सोमवार, 2 जनवरी 2017

सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना



सदभावना यात्रा जैसलमेर के लिए रवाना
बाड़मेर, 02 जनवरी। पश्चिमी सरहद पर शांति, भाईचारे, स्वच्छता एवं बेटी बचाने का संदेश लेकर निकाली जा रही सदभावना यात्रा को मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय सीमा से सीमा सुरक्षा बल के डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने हरी झंडी दिखाकर जैसलमेर के लिए रवाना किया।

इस अवसर पर डिप्टी कमाडेंट अनिल एस. रावत ने कहा कि पश्चिमी शहद पर आपसी भाईचारे एवं सदभाव के लिए सदभावना यात्रा सराहनीय प्रयास है। उन्होंने सदभावना यात्रा के सदस्यों को शुभकामनांए दी। इस दौरान मदन बारूपाल, अशोक राजपुरोहित ने यात्रा के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सदभावना यात्रा में विजयकुमार, प्रवीण बोथरा, जसवन्तसिंह, ठाकराराम मेघवाल, दीपक जैलिया, मोहन बृजवाल, मगा पर्वत शामिल है। सीमा सुरक्षा, केयर्न इंडिया, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, धारा संस्थान, नेहरू युवा केन्द्र, स्वच्छ भारत मिशन के सहयोग से यह सदभावना यात्रा निकाली जा रही है।

मुनाबाव में सदभावना यात्रा के सदस्यों ने मुनाबाव अंतरराष्ट्रीय रेलवें स्टेशन, थार एक्सप्रेस की आवाजाही, विकट परिस्थितियों में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात जवानों की डयूटी प्रक्रिया एवं सीमा सुरक्षा बल के सिविक एक्सन कार्यक्रम के बारे में जानकारी ली। सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने सरहद की हिफालत के लिए बी.एस.एफ. के सदैव चौकस रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सर्दी, गर्मी एवं वर्षा के साथ हर विकट परिस्थिति में सरहद की हिफाजत के लिए तैनात रहते है।

सदभावना यात्रा मंगलवार को जैसलमेर जिले की विभिन्न सीमा चौकियों का अवलोकन करने के साथ सीमा सुरक्षा बल के जवानों एवं आमजन से रूबरू होंगे।

--00--

बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन



बाड़मेर हड़ताली कार्यवाही निरस्त करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
प्रदेश व्यापी आव्हान पर प्रतिनिधि मंडल जिला कलेक्टर व अधीक्षण अभियंता को दिया ज्ञापन, नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बाड़मेर, 02 जनवरी।

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आव्हान पर जिला शाखा बाड़मेर द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर एवं अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डिस्काॅम्स जयपुर व जोधपुर डिस्कॉम की प्रबंध निदेशक के नाम अधीक्षण ज्ञापन बाड़मेर को ज्ञापन सौपा गया।

यह जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि सोमवार को अधीक्षण अभियंता बाड़मेर को नव वर्ष की शुभकामनाए देते हुए मुठ मीठा कराया एवं उसके बाद ज्ञापन सौपकर हड़ताली कर्मचारियों के विरूद्ध की गई कार्यवाही को निरस्त करने की मांग की गई। इस पर अधीक्षण अभियंता गोपाराम सिरवी पर कर्मचारियों को नववर्ष की शुभकामनाए देते हुए उक्त ज्ञापन निगम उच्चाधिकारियों को आज ही भेजने के साथ ही कार्यवाही निरस्त करने की अनुशंषा भी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री राजस्थान सरकार को ज्ञापन दिया।

यह हैं पूरा मामलाः

प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के बैनर तले 8 दिसंबर 2015 को संगठन के आव्हान पर ग्रेड पे 2400 की मांग को लेकर टूल डाउन हड़ताल की थी। हड़ताल के दौरान निगम द्वारा दर्ज की गई एफआईआर, कर्मचारियों का निलंबन करने के साथ ही स्थानान्तरण किए गए थे। साथ ही कर्मचारियों की दी गई चार्जशीट का प्रतित्युतर दिया गया था। इस संबंध में मई 2016 को मुख्यमंत्री से मुलाकात की गई थी जिस पर उन्होने निगम प्रशासन को कार्यवाहियां निरस्त करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक उक्त कार्यवाही निरस्त नहीं हुई। इसके अभाव में कर्मचारियों को विभिन्न परिलाभ नहीं मिल रहे हैं। साथ ही तीन कर्मचारी अभी तक निलंबित चल रहे हैं। इसलिए उक्त तीनों कर्मचारियों को बहाल करने, हड़ताल के दौरान मुकमदे वापस लेने, की गई अनुशासनात्मक कार्यवाही निरस्त करने की मांग के साथ ही 8 सूत्री मांगे पूरी करने की मांग की। इस अवसर पर राजेन्द्र चैधरी, नरेन्द्रसिंह, धनराजसिंह, गणपत प्रजापत, राजेन्द्र सोनी, गोविन्दसिंह, रूगसिंह, राजेन्द्र गुर्जर, लिखमाराम चैधरी, हरीराम चैधरी, विजय कुमार, हेमंत राठौड़, कन्हैयालाल, मूलसिंह सहित कई कर्मचारी उपस्थित थे।

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक



 

जालोर 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा

भावी मतदाताओं के सशक्तिकरण के लिए युवाओं को किया जायेगा जागरूक


जालोर 2 जनवरी - राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा वही इसके पूर्व युवाओं एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण करने के उद्देश्य से स्कूली विद्यार्थियों की चित्राकला, निम्बन्ध व भाषण प्रतियोगिताओं सहित चयनित विधालयों में प्रश्नोत्तरी तथा प्रदर्शनी व रैली आदि के माध्यम से युवाओं में व्यापक जागरूकता लाई जायेगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार इस बार 25 जनवरी को 7 वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जायेगा जिसके तहत जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय महिला महाविधालय में समारोह का आयोजन किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस बार मनायें जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण‘‘ रहेगी तथा इसके साथ ‘‘ प्रत्येक वोट महत्वपूर्ण है‘‘ की थीम पर राष्ट्रीय चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया में युवाओं की अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के मूल उदृेश्य से आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस से पूर्व 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग वाले (कक्षा 9 से 12 वीं तक) युवक व युवतियों के साथ चयनित विधालय में परस्पर प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के पूर्व आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के लिए वातावरण निर्माण के लिए स्वीप कार्यक्रम चलाया जायेगा जिसके लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को नोडल अधिकारी एवं जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होनें बताया कि जारी निर्देशों के तहत सभी उपखण्ड मुख्यालयों पर 10 जनवरी को चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी वही मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में 17-18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जायेगा। उन्होनेे बताया कि इसी प्रकार 21 जनवरी को जिला मुख्यालय पर एक रैली भी निकाली जायेगी जिसमें स्काउट,एनसीसी, स्कूल के छात्रा-छात्रायें एवं नर्सिग स्टूडेन्ट भाग लेगें वही गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में झांकी भी प्रदर्शित की जायेगी।

उन्होंने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, शिक्षा अधिकारी एवं निकायोें के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित कार्यक्रमों का सफलता पूर्वक आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें।

----000---

बाड़मेर भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित



बाड़मेर  भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित
बाड़मेर, 02 जनवरी। भामाशाह योजना के माध्यम से नकद एवं गैर नकद लाभ हस्तान्तरण की प्रक्रिया के व्यापक प्रचार प्रसार एवं इस संबंध में आमजन को आने वाली समस्याओं, शंकाओं के समाधान तथा भामाशाह प्लेटफार्म से जुडी विभागीय योजनाओं के संबंघ में आयोजित किये जाने वाले भामाशाह सुविधा शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि बाडमेर पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 जनवरी, 2017 तक अटल सेवा केन्द्र कवास, 11 से 12 जनवरी अटल सेवा केन्द्र सनावडा एवं 16 से 17 जनवरी तक पंचायत समिति सभागार बाडमेर में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार बालोतरा पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 आसोतरा, 9 से 10 पचपदरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बालोतरा, कल्याणपुर पंचायत समिति अन्तर्गत 5 से 6 उमरलाई, 9 से 10 कोरना एवं 16 से 17 कल्याणपुर, पाटोदी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 सिमरखिया, 11 से 12 नवोडा बेरा एवं 18 से 19 पंचायत समिति मुख्यालय पाटोदी, बायतु पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 छीतर का पार, 11 से 12 सेवनियाला एवं 16 से 17 पंचायत समिति मुख्यालय बायतु, गिडा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 19 जनवरी परेऊ, 11 से 12 सवाऊ मूलराम एवं 16 से 17 पंचायत समिति गिडा, धोरीमना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 खारी, 9 से 10 शोभाला जेत. एवं 11 से 12 पंचायत समिति धोरीमना, गुडामालानी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 रामजी का गोल फांटा, 11 से 12 भाखरपुरा एवं 16 से 17 पंचायत समिति गुडामालानी, सिणधरी पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 कमठाई, 11 से 12 पायला खुर्द एवं 16 से 17 पंचायत समिति सिणधरी, रामसर तहसील अन्तर्गत 3 को पंचातय समिति मुख्यालय रामसर, 9 से 10 खडीन एवं 16 से 17 बूठिया, चौहटन पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 ग्राम पंचायत चौहटन, 9 से 10 बावडी कला एवं 11 से 12 केलनोर, सेडवा पंचायत समिति अन्तर्गत 9 से 10 हाथला, 11 से 12 हरपालिया एवं 16 से 17 ग्राम पंचायत सेडवा, धनाऊ पंचायत समिति अन्तर्गत 3 से 4 मीठे का तला, 9 से 10 बामणोर अमीरशाह एवं 11 से 12 धनाऊ, शिव तहसील अन्तर्गत 3 को मोखाब कला, 3 से 4 राजडाल एवं 9 से 10 पंचायत समिति परिसर शिव, गडरारोड पंचायत समिति अन्तर्गत 11 से 12 जैसिंधर स्टेशन, 16 से 17 रतरेडी कला एवं 18 से 19 पंचायत समिति गडरारोड, सिवाना पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को महिलावास, 9 से 10 धारणा एवं 16 से 17 सिवाना तथा समदडी पंचायत समिति अन्तर्गत 3 को राखी, 9 से 10 मजल एवं 16 से 17 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र समदडी में भामाशाह सुविधा शिविर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह योजना से संबंधित बैंकिंग लेन देन, बायोमेट्रिक सत्यापन से राशन वितरण का प्रदर्शन एवं लाईव ट्राजेक्शन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लाभार्थियों से प्राप्त आपतियों का निराकरण, कैशलेस डिजिटल ट्राजेक्शन के बारे में आमजन को जानकारी देना एवं भामाशाह योजना के विभिन्न पहलुओं पर जागरूकता हेतु आवश्यक प्रचार प्रसार किया जाएगा।

-0-




जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 13 को
बाडमेर, 02 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल की अध्यक्षता में 13 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे जिला परिषद के सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण का अनुमोदन, महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्ययोजना 2017-18 का अनुमोदन एवं योजना की प्रगति पर चर्चा, आपणी योजना- आपणों विकास ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 2016-17 का अनुमोदन, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, विद्युत एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग की योजनाओं की प्रगति समीक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, समाज कल्याण एवं महिला बाल विकास योजनाओं की प्रगति समीक्षा सहित जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

-0-

अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर



अजमेर सम्पूर्ण सरकारी लेनदेन हो डिजीटल- जिला कलक्टर
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिले में राजकीय कार्यालय द्वारा किया जाने वाला सम्पूर्ण लेनदेन डिजीटल मोड होना आवश्यक है। किसी भी कार्यालय द्वारा नगद में किसी प्रकार की राशि ना तो स्वीकार की जाएगी और न ही भुगतान की जाएगी। कैशलेस अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा। यह निर्देश जिला कलक्टर गौरव गोयल ने विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में सोमवार को प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि नगदी रहित अर्थव्यवस्था के निर्माण में सरकारी कार्यालयों के लेनेदेन का विशेष योगदान रहता है। कार्यालध्यक्ष द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कार्यालय द्वारा किया गया भुगतान डिजीटल मोड में हो साथ ही ठेकेदारों एवं अन्य माध्यमों से होने वाला भुगतान भी सीधा खाते में ही स्थानान्तरित करने की माॅनिटरिंग भी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि पोश मशीन के माध्यम से औसत से कम राशन वितरण करने वाले राशन डीलर के उठाव एवं वितरण की आकस्मिक जांच करवायी जाएगी। ग्रामीण गौरव पथ के द्वितीय चरण के कार्य समस्त ग्राम पंचायतों में 7 दिवस में आरम्भ किया जाना आवश्यक है। इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़े विभागों को अपने से संबंधित कार्यों को आॅनलाइन अपलोड करना होगा।

उन्होंने कहा कि जिले के अविद्युतिकृत विद्यालयों में पं.दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के माध्यम से विद्युत कनेक्शन किया जाना आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने जिला अधिकारी को निर्देशित किया। शहर की पोललेस सड़को के दोनो और के अतिक्रमण को नगर निगम द्वारा हटाया जाएगा। प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरीबैग की धरपकड़ के दौरान पकड़े जाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करवायी जानी चाहिए।

बिजली चोरो के लगेंगे लाल मीटर

जिला कलक्टर ने जिले में विद्युत चोरी रोकने तथा विद्युत चोरो को हतोत्साहित करने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि जिले में विद्युत चोरो के लाल रंग के मीटर बाॅक्स लगाए जाए। इससे विद्युत चोरो की पहचान आसान होगी तथा चोरी रोकने में मदद मिलेगी। इसी प्रकार विद्युत चोरी वाले ट्रांसफॅार्मरों पर भी लाल रंग किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




गणतंत्रा दिवस की तैयारियों के लिए बैठक आयोजित
अजमेर, 2 जनवरी, 2017। जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस को वृहद स्तर पर धूमधाम से मनाने के लिए आयोजन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय समारोह की परैड में परम्परागत दलो के साथ-साथ खिलाड़ियों एवं आरएसएलडीसी के प्रशिक्षणार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने वाले व्यक्तियों को समारोह में सम्मानित किया जाएगा। अध्ययन, कानून व्यवस्था बनाने तथा पुलिस की मदद करने वाले नागरिक, सर्वाधिक डिजीटल ट्रांजेक्शन करने वाले ई मित्रा, सर्वाधिक ब्रिक्री करने वाले अन्नपूर्णा भण्डार, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहतरीन कार्य करने वाले राजकीय एवं निजी चिकित्सालय, विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में अच्छा कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी प्रशस्ति पत्रा प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




वर्तमान सरकार के तीन वर्ष

आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम


अजमेर, 2 जनवरी, 2017। वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जनवरी माह में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले के समस्त ब्लाॅको एवं अजमेर शहर में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वाॅलीबाॅल, कब्बड्डी, एथेलेटिक, हाॅकी एवं टेबल टेनिस की प्रतियोगिताएं विभिन्न स्तरों पर आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा मेरे सपनो का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं स्वच्छ भारत-समृद्ध भारत विषय पर चित्राकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। चित्राकला प्रतियोगिता का आयोजन 10 जनवरी को पटेल मैदान में होगा। इसमें ड्राईंग सामग्री तथा पुरस्कार नगर निगम अजमेर द्वारा उपलब्ध करवाए जाएंगे। 12 जनवरी को पर्यटन विभाग एवं शिक्षा विभाग के द्वारा सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सुराज प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, अरविंद कुमार सेंगवा, उपखण्ड अधिकारी जय नारायण सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।




पूर्व सैनिकों के समस्या समाधान शिविर 4 जनवरी से

अजमेर, 2 जनवरी, 2017। पूर्व सैनिको तथा उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए 4 जनवरी से 31 जनवरी तक विभिन्न स्थानों पर समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने बताया कि 4 जनवरी को मांगउजी महाराज का मन्दिर बड़ाखेड़ा में, 11 जनवरी को राजपूत छात्रावास केकड़ी में, 18 जनवरी को अलीपुरा में, 24 जनवरी को सैनिक विश्राम गृह ब्यावर में तथा 31 जनवरी को अटल सेवा केन्द्र खरवा में समस्या समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में पूर्व सैनिको एवं विरांगनाओं के जीवन प्रमाण पत्रा, पुनः रोजगार योजना, सैनिक बोर्ड द्वारा प्रदत्त आर्थिक सहायता तथा डिजीटल लाईफ सर्टिफिकेट के संबंध में समाधान उपलब्घ करवाए जाएंगे।

जैसलमेर,अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी



जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए दो दिवसीय

स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित



जैसलमेर, 02 जनवरी। सामान्य प्रषासन (गु्रप-6) विभाग,राजस्थान जयपुर की विज्ञप्ति के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर जैसलमेर जिले में कलेण्डर वर्ष 2017 के लिए आगामी 28 अप्रेल 2017 शुक्रवार को अक्षय तृतीया और 17 अक्टूबर ,मंगलवार को धनतेरस को दृष्टिगत रखते हुए दो दिवसों का स्थानीय सार्वजनिक अवकाष घोषित किया गया है।

---000---

उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर की बैठक बुधवार को


जैसलमेर, 02 जनवरी। गर्भधारण पूर्व निदान तकनीक ( लिंग चयन प्रतिषेध ) 1994 के तहत 4 जनवरी 2017 को प्रातः 11 बजेः स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी (पीसीपीएनडीटी) की अध्यक्षता में ’’ उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर ’’ की बैठक रखी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एन.आर.नायक ने एक बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी के उपखण्ड स्तरीय सलाहकार समिति उपखण्ड-जैसलमेर के सभी संबंधित सदस्यगणों को आमंत्रित किया गया है। सभी सदस्यगण से आग्रह किया गया है कि वे बैठक में अवष्य ही नियत तिथि को यथा समय बैठक में भाग लेवें।

---000---

अब आधार, भामाषाह के बिना छात्रवृति नहीं मिलेगी


जैसलमेर, 02 जनवरी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा के उत्तर मैट्रिक छात्रवृति वर्ष 2016-17 के आॅनलाईन आवेदन पत्र दिनांक 01 दिसम्बर 2016 से नये पोर्टल एसएसओ पर प्रारंभ हो चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को सलाह दी गई है कि नये पोर्टल पर आवेदन करने से पूर्व अपना भामाषाह एवं आधारकार्ड अपडेट करवा लेंवे उसके बाद ही छात्रवृति हेतु आवेदन करें।

सहायक निदेषक ,सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि आवदेन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2017 निर्धारित कर रखी है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र भरने के लिए तकनीकी सहायता प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के गांधी काॅलोनी स्थित जिला कार्यालय में अथवा पूनम सिंह सूचना सहायक से मोबाइल नम्बर 8559825743 पर संपर्क किया जा सकता है।

--000--

अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस वसूला जाएगा जुर्माना



अजमेर राजकीय आवासों को खाली करने के लिए दिए नोटिस

वसूला जाएगा जुर्माना


अजमेर, 02 जनवरी। अजमेर शहर में राजकीय आवासों में स्थानान्तरण अथवा सेवा निवृति के पश्चात काबिज कार्मिकों एवं अधिकारियों को राजकीय आवास खाली करने के लिए न्यायालय के माध्यम से नोटिस जारी किए गए है।

जिला सम्पदा अधिकारी एवं उपखण्ड मजिस्ट्रेट जय नारायण ने बताया कि राजकीय आवासों पर काबिज व्यक्तियों को आवास खाली करवाने के लिए प्रथम चरण में 10 व्यक्तियों को नोटिस जारी किए गए है। स्थानानन्तरण अथवा सेवा निवृति की निर्धारित अवधि के पश्चात आवास में रहने वालों को अनाधिकृत माना जाएगा तथा इन पर राजस्थान लोक परिसर (अनाधिकृत रहने वालों की बेदखली) अधिनियम 1964 के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। सेशन कोर्ट के कनिष्ठ लिपिक चन्दन सिंह, जिला न्यायालय के कनिष्ठ लिपिक संजय गोयल, सार्वजनिक निर्माण विभाग से सेवानिवृत जसवंत सिंह, आयुर्वेद विभाग के ओमप्रकाश शर्मा एवं ईरशाद अली, हरिश चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में प्रशासनिक अधिकारी मोडु दान देथा, पुलिस निरीक्षक मौहम्मद अनवर एवं पारसमल पंवार, सिविल कोर्ट केकड़ी में कार्मिक रमेश चन्द चैरसिया तथा सेशन कोर्ट के कर्मचारी किरण सिंह के नाम नोटिस जारी किए गए है।

उन्होंने बताया कि इनके अलावा अन्य कर्मिको एवं अधिकारियों के विरूद्ध भी प्रकरण न्यायालय में दर्ज किए जाएंगे। राजकीय आवास खाली करवाने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा की गई कार्यवाही तथा संबंधित से नियमानुसार जुर्माना वसूलने के संबंध में सार्वजनिक निर्माण विभाग नगर खण्ड के अधीशाषी अभियंता को भी नोटिस जारी किए गए है।




तनाव मुक्ति एवं ध्यान की आॅनलाईन कक्षाएं 4 जनवरी तक

केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने की सराहना


अजमेर, 02 जनवरी। हार्टफुलनेस पद्धति से आन्तरिक प्रसन्नता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए संस्थान द्वारा किए गए प्रयास सराहनीय है। केन्द्रीय रैल मंत्राी श्री सुरेश प्रभु ने यू टयूब पर जारी वीडियो में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पुराने समय के मुकाबले वर्तमान जीवन बहुत भिन्न है। हमारा शरीर और शारीरिक संरचना में बड़ा बदलाव नही आया है। तकनीकी विकास के कारण मानव ने खुशी के नए-नए तरीके खोजे है। इनसे बाहरी खुशी तो प्राप्त हो रही लेकिन आन्तरिक खुशी कंही खो गई है। इस आन्तरिक प्रसन्नता को प्राप्त करने के लिए अपने अन्दर झांककर आत्म विश्लेषण करना होगा। श्री रामचन्द्र मिशन एवं हार्टफुलनेस संस्थान ध्यान के माध्यम से इस कार्य को आगे बढ़ा रहे है। यह प्रसन्नता का विषय है। ध्यान के माध्यम से उस स्थिति को प्राप्त किया जा सकता है जब मानव के रूप में यात्रा आरम्भ की गई थी। तनाव मुक्त होकर जीवन जीने तथा ध्यान की आॅनलाईन निःशुल्क कक्षाएं 2 से 4 जनवरी तक आयोजित की जा रही है।

हार्टफुलनेस संस्थान के अजमेर केन्द्र समन्वयक भगवान सहाय शर्मा ने बताया कि इस ध्यान पद्धति से ध्यान करने के लिए केन्द्रीय रैल मंत्राी सुरेश प्रभु ने भी आह्वान किया है। संस्थान के मार्गदर्शक एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्री कमलेश डी.पटेल (दाजी) द्वारा 3 दिवसीय आॅनलाईन मास्टर क्लासेस का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से समग्र कुशलक्षेम एवं कल्याण के लिए तनाव मुक्ति, ध्यान तथा मन का निर्मलीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हृदय पर ध्यान करके प्राणाहुति (प्राणस्य प्राणः) का अनुभव प्राप्त किया जा रहा है। मास्टर क्लासेस में बतायी गई शुद्धिकरण की प्रक्रिया को अपनाकर व्यक्ति का मन निर्मल होकर सरल विचारवान बन जाता है। व्यक्ति अपने अन्र्तमन की अनुभतियों का अवलोकन कर सकता है। इस पद्धति को अपनाने से व्यक्ति को आन्तरिक मजबूती प्राप्त होती है। जिससे व्यक्ति जीवन में विवके पूर्ण निर्णय ले सकता है।

उन्होंने बताया कि हार्टफुलनेस अभ्यास मूल रूप से तनावमुक्ति, ध्यान एवं आत्मिक विकास के लिए एक प्रभावकारी तथा व्यवहारिक दृष्टिकोण प्रदान करता है। यह हमारे अन्दर नेकख्याली को पोषित करता है। इससे अन्तर्निहित शक्ति विकसित होती है, जो कि आज के तनाव एवं चिन्ताओं से ग्रस्त विश्व के लिए एक प्राथमिक आवश्यकता है। प्रथम सत्रा सोमवार 2 जनवरी को आयोजित हुआ। इसमें तनावमुक्ति एवं चेतना के विकास के लिए हृदय में प्रकाश के स्त्रोत पर निर्देशित तरीके से ध्यान करना एवं शरीर को आरामदायक स्थिति में रखना सिखाया गया। मंगलवार को द्वितीय सत्रा में दिन की समाप्ति पर मन को तनाव एवं भावनात्मक उलझनों से मुक्त कर जीवन को सरल एवं ऊर्जावान बनाए रखने के लिए सरल तरीके से अभ्यास करवाया जाएगा। इसी प्रकार बुधवार को तृतीय एवं अन्तिम सत्रा में अपने हृदय की आवाज सुनकर अपनी नियति का निर्माण स्वयं करना सिखाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मास्टर क्लासेस सम्पूर्ण विश्व में इन्टरनेट पर एक आॅनलाईन आयोजन है। इसमें 15 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति भाग ले सकते है। हार्टफुलनेस संस्थान की वैबसाइट एवं फेसबुक पेज पर मास्टर क्लासेस लिंक के माध्यम से जिज्ञासु व्यक्ति अपना पंजीयन करवा सकते है। पंजीयनकर्ता को पंजीयन के पश्चात वैब लिंक उपलब्घ करवाया जाएगा। इसका उपयोग करके जिज्ञासु मास्टर क्लास का उपयोग ले सकता है। इस लिंक को अन्य व्यक्तियों को फाॅरवर्ड करके उन्हें भी आॅनलाईन शामिल करने का मौका दिया जा सकता है। 2 से 4 जनवरी तक आयोजित मास्टर क्लास की अवधि 40 से 60 मिनट की होगी। इसमें कोई भी व्यक्ति अपने सुविधाजनक समय पर कम्प्यूटर अथवा स्मार्ट फोन के माध्यम से भाग ले सकता है। इस संबंध में टोल फ्री नम्बर 18001037726 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।




प्रभुलाल सैनी का यात्रा कार्यक्रम

अजमेर, 02 जनवरी। कृषि, पशुपालन, मत्स्य एवं कृषि विपणन विभाग मंत्राी प्रभुलाल सैनी मंगलवार 3 जनवरी को प्रातः 11 बजे किशनगढ़ विजयलक्ष्मी विहार में सावित्राी बाई फुले जयन्ती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे। इसके पश्चात दोपहर 1.30 बजे ब्यावर में तथा 4.30 बजे मनुहार समारोह स्थल ओवर ब्रिज के पास नसीराबाद रोड अजमेर में सावित्राी बाई फुले जयन्ती समारोह में भाग लेंगे।

रविवार, 1 जनवरी 2017

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी

मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगी
मदद के नाम तीन साल तक महिला से करता रहा दरिंदगीधर्मशाला: हिमाचल के धर्मशाला में एक व्यक्ति गांव की ही महिला से उसकी मदद करने के नाम पर तीन साल तक बलात्कार करता रहा। आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी से यह बात कही तो वह उसे जान से मार डालेगा। इस कारण डरी-सहमी महिला चुपचाप उसकी मनमानी सहती रही। लेकिन, आखिरकार उसने हिम्मत दिखाकर शुक्रवार को महिला पुलिस थाना धर्मशाला में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जानकारी के मुताबिक उक्त महिला का पति बीते कुछ सालों से शुगर की बिमारी से ग्रस्त है।



पति की बीमारी का फायदा उठाकर आरोपी पहले महिला की सहायता करने के नाम पर उससे मिलने लगा, क्योंकि महिला गरीब परिवार से संबंध रखती है। इसके बाद आरोपी तीन साल तक महिला को डरा-धमका कर उसके साथ बलात्कार करता रहा। अब परिवार का सहयोग मिलने के बाद महिला ने शुक्रवार को आरोपी व्यक्ति के खिलाफ महिला पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

11 साल छोटे ब्वॉयफ्रेंड से मिल कराया पति का मर्डर, पकड़ी गई तो छिपाया मुंह

Greek ambassador murdered by wife's policeman lover, international news in hindi, world hindi news
रियो डे जेनेरियो. ग्रीस के एम्बेसडर किरियाकोस अमीरीदिस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही करवाया था। ये दावा ब्राजील की पुलिस ने किया है। वाइफ फ्रांस्वा ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों को ही अरेस्ट कर लिया गया है। फ्रांस्वा को जब पुलिस स्टेशन से जेल ले जाया जा रहा था, तो वो सबसे मुंह छिपाती नजर आईं।कई दिनों से लापता थे किरियाकोस...

- पिछले सोमवार से लापता ग्रीस एम्बेसडर किरियोकोस की लाश गुरुवार को रियो डे जेनेरियो के बाहर एक जली हुई कार में मिली।

- पुलिस का दावा है कि किरियाकोस का मर्डर उनकी वाइफ ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर करवाया है।

- किरियाकोस की वाइफ फ्रांस्वा अमीरीदिस (40) ब्राजील की है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

- उसका 29 साल का ब्वॉयफ्रेंड सर्जियो मोरेइरा पेशे से पुलिस अफसर है। उसे भी अरेस्ट कर लिया गया है।

- सर्जियो के साथ ही उसका कजन एदुआर्दो दे मेलो भी इस हत्या की साजिश में हिस्सेदार था।

- पुलिस के मुताबिक, दे मेलो को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और सभी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

- दे मेलो ने बताया कि उसे राजदूत की पत्नी ने हत्या के बदले 16.70 लाख देने की पेशकश की थी।

क्रिसमस मनाने गए थे ससुराल

ग्रीस के एम्बेसडर किरियोकोस अमीरीदिस (59) ने 15 साल पहले ब्राजील की फ्रांस्वा से शादी की थी। दोनों की दस साल की एक बेटी भी है। किरियाकोस क्रिसमस मनाने रियो डे जेनेरियो के पास वाइफ के घर गए थे। बुधवार को पत्नी ने उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई। उसने बताया कि वे किराए की कार लेकर निकले थे, घर नहीं पहुंचे। गुरुवार को किरियाकोस की लाश रियो रोड पर एक जली हुई कार में मिली। लाश बुरी तरह जल चुकी थी लेकिन पुलिस ने दावा किया कि वह किरियाकोस की ही थी।

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान

प्रेम प्रसंग में असफल हुआ तो फंदे से झूल की आत्महत्या, इच्छा अनुसार परिजनों ने कराया नेत्रदान



भवानीमंडी.(झालावाड़) शहर के सिंधी मोहल्ला निवासी युवक ने प्रेम प्रसंग में असफल होने पर शनिवार रात फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की इच्छा पर उसका नेत्रदान किया गया।

थानाधिकारी सुनील कुमार झांझरिया के मुताबिक परमानंद सिंधी ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र कमल उर्फ सोनू सिंधी (27) मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में सोता था।




रविवार सुबह उठाने के लिए दरवाजा खटखटाया। नहीं खोलने पर पड़ौसियों की सहायता से दरवाजा तोड़ा, तो वह छत पर लगे कुंदे पर रस्सी से लटका मिला।




पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को मृतक की जेब से मिले सुसाइडल नोट में उसने प्रेम प्रसंग में असफल होने की बात लिखी थी।

दूसरों की आंखों में रहेगा कमल

मृतक ने सुसाइडल नोट में आंखें दान करने की इ''छा जताई। कोटा शाइन इण्डिया के डॉ. कुलवंत गौड़ ने रविवार को भवानीमंडी पहुंचकर मृतक का नेत्रदान कराया।




गौड़ ने बताया कि दानदाता के कम उम्र का होने से उसका कार्नियां दो से अधिक लोगों की आंखों में लग सकेगा।

नई दिल्ली।PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!



नई दिल्ली।PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!

PM मोदी के भाषण का असर, SBI ने दिया गरीब लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा!
देश में पीएम मोदी ने 8 नवंबर को नोटबंदी की घोषणा की थी, उसके बाद से ही लोह पैसों की कमी से परेशान थे। पर सरकार ने लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए लगातार कदम उठाने की की कोशिश की है।

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने नए साल के मौके पर बड़ा तोहफा दिया है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लेंडिंग रेट में कटौती करते हुए इसे 0.9% कम कर दिया। रेंडिंग रेट कम होने से आपकी EMI कम होने की उम्मीद जताई जा रही है।

आपको बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम को पीएम मोदी के भाषण के असर से जोड़ कर देखा जा रहा है। लेंडिंग रेट 8.90 फीसदी से घटकर अब 8 फीसदी ही रह गयी है। ये बदलाव पूरे एक साल के लिए किया गया है।




स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस कदम के बाद होम लोन, ऑटो लोन और पर्सनल लोन लेना सस्ता हो जाएगा। नई दरें आज से प्रभावी होंगी. माना जा रहा है कि अन्य बैंक भी ऐसा कदम उठा सकते हैं।




इसी तरह एक दिन के कर्ज के लिए ब्याज दर को 8.65 से घटाकर 7.75 प्रतिशत किया है. तीन साल की अवधि के कर्ज के लिए इसे 9.05 प्रतिशत से घटाकर 8.15 प्रतिशत किया गया है।




बैंक ने एक महीने, तीन महीने, 6 महीने तथा दो साल के कर्ज पर भी ब्याज दर में इसी अनुपात में कटौती की है। इस तरह जनवरी, 2015 से बैंक अपनी बेंचमार्क कर्ज दर में दो प्रतिशत की कटौती कर चुका है

रोहतक।दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट



रोहतक।दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट

दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर युवक ने फेंका जूता, समर्थकों ने जमकर की मारपीट
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ रविवार को एक युवक ने जूता फेंका। घटना के बाद केजरीवाल के समर्थकों ने युवक को पकड़कर पीट दिया। यह घटना रोहतक में आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान हुई।




रैली में केजरीवाल पीएम मोदी पर निशाना साध रहे थे। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि आप की हर रैली पर भाजपा केस दर्ज करवा देती है। इस बीच एक युवक ने केजरीवाल की तरफ जूता उछाल दिया।




मौके पर मौजूद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद केजरीवाल बोले कि मोदी सामने नहीं आ सकते इसलिए अपने समर्थकों से जूते फेंकने के लिए भेज रहे हैं। फिलहाल युवक को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया है।




अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले 50 दिन से सभी को दुखी किया हुअा है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि मोदी का सबसे बड़ा घोटाला, जो मैं बोलूंगा मीडिया नहीं दिखाएगा। मोदी कहते है मैं वोट मांगने नहीं आया, मेरा काम देश को बचाना है, लेकिन मोदी देश को बर्बाद कर देगा।

जयपुर.कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग



जयपुर.कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग
कैसे भागा आनंदपाल, एसओजी के सामने उसके इस साथी ने खोला पूरा राज, बताई प्लानिंग
पांच लाख के इनामी और राजस्थान के खूंखार गैंगस्टर आनंद की गिरफ्तारी की लेकर पुलिस भले ही सपने पाल रही हो, लेकिन उसके साथी द्वारा किए गए चौंकाने वाले खुलासे




से अब लगता है कि आनंद पाल सुरक्षातंत्र पर 'तू डाल-डाल, मैं पात-पात' साबित हो रहा है। पुलिस व खुफिया अधिकारियों ने जो भी चक्रव्यूह रचे, आनंदपाल ने अपनी प्लांनिंग से विफल कर दिए।




स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की पूछताछ में आनंदपाल के हमवतन साथी श्रीवल्लभ ने उसके प्लानों को बताया है। जिनमें उसकी फरारी व पुलिस की विफलता का भी जिक्र है। श्रीवल्लभ के मुताबिक, फरारी की प्लानिंग बीकानेर जेल में बंद मंजीत ने बनाई थी। आनंदपाल और उसका भाई रूपेंद्र ने भाई मंजीत को विधायक के चुनाव लड़ाने की योजना बनाई थी, क्योंकि दोनों का मानना था कि जिस मामले में मंजीत जेल में गया है, उसमें वह रिहा हो जाएगा। इसके लिए उन्हें गवाहों पर दबाव बनाना है।




एसओजी के मुताबिक, मंजीत के खिलाफ सिर्फ जीवन गोदारा हत्याकांड दर्ज हैं। जिसमें उसके साथ रूपेंद्र उर्फ विक्की सहित अन्य लोग शामिल हैं। मंजीत ने जान के खतरे की आशंका जता कर खुद को पेशी से दूर कर लिया। इस सब योजना के मुताबिक हुआ था। फिर मंजीत ने नागौर का होने के नाते कमाण्डो शक्ति सिंह से नजदीकी बढ़ाई। उसे प्रलोभन दिया।




कहा कि भाई आनंदपाल के जेल से बाहर आने से गवाह मुकर आएंगे। जो नहीं मानेगा, उसका भी इंतजाम हो जाएगा। इसलिए आनंदपाल का फरार हो जरूरी है। आनंदपाल के बाहर आते ही उसकी रिहाई निश्चित है। फिर वह आसानी से बड़ा चुनाव लड़ सकता है।




दांव पड़ गया उल्टा

आनंदपाल की फरारी का दांव अब मंजीत और रूपेंद्र पर ही भारी पड़ गया है। राजनैतिक पहुंच बनाने के चक्कर में गिरोह ही बर्बाद हो गया। एसओजी, एटीएस और पुलिस ने एक-एक करके गिरोह के तमाम राजदार और गुर्गे दबोच कर जेल भेज दिए।

नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा



नई दिल्ली।नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा


सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर बीती मध्य रात्रि से दो रूपए और बिना सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडर एक रूपए प्रति सिलेंडर महंगे हो गए। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सब्सिडी वाले घरेलू सिलेंडरों की कीमत अब दो रुपये बढ़कर 434.71 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई जबकि पहले यह 432.71 रूपए थी।

नए साल की 'सौगातों' के बीच देश की जनता को 'झटका', घरेलू-व्यावसायिक गैस सिलेंडरों के दामों में हुआ इज़ाफ़ा

इसी तरह से कोलकाता में इसकी कीमत 434.71 रुपये से बढ़कर अब 436.71 रूपए, मुम्बई में 463.91 रूपए से बढ़कर 465.88 रूपए और चेन्नई में 420.21 रूपए से बढ़कर 422.21 रूपए हो गई है।




बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर अब दिल्ली में 584 रूपए की बजाय 585 रूपए, कोलकाता में 605 रूपए से बढ़कर 606 रूपए, मुम्बई में 587 रूपए की बजाय 588 रूपए और चेन्नई में 593.50 रूपए की जगह 594 रूपए प्रति सिलेंडर मिलेंगे।




19 किलोग्राम वजन वाले सिलेंडरों के दाम दिल्ली में 1,054.50 रूपए प्रति सिलेंडर और कोलकाता में 1,116.00 रुपये प्रति सिलेंडर पर पूर्ववत स्थिर हैं। मुम्बई में इसकी कीमत 1,111.50 रूपए से बढ़कर अब 1,112.00 रूपए और चेन्नई में 1231.50 रूपए से 1233.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।

नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा



नई दिल्ली।आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
आम आदमी को झटका: पेट्रोल 1 रुपए 29 पैसे, डीजल 97 पैसे हुआ महंगा
तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 1.29 रुपए तथा डीजल के दाम में 97 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की घोषणा की है। बढ़ी हुई किमते आज आधी रात से लागू हो जागी।

देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ चुकी है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों तथा डॉलर के मुकाबले रुपए के विनिमय दर में बदलाव के कारण कीमतों में बढ़ोतरी आवश्यक थी।




गौरतलब है कि पिछले एक पखवाड़े में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत तकरीबन 20 फीसदी बढ़ी है। पिछली समीक्षा में 1 दिसंबर से पेट्रोल की कीमत 13 पैसे बढ़ाई गई थी जबकि डीजल 12 पैसे सस्ता किया गया था।