बुधवार, 28 दिसंबर 2016

11 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी दो बच्चाें की मां, होटल में मिली BF के साथ

11 साल छोटे प्रेमी के साथ भागी दो बच्चाें की मां, होटल में मिली BF के साथ
Mining Businessman wife Found hotel with friend

जबलपुर।जबलपुर के समदड़िया मॉल से लापता हुई कटनी के माइनिंग व्यवसायी की पत्नी अपने 11 साल छोटे दोस्त और बच्चों के साथ गुजरात भावनगर के एक होटल में मिली। दस्तयाब कार्रवाई के बाद क्राइम ब्रांच की टीम महिला, बच्चों और उसके दोस्त को लेकर जबलपुर रवाना हो गई है। पति है रंगीन मिजाज, कई महिलाओं से उसके संबंध...

- पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में संगीता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति रंजन की हरकतों से परेशान थी।

- उसने अपने ससुर को लेटर लिखा है कि उसका पति काफी रंगीन मिजाज है। उसके अनेक कॉलगर्ल्स से रिश्ते है और वह उसे लंबे वक्त से धोखा दे रहा था।

- वह दो बच्चों के साथ मर नहीं सकती थी, इसलिए उसे अपने दोस्त के साथ भागना पड़ा।

- पुलिस अधीक्षक एमएस सिकरवार ने बताया कि 22 दिसंबर को कटनी के माइनिंग व्यवसायी रंजन ग्रोवर की पत्नी संगीता गायब थी।

- सगींता अपने बच्चों रुद्राक्ष और शिवाक्ष के साथ लापता होने के बाद अपने से 11 साल छोटे दोस्त (प्रेमी) आशीष कोटवानी 23 वर्ष के साथ गुजरात के भावनगर चली गई थी और एक होटल में ठहर गई थी।

जसबीर बनकर होटल में ठहरी

- एसपी ने बताया कि होटल के रजिस्टर में संगीता ने अपना नाम जसबीर कोटवानी लिखवाया।

- यह सब पहचान छिपाने के लिए किया गया। क्राइम ब्रांच की टीम ने फोटो के जरिए संगीता की पहचान की।




जबलपुर आने से किया इनकार

- भावनगर के होटल में क्राइम ब्रांच की टीम के सामने संगीता ने जबलपुर आने से इनकार कर दिया।

- क्राइम ब्रांच की टीम की समझाइश के बाद संगीता बच्चों के साथ जबलपुर आने के लिए राजी हुई।

मोबाइल लोकेशन से किया गुमराह

- पुलिस संगीता और उसके बच्चों की तलाश मोबाइल लोकेशन के आधार पर कर रही थी। इसी बीच सोशल मीडिया के जरिए पता चला कि संगीता की आशीष कोटवानी के साथ दोस्ती थी।

- दोनों के मोबाइल की लोकेशन गलगला और ओमती ही मिल रही थी। 23 दिसंबर तक मोबाइल की लोकेशन ओमती और रेलवे स्टेशन मिली, इसके बाद स्विच ऑफ हो गए।

- पुलिस ने बताया कि संगीता और आशीष ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने मोबाइल जबलपुर में ही रखे, ताकि पुलिस उन्हें जबलपुर में ही तलाश करती रहे।




ऐसे हुआ खुलासा

- इस मामले में पुलिस को उस समय सफलता मिली, जब डुमना एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज में संगीता अपने दोस्त और बच्चों के साथ दिल्ली की फ्लाइट पर सवार होती दिखी।

- इसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज में संगीता भावनगर जाती दिखी।




आशीष को संगीता करती थी फाइंनेंशियली मदद

- आशीष ट्रैवल एजेंसी चलाता है। उसके पिता का बरही रोड पर बेकरी का छोटा सा व्यवसाय है।

- आशीष हाल ही में माधव नगर में निरंकारी भवन के पास 50 लाख रुपए का मकान बनवाया है।

- बताया जा रहा है कि यह मकान संगीता से मिली आर्थिक मदद से बना है।

जबलपुर से दिल्ली फिर भावनगर पहुंची संगीता

- 22 दिसंबर को संगीता समदड़िया मॉल से निकलने के बाद अपने दोस्त के साथ डुमना एयरपोर्ट पहुंची।

- डुमना से वे लोग शाम 4.55 की फ्लाइट से दिल्ली पहुंचे। उसी दिन दिल्ली से रात में वे लोग भावनगर पहुंचे।

ट्रैवल एजेण्ट है आशीष

- महिला का दोस्त आशीष कोटवानी कटनी में यूनीक ट्रैवल के नाम से ट्रैवल एजेंसी का संचालन करता है।

- आशीष का ग्रोवर परिवार में लंबे समय से आना-जाना था। इसी दौरान आशीष की संगीता के साथ जान-पहचान हुई।

- इसके बाद दोनों फेसबुक फ्रैंड बन गए। दोनों की दोस्ती परवान चढ़ने लगी।

ब्रासीलिया धोखेबाज प्रेमिका को प्रेमी ने दी अनोखी सजा, मुंडन करवाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया वीडियो



ब्रासीलिया धोखेबाज प्रेमिका को प्रेमी ने दी अनोखी सजा, मुंडन करवाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया वीडियो


प्यार में लोग जन्म-जन्म तक साथ निभाने की कसमें खाते हैं लेकिन ब्राजील में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से इस कदर खफा हो गया कि उसने उसके सिर के सभी बाल कटवा दिए। यही नहीं उसने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जहां हजारों लोग इसे देख चुके हैं। प्रेमी ने अपने इस कदम का पक्ष लिया है और कहा है कि इससे धोखेबाज प्रेमिकाओं को सबक मिलेगा।

अजमेर।अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश



अजमेर।अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश

अजमेर में खूनी खेल- होटल मालिक की पत्नी से थे वेटर के अवैध संबंध, निर्वस्त्र मिली लाश
अंदर कोट जालियान कब्रिस्तान में गेस्ट हाउस के वेटर की पत्थर से सिर कुचल कर निर्मम हत्या के मामले का दरगाह थाना पुलिस ने 36 घंटे में पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपितों मे गेस्ट हाउस का मैनेजर और उसके तीन साथी शामिल है। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में गेस्ट हाउस संचालक की पत्नी से मृतक वेटर के अवैध संबंधों के शक में हत्या की वारदात अंजाम देना सामने आया है। पुलिस आरोपितों से गहनता से पड़ताल में जुटी है।

पुलिस के अनुसार गत 25 दिसम्बर को जालियान कब्रिस्तान गधा घाटी में वेटर पश्चिम बंगाल रानीगंज निवासी शेख शकील उर्फ चुन्नू की निर्मम हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल वर्धमान रॉयल्टी मोड़ नया मोहल्ला हाल नासिर गेस्ट हाउस के संचालक मोहम्मद अख्तर हुसैन (38), रानीगंज नबी नगर हाल जनता गेस्ट हाउस निवासी नौशाद (44), रानीगंज सईदनगर हाल छड़ी बाबा की दरगाह के पास अंदर कोट निवासी बबलू शेख (22) व टीपू अंसारी ( 30) को गिरफ्तार किया।




पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर खून में सने कपड़े बरामद किए हैं। पुलिस को मृतक शकील के परिजन के अजमेर पहुंचने का इंतजार है। परिजन के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।




शराब पीने के बहाने बुलाया

आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि मृतक शकील चार माह पहले अजमेर आया था। वह देहलीगेट शनि मंदिर के पास नासिर गेस्ट हाउस के संचालक अख्तर हुसैन के पास काम करता था। अख्तर को अपनी पत्नी के शकील के साथ अवैध संबंधों का शक था। अख्तर का शक यकीन में तब्दील होने पर उसने 25 दिसम्बर को शकील को नौकरी से निकाल दिया।




वह दोस्त नौशाद के साथ शकील को शराब पीने के बहाने जालियान कब्रिस्तान ले गया। उसके पीछे पंकज गेस्ट हाउस के बबलू शेख और कमल गेस्ट हाउस के टीपू अंसारी भी पहुंच गए। चारों ने मिलकर शकील की पत्थरों से सिर कुचल कर हत्या कर दी।




निर्वस्त्र कर छोड़ गए

आरोपितों ने शकील की पहचान छिपाने व साक्ष्यों को मिटाने की मंशा से उसके चेहरे को नृशंसतापूर्वक पत्थरों से कुचल दिया। उसके बाद शव को निर्वस्त्र कर चारों अपने-अपने ठिकाने चले गए। अन्दर कोट गरीब नवाज कॉलोनी निवासी मोहम्मद ताहिर ने पुलिस को शव की सूचना दी। पुलिस ने ताहिर की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। शव के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान करने के साथ आरोपितों तक पहुंचने में कामयाबी हासिल की।




पहले बेटी ने की आत्महत्या

पुलिस पड़ताल में सामने आया कि गेस्ट हाउस संचालक अख्तर की बेटी ने 25 दिन पहले आत्महत्या की थी जिसका गंज थाने में प्रकरण दर्ज है। अख्तर ने शकील को नौकरी से निकालने से पहले उसका हिसाब-किताब कर दिया था ताकि किसी को उस पर शक न हो सके। पुलिस ने दरगाह क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की तलाश करते हुए वारदात का पर्दाफाश कर दिया।




सिपाही की सूचना से खुला राज

वारदात का पर्दाफाश करने के लिए एसएचओ मानवेंद्रसिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में एएसआई कानाराम, दीवान सतपालसिंह, सूरजकरण, सिपाही महेन्द्रसिंह, विजेश, जितेन्द्र, सुरेश और अब्दुल रहीम शामिल थे। सिपाही महेंद्र सिंह की सूचना पर चारों आरोपितों की गिरफ्तारियां संभव हुई।

अलवर.दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया



अलवर.दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया
दारू पीने से रोका तो विधायक के निजी सहायक ने होटलकर्मियों को पीट दिया

सदर थाना पुलिस ने होटलकर्मियों से मारपीट व बिल का पेमेन्ट नहीं करने के मामले में पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सदर थाना प्रभारी के अनुसार शिवाजी पार्क निवासी सौरभ कुमार पुत्र जयवीर सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सिलीसेढ़ के पास स्थित फतेहगढ़ फार्म एण्ड रिसोर्ट में मैनेजर के पद पर कार्यरत है।




24 दिसम्बर को विष्णु जायसवाल, उसका लड़का गोलू सहित अन्य परिवारीजन होटल आए। होटल में उनके कमरे पहले से बुक थे। होटल आने के बाद अन्य परिवारीजन अपने कमरों में चले गए और विष्णु जायसवाल और उनका बेटा दूसरे कमरे में शराब पीने बैठ गए। जैसे ही होटल के वेटर की उन पर नजर पड़ी तो उसने शराब पीने से मना किया। इस पर विष्णु जायसवाल ने उसकी पिटाई कर दी और कहा कि तेरे मालिक को बुला कर ला।




इस पर मैनेजर सौरभ व होटल मालिक विकास नरूला मौके पर पहुंचे और कहा कि आपने शराब ज्यादा पी ली है। इसका बिल चुकाओ और जाओ। इस पर विष्णु जायसवाल बिखर गया और अभद्र व्यवहार करने लगा। बाद में वह अपने बेटे के साथ गाड़ी में बैठ निकल गया और कुछ देर बाद 7-8 लोगों को लेकर आया।




होटल मैनेजर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि इसके बाद विष्णु जायसवाल ने लात मारकर होटल का गेट खोला और उसने व उसके बेटे ने होटलकर्मियों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान जो भी बचाने आया, आरोपितों ने उनकी भी पिटाई कर दी।




होटल में आग लगा दूंगा




होटल मैनेजर ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि शराब के नशे में धुत जायसवाल ने होटल में आग लगाने की धमकी भी दी। बाद में उन्होंने सभी कर्मचारियों को अन्दर बंद कर गेट का ताला लगा दिया। जो उनके जाने के बाद दूधिया ने खोला। गौरतलब है कि विष्णु जायसवाल भरतपुर जिले के एक भाजपा विधायक के निजी सहायक हैं। मामले से जुड़ा उनका एक ऑडियो भी वायरल हुआ, जिसमें वे पुलिस के उच्च अधिकारी व भरतपुर के एक कांग्रेस विधायक को अपशब्द बोल रहे थे।

बाड़मेर.रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार



बाड़मेर.रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार
रामनगर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, तस्करी से जुड़े तार
शहर के रामनगर फायरिंग मामले में पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले के अहम सुराग जुटाए। पुलिस ने खुलासा किया कि मामला अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ा है और प्रारंभिक जांच में फायरिंग की भी पुष्टि की। मामला तस्करी से जुड़ा होने से पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल के नेतृत्व में पांच थानाधिकारियों को जांच में लगाया था। पुलिस की पांच टीमों ने कई स्थानों पर दबिशें दी। गौरतबल है कि सदर थाना क्षेत्र के रामनगर में रविवार रात मारपीट के बाद गाडि़यों में तोडफ़ोड़ और फायरिंग की घटना हुई थी। घटना के बाद दर्जन भर लोगों के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज हुआ।

उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्ज्वल ने बताया कि रामनगर में हुई घटना के मामले में सदर पुलिस ने मोडाराम उर्फ मुकेश पुत्र नगाराम जाखड़ निवासी बबुगुलेरिया रामसर, निम्बाराम पुत्र दलाराम निवासी मालपुरा रागेश्वरी को शिवकर रोड स्थित कुड़ला की सहरद में दबिश देकर आरोपितों को गिरफ्तार किया। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपितों ने घटना को अंजाम देना स्वीकार करते हुए घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर व अन्य आरोपितों के बारे में जानकारी दी। आरोपितों के विरुद्ध कई तरह के मामले पुलिस थानों में लम्बित चल रहे हैं।

वाहन, हथियार बरामदगी में जुटे चार थानाधिकारी

रामनगर में हुई फायरिंग व मारपीट के मामले में वाहन, हथियार व अन्य नामजद आरोपितों की तलाश में चौहटन, धोरीमन्ना, सिणधरी, बायतु पुलिस के थानाधिकारी सघन तलाशी में जुटे हैं। पुलिस हर पहलु को जांच में शामिल कर आरोपितों की तलाश में देर रात तक जुटी रही।

मुख्य आरोपित गिरफ्त से दूर, रामनगर को खंगाला

विशेष टीमों ने नामजद आरोपितों की तलाश में सघन जांच जारी रखते हुए जिले के कई स्थानों पर दबिशें देकर आरोपितों की खोज में देर रात तक जुटी रही। सदर पुलिस तीसरे दिन भी रामनगर को खंगालती रही। मुख्य आरोपित विरधाराम की तलाश में भी पुलिस ने कई स्थानों पर दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। आरोपित विराधाराम पर सदर थाने में कई मामले दर्ज हैं।

अलवर.15 करोड़ का गबन : बैंक के क्लर्क -कम-कैशियर ने की आत्महत्या, पांचों आरोपितों को फिर रिमाण्ड



अलवर.15 करोड़ का गबन : बैंक के क्लर्क -कम-कैशियर ने की आत्महत्या, पांचों आरोपितों को फिर रिमाण्ड
अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में 15 करोड़ के गबन मामले में गिरफ्तार बैंक चेयरमैन, सीईओ, पूर्व चेयरमैन सहित पांचों आरोपितों को एसओजी ने रिमाण्ड अवधि पूरा होने पर मंगलवार को फिर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीन आरोपित बैंक निदेशक अशोक जोशी, पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी व चेयरमैन मृदुल जोशी को चार दिन तथा बैंक सीईओ महेश मुद्गल व मास्टर माइंड अभिषेक जोशी को सात दिन के रिमाण्ड पर सौंपा गया।

उधर, बैंक के क्लर्क कम कैशियर सोनावां डूंगरी निवासी झम्मनलाल (50) पुत्र शिम्भूसिंह ने सोमवार रात गोवर्धन स्थित एक धर्मशाला में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। झम्मन सोमवार को ईडी पूछताछ के बाद जयपुर से घर लौटा था और आते हीगोवर्धन परिक्रमा के लिए निकल गया था।अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन, सीईओ, पूर्व चेयरमैन सहित पांचों आरोपितों को रिमाण्ड अवधि पूरा होने पर मंगलवार को एसओजी की टीम जांच अधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक केके अवस्थी के नेतृत्व में अलवर लाई और सिविल न्यायाधीश (कख) एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-2 अमित कुमार की अदालत में पेश किया, जहां से तीन आरोपितों को चार दिन व दो को सात दिन के रिमाण्ड पर एसओजी को सौंपा गया।




कोर्ट परिसर में उमड़ी भीड़




करोड़ों के गबन के आरोपितों को देखने के लिए कोर्ट परिसर में भीड़ जमा हो गई। एसओजी ने पांचों आरोपितों को लंच बाद न्यायालय में पेश किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में काफी भीड़ जमा हो गई।




मुद्गल ने गबन की राशि से खरीदे म्युचुअल फंड




बैंक के सीईओ महेश मुद्गल ने पूर्व चेयरमैन ओमप्रकाश सैनी के साथ बैंक का एक करोड़ में सौदा करने के बाद मिली राशि से म्युचुअल फंड खरीदे। कुछ राशि उसने अपने खाते में जमा कराई तो कुछ की एफडी आदि कराई। उधर, सैनी ने गबन की राशि से कार खरीदी। एसओजी के पुलिस उपाधीक्षक केके अवस्थी के अनुसार सीईओ व पूर्व चेयरमैन की घरों की तलाशी में एसओजी को करीब 4 लाख 40 हजार रुपए नगद व एक कार मिली थी। आरोपितों से पूछताछ जारी है।




क्लर्क कम कैशियर ने की आत्महत्या




उधर, बैंक के क्लर्क कम कैशियर झम्मनलाल ने सोमवार रात गोवर्धन में आत्महत्या कर ली। क्लर्क कम कैशियर तीन-चार दिन बाद जयपुर से अलवर लौटा था। उसे बैंक गबन मामले में गुरुवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय व एसओजी ने जयपुर बुलाया था। सोमवार दोपहर वह जयपुर से घर लौटा और आते ही फिर से जयपुर जाने एवं उससे पहले गोवर्धन परिक्रमा पर जाने की कहकर टिफिन तैयार करने को कहा। आनन-फानन में वह नहा-धोकर एवं टिफिन लेकर गोवर्धन के लिए निकल गया।




गोवर्धन थाना पुलिस के अनुसार झम्मन सोमवार शाम गोवर्धन पहुंचा और बड़ा बाजार स्थित गोपालजी धर्मशाला में कमरा लेकर ठहरा। मंगलवार को काफी देर तक कमरे से उसके नहीं निकलने पर धर्मशालाकर्मियों को शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के अनुसार झम्मन के शव के समीप कुल्हड़ में पानी और विषैला पदार्थ मिला है।




पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा। पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। पुलिस का मानना है कि पिछले दिनों अलवर अरबन को-ऑपरेटिव बैंक में हुए घपले में उसकी संलिप्तता के चलते उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

जयपुर।सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर



जयपुर।सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर
सांगानेर में बच्चे की हत्या के मामले में खुलासा, इस बुरी लत की वजह से किया था मर्डर

सांगानेर सदर पुलिस ने वरुण पांडे हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को भरतपुर के बयाना से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी लाला उर्फ प्रियांशु है। लाला को कुकर्म की लत थी। उसे वह वरुण के साथ पूरा करता था। 24 वर्षीय लाला एमए प्रीवियस का छात्र है और जयपुर के सांगानेर इलाके में रहता है।




पूछताछ में सामने आया कि कुछ दिनों बाद लाला की शादी होने वाली थी। शादी होने के बाद उसकी इस करतूत का खुलासा न हो इस वजह से वरुण की हत्या की थी। 24 दिसंबर को लाल वरुण स्कूटी पर बिठाकर सचिवालय नगर में ले गया।




READ: 15 साल के किशोर को CCTV में दिखने वालों में से ही किसी ने मारा था, पुलिस बोली- खुलासा जल्द




वहां पर उसके गले पर कई वार कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस का कहना है इस वारदात में आरोपी लाला अकेला ही है या उसका को और भी साथी है। घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दो जने वरुण की हत्या कर रहे थे, जब तक वे उनको पकड़ने के लिए पहुंचते वे फरार हो चुके थे।

READ: स्कूटी सवार दो लोग किशोर को गला रेतकर मार गए, CCTV के जरिए भी पुलिस की पकड़ से बाहर




उधर, पुलिस का मानना है कि आरोपी सही बोल रहा है या इसके पीछे कुछ और ही वजह है। आपको बता दे कि एक दिन पहले ही परिजनों ने सांगानेर सेतू पुलिया पर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर जाम लगा दिया था। उस समय पुलिस ने आरोपियों के चिंहित होने की जानकारी दी थी और दो टीमों को आरोपी के पीछे भेजने तक की जानकारी सामने आई थी। पुलिस मामले की गहन पूछताछ कर रही है।

बाड़मेर ह्दय परिवर्तन, विचार परिवर्तन से ही जीवन परिवर्तन संभव- आचार्यश्री



बाड़मेर ह्दय परिवर्तन, विचार परिवर्तन से ही जीवन परिवर्तन संभव- आचार्यश्री
मुनिश्री का उद्बोधन- प्रखर प्रवचनकार मुनि सम्यकरत्नसागर म.सा. ने उपस्थिति धर्म समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि पानी को फ्रिज में रखा बर्फ बना, बर्फ को धूप में रखा को पुनः पानी बना व पानी को गर्म किया तो भाप बना एवं पानी को वापिस ठंडा किया तो पुनः पानी बन गया ये भौतिक परिवर्तन है उसी प्रकार दूध से दही, दही से नवनीत एवं नवनीत से घी बना लेकिन घी कभी वापस दूध नहीं बन सकता है वैसे ही हमारी आत्मा को उध्र्वगामी बनाना उसे वापस नीचे नहीं जाने देना है। देव गुरू धर्म के नजदीक रहने से विषय कषाय समाप्त होते है। वैचारिक परिवर्तन कभी भी आत्मा के उत्थान में सहायक नहीं बना सकता है। उन्होंने कहा कि गुणों का विकास बाद में करना उससे पहले गुणग्राही बनना आवश्यक है। मुनि श्री ने भगवान महावीर के शासन की चली आ रही सुधर्मास्वामी की पट्ट परम्परा का विस्तृत विवेचन करते हुए कहा कि जब संवत् 1080 में जिनेश्वरसूरि ने अणहिलपुर पाटन में दुर्लभराज की सभा में चैत्यवासियों को परास्त कर खरतर विरूद्ध प्राप्त किया था तब खरतरगच्छ की राजधानी पाटन थी लेकिन आज हम डंके की चोट के साथ कह सकते है कि खरतरगच्छ की वर्तमान में राजधानी बाड़मेर नगर है। मुनि संवेगरत्नसागर ने महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के जीवन पर विशेष रूप से प्रकाश डाला।

सभा को उद्बोधित करते हुए वक्ता बी0डी0 तातेड़ ने कहा कि आत्मा अजर अमर है, हम जहां आज जी रहे है वो हमारा अंतिम स्टेशन है। दूनिया में हर कोई अपने आपको हीरो समझता है लेकिन जिसकी फिल्म रिलीज होती है वास्तविक हीरो वही होता है। उन्होनें का कहा क्षमाकल्याण महाराज ने अपने जीवन त्याग-तप-संयम के द्वारा जगत में अलौकिक प्रकाश किया है जिस वजह से हम आज 73 वर्ष की छोटी उम्र वाले को 200 वर्ष बाद भी याद कर रहे है। तातेड़ कहा कि वर्तमान में अगर किसी में क्षमाकल्याण का प्रतिबिम्ब नजर आता है तो वो है मुनि सम्यकरत्न सागर म.सा. जिनका ज्ञानबल-तपोबल क्षमाकल्याण महाराज से कम नहीं है।

शांतिलाल छाजेड़ ने कहा कि खरतरगच्छ में एक से बढ़कर एक हीरे नीपजे है, जिन्होनें संघ, समाज, राष्ट्र के लिए एक नहीं अनेकों उपकार किए है उनमें से महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज भी है। उन्होनें कहा कि क्षमाकल्याण महाराज के चित्र कों हम एका्रग चित से देखेगें तो हमें उस चित्र में वर्तमान आचार्य जिनपीयूषसागरसूरिश्वर म.सा. नजर आते है। चातुर्मास समिति अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने क्षमाकल्याण महाराज के जीवन परिचय करवाते हुए उनसे प्ररेणा लेकर उनके मार्ग पर चलने की बात कही।

खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के अध्यक्ष रतनलाल संखलेचा ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व मुख्य अतिथि बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता जेठमल जैन, ओमप्रकाश, कैलाश मेहता ने महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रवज्लन कर एवं पुष्प अर्पित किए।

ये हुए आयोजन -खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के महामंत्री केवलचंद छाजेड़ ने बताया कि सामुहिक आयंबिल की आराधना में सैकेड़ों तपस्वियों ने आयंबिल तप किया एवं दोपहर को 2 बजे सामुहिक सामयिक का आयोजन किया गया जिसमें 500 आराधकों ने भाग लिया। रात्रि में स्थानीय कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई।

ये होगें गुरूवार को आयोजनः- खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति के मगराज संखलेचा ने बताया कि महोपाध्याय क्षमाकल्याण महाराज के द्विशताब्दी महाप्रयाण वर्ष निमित आयोजित त्रिदिवसीय कार्यक्रम के अन्तर्गत 29 दिसम्बर को प्रातः 9.15 बजे प्रवचन, दोपहर में दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा एवं रात्रि में भजन संध्या का आयोजन किया गया है।

,जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें- कलेक्टर



 ,जालोर

गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें- कलेक्टर

जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें जिला स्तरीय समारोह को गरिमामय एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाकर विभिन्न दायित्व एवं जिम्मेदारियाॅं सौपी गई।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक में कहा कि गत वर्ष के अनुभवों को ध्यान में रखते हुए गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमामय ढंग से मनायें तथा सौपी गई जिम्मेदारियों को निर्धारित समय पर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होनें बैठक में कहा कि गणतन्त्रा दिवस पर आयोजित की जाने वाली झांकियों की थीम विभाग की नई योजनाओं पर आधारित होनी चाहिए वही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में देश भक्तिगीतों पर आधारित नृत्य एवं गीत आदि कार्यक्रम किये जायें। उन्होने बैठक में कहा कि कार्यालय में अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा उल्लेखनीय कार्य करने वालों के नाम निर्धारित प्रपत्रा में 17 जनवरी तक भिजवा दे साथ ही वे यह भी सुनिश्चित करें कि भेजे जाने वाले नामों के विरूद्ध किसी भ्ी प्रकार की जांच या दण्डनीय कार्यवाही लम्बित न हो।

जिला कलेक्टर ने बैठक में जिला स्तरीय समारोह के आयोजनार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी सौपी गई व्यवस्थाओं को टीम भावना के साथ पूर्ण करें तथा उच्चाधिकारियों को सूचित भी करते रहें। बैठक में जिला कलेक्टर ने जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण को निर्देशित किया कि वे साफ-सफाई आदि की पुख्ता व्यवस्था करने के साथ ही शहर में लगे होडिग्स आदि पर भी यथेष्ट ध्यान दे तथा टूटे हुए होडिग्स को सही करवायें।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने कहा कि समारोह के दौरान पुलिस विभाग द्वारा पार्किग एवं सुरक्षा व्यवस्थाओं सहित अन्य कार्य भी किये जायेगे इसलिए समारोह में शामिल होने वाले सभी लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इसमें अपना यथेष्ट सहयोग देना होगा। उन्होनें कहा कि जिला स्तरीय समारोह में शामिल होने वाले अधिकारी व कार्मिकों को यथा कोशिश कर सभ्य पोशाक में आना चाहिए वही अपने-अपने कार्यालयों में स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने गणतन्त्रा दिवस के समारोह की जानकारी देते हुए कहा कि जिले में सभी राजकीय कार्यालयों पर प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा वही जिला स्तरीय समारोह स्थानीय शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारभ्भ होगा। बैठक में मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, झांकिया, साफ-सफाई, बैठक व्यवस्था, आमन्त्राण पत्रा वितरण व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, बेरी केटिग्स, पानी की व्यवस्था एवं परिवहन आदि व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया जाकर जिम्मेदारियाॅ सौपी गई ।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप वन संरक्षक हनुमानाराम, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, रंगकर्मी अनिल शर्मा, दलपतसिंह आर्य एवं दीपेश सिद्वावत सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000---




उपभोक्ता हितों का संरक्षण आवश्यक- गुप्ता

जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि उपभोक्ताओं से जुडे सभी सम्बन्धित विभाग अपने उपभोक्ताओं के हितों का संरक्षण करते हुए उन्हें गुणवत्ता पूर्ण सुविधायें प्रदान करना सुनिश्चित करें।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता बुधवार को जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होनें कहा कि विधुत विभाग अपने उपभोक्ताओं को सुचारू विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करने के साथ उपभोक्ताओं की शिकायतों का भी तत्काल निराकरण करे साथ ही ढीले तारों को कसने के अतिरिक्त क्षतिग्रस्त विधुत खभ्भों को बदलने आदि का कार्य भी करें। उन्होेने कहा कि इसी प्रकार जलदाय विभाग का भी नैतिक कत्र्तव्य है कि वे अपने उपभोक्ताओं को शुद्ध पीने का पानी निर्धारित समय पर उपलब्ध करवायें वही सार्वजनिक निर्माण विभाग सडकों की आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ हाई-वे रोड पर स्पीड ब्रेकरों के स्थान पर सफेद रंग की पटिृकायें एवं सूचना संकेतक बोर्ड की सुनिश्चितता करें।

जिला कलेक्टर ने बैठक में जालोर नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि वे शहरी क्षेत्रा में साफ सफाई के अतिरिक्त सुलभ शौचालयों की नियमित सफाई करवानें के साथ ही सुलभ शौचालयों का संचालन भी सुलभ को दे ताकि उसकी व्यवस्था ठीक प्रकार से हो सकें। उन्होनें आयुक्त को कहा कि नगर परिषद में सफाई कर्मचारियों की पर्याप्त उपलब्धता होने के बावजूद भी नगर में स्वच्छता नजर नही आती इसलिए वे अपने सफाई निरीक्षकों को पाबन्द कर सफाई करवाये तथा प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें। बैठक में विधालयों के आस-पास का क्षेत्रा पूर्णतः तम्बाकू निषेध क्षेत्रा का बोर्ड लगाने के साथ ही आस-पास की दुकानों पर भी ध्यान देने के निर्देश दियें। उन्होनें जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं को रसद व अन्य सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में इन्टरनेट की निर्बान्धता के लिए आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में जिला रसद अधिकारी सम्पतराज वढेरा ने उपभोक्ता संरक्षण परिषद की गत बैठक के निर्णय एवं प्रगति की जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.एस.पी. शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा, जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी एवं प्रर्वतन निरीक्षक जितेन्द्र सिंह आशिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए आवश्यक निर्देश
जालोर 28 दिसम्बर - जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को बिजली, पानी, चिकित्सा एवं अन्य विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई जिसमें आवश्यक व्यवस्थाओं को बेहत्तर बनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया।

कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया को निर्देशित किया कि किसी भी स्थान पर सीवरेज या नाली का गन्दा पानी पाईप लाईनों में नही जाना चाहिए तथा इसके लिए वे आवश्यक पुख्ता प्रबंधन करें वही ग्रामीण क्षेत्रों में आर.ओ. के जो बकाया काम लम्बित है उन्हें गति देकर शीघ्र ही पूर्ण करवायें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता हेमन्त संकलेचा को निर्देशित किया कि वे जलदाय विभाग के स्त्रोतों पर तत्काल विधुत कनेक्शन करवाने के अतिरिक्त जिले में विधुत छीजत के मामलों पर भी प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होनें जिले में राजकीय व निजी अस्पतालों में प्रसूताओं के लम्बित भुगतान की शत प्रतिशत सुनिश्चितता करने वही राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों का तत्काल निस्तारण करने के भी निर्देश दियें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि जिले के सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे जलदाय विभाग के पेयजल स्त्रोतों यथा जीएलआर, हैण्डपम्प व नलकूप के पास स्वच्छता पर ध्यान दे तथा व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही करवायें। उन्होनें मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के सम्बन्ध में उपस्थित अधिकारियों को निर्देेशित किया कि जिन विभाग ने प्रथम चरण के तहत सम्पन्न कार्यो की बकाया यूसी व सीसी नही भिजवाई है वे शीघ्र ही भिजवाना सुनिश्चित करें साथ ही द्वितीय चरण के तहत स्वीकृत कार्यो की वित्तीय स्वीकृति के लिए एमजेएसए के अधीक्षण अभियन्ता रामचन्द्र चैटरानी से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करें।

इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता एन.के. माथुर, उप वन संरक्षक हनुमानाराम, जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता के.सी. सिंघारिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.जी.एस. देवल, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, समाज कल्याण विभाग के डा. ज्योतिप्रकाश अरोडा एवं जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

प्रधानमंत्राी फसल बीमा के लिए आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर आवश्यक
जालोर 28 दिसम्बर- प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के लिए ऋणी कृषकों के आधार कार्ड व मोबाईल नम्बर आवश्यक है इसलिए सभी ऋणी कृषक सम्बन्धित बैक में आगामी 31 दिसम्बर,16 के पूर्व इसकी जानकारी प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें ताकि वे योजना से लाभाविन्त हो सकें।

कृषि विभाग के कृषि अधिकारी फूलाराम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना के तहत विभिन्न वित्तीय संस्थानों यथा सहकारी बैंक, सहकारी समिति, क्षेत्राीय ग्रामीण बैंक एवं व्यवसायिक बैंक द्वारा रबी 2016-17 मौसम के लिए ऋण लेने वाले समस्त ऋणी कृषकों का बीमा बैंकों द्वारा 7 हैक्टेयर भूमि पर बोई गई फसल की अनुदानित दर के आधार पर किया जायेगा। कृषकों को एक अधिसूचित क्षेत्रा एवं फसल का बीमा एक ही वित्तीय संस्थान से करवाना होगा तथा यदि कृषक द्वारा दोहरा बीमा करवाने का प्रयास किया जाता है तो बीमा पोर्टल उसे अस्वीकार कर देगा। ऋणी कृषकों का प्रीमियम बैंकों द्वारा उनके ऋण खातों से सीधा ही डेबिट किया जायेगा।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा के लिए ऋणी कृषक को अपना आधार कार्ड क्रमांक, मोबाईल नम्बर एवं जमाबन्दी की नवीनतम प्रति अनिवार्य रूप से वही भामाशाह क्रमांक (उपलब्ध हो तो) 31 दिसम्बर,16 तक उपलब्ध करवाना होगा। आधार कार्ड क्रमांक नहीं होने की स्थिति में यूआईडी नं. बैंक को उपलब्ध करवाना होगा।उन्होंने सभी ऋणी कृषकों को सलाह दी है कि वे अपने आधार कार्ड क्रमांक व मोबाईल नम्बर बैंक खाता संख्या के साथ 31 दिसम्बर तक सम्बन्धित बैंक में जमा करवाये या सम्बन्धित क्षेत्राीय कृषि पर्यवेक्षक को तत्काल उपलब्ध करवायें ताकि उन्हें प्रधानमंत्राी फसल बीमा का उचित लाभ मिल सके।

---000---




उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात

जालोर 28 दिसम्बर -सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनान्तर्गत पात्रा विद्यार्थियों से 31 जनवरी तक आॅनलाईन आवेदन आमन्त्रिात किये गये है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि जिले में उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 के लिए राजस्थान के मूल निवासियों के लिए एससी, एसटी, एसबीसी, ओबीसी, ईबीसी, विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु, मुख्यमंत्राी सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रावृति योजनाओं में राज्य व निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं एवं राज्य से बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय स्तर की शिक्षण संस्थाओं के पाठ्यक्रमो में प्रवेशित व अध्ययनरत शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की वेबसाईट के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर आवदेन आमन्त्रिात किये गये है।

उन्होने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति के लिए पात्रा विद्यार्थी 31 जनवरी, 2017 तक पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन पंजीकरण कर आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर मैट्रिक छात्रावृति सम्बन्धी विस्तृत पात्राता एवं जानकारी विभाग की वेबसाईट पर न्यु स्काॅलरशिप पोर्टल (2016-17)पर देखी जा सकती है साथ ही विभागीय हेल्प डेस्क के दूरभाष नम्बर 0141-2226640 से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

---000---

कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए प्रशिक्षण का आयोजन

जालोर 28 दिसम्बर - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए जिला स्तरीय 2 दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को जिला परिषद सभागार में प्रारभ्भ हुआ जिसमें विषय विशेषज्ञों ने कैशलेस भुगतान के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियाॅ दी।

प्रशिक्षण में अति. जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल भुगतान प्रक्रिया को महत्वूपर्ण बताते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक देवकांत वर्मा ने पाॅवर प्रजेन्टेशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने की प्रक्रिया को विस्तारपूर्वक समझाया तथा परियोजना अधिकारी ललित कुमार दवे ने कैशलेस ट्रांजेक्शन की क्रियान्विति एवं चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

प्रशिक्षण में राज्य स्तर से प्रशिक्षण ले चुके मास्टर ट्रेनर दिनेश चैधरी एवं सहायक अभियन्ता रमेश शर्मा ने कैशलेस ट्रांजेक्शन के सम्बन्ध में पाॅवर प्रजेक्शन के माध्यम से जानकारी दी। इस अवसर पर विकास अधिकारी प्रकाश सिंह शेखावत, भीनमाल विकास अधिकारी सोहम शर्मा, सायला विकास अधिकारी कुलवन्त कालमा सहित समस्त ब्लाॅक एमआईएस मैनेजर एवं पंचायत प्रसार अधिकारी आदि उपस्थित थे।

---000---

दौलतराम ने जालोर उपखण्ड अधिकार का पदभार संभाला

जालोर 28 दिसम्बर - जालोर उपखण्ड अधिकारी का पदभार बुधवार को दौलतराम ने मध्यान्ह पश्चात् प्रकाशचन्द्र अग्रवाल से ग्रहण किया। जोधपुर से सब रजिस्ट्रार के पद से पदौन्नत होकर आयें दौलतराम ने पदभार ग्रहण करने के बाद कार्यालय की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

----000---