सोमवार, 31 अक्तूबर 2016

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत - 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल

पोकरण(जैसलमेर) - पटाखे से मौत 
- 1 भाई की मौत, 1 भाई गंभीर घायल 
- दिपावली बनी काला दिन 
- टिप्पन में फोड़ रहे थे पटाखा 

]दीपावली के पर्व पर टेकरा गांव के पास स्थित भाखरराम मेघवाल की ढाणी में उसके 2 पुत्र पटाखे छोडकर दीपावली की खुशियां मना रहे थे कि वहीं दोनो दोनो भाईयों ने मिलकर  एक स्टील का टिप्पन में बडा फटाका रखकर उसको चिनगारी दे दी जिससे धमाके के साथ ही स्टील का बर्तन फट गया व उसके टुकडे टुकडे हो गये । पटाखे के पास बैठे दोनो भाईयो के शरीर में स्टील के बर्तनो के टुकडे घुस गये जिससे एक भाई 15 वर्षीय महेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दुसरा भाई 12 वर्षीय जितेन्द्र  गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल प्रभाव से पोकरण के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां पर चिकित्सको द्वारा उसका उपचार जारी किया गया वहीं घटना की जानकारी मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया ।

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग


पाकिस्तान के एक स्कूल में हथियारों से लैस दो आतंकियों ने घुसने की कोशिश की और नाकाम होने पर अंधाधुंध फायरिंग की। उन्होंने स्कूल को गार्ड को घायल कर घुसने का प्रयास किया था। हालांकि इस खबर के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई और वे दोनों आतंकी भागने में सफल रहे।


पाकिस्तान के स्कूल में दो आतंकियों ने की अंधाधुंध फायरिंग

पाकिस्तान ट्रिब्यून के अनुसार, पंजाब प्रांत के बहावलनगर के हारूनाबाद इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में दो हथियारबंद आतंकी घुसने की कोशिश कर रहे थे। तभी वहां मौजूद गार्डों ने उन्हें रोका। जवाब में आतंकियों ने उन पर भी फायरिंग की और उन्हें घायल कर दिया। इसके बावजूद जब वे स्कूल में नहीं घुस पाये तो उन्होंने वहीं से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। इससे पहले कि वे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देते, सुरक्षा बल सभी बच्चों को स्कूल से सुरक्षित निकालने में कामयाब हो गए। इस बीच मौका पाकर वे दोनों आतंकी भी फरार हो गए।




इसी साल रावलपिंडी में बच्चियों के स्कूल पर भी आतंकियों ने हमला किया था। जबकि पिछले हफ्ते ही क्वेटा स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर भी आतंकियों ने हमला बोलकर 61 सुरक्षा बलों को मार दिया था। इस हमले में 165 अन्य लोग भी घायल हो गए थे।