सोमवार, 1 अगस्त 2016

बाड़मेर, वल्लभ भाई पटेल सर्किल मंे पौधारोपण,जिला कलक्टर की बेटी ने काटा फीता



बाड़मेर, वल्लभ भाई पटेल सर्किल मंे पौधारोपण,जिला कलक्टर की बेटी ने काटा फीता
-जिला कलक्टर की पहल पर निजी कंपनी ने गोद लिया वल्लभ भाई पटेल सर्किल।
बाड़मेर, 01 अगस्त। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे पौधारोपण के साथ वल्लभ भाई पटेल सर्किल का जीर्णाेद्वार हुआ। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा गोद ली गई बेटी निर्मला ने फीता काटकर बेटी बचाओ का संदेश दिया। इस सर्किल मंे फव्वारे लगाने के साथ एलईडी लाइटें भी लगाई जाएगी।

कलेक्ट्रेट मंे सोमवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी एच.आर.मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ट समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे की मौजूदगी मंे निर्मला ने वल्लभ भाई पटेल सर्किल का फीता काटा। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियांे ने वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन से अधिकाधिक पौधारोपण करने का आहवान किया। इस अवसर पर सुमेरसिंह शेखावत, इन्द्रप्रकाश पुरोहित, अंबिका पुरोहित समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वल्लभ भाई पटेल सर्किल को प्रीवर्स इन्फ्रास्ट्रचर प्राइवेट लिमिटेड ने गोद लिया है। इसके प्रबंध निदेशक कमल गोयल ने बताया कि इस सर्किल मंे फव्वारे एवं एलईडी लाइटें लगाई जाएगी। मौजूदा समय मंे इसमंे विभिन्न प्रकार के फूलांे के पौधे लगाए गए हैं। इस सर्किल मंे छोटे-छोटे फव्वारे लगाने के साथ इस तरह की व्यवस्था होगी कि उसके संचालन के लिए किसी व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़े।

एक व्यक्ति एक नीम आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


एक व्यक्ति एक नीम  आज होगा लंगेरा में नीम महोत्सव का आगाज़


बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स 2 अगस्त को लंगेरा में करेगा नीम महोत्सव का आगाज़।।मारवाड़ी महासभा के साथ।12 हज़ार पोधो का एक साल का होगा लक्ष्य।

बाड़मेर सरहदी रेगिस्तानी बाड़मेर जिले को हरा भरा करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर जैसलमेर प्रगतिशील मारवाड़ियों के अंतराष्ट्रीय संगठन मारवाड़ी महासभा के साथ 12 हज़ार नीम के पोधे लगाने का लक्ष्य लेकर 2 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में 101 नीम के पोधे रोपित कर नीम महोत्सव का आगाज़ मंगलवार प्रातः साढ़े दस बजे करेंगे।।कार्यक्रम में उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास ,अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओम प्रकाश विश्नोई ,माहेश्वरी समाज के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश मूथा ,दैनिक भास्कर के ब्यूरो प्रभारी पवन जोशी ,समाज सेवी आज़ाद सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान शिरकत करेंगे ,


ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की रेगिस्तानी इलाको में नीम का सर्वयल सबसे बेहतर होने के साथ नीम के अनेक गुणों से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे।।ग्रुप एक सालभर 12 हज़ार नीम के पोधे रोपित करेगा।जिसके लिए उप वन सरंक्षक लक्ष्मण दास गर्ग ने वन विभाग से पोधे उपलब्ध कराने की सहमति प्रदान कर दी हैं।।उन्होंने बताया की प्रथम चरण में बाड़मेर शहर और आसपास दो हज़ार नीम के पोधे सावन मॉस में लगाये जायेंगे।बाद में सीमा सुरक्षा बल के साथ अभियान आगे बढ़ाया जायेगा।।




मारवाड़ी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश राठी ने बताया की महासभा पुरे भारत में ढाई करोड़ नीम के पोधे नीम महोत्सव में लगाने का लक्ष्य लेकर चल रहा हैं ।राजस्थान में जोधपुर जिले में अभियान का आगाज़ करने के बाद बाड़मेर जैसलमेर जिलो में नीम महोत्सव की शुरुआत की जा रही हैं।।




इधर नीम महोत्सव की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लंगेरा में तैयारिया जोर शोर से शुरू हो गयी।विद्यालय के प्राचार्य डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया की नीम महोत्सव के जिला स्तरीय आयोजन की तैयारिया आरम्भ कर दी।विद्यालय में शनिवार को स्टाफ और विद्यार्थियो ने श्रमदान कर पौधरोपण के लिए गड्ढे तैयार किये।