शनिवार, 30 जुलाई 2016

चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*



चूरू *साहवा डकैती के आरोपी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद*




चूरू पुलिस थाना तारानगर मे दर्ज मुकदमा नम्बर 211 दिनांक 25.06.2016 धारा 395,452 भादसं व 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुल्जिमानों का खुलासा करते हुए मुल्जिम न. 1.राकेश उर्फ गोलू पुत्र मदनलाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा 2. सुनिल ,उर्फ साडू पुत्र सुखवीर जाति जाट उम्र 26 साल निवासी भट्टु कंला जिला फतेहाबाद हरियाणा व 3 परमवीर उर्फ पम्मी पुत्र सुखवीर जाति सुनार उम्र 24 साल निवासी भट्टु कलां थाना भट्टु कलां जिला फतेहाबाद हरियाणा को मुकदमा में श्री डुंगरगढ से गिरफ्तार किए गये हैं। 



पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू के कब्जा से एक देशी कट्टा 32 बोर ,7.65 एमएम 15 जिन्दा कारतूस व परमवीर उर्फ पम्मी के कब्जा से एक देशी कट्टा 315 बोर व 10 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद किये गए। तत्पश्चात् थाना तारानगर पर लाकर पूछताछ के दौरान मुल्जिम सुनिल उर्फ साडू की ईतला से 3 देशी कट्टे अलग-2 बोर के व 8 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस व 7.65 एमएम के 15 जिन्दा कारतुस बरामद कर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम राकेश उर्फ गोलू की ईतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व 15 जिन्दा कारतुस 8 एमएम बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। मुल्जिम परमवीर उर्फ पम्मी की इतला से 2 देशी कट्टा 315 बोर व एक देशी 32 बोर रिवारल्वर , 11 जिन्दा कारतुस 8 एमएम के व 15 जिन्दा कारतुस 7.65 एमएम के बरामद कर अलग से आर्म्स एक्ट का मुकदमा किया गया। जिनमें अलग -2 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। पूरी कार्यवाही श्री राहुल बाहरट, पुलिस अधीक्षक जिला चूरु, के निर्देषन में श्री केसरसिंह शेखावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू, श्री योगेन्द्र फौजदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ, व श्री निर्मल षर्मा, वृताधिकारी वृत राजगढ के नेतृत्व में श्री सन्दीप कुमार शर्मा उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना तारानगर, श्री अरविन्द पु.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतनगढ, श्री राजवीरसिंह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना सदर, चूरू, श्री रामचन्द्र उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना रतननगर, व टाईगर टीम चूरू के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया। *उक्त कार्यवाही में शामील रहे अधीकारीगण एवं हैड कानिस्टेबल व कानिस्टेबलों को रिवार्ड हेतु प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भिजवाया जा रहा है।* *तीनों मुल्जिमानो से कुल 10 कट्टे व रिवाल्वर तथा कुल 96 जिन्दा कारतुस बरामद किये गये है।*

चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया



चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया






चूरू चूरू पुलिस ने सास की हत्या के आरोपि दामाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस पुलिस थाना दूधवाखारा में मुल्जिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी नगर जिला झुझून गिरफतार

दिंनाक 28.07.16 के वक्त 08.30 पीएम पर पवनकुमार पुत्र स्वर्गीय लिछमणराम जाति ब्राहम्ण उम्र 30 साल निवासी जैसे का बास ने बमुकाम डीबीएच चुरू पर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि आज से करीब 16 साल पहले मेरी छोटी बहिन सुनिता की शादी फूलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जीला झुझूंन के साथ की थी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके व एक लडकी है शादी के बाद मेरी बहीन सुनिता को उसका पति फूलचन्द तंग परेषान मारपीट करने लगा जिससे आज से 6 साल पहले मेरी बहिन सुनिता की शादी हमने दूसरी जगह गंगानगर में कर दी मेरी बहिन सुनिता के दो लडके उसके पास है व एक लडकी उसके ससुराल तातीजा में है मेरी बहिन सुनिता की दूसरी जगह शादी करने से मेरा बहनोई फूलचन्द हमारे से नाराज रहने लग गया आज से करीब तीन साल पहले मेरे बहनोई फूलचन्द ने हमारे घर के भी आग लगा दी थी आज दिंनाक 28/07/2016 को शाम के करीब 5.30 बजे की बात है मैं व मेरी पत्नी सुनिता व मेरी मां सुबकरता उम्र 50 वर्ष हमारे घर पर थे तो मेरा बहनोई फूुलचन्द शराब के नशे में हाथ में बैग लेकर हमारे घर के अन्दर आया व आते ही कहा कि मेरी पत्नी कहां है तब हमने कहा कि वो तो दुसरी जगह चली गई है इतने में मेरे बहनोई फूलचन्द ने अपनी बैग के अन्दर से एक चाकु निकाला व पहले मेरी पत्नी सुनिता पर चाकु से वार किया मेरी पत्नी साईड में हो गई तो फूलचन्द ने ताबडतोड मेरी मां पर चाकु से हमला कर दिया जिससे मेरी मां के शरीर पर जगह जगह चोटें लगी व घायल होकर गिर गई व शरीर से खून बहने लगा व मेरे बहनोई फूलचन्द ने स्वंय के भी पैर पर चाकु की चोट मारली रोला होने पर परिवार में मेरा भाई राजेन्द्र ैध्व् हीराराम शर्मा भी मौके पर आ गया था जिसने घटना देखी है , मेरी मां को 108 एबुंलेस से मैं व मेरी पत्नी सुनिता चुरू इलाज हेतु सरकारी अस्पताल लेकर आए तो डा. साहब ने मेरी मां को मृत घोषित कर दिया मेरे बहनोई फूुलचन्द ैध्व् राधेश्याम जाति ब्राहमण निवासी तातीजा तहसील खेतडी जिला झुझुनू ने हमारे घर के अन्दर आकर मेरी मां सुबकरता पर चाकु से हमला कर गंभीर चोटें पहुुचाई जिससे मेरी मां सुबकरता की मौत हो गई रिपोर्ट देता हुं मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जावे । मृतका श्रीमति शुभकर्ता का पोस्टमार्टम करवाया गया। रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 50/2016 धारा 302,452 भादस में दर्ज कर अनुंसधान मन थानाधिकारी द्वारा षुरू किया गया। दौराने अनुसंधान आज दिंनाक 30.07.16 को मुलजिम फूलचन्द पुत्र राधेष्याम जाति ब्राहम्ण उम्र 35 साल निवासी तातीजा पुलिस थाना खेतडी षहर जिला झुझुन को वक्त 03.00 पीएम पर डीबीएच चुरू से छुटटी मिलने पर गिरफतार किया गया जिसको कल दिंनाक 31.07.16 को पेष न्यायालय किया जावेगा