सोमवार, 27 जून 2016

बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या



बीकानेर डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या

डंडे से पीटकर बेटे ने की मां की हत्या
नया शहर थाना क्षेत्र में रविवार रात एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की सरिए और डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे को एक महिला से अवैध संबंध रखने पर टोका था।

इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और तैश में आकर उसने देर रात मां की हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि नत्थूसर गेट स्थित बेणीसर बारी के अंदर चूनाभट्टा के पास रहने वाली मनभरी (52) पत्नी हसन खां की रविवार रात उसी के बेटे मोहम्मद ईशाक ने सिर पर लाठी और लोहे के सरिए से वार कर हत्या कर दी।

वारदात के बाद आरोपित कमरे को बंद कर मौके से फरार हो गया। पुलिस को वारदात की जानकारी रात पौने ग्यारह बजे मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तब मनभरी का खून से लथपथ शव औंधे मुंह कमरे में फर्श पर पड़ा था।

बेटे की आदतों से थी परेशान

सीआई शर्मा ने बताया कि मनभरी विधवा थी और बेटे की आदतों से परेशान थी। शराब, नशाखोरी और झगड़े की आदतों के चलते उसकी पत्नी भी छोड़ गई। उसका पत्नी से तलाक हो चुका है। दो बच्चों के पिता ईशाक के एक महिला से अवैध संबंध भी हैं।
इसी के चलते घर में अक्सर झगड़ा होता रहता है। इकलौते पुत्र की इन हरकतों से परेशान मनभरी पोते-पोती (ईशाक के बच्चों) की देखभाल करती थी। वारदात के समय दोनों बच्चे घर में मौजूद थे। उन्होंने ही पड़ोसियों को वारदात की जानकारी दी।

मोहल्ले में ही आया पकड़ में : वारदात के बाद ईशाक मोहल्ले में ही एक गली में छुपा हुआ था। एएसआई ओमप्रकाश और कानिस्टेबल सोमवीर ने उसकी तलाश कर दबोच लिया। देर रात पुलिस मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी।

खूब किया संघर्ष

प्रारम्भिक पड़ताल में पता चला कि मनभरी का रविवार रात बेटे ईशाक से झगड़ा हुआ था। वारदात के बाद वह फरार हो गया लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर राउंडअप कर लिया। पड़ोसियों ने बताया कि चीखने-चिल्लाने की आवाजें अचानक बंद होने के बाद बच्चे रोने लगे तो वह मनभरी के घर पहुंचे।







वहां कमरे में खून से लथपथ शव देखकर उनके होश उड़ गए। महिला के कपड़े फटे हुए थे। एेसा प्रतीत हो रहा था कि बेटे से बचने के लिए उसने खूब संघर्ष किया। वारदात स्थल पर पुलिस को एक लाठी भी मिली है।

नई दिल्ली।खुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन



नई दिल्ली।खुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतनखुशखबरी! 20 फीसदी तक बढ़ सकता है 98 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी जल्द ही 15 से 20 फीसदी तक बढ़ने की संभावना है। पीएम मोदी ने इस संबंध में वित्त मंत्रालय से सातवें वेतन आयोग की रिपोर्ट मांगी है। केबिनेट बैठक में इस पर फैसला किया जा सकता है।

सूत्रों ने बताया कि 29 जून को होने वाली केबिनेट बैठक में इस रिपोर्ट पर चर्चा हो सकती है। इसमें मोदी सरकार 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है। इससे 98.4 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इसमें 52 लाख पेंशनभोगी भी शामिल हैं।

जनवरी में सरकार ने केबिनेट सचिव पीके सिन्हा की अध्यक्षता में सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों पर प्रक्रिया के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया था। सूत्रों के अनुसार, मोदी सरकार जल्दी ही आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे सकती है।

बताया जा रहा है कि जुलाई में यह रिपोर्ट लागू कर दी जाएगी और जनवरी, 2016 से कर्मचारियों को एरियर दिया जाएगा। छठा वेतन आयोग 1 जनवरी, 2006 से लागू हुआ था। माना जा रहा है कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें 1 जनवरी, 2016 से लागू होंगी

दौसा/ जयपुर।मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पति ने चप्पल से की धुनाई, यहां देखें



दौसा/ जयपुर।मेडिकल जांच के दौरान डॉक्टर ने की अश्लील हरकत, पति ने चप्पल से की धुनाई, यहां देखें




दौसा में एक निजी अस्पताल के डॉक्टर को महिला मरीज़ से छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें करना भारी पड़ गया। डॉक्टर के ऐसा करने की बात सामने आने के बाद महिला के पति ने डॉक्टर की जमकर धुनाई कर डाली। ख़ास बात ये है कि डॉक्टर की धुनाई वाला पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।




जानकारी के मुताबिक़ एक विवाहिता मेडिकल जांच के लिए एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर के पास पहुंची। बताया जा रहा है कि यहां जांच के दौरान डॉक्टर ने महिला के साथ छेड़खानी की और अश्लील हरकतें करने लगा।




डॉक्टर की इस करतूत का पता जब क्लिनिक में ही मौजूद महिला के पति को लगा तब मामला ज़्यादा बिगड़ गया। पति ने चप्पल उतारकर डॉक्टर की जमकर धुनाई कर डाली। पिटाई करते-करते डॉक्टर को बाहर तक घसीटते हुए ले जाया गया। ये पूरा घटनाक्रम वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।




इस वाकये के बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई। कोतवाली थाना इलाके में हुए इस घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने क्लिनिक में लगे सीसीटीवी फुटेज से पूरा घटनाक्रम देखा है। डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है।

दहेज नहीं मिलने पर पति ने करवाया पत्नी का बलात्कार, सिर पर लिख दिया


दहेज नहीं मिलने पर पति ने करवाया पत्नी का बलात्कार, सिर पर लिख दिया

जयपुर | लांगडियावास पंचायत की बागरियों की ढाणी निवासी भागोती का विवाह 2015 में अलवर जिले के राजगढ़ रैणी में हुआ था| शादी के कुछ समय बाद ही भगोती के पति ने 51 हजार रूपये और एक मोटर साइकिल की मांग की| दहेज ना मिलने पर भगोती के पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया| उसके पति ने उसे दवा से बेहोश करके उसके ललाट पर पर लिख दिया 'मेरा बाप चोर है'| यहां तक की शरीर पर कई जगह गंदी-गंदी गलियां भी लिख दी| हद तो तब हुई जब भगोती के शरीर पर जगह-जगह चाकू चुभा दिए|



कब हुआ खुलासा:इस घटना का पता तब चला जब पीड़िता के पिता अपनी बेटी से मिलने गया| पिता के पहुंचने से पहले ही पीड़िता के पति ने भगोती के शरीर पर लिखे शब्द और गलियां, कैमिकल व चूने से मिटा दिए| पिता के पहुंचने पर पीड़िता ने पिता को आप-बीती सुनाई| बेटी की दुःख भरी दास्तां सुनकर पिता पीड़िता को अपने घर लेकर आ गया और समाज के मुखियाओं से ही न्याय की मांग की| लेकिन भगोती के ससुराल वाले पंचायत में आए ही नहीं। पिता ने हार मान कर महिला थाना उत्तर में कोर्ट से इस्तकासे के द्वारा केस दर्ज करवाया|



भगोती का बयान:पीड़िता ने बताया, मेरा पति मुझे बोलता था कि अपने पिता से 51 हजार रूपये और एक मोटर साइकिल लेकर आ, नहीं लाएगी तो तुझे मार दूंगा। पति काम धंधा करने के लिए मद्रास लेकर गया और वहां 4 महीने रखा| वहां पर पति व उसके तीन साथियों ने मिलकर मेरा बलात्कार किया और मुझे घर लाकर कमरे में बन्द रखा| मेरे साथ मारपीट की और मुझे दवा सुंघाकर बेहोश करके मेरे ललाट पर लिख दिया कि 'मेरा बाप चोर है'| मेरे शरीर पर जगह-जगह गलियां लिख दी| लेकिन पापा के आने कि खबर सुनकर कैमिकल से लिखा हुआ मिटा दिया। किसी को बताने से भी मना किया और जान से मारने की धमकी दी।

जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप




जैसलमेर | पुलिस फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया साजिशन हत्या का आरोप

जैसलमेर | जैसलमेर के रामगढ़ थाना क्षेत्र के मोकळा गांव में एक हिस्ट्रीशीटर द्वारा थाना के सिपाही का अपहरण कर ले जाने के मामले पर शनिवार रात पुलिस और हिस्ट्रीशीटर गैंग के बीच फायरिंग हो गई| फायरिंग के दौरान एक हिस्ट्रीशीटर की मौत हो गई|





मृतक परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सोची समझी रणनीति के तहत हत्या की है| पुलिस पर आरोप है कि उसने बिना कोई चेतावनी दिए फायरिंग कर दी| जिसमें चतुर सिंह निवासी बचिया बाड़मेर की मौत हो गई| फायरिंग में गणपत सिंह और बैण सिंह घायल हुए हैं| सूत्रों के मुताबिक ये लोग रामगढ की ओर अपने रिश्तेदारो के पास जा रहे थे| मोकला गांव के पास शराब की दुकान पर पानी की बोतल खरीदी, वहीं रामगढ पुलिस की गाड़ी ने फायर कर दिया|