गुरुवार, 31 मार्च 2016

बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर नंगे पेरो में पहनाए जुटे ग्रुप फॉर पीपुल्स ने


बाड़मेर में डॉ सोनी का ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ हुआ महात्मा ईशरदास की पवन धरा भादरेश से

पहले चरण में दस हज़ार बच्चों को पहनाए जायेंगे जूते ग्रुप फॉर पीपुल्स आया आगे

बाड़मेर। राजस्थान के तत्कालीन जिला कलेक्टर और वर्तमान में झालावाड़ जिला कलेक्टर डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के ड्रीम प्रोजेक्ट चरण पादुका का आगाज़ राजस्थान दिवस पर ग्रुप फॉर पीपुल्स ने महात्मा ईशर दास की पावन धरा से पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो नंगे पाँव विकलांग बालक को जूते पहना कर किया ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश परिवारों के करीब डेढ़ सौ बालक बालिकाओं को जूते पहनाए गए , इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,अध्यक्ष भामाशाह अक्षयदान बारहट ,विशिष्ठ अतिथि अनिल सुखानी ,रमेश सिंह इंदा ,रमेश कड़वासरा ,कार्यक्रम अध्यक्ष जैसलमेर से आये समाजसेवी मनोहर पाबड़ा ,विशिष्ठ अतिथि महिला सदस्य सिनोफर अली ,देवेन्द्र परिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य मिश्रीमल मौर्य ,सहित गाँव के कई लोग उपस्थित थे ,




डेढ़ सौ छात्रों को चरण पादुकाएं पहनाई गयी

भादरेश स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादरेश में अध्ययनरत गरीब तबके छात्रों को जिनके पैरो में जूते नहीं थे को आज जूते खुशियां दी ,विद्यालय में अनुसूचित जाती जनजाति के अधिकांश छात्र छात्राए नंगे पाँव विद्यालय आते थे ,ग्रुप फॉर पीपुल्स ने राजस्थान दिवस के उपलक्ष में बाड़मेर जिले में चरण पादुका अभियान का आगाज़ पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल के हाथो कराया ,




ग्रुप के धरातल कार्यो से गौरवनित महसूस। उज्जवल

चरण पादुका अभियान का आगाज़ करते हुए पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश उज्जवल ने कहा की जालोर से शुरू हुई यह मार्मिक अभियान आज बाड़मेर में ग्रुप फॉर पीपुल्स की साहसिक टीम के कारण मूर्त रूप ले रही हैं ,उन्होंने कहा की यह काम भवन और निष्ठा से होता हैं ,समाज सेवा का तमगा लगन अलग हैं सेवा को धरातल पर करना अलग ,उन्होंने कहा की ग्रुप के कार्यो से मैं वाकई गौरवान्वित महसूस , युवाओं की सोच को सलाम ,उन्होंने ग्रुप का आभार जताते हुए कहा की इस पुनीत कार्य में हमारा पूरा सहयोग रहेगा।







विकलांग छात्र को पहना चरण पादुका पहनाई

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकश उज्जवल में विकलांग छात्र सुरेश कुमार को अपना सफा और माल पहना पहली चरण पादुका उसे पहनाई ,छात्र गदगद हो गया ,ग्रुप सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर करीब डेढ़ सौ छात्र छात्रों को चरण पादकाे अपने हाथो से पहनाई।




एक दिन में चालीस नामांकन बढे


चरण पादुका अभियान के आगाज़ के साथ इस विद्यालय में चालीस नए नामांकन आज ही किये गए ,विद्यालय मुख्य अध्यापिका जया ने कहा की चरण पादुका अभियान से नंगे पांवों को जूते मिलने के साथ विद्यालयों में यक़ीनन नामांकन भी बढ़ेगा , शिक्षा के प्रति जागरूकता का आगाज़ होगा ,




ग्रामीणों ने सराहा


भद्रेश और आसपास के काफी ग्रामीण चरण पादुका अभियान में शिरकत करने पहुंचे ,नंगे पांवों में जूते पहनाते देख ग्रामीणों की आँखों में आंसू आ गए ,अभिभावक हमिरनाथ जोगी ने बताया की उनका परिवार मांग के रोटी लात हैं और अपने परिवार का गुजर बसर करता हैं ,बच्चों को मुस्किल से पढ़ने भेजते हैं ,घर से बिना चप्पलो के आते थे सर्दी हो या गर्मी ,आज बच्चों ने पहली बार बूट पहने हैं ,बहुत ख़ुशी हुई।




प्रथम चरण में दस हज़ार नंगे पांवों में होगी चरण पादुकाएं


ग्रुप फॉर पीपुल्स के संयोजक चन्दन सिंह भर्ती ने बताया की ग्रुप फॉर पीपुल्स दानदाताओं के सहयोग से प्रथम चरण में दस हजार नंगे पाँव छात्र छात्रों को चरण पहननएगा ,इसके लिए जिले में सघन अभियान चलेगा ,उन्होंने कहा कोई भी दानदाता इसमें सहयोग कर सकता हैं




ये थे उपस्थित


चरण पादुका अभियान के आगाज़ कार्यक्रम में ग्रुप फॉर पीपुल्स जैसलमेर के देवेन्द्र परिहार , ,नविन वाधवानी सहित बाबू भाई शेख ,ललित छाजेड़ ,छोटू सिंह पंवार ,दिलीप सिंह गोगादेव ,करणीदान बारहट ,संजय जैन ,वीराराम ,फत्तूराम ,जयपाल दान ,मगराम कुम्हार ,राणाराम कुम्हार ,शोभाराम मेघवाल ,मदनदान विद्यालय प्रभारी दिलीप कुमार बारहठ जया कुमारी ,सरिता कुमारी ,सिंपल कुमारी ,यशवंत श्रृंगी ,सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

बुधवार, 30 मार्च 2016

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें

झालावाड़ की ख़बरें झालावाड़ जिले से आज की ख़बरें 
पालनहार लाभार्थियों की सूचना भामाशाह प्लेटफार्म से जोड़ी जायेगी
झालावाड़ 30 मार्च। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने जिले में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित की जा रही पालनहार योजना के लाभार्थियों की सीडिंग भामाशाह प्लेटफार्म से करने के निर्देश दिये हैं।

उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री आर एस बैरवा ने बताया कि जिला कलक्टर ने इस कार्य को त्वरित गति से सम्पन्न करने के लिये समस्त उपखण्ड अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग को निर्देश दिये हैं कि वे जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा से समन्वय स्थापित कर प्रतिदिन की प्रगति से जिला कलक्टर को अवगत करायें।

---00---

राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन
झालावाड़ 30 मार्च। राजस्थान दिवस प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार 30 मार्च को जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी द्वारा मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में किया गया।

प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं अवलोकन के पश्चात जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान का निर्माण अपने आप मंे अद्भुत एवं बडी घटना थी जिसके पीछे हमारे देश के नेताओं का अतुल परिश्रम एवं बड़ी सोच निहित है। उन्होंने स्वतंत्राता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी मंे उनके चित्रा भी सम्मिलित किये गये हैं जिससे हमारी युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्र्यांे के महत्वपूर्ण चित्रा प्रदर्शनी मंे सम्मिलित करने के लिये भी प्रशंसा की। ज्ञातव्य है कि सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में राजस्थान के निर्माण के विभिन्न चरण, राजस्थान उद्घाटन के चित्रा, स्वतंत्राता सेनानियों के चित्रा तथा झालावाड़ जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी गई है। साथ ही राजस्थान के सम्बन्ध में विभिन्न तथ्यों की भी जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी 5 अप्रेल तक प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक आमजन के लिये खुली रहेगी।

इस अवसर पर पिड़ावा प्रधान श्री कन्हैया लाल पाटीदार, झालरापाटन प्रधान श्रीमती भारती नागर, एसबीबीजे के सहायक महाप्रबन्धक श्री एच पी सुमन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, जिला आबकारी अधिकारी भवानी सिंह पालावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक जैन, जिला परिवहन अधिकारी दिनेश सिंह सागर, असनावर तहसीलदार श्रीमती मनीषा तिवारी, जिला सांख्यिकी अधिकारी चतुरवर्ग मालपानी, वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श अधिकारी विजय माहेश्वरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

--00--

आंगनबाड़ी केन्द्रों के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक श्रीमती रमा गौतम ने बताया कि 1 अप्रेल से 30 सितम्बर 2016 तक जिले की समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा।

------

पोलीटेक्निक महाविद्यालय के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। राजकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान का ग्रीष्मकालीन समय 1 अप्रेल 2016 से अग्रिम आदेश तक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया है।

उन्होंने बताया कि समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का समय संस्थान समय से आधा घण्टा पूर्व प्रातः 7.30 बजे रहेगा।

------

एसआरजी चिकित्सालय एवं जनाना अस्पताल के समय मंे परिवर्तन
झालावाड़ 30 मार्च। श्री राजेन्द्र सार्वजनिक चिकित्सालय झालावाड़ के अधीक्षक ने बताया कि एसआरजी चिकित्सालय एवं श्रीमती हीराकुंवर बा महिला चिकित्सालय झालावाड़ मंे आउटडोर मंे रोगियों को देखने का समय 1 अप्रेल 2016 से प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा एवं समस्त राजकीय अवकाशों के दिनों मंे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक रहेगा।

------