बुधवार, 30 मार्च 2016

बाड़मेर। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार की सहायता स्वीकृत

बाड़मेर। सिधासवा हरनियान निवासी रमेश कुमार की विद्युत हादसे में  मौत के बाद उसके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री सहायता कोष से उसके आश्रितो को 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि विभिन्न दुर्घटनाओ मंे व्यक्तियांे की मृत्यु होने अथवा घायल होने पर उनके परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण मुख्यमंत्री की ओर से संवेदना प्रकट करते हुए मृतकांे के परिवारांे को मुख्यमंत्री सहायता कोष से आर्थिक सहायता जारी की जाती है। ऐसे ही एक मामले मंे विद्युत हादसे मंे सिंधासवा हरनियान निवासी रमेश कुमार की मौत होने पर मुख्यमंत्री सहायता कोष से 50 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कल

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक कल 

बाड़मेर। जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को रखी गई है।जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक एवं सदस्य सचिव घनश्याम गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को शाम चार बजे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक में विभिन्न प्रकरणो  पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
bnt के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर।श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 3 अप्रैल से

बाड़मेर।श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेला 3 अप्रैल से


बाड़मेर। श्री मल्लीनाथ तिलवाड़ा पशु मेले का विधिवत शुभारंभ 3 अप्रैल को प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण के साथ होगा। पशुपालन विभाग ने पशुओ  की आवक एवं पशुपालको  के ठहराव के साथ विभिन्न व्यवस्थाओ  के लिए तैयारी पूरी कर ली है। मेला स्थल पर पशुओ की आवक भी शुरू हो गई है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डा.बी.आर.जैदिया ने बताया कि तिलवाड़ा पशु मेले के लिए 31 मार्च गुरूवार को चैकियां स्थापित की जाएगी। उन्हांेने बताया कि उच्च न्यायालय के निर्णयानुसार पशु खरीदने के लिए क्रेता को स्वयं के नाम की जमाबंदी की नकल, कृषि भूमि होने के दस्तावेज एवं पहचान पत्र की प्रतिलिपि उपलब्ध करानी होगी। इसके अलावा पशुआंे को कृषि कार्य या दूग्ध उत्पादन मंे उपयोग मंे लेने का शपथ पत्र, क्रय किए गए पशु को ईयर टैग लगवाना तथा पशु स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी करवाना आवश्यक है। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के उपयोग मंे आने वाले ट्रक मंे बड़े पशु 6 से अधिक नहीं होने चाहिए। परिवहन के दौरान पशुआंे की चमड़ी नहीं छिले इसके लिए उचित प्रबंध संबंधित वाहन मंे किया जाना चाहिए। उन्हांेने बताया कि पशु परिवहन के समय वाहन के साथ पशुआंे की देखभाल के लिए चारा-पानी के लिए श्रमिक सहायक के रूप मंे चलना होगा। साथ ही 3 वर्ष से कम उम्र के गोवंश को राज्य से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार सभी परिवहन नियमांे का पालन पशुपालक एवं परिवहनकर्ताआंे को आवश्यक रूप से करना होगा।

बाड़मेर। जिला कलेक्टर की अप्रैल माह में होने वाली रात्रि चैपालो का कार्यक्रम घोषित

बाड़मेर। जिला कलेक्टर की अप्रैल माह में होने वाली रात्रि चैपालो  का कार्यक्रम घोषित
बाड़मेर। बाड़मेर जिले में अप्रैल माह के दौरान जिला कलक्टर के ग्राम पंचायतो  के भ्रमण, निरीक्षण एवं रात्रि चैपालो  का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। इस दौरान संबंधित अधिकारियो  को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर आमजन की समस्याओ के समाधान करने के निर्देश दिए गए है।

bnt के लिए चित्र परिणाम

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि 1 अप्रैल को सरवड़ी, छाछरलाई कला ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए सरवड़ी मंे रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इसी तरह 5 अप्रैल को पायलाकला एवं सड़ा ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए पायलाकला, ढोक एवं धारासर ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए ढोक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 12 अप्रैल को रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि कुंडल एवं कांखी ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 22 अप्रैल को कुंडल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर, पाटोदी एवं रिछोली ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 26 अप्रैल को पाटोदी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। उन्हांेने बताया कि सवाउ मूलराज एवं सवाउ पदमसिंह ग्राम पंचायत कलस्टर के लिए 29 अप्रैल को सवाउ मूलराज ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन होगा। इस दौरान जिला कलक्टर आमजन की समस्याएं सुनकर समाधान करेंगे। प्रत्येक रात्रि चैपाल मंे संबंधित ग्राम पंचायत के ग्रामीणांे की समस्याआंे एवं अभियोगांे का मौके पर ही निपटाने के लिए ग्रामीण विकास विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्काम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पशु पालन, कृषि विभाग, शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, रसद विभाग के साथ संबंधित उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी एवं ग्रामसेवकांे को आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। संबंधित तहसीलदार एवं विकास अधिकारियांे को चैपाल कार्यक्रम का अधिकाधिक प्रचार एवं प्रसार करने के निर्देश दिए गए है। ताकि इसका लाभ क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामीण को मौके पर मिल सके। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि चैपाल मंे प्रत्येक ग्रामवार समस्याआंे पर चर्चा की जाएगी। चैपाल की समाप्ति पर खुली चैपाल मंे जन सुनवाई आयोजित होगी। इस दौरान मौसमी बीमारी, पशुआंे मंे बीमारी, पेयजल एवं विद्यृत व्यवस्था की स्थिति, राशन सामग्री का वितरण, पोषाहार वितरण संबंधित समस्याआंे की जन सुनवाई की जाएगी। इसी तरह ग्राम क्षेत्र मंे पदस्थापित कर्मचारियांे के डयूटी पर अनुपस्थित रहने संबंधित शिकायतांे की सुनवाई की जाएगी।

रजिस्टर मंे दर्ज होगी समस्याएं: जिला कलक्टर के रात्रि चैपाल मंे प्रस्तुत की जाने वाली शिकायतांे एवं समस्याआंे की मोनेटरिंग उपखंड अधिकारी के निर्देशन मंे होगी। इसके लिए संबंधित उपखंड अधिकारियांे को निर्धारित प्रपत्र मंे रजिस्टर तैयार करने एवं जिला कलक्टर के पहुंचने से पहले नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा प्रार्थियांे के विवरण की पूर्ति करवाकर प्रत्येक पार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या दर्ज करने के निर्देश दिए गए है। इसी क्रमांक के अनुसार जिला कलक्टर के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। रात्रि चैपाल आयोजित होने के बाद संबंधित अधिकारियांे को व्यक्तिगत रूचि लेते हुए इन प्रार्थना पत्रांे पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। इसके अलावा संबंधित उपखंड क्षेत्र मंे आगामी तिथि को होने वाली रात्रि चैपाल के दौरान प्रार्थना पत्रांे पर की गई कार्यवाही से जिला कलक्टर को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। गांधी चैक से प्रारंभ हुई शोभायात्रा बेहद आकर्षक का केन्द्र रही। वहीं आदर्श स्टेडियम में  कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ  का आयोजन किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानो  ने केमल टेटू शो के जरिए दर्शको  को देर तक तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं सेना के पाइप बैंड एवं गेर दलो  तथा स्थानीय कलाकारो  की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा के साथ सीमा सुरक्षा बल, सेना समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

जिला मुख्यालय पर गांधी चैक से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार प्रातः 9 बजे शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभायात्रा मंे सबसे आगे जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। इनके पीछे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ ढोल वादक प्रस्तुतियां दे रहे थे। शोभायात्रा मंे ऊंटांे पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवान, परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा मंे सजे धजे धोड़ांे पर सवार ग्रामीणांे के साथ कलश लिए सैकड़ांे महिलाएं शामिल थी। इसके अलावा बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिग स्टूडेंट, स्कूली छात्र-छात्राएं शोभायात्रा मंे शामिल थे। शोभायात्रा स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल से नेहरू नगर होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, गेर दल, कालबेलिया समेत विभिन्न प्रकार के नृत्यांे की प्रस्तुति देते रहे। इसको लेकर आमजन मंे खासा आकर्षण देखा गया । यह कलाकार कई स्थानांे पर रूक-रूक कर प्रस्तुतियां देते रहे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। आदर्श स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत बिहारी पंवार द्वारा प्रस्तुत लोक गीत से हुई। इसके बाद बालिकाओं द्वारा आकर्षक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

आदर्श स्टेडियम मंे हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुघवार को आदर्श स्टेडियम में दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, पारंपरिक श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताआंे मंे आमजन ने खासा उत्साह दिखाया।

केमल टेटू शो एवं सेना के बैंड की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र: आदर्श स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत केमल टेटू शो आकर्षण का केन्द्र रहा। टेटू शो के दौरान ऊंटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखाए। उंटांे पर सवार जवान के करतबांे को देखकर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। वहीं सेना के पाइप बैंड की प्रस्तुति ने भी दर्शकांे को खासा प्रभावित किया।

गेर दलांे की प्रस्तुतियांे ने बांधा समां: राजस्थान दिवस समारोह मंे जिले के सनावड़ा, मोतीसरा, जसोल, कमों का बाडा समेत विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकारों ने शानदार गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। ढोल पर थाप एवं थाली की टंकार पर कलाकारांे ने देर तक प्रस्तुति देकर दर्शकांे को रोमांचित कर दिया।