बुधवार, 30 मार्च 2016

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस पर बाड़मेर में अनूठा सांस्कृतिक संगम

बाड़मेर। राजस्थान दिवस का मुख्य समारोह बुधवार को जिला मुख्यालय पर शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ। गांधी चैक से प्रारंभ हुई शोभायात्रा बेहद आकर्षक का केन्द्र रही। वहीं आदर्श स्टेडियम में  कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओ  का आयोजन किया गया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानो  ने केमल टेटू शो के जरिए दर्शको  को देर तक तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। वहीं सेना के पाइप बैंड एवं गेर दलो  तथा स्थानीय कलाकारो  की प्रस्तुतियां विशेष आकर्षण का केन्द्र रही। आदर्श स्टेडियम मंे आयोजित समारोह के दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, उपखंड अधिकारी बाड़मेर एच.आर.मेहरा के साथ सीमा सुरक्षा बल, सेना समेत विभिन्न विभागांे के अधिकारी, कर्मचारी एवं जन प्रतिनिधि तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

bnt के लिए चित्र परिणाम

जिला मुख्यालय पर गांधी चैक से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बुधवार प्रातः 9 बजे शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस शोभायात्रा मंे सबसे आगे जिले के विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकार नृत्य करते हुए चल रहे थे। इनके पीछे प्रशासनिक अधिकारियांे एवं गणमान्य नागरिकांे के साथ ढोल वादक प्रस्तुतियां दे रहे थे। शोभायात्रा मंे ऊंटांे पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवान, परंपरागत राजस्थानी वेशभूषा मंे सजे धजे धोड़ांे पर सवार ग्रामीणांे के साथ कलश लिए सैकड़ांे महिलाएं शामिल थी। इसके अलावा बाड़मेर जिले के विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, आशा सहयोगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नर्सिग स्टूडेंट, स्कूली छात्र-छात्राएं शोभायात्रा मंे शामिल थे। शोभायात्रा स्टेशन रोड़, अहिंसा सर्किल से नेहरू नगर होते हुए आदर्श स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानांे से आए लोक कलाकार, गेर दल, कालबेलिया समेत विभिन्न प्रकार के नृत्यांे की प्रस्तुति देते रहे। इसको लेकर आमजन मंे खासा आकर्षण देखा गया । यह कलाकार कई स्थानांे पर रूक-रूक कर प्रस्तुतियां देते रहे। शोभायात्रा का विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई समेत विभिन्न प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल रहे। आदर्श स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम की शुरूआत बिहारी पंवार द्वारा प्रस्तुत लोक गीत से हुई। इसके बाद बालिकाओं द्वारा आकर्षक घूमर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

आदर्श स्टेडियम मंे हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं: राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे बुघवार को आदर्श स्टेडियम में दादा-पोता दौड़, पणिहारी दौड़, मूंछ प्रतियोगिता, साफा बांधने की प्रतियोगिता, पारंपरिक श्रृंगार एवं वेशभूषा प्रतियोगिता आयोजित हुई। राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगिताआंे मंे आमजन ने खासा उत्साह दिखाया।

केमल टेटू शो एवं सेना के बैंड की प्रस्तुतियां आकर्षण का केन्द्र: आदर्श स्टेडियम मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा प्रस्तुत केमल टेटू शो आकर्षण का केन्द्र रहा। टेटू शो के दौरान ऊंटों पर सवार सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज करतब दिखाए। उंटांे पर सवार जवान के करतबांे को देखकर दर्शक देर तक तालियां बजाते रहे। वहीं सेना के पाइप बैंड की प्रस्तुति ने भी दर्शकांे को खासा प्रभावित किया।

गेर दलांे की प्रस्तुतियांे ने बांधा समां: राजस्थान दिवस समारोह मंे जिले के सनावड़ा, मोतीसरा, जसोल, कमों का बाडा समेत विभिन्न स्थानांे से आए गेर दलांे मंे शामिल कलाकारों ने शानदार गैर नृत्य की प्रस्तुति दी। ढोल पर थाप एवं थाली की टंकार पर कलाकारांे ने देर तक प्रस्तुति देकर दर्शकांे को रोमांचित कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें