शनिवार, 27 फ़रवरी 2016

करेड़ा/मांडल।आठ मासूमों का बाल विवाह: परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज



करेड़ा/मांडल।आठ मासूमों का बाल विवाह: परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज

करेड़ा क्षेत्र के गाजूणा गांव में आठ मासूम बच्चों का गुपचुप तरीके से बाल विवाह कराने की घटना की प्रशासनिक जांच में पुष्टि होने के बाद उपखंड अधिकारी देवीसिंह ने करेड़ा पुलिस को आरोपित परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज करने के निर्देश दिए।

इस पर करेड़ा पुलिस ने देर शाम आरोपित परिजनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। करेड़ा पुलिस ने पांच दिन पूर्व गाजूणा में हुए बाल विवाह के साक्ष्यों की कड़ी को और मजबूत करने के लिए शनिवार को गाजूणा व भीम में बच्चों के रिश्तेदारों से भी पूछताछ की। दूसरी तरफ बाल कल्याण समिति ने बच्चों की देखभाल के लिए एक कार्यर्ता की नियुक्ति गाजुणा में की है। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम भी गाजुणा में पहुंची।

बिना पैसे दिए घर मंगवा सकते हो ये 50 इंच टीवी, जानें क्या है माजरा

बिना पैसे दिए घर मंगवा सकते हो ये 50 इंच टीवी, जानें क्या है माजरा


सस्ते फोन बनाने वाली अमेरिकन कंपनी इनफोकस अब 50 इंच का एलर्इडी टीवी को लाॅन्च करने की तैयारी कर रही है। यह टीवी बिक्री के लिए आॅनलाइन उपलब्ध होगा।

इस एलईडी टीवी का उत्पादन इलैक्ट्रॉनिक डिवाइस बनाने वाली अग्रणी कंपनी फॉक्सकॉन ने किया है।

कंपनी की आेर देश भर के 18 बड़े शहरों में फ्री होम डेमो की भी पेशकश की गई है। इसके लिए कंपनी ने स्नैपडील के साथ करार किया है।

क्या खास है इनफोकस टीवी में

इनफोकस के एचडी एलईडी टीवी की नई रेंज में स्मार्ट यूवी2ए तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। यह तकनीक अवांछित रोशनी को सोखकर ब्राइटनेस एवं रिफ्लेक्शन को स्वयं नियंत्रित करती है। इन एलईडी टीवी का रेजोल्यशुन 1080 पिक्सल है तथा इनमें 178 डिग्री व्यू एंगल की भी सुविधा है। इन टीवी को 60 इंच, 50 इंच, 32 इंच एवं 24 इंच में मॉडल्स में उपलब्ध कराया गया है।

सबसे शानदार डिस्पले पैनल

कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नई एलईडी टीवी की रेंज पेश की गई है। इन टीवी में सबसे शानदार डिस्प्ले पैनल का इस्तेमाल किया है।

इनफोकस के 60 इंच वाले एलईडी टीवी में जापान निर्मित शार्प के पैनल का इस्तेमाल किया गया है। इसी उच्च गुणवत्ता वाली तकनीक की वजह से कंपनी फ्री डेमो एट होम पेशकश कर रही है।

देहरादून।सत्ता में रहें या ना रहें पर 'हिंदुस्तान की बर्बादी' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं: राजनाथ सिंह



देहरादून।सत्ता में रहें या ना रहें पर 'हिंदुस्तान की बर्बादी' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं: राजनाथ सिंह


गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी है। राजनाथ ने कहा- पहली गोली हमारी तरफ से नहीं चलनी चाहिए, लेकिन पाकिस्तान गोली चलाता है तो अपने तरह से चलती गोली गिननी नहीं चाहिए।

होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड के खाटिमा में शनिवार को बयान देते हुए कहा कि हम पहली गोली नहीं चलाएंगे पर अगर पाकिस्तान की ओर से गोली चले तो अपनी तरफ से चलने वाली गोलियों को गिननी नहीं चाहिए।

जेएनयू में भारत विरोधी नारेबाजी को लेकर गृह मंत्री ने कहा, 'हम सबकुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन 'हिंदुस्तान की बर्बादी' जैसे नारे बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं आपको एक बात का भरोसा दिलाता हूं, हमें इस बात की चिंता नहीं है कि हम सत्ता में फिर आएंगे कि नहीं लेकिन ये तय है कि हम देश की एकता पर आंच नहीं आने देंगे।'

जोधपुर 17 दिन बाद कैदी ने तोड़ी भूख हड़ताल



जोधपुर 17 दिन बाद कैदी ने तोड़ी भूख हड़ताल


केन्द्रीय कारागार जोधपुर में पिछले 17 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे एक कैदी ने शनिवार को समझाइश के बाद हड़ताल तोड़ दी।

जेल अधीक्षक विक्रम सिंह के अनुसार सजायाफ्ता कैलाश मरडि़या (64) सजा में रियायत की मांग कर रहा था। वह पिछले 21 साल से जेल में सजा काट रहा है। करीब डेढ़ साल की सजा बाकी है। वह सजा में रियायत की मांग कर रहा है। इसको लेकर कैदी ने भूख हड़ताल शुरू कर दी और दस फरवरी से वह अन्न ग्रहण नहीं कर रहा।

शनिवार को जेल अधीक्षक ने उससे समझाइश की और उसकी पत्रावली जयपुर मुख्यालय भेजे जाने के सम्बंध में उसे बताया। इससे वह आश्वस्त हो गया। इसके बाद उसने दलिया खाया। उसकी तबीयत ठीक है। जेल डिस्पेंसरी में प्रतिदिन उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है।

जयपुर।विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से



जयपुर।विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से


राज्य विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल कल्याण सिंह के अभिभाषण के साथ होगी। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा विधेयक रखे जाएंगे।

सत्र को लेकर जहां विधानसभा में तैयारियां पूरी हो गई हैं। वहीं सत्ता पक्ष भाजपा और प्रतिपक्ष कांग्रेस भी पूरी तैयारी में जुटे हैं। भाजपा ने सत्र के दौरान रणनीति पर चर्चा के लिए रविवार को सिविल लाइंस में बैठक बुलाई है।

वहीं कांग्रेस विधायक दल की बैठक सोमवार को ना पक्ष में होगी। सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। माना जा रहा है कि सत्र में मुख्यमंत्री आठ मार्च को राज्य बजट पेश कर सकती हैं।