रविवार, 31 जनवरी 2016

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

नागौर जिला पुलिस ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के तहत जल संरक्षण का बीड़ा उठाया है.इसके तहत नागौर एसपी गौरव श्रीवास्तव ने पुलिस अधिकारियों द्वारा गांव गोद लेने की घोषणा की है. अब जिले में एसपी, एएसपी, डीएसपी एवं सभी 32 थानों के थानाधिकारी गांवों को गोद लेंगे और जल संरक्षण में अपनी भूमिका निभाएंगे.

वसुंधरा के अभियान में आगे आए पुलिस अफसर, नागौर में एक-एक गांव लेंगे गोद

उल्लेखनीय है कि नागौर एसपी द्वारा गांवों को गोद लेने की इस पहल से पुलिस की नकरात्मक छवि में सुधार तो होगा ही साथ ही मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांशी अभियान में पुलिस की भागीदारी भी सामने आएगी. साथ ही खुद पुलिस भी दुरदराज के थानों में पानी की इस समस्या से जुझती रहती है. ऐेसे में गांव गोद लेने और जल संरक्षण की यह पहल बड़ा सकारात्मक सामाजिक बदलाव माना जा रहा है.

दूसरी तरफ जिला कलेक्टर राजन विशाल भी मुख्यमंत्री के इस अभियान को लेकर बेहद संजीदा है. कलेक्टर के प्रयासों से अब तक 5 करोड़ 5 लाख का आर्थिक एवं जन सहयोग नागौर जिले में इस अभियान को मिला है. इस अभियान के लिए कलेक्टर-एसपी द्वारा कदम से कदम मिलाने की इस पहल से निशिचत तौर पर नागौर की जनता को फायदा मिलेगा और जल स्त्रोतों का संरक्षण हो पाएगा. प्रभारी मंत्री अजय किलक एवं सांसद सीआर चौधरी भी जिला प्रशासन के प्रयासों की सराहना कर चुके हैं.

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

वसुंधरा सरकार ने RPSC में की 3 नए सदस्यों की नियुक्ति

राजस्थान सरकार ने राजस्थान लोक सेवा आयोग में तीन नए सदस्यों की नियुक्ति की है.नियुक्ति में सरकार ने सोशल इंजीनियरिंग का खास ख्याल रखा है. नियुक्ति किए गए तीनों सदस्यों में से दो सदस्यों एच के खिचर और श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ ली.

दोनों सदस्यों को डिप्टी सेक्रेटरी भगवत सिंह ने शपथ दिलाई. नव नियुक्त दोनों ही सदस्यों ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का आभार जताते हुए कहा कि उनकी कोशिश रहेगी वे नई मिली जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाएंगे और राज्य सरकार की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे.

वहीं तीसरे नव नियुक्त सदस्य शिव सिंह राठौड़ भी शपथ लेंगे. तीन सदस्यों की नियुक्ति के बाद भी आयोग में एक सदस्य का पद अभी भी रिक्त रहेगा.

श्यामसुन्दर शर्मा ने शपथ लेने के बाद सर्किट हाऊस में अजमेर के प्रभारी मंत्री वासुदेव देवनानी से मुलाकत की, जहां बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने शर्मा का स्वागत किया. वहीं मंत्री वासुदेव देवनानी ने शर्मा को नई मिली जिम्मेदारी के लिए बधाई दी.