मंगलवार, 24 नवंबर 2015

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

परसरामपुरा (झुंझुनूं)हैवानियत: वहां हो रही थी शादी, यहां रिश्तेदार लूट रहा था 7 साल की बेटी की अस्मत

सीतसर में एक वहशी की दरिंदगी और सीकर के कल्याण सर्किल पर हुई वहशियाना हरकत से अभी शेखावाटी उभरी भी नहीं थी कि फिर एक शर्मनाक घटना हो गई। नवलगढ़ के पास परसरामपुरा गांव में रिश्तेदार ने ही सात साल की मासूम से दुष्कर्म किया।
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। नवलगढ़ थानाधिकारी प्रहलाद गुर्जर ने बताया कि दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ। आरोपी विनोद को गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग की मेडिकल जांच कराई गई, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि होने की जानकारी मिली है। पुलिस के अनुसार रविवार रात एक बालिका पड़ोस की शादी समारोह में गई थी।
वहां से उसका रिश्तेदार विनोद उसे घर चलने के बहाने ले गया और सूनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी जब परिजनों व ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो उठे।
बच्ची रोते हुए लौटी
आरोपी बच्ची को घर ले जाते समय टॉफी दिलाने के बहाने सूनसान जगह ले गया तथा दुष्कर्म किया। परिजनों के अनुसार जब बालिका रोती हुई घर पहुंची और तो मां ने उससे रोने का कारण पूछा। बच्ची ने घटना की जानकारी मां को दी।

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर की हत्या, पुलिस महकमे में मची खलबली

उदयपुर. गोवर्धन विलास थाना अंतर्गत सविना इलाके में मंगलवार दोपहर दिनदहाड़े बाइक सवार कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन की हत्या कर दी गई। जमीन के विवाद में सरेराह वारदात से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया।

हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई। जानकारी के अनुसार सविना इलाके का रहने वाला हिस्ट्रीशीटर अहमद हुसैन मंगलवार दोपहर करीब 12.15 बजे अपनी बाइक से घर निकला।

घर से थोड़ी दूर ही कार सवार अमान और उसके साथियों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। अमान व अहमद में थोड़ी देर तक किसी जमीन को लेकर बातचीत के बाद कहासुनी शुरू हो गई। इसी बीच अमान व उसके साथियों ने चाकुओं से हिस्ट्रीशीटर पर हमला बोल दिया। करीब 12-13 वार किए गए। अधमरा देख हमलावर फरार हो गए। थोड़ी देर में भीड़ जुट गई।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आनन-फानन में लोगों ने गंभीर रूप से घायल हिस्ट्रीशीटर को एमबी चिकित्सालय में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान अहमद ने दम तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस ने अमान व उसके साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

सोमवार को जयपुर के पॉश इलाके जवाहर नगर में दिनदहाड़े एक गुट पर अंधाधुंध फायरिंग और मंगलवार को उदयपुर में हिस्ट्रीशीटर की हत्या से पुलिस महकमे में खलबली मची है। साथ ही आमजनों में भी दहशत का माहौल है।