रविवार, 1 नवंबर 2015

खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून



खण्डेला.सुबह-सुबह जो भी आया सामने उसका ही बहा दिया खून


थाना इलाके के गांव दायरा में रविवार सुबह कृषि भूमि को लेकर दो परिवारों में लाठी-भाटा जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दो घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर करना पड़ा है।

पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर हुई मारपीट में एक पक्ष के मांगू राम, बंशीधर, सरिता व सुमन को चोट आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष के कालू, सुरेश, मंजू घायल हुए हैं। सभी को घायलावस्था में कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यहां से प्राथमिक उपचार के बाद मांगू व बंशी को जयपुर रैफर कर दिया गया।

कालू व सुरेश को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है कि दोनों परिवार में काफी समय से भूमि विवाद चल रहा है। पूर्व में चार मामले विचाराधीन हैं। एक माह पूर्व ही कोर्ट के आदेश से दोनों पक्षों को छह माह के लिए पाबंद किया गया था।

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

पकड़ा गया बड़ा सैक्स रैकेट, ये 8 लड़कियां मिली शमर्नाक हालत में

अजमेर/ फॉयसागर रोड स्थित फार्म हाउस पर चल रहे सैक्स रैकेट का शनिवार देर रात पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां शहर के 9 युवकों के साथ आठ युवतियों को अनैतिककृत्य करते पकड़ा। अजमेर, नसीराबाद के रईशजादे शामिल हैं। पुलिस ने फार्महाउस से देशी-विदेशी शराब के साथ पांच लग्जरी कार और मोटी रकम बरामद की है। गंज थाना पुलिस ने पीटा और आबकारी एक्ट में कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने मुखबीर की सूचना पर उप अधीक्षक(दरगाह) दिलीप सैनी के नेतृत्व में स्पेशल टीम के उप निरीक्षक विजयसिंह को फॉयसागर रोड स्थित गोयल फार्म हाउस पर दबिश की कार्रवाई के आदेश दिए। सैनी ने सिपाही महिपाल को फार्म हाउस में बोगस ग्राहक बनाकर भेजा। सिपाही का इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने फार्म हाउस में दबिश दी।
फार्म हाउस के कमरों से पुलिस ने 9 युवकों के साथ 8 युवतियों को अनैतिक कार्य करते पकड़ा। इसमें फार्म हाउस का मालिक पुष्कर रोड नवगृह कॉलोनी निवासी आनन्द गोयल भी शामिल था। पलटन बाजार निवासी पीयूष बारोठिया, आदर्शनगर परबतपुरा रीको कॉलोनी निवासी राजेश अग्रवाल, पड़ाव ब्लू केसर निवासी संजय गर्ग, नसीराबाद सायरोली बाजार निवासी दिलीप कुमार, विश्वजीत सिंधी, पांच बत्ती चौराहा रामदयाल मोहल्ला निवासी प्रदीप उर्फ राजू सिंघल, जयपुर चांदपोल बाजार तोपखाना का रास्ता निवासी मोहम्मद शरीफ, उत्तर प्रदेश हाथरस नौरंगाबाद हाल घाट की गुन्नी निवासी शाहनवाज को वैशावृति करते पकड़ा। पुलिस पड़ताल में आया कि आनंद गोयल ने जयपुर निवासी तन्नू खान नामक महिला के साथ आई युवतियों से वैश्यावृति करवाकर ग्राहकों को फांस रूपए वसूल रहा था।
जयपुर से आई युवतियां
पुलिस ने फार्म हाउस से दलाल जयपुर चांदपोल बाजार भीड़ों का रास्ता निवासी तन्नू खान, मुस्कान, बगरू वालों का रास्ता निवासी साहिबा अहमद उर्फ श्रुति वर्मा, हीना बानो, सुण्डा हवेली निवासी खुशनुमा, उनीहारों का रास्ता निवासी शीबा बानो, संजय सर्किल निवासी तब्बू खान व तोपदड़ा रिया अग्रवाल को पकड़ा। युवतियों को तन्नू वैश्यावृति के लिए जयपुर से लेकर आई थी। जबकि शाहनवाज और मोहम्मद शरीफ कार के चालक है।
एक हजार रुपए में सौदा
बोगस ग्राहक बनने सिपाही महिपाल ने तन्नू खान से एक हजार रुपए में वैश्यावृति के लिए सौदा किया। सौदा जमने पर उसने बाहर खड़ी पुलिस टीम को इशारा किया। इशारा मिलते ही सीओ सैनी के साथ स्पेशल टीम, गंज और दरगाह थाने की टीम फार्म हाउस में दाखिल हुए। पुलिस कार्रवाई से फार्म हाउस में हड़कम्प मच गई।


शबाब-शराब का इंतजाम
फार्म हाउस पर शबाब के साथ विदेशी शराब का भी इंतजाम था। पुलिस ने 56 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। इसमें कुछ बोतल विदेशी ब्रांड की भी शामिल थी। पुलिस ने फार्म हाउस से 60 हजार 450 रुपए नकदी, पांच लग्जरी कार बामरद की। आनंद गोयल के खिलाफ आबकारी अधीनियम में अवैध शराब की बिक्री का भी मामला दर्ज किया है।

इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार



इंदौर।सबसे बड़ी कार्रवाई: 10 लाख रिश्वत लेते नगर पालिका अध्यक्ष गिरफ्तार


मध्यप्रदेश के इंदौर में शनिवार को 10 लाख रुपए की रिश्वत लेने के मामले में सनावद नगर पालिका निगम के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया गया हैं।

यह महज योग ही हैं कि जहां इस कार्रवाई को प्रदेश की सबसे बड़ी रिश्वत कार्रवाई होने का दावा किया जा रहा हैं वहीं जिस अधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया वे कार्रवाई से महज पंद्रह मिनिट बाद ही सेवानिवृत्त होने वाले थे।

विशेष पुलिस स्थापना शाखा लोकायुक्त कार्यालय इंदौर अधीक्षक अरुण मिश्रा ने बताया कि यह इस ट्रेप कार्रवाई का नेतृत्व कर रहे उप पुलिस अधीक्षक जीडी शर्मा शनिवार 31 अक्टूबर को ही सेवानिवृत हो रहे है।


रिटायरमेंट के ठीक 15 मिनट पहले उन्होंने सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए नरेंद्र शर्मा को अपनी टीम के साथ रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। यह अमूमन उनके लिए सबसे बड़ा विदाई के पूर्व तोहफा हैं।

अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन



अहमदाबाद ।हार्दिक पटेल के पिता कांग्रेस में शामिल, निकाय चुनाव में करेंगे पार्टी का समर्थन


पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के पिता भरत पटेल ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भरत पटेल के इस कदम से सत्तारूढ़ भाजपा को झटका लग सकता है। आगामी निकाय चुनाव में पटेल समुदाय छिटकरकर कांग्रेस के पाले में में जा सकता है।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद भरत पटेल ने कहा कि गुजरात में आगामी स्थानीय निकाय के चुनाव में पटेल समुदाय के लोग कांग्रेस का समर्थन करेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और पुलिस ने मेरे बेटे के के खिलाफ अत्याचार कर रही है।उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि 'हम इस समय कांग्रेस के साथ हैं। इससे पहले भरत पटेल साबरकांठा में कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे तथा इस मौके कांग्रेस विधायक महेंद्र सिंह वाघेला भी मौजूद थे। गौरतलब है कि पटेल आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पर देशद्रोह का मामला चल रहा है। आरक्षण आंदोलन केे दौरान राज्य के कई जिलों में हिंसा हुई थी जिसमें कई लोग मारे गए थे।

जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस



जयपुर।महिला शराब तस्कर से मात खाई पुलिस


जयपुर के करधनी थाना इलाके में खुले में शाराब बेच रही महिला पुलिस को चकमा देकर भाग गई। महिला की ओर से अवैध रूप से शराब बेचने की सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची,लेकिन महिला अंधेरे का फायदा उठकार पुलिस को चकमा देकर भाग निकली। पुलिस को मौके पर शराब के 60 पव्वों से ही सतुष्ट होना पड़ा।

पुलिस के अनुसार करधनी में तैनात एसआई रामलाल ने मामला दर्ज करवाया कि उन्हें एक महिला द्वारा अवैध रुप से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी।

इस पर वह अपने दल के साथ कदंम्ब सर्किल पहुंचा तो एक महिला शराब बेचती मिली। पुलिस ने महिला को पकडऩे का प्रयास किया तो महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकली।

अब पुलिस अवैध शराब बिक्री में लिप्त राजूडी पत्नी सोनू की तलाश करने में जुटी है। शराब बिक्री में लिप्त महिला चकमा देकर भागने के मामले ने पुलिस की कार्यप्रणाली की पोल खोलकर रख दी। अगर पुलिस एक सामान्य महिला शराब तस्कर को नहीं पकड़ पाती है तो बड़े बदमाशों को कैसे पकड़ेगी।