शुक्रवार, 30 अक्तूबर 2015

सती प्रथा खत्म हो सकती है तो मुस्लिम बहुविवाह क्यों नही?



समान नागरिक संहिता को लेकर छिड़ी बहस के बीच सुप्रीमकोर्ट ने गुरुवार को कहा कि अगर सती प्रथा बंद हो सकती है तो बहुविवाह एवं तीन तलाक जैसी प्रथाओं को बंद क्यों नही किया जा सकता।



सुप्रीम कोर्ट तलाक या मुस्लिम बहुविवाह के मामलों में महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव के मुद्दे की समीक्षा करेगा।



जस्टिस अनिल आर दवे और जस्टिस एके गोयल की पीठ ने मुस्लिम महिलाओं से होने वाले भेदभाव की समीक्षा के लिए मुख्य न्यायाधीश से एक पीठ के गठन का अनुरोध किया है।







पीठ ने कहा कि यह मुद्दा केवल नीतिगत मामला नहीं है बल्कि संविधान के तहत महिलाओं को मिले मौलिक अधिकारों से संबंधित है। यह मुद्दा हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान उठा।







पीठ ने कहा कि संविधान में प्रदत्त समानता के मौलिक अधिकारों के बावजूद मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव हो रहा है।







पीठ ने कहा कि मनमाने तलाक और पतियों के पहली शादी के अस्तित्व में रहने के दौरान ही दूसरी शादी कर लेने के खिलाफ कोई सुरक्षा उपाय नहीं होने के चलते मुस्लिम महिलाओं को सुरक्षा और गरिमा नहीं मिल पाती है।

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

आरजेएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी

जयपुर। हाईकोर्ट प्रशासन ने गुरुवार को राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती 2015 के तहत इसी माह आयोजित मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया।

कुल 105 पदों की इस भर्ती के लिए 328 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (परीक्षा) के अनुसार सभी वर्गों में महिलाओं और पुरूषों के कटऑफ समान है।

सामान्य वर्ग के लिए 143, ओबीसी व एसबीसी के लिए 141, एससी के लिए 118 व एसटी के लिए 111 अंक कट ऑफ घोषित किए गए हैं। पात्र अभ्यर्थियों को साक्षात्कार की तारीख की जानकारी व्यक्तिश: उनके पते पर भेजी जाएगी और हाईकोर्ट की वेबसाइट पर भी सूचना सार्वजनिक की जाएगी।