रविवार, 30 अगस्त 2015

खण्डेला रिश्ते शर्मसार: भाई ने चचेरी बहन को अजमेर ले जाकर किया यह घिनौना काम



खण्डेला रिश्ते शर्मसार: भाई ने चचेरी बहन को अजमेर ले जाकर किया यह घिनौना काम


भाई-बहन का रिश्ता शर्मसार हो गया। एक युवती ने अपने चचेरे भाई पर ज्यादती का आरोप लगाया है। मामला खण्डेला कस्बे का है। पुलिस के अनुसार 27 अगस्त को कस्बे के एक युवक ने अपनी बहन के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए युवक की बहन को उसके चचेरे भाई के साथ अजमेर से पकड़ा।

पुलिस दोनों को खण्डेला लेकर आई। इसके बाद युवती को उपखण्ड अधिकारी के समक्ष पेश किया गया, तब युवती ने चचेरे भाई पर अपहरण व ज्यादती करने का आरोप लगाया। इसके बाद युवती को उसके परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने आरोपित चचेेरे भाई का हिरासत में लिया।

इंदौर।राखी पर भाइयों ने प्रेग्नेंट बहन के पेट पर मारा पत्थर, जीजा का किया मर्डर



इंदौर।राखी पर भाइयों ने प्रेग्नेंट बहन के पेट पर मारा पत्थर, जीजा का किया मर्डर
 swindler in indian marriage

रक्षाबंधन पर बहन की रक्षा का वचन लेने वाले भाइयों ने ही बहन की हत्या करने की कोशिश की। बहन के लव मैरिज करने से खफा भाइयों और परिवार के अन्य लोगों ने राखी के बहाने युवती और उसके पति को घर बुलाया और जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में युवती के पति की मौत हो गई, जबकि प्रेग्नेंट लड़की जिंदगी और मौत से लड़ रही है।

यह मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है। यहां नगर निगम जोनल अधिकारी पारस आरोलिया की बेटी अर्चना (24) और दामाद हेमेंद्र डोंगरे (25) राखी मनाने शाम को घर पहुंचे। इसके बाद अर्चना के भाइयों, पिता और दूसरे रिश्तेदारों की हेमेंद्र डोंगरे से कहासुनी होने लगी। इन लोगों ने अर्चना के दुपट्टे से हेमेंद्र का गला घोंट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अर्चना का भी गला घोटकर जान से मारने की कोशिश की लेकिन शोर सुनकर पहुंचे इलाके के लोगों को देखकर हमलावर भाग खड़े हुए। अर्चना अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है।




एक साल पहले की थी लव मैरिज

प्राप्त जानकारी के मुताबिक अर्चना और हेमेंद्र स्कूल से लेकर कॉलेज तक साथ पढ़े हैं। करीब एक साल पहले दोनों ने लव मैरिज कर ली थी। लव मैरिज से अर्चना के परिजन नाराज थे। रक्षाबंधन से कुछ दिन पहले अर्चना के परिवार वालों ने राखी के बहाने उसे (अर्चना) पुरानी बातें बुलाकर घर आने को कहा। जिसके बाद अर्चना राखी पर अपने परिवार से मिलने गई थी, उसके साथ में हेमेंद्र भी ससुराल गया था।




प्रेग्नेंट बेटी के बच्चे को मारने की कोशिश

अर्चना के परिजन दोनों के प्यार और शादी से इस कदर नाराज थे कि उन्होंने दामाद हेमेंद्र के साथ ही अर्चना के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी मारने की कोशिश की। दुपट्टे से गला घोटने के साथ ही अर्चना के परिवारवालों ने सीमेंटेड पत्थर उठाकर उसके पेट पर मारा। जिससे बच्चा भी जिंदा न बच सके।




पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मामला

हेमेंद्र के परिजनों से अर्चना के पिता, भाइयों और दूसरे रिश्तेदारों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने अर्चना के पिता पारस, भाइयों और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

big breaking जालोर:-अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पलटी,कलेक्टर पहुंचे अस्पताल

big breaking जालोर:-अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पलटी,कलेक्टर पहुंचे अस्पताल 

जालोर:-अनियंत्रित होकर प्राइवेट बस पलटी
दो दर्जन से अधिक सवारी हुए घायल
जालोर के बिसनगढ़ के पास हुआ हादसा
4गम्भीर घायलो को जोधपुर किया रैफर
घायलो को 108 व निजी वाहनों की सहायता से जालोर सामान्य चिकित्सालय में लाया गया
अस्पताल में भारी भीड़
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे अस्पताल

रावतसर.दाह संस्कार को लेकर दो समुदायों में तनाव

रावतसर.दाह संस्कार को लेकर दो समुदायों में तनाव


रावतसर. गांव पोहड़का में शनिवार को दाह संस्कार की जगह को लेकर दो समुदायों में तनाव पैदा हो गया। समझाइश के बावजूद दोनों पक्ष नहीं माने और लाठी-भाटा जंग शुरू कर दी। इसमें दोनों पक्षों के चार जने घायल हो गए। कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। शाम को समझाइश से महिला की अंत्येष्टि करवा दी गई। गांव में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। वहां तनावपूर्ण शांति है। पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के प्रमुख लोगों के साथ वार्ता जारी है।
घटनाक्रम के अनुसार गांव के ओमप्रकाश मेघवाल की पत्नी कांता देवी की शुक्रवार मृत्यु हो गई। उसके अंतिम संस्कार के दौरान शनिवार को जगह को लेकर विवाद हो गया। एक पक्ष ने जहां दाह संस्कार वाली जगह को श्मशान भूमि बताया। जबकि दूसरे समुदाय के लोगों का कहना था कि उक्त भूमि कब्रिस्तान की है। विवाद बढऩे पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। दोनों पक्षों में तनाव के बीच कुछ लोगों ने गाली-गलौच कर दी। थोड़ी ही देर में दोनों तरफ से लाठी-भाटा चलने लगे। इसमें चार जने घायल हो गए।
लगभग डेढ़ घंटे बाद हनुमानगढ़ से पुलिस अधीक्षक गौरव यादव भारी पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पहुंचे। हालात का निरीक्षण कर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत की। इसके बाद दोनों तरफ के प्रमुख व्यक्तियों से एक साथ वार्ता शुरू की। यद्यपि वार्ता के बाद महिला का दाह संस्कार तो शाम करवा दिया गया। मगर तनाव कम नहीं हुआ। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। इसमें दस-बारह लोग घायल हो गए। उनको रावतसर सीएचसी लाया गया। यहां विधायक द्रौपदी मेघवाल व पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची ने मौके पर पहुंच समझाइश का प्रयास किया। गांव में देर शाम तक पुलिस अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व भारी जाब्ता तैनात था।
दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि गांव में एक ही जगह पर श्मशान व कब्रिस्तान है। इसके सीमांकन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। इस संबंध में न्यायालय में भी मामला विचाराधीन है।

आगरा।पांच बच्चों वाले हिन्दू परिवारों को शिवसेना देगी 2 लाख का इनाम



आगरा।पांच बच्चों वाले हिन्दू परिवारों को शिवसेना देगी 2 लाख का इनाम
शिवसेना की आगरा इकाई ने ऐसे हिन्दू परिवारों को 2 लाख रुपए देने की घोषणा की है जिनके पांच बच्चे हैं। शिवसेना ने यह कदम हाल ही में जारी जनगणना के आंकड़ों में हिन्दुओं की जनसंख्या में गिरावट के मद्देनजर लिया है। हिन्दू जनसंख्या में गिरावट पर शिवसेना ने चिंता जताई है।



मीडिया रिपोर्ट्स केे मुताबिक शिवसेना की स्थानीय इकाई के प्रमुख वीणू लवाणिया का कहना है कि जनगणना के जारी आंकड़ों में हिंदुओं की जनसंख्या में गिरावट हमारे लिए चिंता का विषय है। ऐसे मं अब हमने ज्यादा बच्चे पैदा करने पर इनाम देने का निर्णय लिया है।



उन्होंने कहा कि 2010 से 2015 के बीच जिन हिंदू परिवारों में पांच बच्चे हैं उन्हें दो लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा।



इनाम पाने के लिए बच्चों के माता-पिता को नगर पालिका या नगर परिषद की ओर से जारी किया गया जन्म प्रमाण पत्र दिखाना होगा।



गौरतलब है कि हाल ही में जारी जनगणना 2011 के आंकड़ों में जहां हिन्दुओं की आबादी में गिरावट आई है वहीं मुस्लिमों की आबादी में वृद्धि आई है।