रविवार, 30 अगस्त 2015

लखनऊ।धर्म छुपाकर की तीन शादियां, यौन शोषण कर बनाई अश्लील क्लिप

लखनऊ।धर्म छुपाकर की तीन शादियां, यौन शोषण कर बनाई अश्लील क्लिप

एक निजी अस्पताल के एक डॉक्टर ने धर्म छुपकार दो युवतियों को प्रेमजाल में फंसाया और शादी करके यौन शोषण के साथ अश्लील क्लिप बनाई। इसके बाद तीसरा निकाह करके उसकी भी क्लिप बनाई और दहेज के प्रताडि़त करने लगा।

पति के इस कारनामे का जब पता चला तो तीसरी पत्नी ने गुरुवार को हसनगंज गाने में मामला दर्ज कराया। युवती की शिकयत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।



पुलिस ने बताया कि एक विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ व धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीडि़ता का कहना है कि पांच मई को उसकी शादी हुई थी।



इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो खींची और क्लिप बनाई, फिर दहेज के प्रताडि़त करेने लगा। कुछ दिनों पहले पता चला कि उसने एक नर्स के साथ दो साल पहले शादी थी। उसने पूछा तो उसकी अश्लील क्लिप को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे डाली।

मुंबई।पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर नौकरानी ने लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज



मुंबई।पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पर नौकरानी ने लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज


भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और टेस्ट क्रिकेटर विनोद कांबली और उनकी पत्नी एंड्रिया पर उन्हीं की नौकरानी ने मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस पर शिकायत दर्ज कराई है। नौकरानी ने दोनोंं के खिलाफ बांद्रा थाने में केस दर्ज कराया है।



पुलिस के मुताबिक दो सालोंं से पूर्व क्रिकेटर के घर पर काम कर रही नौकरानी मारपीट का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया कि जब उसने विनोद कांबली और उनकी पत्नी से वेतन मांगा तो दोनोंं ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे ती दिन तक एक कमरे में बंद रखा गया।



बाद में उसे घर से भगा दिया गया। जिसके बाद पीडि़त नौकरानी सीधे बांद्रा थाने पहुंची और दोनों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया। पुलिस ने विनोद कांबली और उनकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पहुंचे हार्दिक पटेल, गुर्जर और जाट नेताओं से मिलेंगे

दिल्ली पहुंचे हार्दिक पटेल, गुर्जर और जाट नेताओं से मिलेंगे



गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन करने वाले हार्दिक पटेल रविवार को दिल्ली पहुंच गए। पटेल यहां गुर्जर और जाट नेताओंं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 2 बजे मीडिया से बात करेंगे। पटेल के दिल्ली पहुंचते ही सरकार की नजरें उन्हीं पर जाकर टिक गई है।


सूत्रों की माने तो सरकार को आशंका है कि हार्दिक पटेल को पीछे से कोई समर्थन कर रहा है। ऐसे पटेल दिल्ली में किन-किन लोगोंं से मुलाकात करते हैं इन सब पर सरकार की भी नजर रहेगी।




वही दूसरी ओर दिल्ली रवाना होने से पूर्व हार्दिक पटेल ने कहा कि वह गुर्जर और जाट नेताओंं से मुलाकात करने जा रहे हैं,ताकि अपने आंदोलन को और तेज कर सकें।



गौरतलब है कि पटेलों की तरह गुर्जर और जाट भी ओबीसी कोटे में आरक्षण की मांग कर रहे हैं। गुर्जर और जाट नेताओं से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल दोपहर दो बजे मीडिया से बातचीत करेंगे।



उल्लेखनीय है कि 25 को अहमदाबाद में पटेल आरक्षण मांग को लेकर आयोजित रैली में हार्दिक पटेल की गिरफ्तारी और पुलिस लाठीचार्ज के बाद राज्य में हिंसा भड़क गई थी।



पटेल समर्थकों ने गृहमंत्री का घर फूंक दिया था कई वाहनों को आग लगा दी। वहीं पुलिस फायरिंग में कई लोग मारे गए थे। जिसके बाद कई जिलों मे कफ्र्यू लगाना पड़ा था। और सेना की भी मदद लेनी पड़ी थी।

मुंबई।खुफिया एजेंसियों का खुलासा- भगोड़ा दाऊद कर रहा है 'ब्लड डॉयमंड' का बिजनेस



मुंबई।खुफिया एजेंसियों का खुलासा- भगोड़ा दाऊद कर रहा है 'ब्लड डॉयमंड' का बिजनेस

1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मास्टरमाइंड और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बड़ा खुलासा खुफिया एजेंसियों ने किया है। दाऊद की विदेश में संपत्तियों की जांच कर रही खुफिया एजेंसियों को चौंकाने जानकारी मिली है। एजेंसियों को जांच में पता चला है कि दाऊद का इंट्रस्ट अब डॉयमंड बिजनेस में हैं।



दाऊद को आर्थिक रूप से कमजोर बनाने के लिए नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने विदेशों में दाऊद की संपत्तियों को जब्त कराने और उसके ऑपरेशंस पर रोक लगाने के लिए खुफिया एजेंसियों को उसके कारोबारी हितों का पता लगाने के लिए कहा है। दुनिया भर में मौजूद दाऊद की संपत्तियों के बारे में पता लगाने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसी आईबी और रॉ को जिम्मा दिया गया है।







अफ्रीका-दुबई में डॉयमंड बिजनेस को प्रमोट कर रहा है दाऊद

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक सुरक्षा एजेंसियों को पता चला है कि डी कंपनी का फोकस डॉयमंड के बिजनेस को अफ्रीका और दुबई में प्रमोट करने और विस्तार देने में हैं। जानकारी के मुताबिक दाऊद अब अफ्रीका के अशांत क्षेत्रों में अवैध तरीके से निकाले जाने वाले डॉयमंड के कारोबार को बढ़ावा देने में लगा हुआ है। अभी तक यह माना जाता रहा है कि दाऊद का बिजनेस रियल एस्टेट, मनी लॉंड्रिंग, हवाला, बैटिंग और जाली करेंसी का है।







कहां से आते हैं डॉयमंड्स

ये डॉयमंड्स अफ्रीकन देशों खासकर अंगोला, सिएरा लियोन और कांगो जैसे देशों से आते हैं। इन देशों के चरमपंथी गुट डॉयमंड का खनन करते हैं और कारोबार को बढ़ावा देते हैं। इससे मिले पैसे का इस्तेमाल संगठन, चुनी हुई सरकारों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए करते हैं। इन डॉयमंड्स को कॉन्फ्लिक्ट या ब्लड डॉयमंड भी कहा जाता है।







हीरों को क्यों कहा जाता है ब्लड डॉयमंड

इन अवैध स्टोन्स को ब्लड डॉयमंड कहे जाने का कारण इनके पीछे होने वाला खून-खराबा है। इन डॉयमंड्स की खरीद-परोख्त के लिए हथियारों और गोला बारूद के सहारे लाखों नागरिकों का खून बहाया जाता है। इन डॉयमंड्स को विश्व के कई डॉयमंड मार्केट्स में ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है।







दुबई और अफ्रीकी देशों में संपत्ति

रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार केे पास इस बात की पुख्ता जानकारी थी कि दाऊद की बहुत सी संपत्ति दुबई और अफ्रीकी देशों में है। हालांकि ज्यादातर संपत्तियां दाऊद की बेटी और उसके नजदीकी रिश्तेदारों के नाम से हैं।

शनिवार, 29 अगस्त 2015

थार थळी सिंध री लोक गायिका माई धाई



थार थळी सिंध री लोक गायिका माई धाई




थार री थळी रो लोक गीत संगीत अनूठो हैं ,मांगणियार लोक कलाकारों रे कंठ रे मांय सरस्वती विराजमान हे ,पश्चिमी राजस्थान रे बाड़मेर जैसलमेर जिलो रे मांय खासी तादाद में मंगनिया लंगा लोक कलाकार हे जिको परदेशों रे मांय राजस्थानी संस्कृति रो परचम लहराओ। उणी भेंट में पाकिस्तान रे सिंध प्रान्त रे उमरकोट जिला री माई धाई महिला लोक गायिका हैं ,ऊनि आवाज़ में जादू हैं ,थर रे मिठास ने और बढ़ावे। माई डोडी रे पाछे माई ढाई रे गायोडे गाना री गन विदेशो में गूंजी ,आप भी िनि आवाज़ जरूर सुन जो।