रविवार, 28 जून 2015

पोकरण में नकाबपोशों ने व्यापारी को लूटा

पोकरण में नकाबपोशों ने व्यापारी को लूटा


जैसलमेर जिले के पोकरण क्षेत्र में बीती रात एक व्यापारी से लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बोलेरो में आए नकाबपोश लोगों ने होलसेल व्यापारी से 5 लाख रुपए लूट लिए।

पीडि़त व्यापारी कैलाश गांधी उस समय अपनी दुकान बंद कर जा रहा था। इस दौरान बोलेरो में 4-5 लोग नकाब पहन कर आए और गांधी से बैग छीन लिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। शांत व सुकून वाले पोकरण क्षेत्र में इस तरह की वारदात को लेकर रविवार को सुबह से ही चर्चाओं का दौर बना हुआ है।

इस संबंध में पीडि़त कैलाश गांधी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। सुबह पुलिस थाने के पास भीड़ जमा हो गई और व्यापारियों ने शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार करने और रात्रि गश्त व सुरक्षा के माकूल इंंतजाम करने की मांग की, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

अजीतगढ़ (सीकर).31 घंटे बाद बोरवेल से बालिका को बाहर निकाला

अजीतगढ़ (सीकर).31 घंटे बाद बोरवेल से बालिका को बाहर निकाला

बुरजा की ढाणी में करीब साढ़े चार सौ फीट गहरे बोरवेल में फंसी आठ साल की बालिका सुनीता को 31 घंटे बाद बाहर निकाल लिया गया है। सेना, राष्ट्रीय आपदा राहत दल और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद बालिका को बाहर निकाला जा सका है।
बचाव कर्मी अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे सुरंग के माध्यम से बालिका को बाहर लेकर आए, तब हर किसी ने राहत की सांस ली। फिलहाल उसकी तबीयत खराब है। उसे अजीतगढ़ के अस्पताल में ले जाया गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार सुबह करीब आठ बजे अपने खेत में खेलते समय रुड़ाराम की बेटी सुनीता बोरवेल में गिर गई थी। वह बोरवेल में करीब 30-35 फीट के बीच फंसी हुई थी। बचावकर्मियों ने बोरवेल के पास सुरंग बनाकर उसे बाहर निकाला है।
पहले बनाई गई सुरंग की खुदाई के दौरान पत्थर आ जाने पर उसे बंद कर देना पड़ा था। रविवार दूसरी तरफ से सुरंग बनाकर बालिका की जान बचाई जा सकी है।