मंगलवार, 26 मई 2015

बाड़मेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे

बाड़मेर समाचार डायरी आज की ताज़ा खबरे 
न्याय आपके द्वार अभियान

आज मीठडा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर, 26 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत बुधवार 27 मई को बाडमेर उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत मीठडा, गरल व खुडासा के लिए अटल सेवा केन्द्र मीठडा, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत खलीफे की बावडी, शहदाद का पार के लिए खलीफे की बावडी, बायतु उपखण्ड में ग्राम पंचायत शहर, गुडामालानी उपखण्ड में ग्राम पंचायत मंगले की बेरी, बालोतरा उपखण्ड में ग्राम पंचायत मण्डली, नागाणा, कोरणा व गंगावास के लिए मण्डली, धोरीमना उपखण्ड में ग्राम पंचायत मांगता व मेगवालों का तला के लिए मांगता तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत बाछडाऊ व सोडियार के लिए बाछडाऊ में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

दक्षिणी पश्चिमी मानसून 2015 की पूर्व तैयारी हेतु

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वीडियो कांफ्रेसिंग व बैठक 31 को

बाडमेर, 26 मई। दक्षिणी- पश्चिमी मानसून 2015 की पूर्व तैयारी हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की वीडियों कांफ्रेसिंग एवं बैठक 31 मई को प्रातः 10.30 बजे अटल सेवा केन्द्र कलक्ट्रेट परिसर बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित बाढ जैसी स्थिति से बचाव व नियन्त्रण के संबंध में पूर्व तैयारियों एवं संसाधनों की सूचना 28 मई तक भिजवाने तथा निर्धारित समय पर वीडियो कांफ्रेसिंग व बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक

की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश

बाडमेर, 26 मई। जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की बैठक दिनांक 7 मई में दिए गए निर्देशों की पालना रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए गए है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं सचिव आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को उक्त बैठक की पालना रिपोर्ट 28 मई तक जरिये ई मेल आवश्यक रूप से भिजवाने के निर्देश दिए है।

-0-

केन्द्रीय राज्यमंत्री निहालचन्द आज बाडमेर आएगें

बाडमेर, 26 मई। केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री निहालचन्द बुधवार 27 मई को बाडमेर आएगें।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय पंचायतीराज राज्यमंत्री भारत सरकार 27 मई को दोपहर 12.30 बजे जैसलमेर से प्रस्थान कर 15.30 बजे बाडमेर पहुंचेगे तथा जन कल्याण पर्व की आयोजित जन सभा में भाग लेंगे एवं प्रेस वार्ता कर रात्रि विश्राम बाडमेर में करेंगे। वे 28 मई को प्रातः 8.00 बजे बाडमेर से जालोर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

-0-

जैसलमेर डायरी आज की दस खबरे। कचहरी परिसर से

जैसलमेर डायरी आज की दस खबरे। कचहरी परिसर से 

कलक्टर की पहल पर 73 एएनएम को अतिरिक्त कार्यभार

जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की पहल पर जिले के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत 73 एएनएम को उनके नजदीकी रिक्त उप केंद्रों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। अतिरिक्त कार्यभार वाले केंद्रों पर इन एएनएम को मंगलवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं देनी होंगी।

सीएमएचओ एनआर नायक की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, खुईयाला एएनएम अनिता भनात को कोहरियो का गांव, सियांबर एएनएम शांता यादव को रतन का गांव, पूनमनगर एएनएम सुषमा को कुछड़ी, रायमला एएनएम गीता पंवार को साधना, राधवा एएनएम सुनीता को सेउवा, दामोदरा एएनएम जस्सी को सलखा, डेढा एएनएम शीजीमोल को खाभा, दबड़ी एएनएम लिछमा को बलीदाद की बस्ती, मेघवालों की बस्ती एएनएम रूखमण कौर को मंगलिया वास, बीदा एएनएम धनपती को नींबा, भीखसर एएनएम नवली चैधरी को पूनासर, रणधा एएनएम सुशीला चैधरी को मोढा, कपूरिया एएनएम मंगली को हरभा, रामा एएनएम तुलसी को सीतोडाई व जोगीदास का गांव एएनएम कौशल्या यादव को तेजमालता गांव के उप केंद्र का अतिरिक्त कार्य दिया गया है।

इसी प्रकार कुंडा एएनएम संतोष को बईया, देवड़ा एएनएम बाली चैधरी को मेहरों की ढाणी, म्याजलार एएनएम सुनीता मील को सतो, हटार एएनएम तामेश देवी को पोछिणा, खुहड़ी एएनएम शशिलता को बैरसियाला, कोटड़ी एएनएम विजया बजाड़ को जानरा, अडबाला एएनएम मीरा मीना को शोभ, गडी चंपावत एएनएम आशा को बागथल, दांतल एएनएम रचना को सांगाबेरा, दूधली एएनएम भागीरथी को खेजड़ली, चैनपुरा एएनएम सरोज को डूंगरे की ढाणी, केसुलापाना एएनएम संगीता को बांधेवा, खेलाना एएनएम मंजूदेवी को सनावड़ा, राजमथाई एएनएम सरला को हरियासर, धोलासर एएनएम सुभीता को गुंदाला, जैमला एएनएम तारावती को दूधिया व राजगढ एएनएम पासी को भिनाजपुरा उप केंद्र का कार्यभार दिया गया है।

सीएमएचओ ने बताया कि मोरानी एएनएम उषा माथुर को केरावा, खेतोलोई एएनएम परमेश्वरी को धौलिया, रतन की बस्ती एएनएम सुमन ढाका को केरालिया, सादा एएनएम सुभीता को राठौड़ा, बलाड एएनएम लक्ष्मीदेवी को रूपसर, स्वामीजी की ढाणी एएनएम मलकित कौर को भीखोडाई, प्रभुपुरा एएनएम सरोज चैधरी को सोहनपुरा, मानासर एएनएम ललिता को रावतपुरा, नई भीखोडाई एएनएम दीप्ति चैधरी को बरसानी, पारासर एएनएम बेबी कंवर को फूलासर, चैक एएनएम सुमन को नई गुड्डी, लंवा एएनएम दिवाली को गोमट, गुड्डी एएनएम उमराव चैहान को थाट, बल्लू सिंह की ढाणी एएनएम शशिकला को माडवा, झलारिया एएनएम सुनीता वर्मा को उजला, इंद्रानगर एएनएम केला देवी को मेडवा व उचपदरा, धूड़सर एएनएम गीता को बडली, भादरिया एएनएम धापू को केलावा, सत्याया एएनएम सुमित्रा को ताडाना, अजासर एएनएम रतिदेवी को टोटा, बोहा एएनएम कमलेश को गोगादे, मंघा एएनएम शीतल को खींया, जालूवाला एएनएम रोशनी को आकल का तला, अवाय एएनएम सरोज को भदड़िया, बाहला एएनएम सुमन को हरियार, काठोड़ी एएनएम संगीता को चैधरिया, खींवसर एएनएम मिनीमोल एस को सेलत, अमरसागर एएनएम बीना यादव को मूलसागर के उपकेंद्र का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

इसके अलावा नेहड़ाई एएनएम कमलेश शर्मा को सांखला, पारेवर एएनएम सुदेश यादव को लीला पारेवर, सुल्ताना एएनएम सरिता को डिग्गा, तालरिया एएनएम राधा विश्नोई को बोडाना, बडोडा गांव एएनएम कांति दुबे को जसकरणपुरा, मोहनगढ एएनएम कमलफूल को बालाना, कीता एएनएम सुमन को भोपा, चांदन एएनएम विमला कुमारी को झाबरा, रिदवा एएनएम एलिजाबेथ को जेसुराणा, टावरीवाला एएनएम अकलजीत कौर को भारमसर तथा मोहनगढ एएनएम ममता को रेहरूंड का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। एएनएम अतिरिक्त कार्यभार वाले केंद्रों पर मंगलवार व शुक्रवार को अपनी सेवाएं संपादित करने के साथ ही अपनी उपस्थिति की सूचना सरपंच व वार्ड पंच के जरिए खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी को देंगी। उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिए थे कि वे जिले में कार्यरत एएनएम को इस प्रकार से अतिरिक्त कार्यभार देकर समायोजित करें कि प्रत्येक उप केंद्र पर स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू हो सकें।

---

सतर्कता समिति की बैठक 29 को

जैसलमेर, 26 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की मासिक बैठक 29 मई को सवेरे 11 बजे जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित होगी। बैठक में संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श करेंगे।

---

सांकड़ा व कीता में राजस्व शिविर बुधवार को

जैसलमेर, 26 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम अंतर्गत बुधवार को जिले की सांकड़ा व कीता ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व शिविर होंगे।

कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि सांकड़ा के शिविर में नेड़ान व माधोपुरा पंचायतों के प्रकरण भी सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि गुरुवार 28 मई को जिले के धायसर व चैक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविर होंगे।

---

पशु चिकित्सा के लिए आरोग्य चल इकाई लगाएगी शिविर

जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशनुसार पशुपालन विभाग की ओर से पशुधन चल इकाई के जरिए जिले में लगाए जाने वाले पशु चिकित्सा शिविरों का कार्यक्रम घोषित किया गया है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डाॅ हरिसिंह बारहठ के मुताबिक, जैसलमेर तहसील इकाई की ओर से 2 जून को सिपला, 3 जून को नेतसी, 4 जून को तनोट, 5 जून को धनाना, 8 जून को दामोदरा, 9 जून को बैरसियाला, 10 जून को तेजपाला, 11 जून को रायमला, 12 जून को जवाहर नगर, 15 जून को खुईयाला, 16 जून को सियांबर, 17 जून को बांधा, 18 जून को कनोई, 19 जून को म्याजलार, 22 जून को हरनाऊ, 23 जून को लूणार, 24 जून को बांकलसर, 25 जून को धायसर, 26 जून को काणोद, 29 जून को राघवा व 30 जून को बीदा में शिविर होंगे।

इसी प्रकार पोकरण इकाई की ओर से एक जून को पांचे का तला, 3 जून को शक्तिनगर, 4 जून को छांयण, 5 जून को अवाय, 8 जून को सनावड़ा, 9 जून को माधोपुरा, 10 जून को केलावा, 11 जून को पांचे का तला, 12 जून को चिन्नू, 15 जून को भारेवला, 16 जून को अवाय, 17 जून को बोडाना, 18 जून को सादा, गोमट, 19 जून को मोडरडी, 22 जून को पांचे का तला, 23 जून को उंजला, 24 जून को नेड़ान, 25 जून को चैक, 26 जून को टावरीवाला, 29 जून को जालूवाला व 30 जून को ओढाणियां में शिविर लगाए जाएंगे।

फतेहगढ तहसील इकाई की ओर से 2 जून को उंडा, 3 जून को मंडाई, 4 जून को रिवड़ी, 5 जून को कपूरिया, 8 जून को कीता, 9 जून को रासला, 10 जून को चेलक, 11 जून को सितोड़ाई, 12 जून को रामा, 15 जून को देवड़ा, 16 जून को कोठड़ी, 17 जून को अड़बाला, 18 जून को छंतागढ, 19 जून को बईया, 22 जून को तेजरावा, 23 जून को मोढा, 24 जून को कुंडा, 25 जून को तेजमालता, 26 जून को सांगड़, 29 जून को अड़बाला व 30 जून को कपूरिया में शिविर होंगे। भणियाणा तहसील इकाई की ओर से 2 जून को स्वामीजी की ढाणी, 3 जून को पनासर, 4 जून को रातड़िया, 5 जून को झाबरा, 8 जून को लूणाकला, 9 जून को जैमला, 10 जून को जालोड़ा पोकरण, 11 जून को भैसड़ा, 12 जून को भुजर्गढ, 15 जून को पदमपुरा, 16 जून को बलाड़, 17 जून को स्वामीजी की ढाणी, 18 जून को बांधेवा, 19 जून को पदमपुरा, 22 जून को सरदारसिंह की ढाणी, 23 जून को सुभाषनगर, 24 जून को जैमला, 25 जून को धोलासर, 26 जून को भुजर्गढ, 29 जून को भैसड़ा व 30 जून को बारठ का गांव में शिविर लगाए जाएंगे। शिविरों के दौरान संबंधित पंचायत क्षेत्र की ढाणियों में भी सेवाएं दी जाएंगी। 
---
केंद्रीय मंत्री निहाल चंद बुधवार को जैसलमेर में
जैसलमेर, 26 मई। केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री निहाल चंद बुधवार को जैसलमेर आएंगे। अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि केंद्रीय राज्य मंत्री जोधपुर से सवेरे 7 बजे रवाना होकर 11 बजे जैसलमेर पहुंचेंगे। यहां कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 12.30 बजे बाडमेर के लिए रवाना होंगे। 
---
राजकीय आवास के संबंध में मांगी सूचना
जैसलमेर, 26 मई। जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से कार्मिकों को आवंटित राजकीय आवास के उपयोग के संबंध में सूचना मांगी है। 
आदेश के मुताबिक अधिकारियों से कहा गया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके स्वामित्व का आवासीय मकान होने अथवा नहीं होने, स्वयं के नाम से आवंटित मकान में स्वयं के रहने तथा स्वयं को आवंटित मकान किसी अन्य को नहीं देने के संबध में शपथ पत्र भरवाकर सूचना सात दिवस में भिजवाएं। 
---
बीडीओ विश्नोई ने किया एमडीएम व महानरेगा का निरीक्षण


जैसलमेर, 26 मई। विकास अधिकारी लादूराम विश्नोई ने मंगलवार को विभिन्न प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम एवं महानरेगा के कार्याें का निरीक्षण किया। 
उन्होंने बताया कि राउप्रावि खाभिया में पोषाहार बंद पाया गया। राप्रावि खाभा में पोषाहार हेतु दाल चावल बनाये गये थे, जिसमें 59 छात्रों में से 29 छात्र उपस्थित पाये गये। इसी प्रकार पशु शिविर खाभा का निरीक्षण किया गया, जिसमें स्वीकृत 200 पशुओं में से 174 पशु मौके पर पाये गये। ग्राम खाभिया में जांजणराम की नाडी कार्य का निरीक्षण किया गया, जिसमें 23 में से 18 श्रमिक उपस्थिति पाये गये, कार्यस्थल पर 5-5 के समूह में कार्य करवाने तथा माप पत्र भरवाने के निर्देश मेट को दिये गये। ग्राम पंचायत कनोई में अटल सेवा केन्द्र का निरीक्षण किया गया, इस केन्द्र पर राज्य सरकार के निर्दशानुसार जो स्लोगन लिखाये गये थे, वह फीके एवं पढने योग्य नहीं थे, अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि वह नये सिरे से स्लोगन लिखवाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। ग्राम में किसान सेवा केन्द्र का कार्य धीमी गति से चल रहा था, उसे शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिये गये। 
आंगनबाडी केन्द्र कनोई-1 की कार्यकर्ता रतन देवी ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अन्नपूर्णा के तहत खिचडी व दलिया प्राप्त नहीं हो रहा है, आंगनबाडी केन्द्र की चारदीवारी क्षतिग्रस्त पाई गई, पानी का टांका व शौचालय का अभाव पाया गया, इस पर ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि संबंधित विभाग को इस ओर कार्यवाही करने हेतु अनुरोध किया जाये। उप स्वास्थ्य केन्द्र कनोई पर एएनएम शंकुतला देवी उपस्थित मिली, उन्होने बताया कि उप स्वास्थ्य केन्द्र का भवन भूकम्प से क्षतिग्रस्त हो गया है तथा गिरने की स्थिति में है। अतः ग्राम सेवक को निर्देश दिये गये कि मरम्मत के प्रस्ताव बनाकर तत्काल प्रस्तुत किये जाएं। 
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम डेढा में भोजाणियों की ढाणी में चल रहे कार्य भमिटी नाडी का निरीक्षण किया गया। प्रातः 07ः35 बजे हुए निरीक्षण में मेट व श्रमिक अनुपस्थित पाये गये, मेट को हटाने के साथ-साथ ग्राम सेवक एवं रोजगार सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गये। ग्राम भोजाणियों की ढाणी में प्राथमिक विद्यालय बंद पाया गया, भोजाणियों की ढाणी में पशु शिविर का निरीक्षण करने पर पशुओं की संख्या कम पाई गई। ग्राम डेढा में उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया गया, वह खुली पाई गई व राशन सामग्री को वितरित किया जा रहा था। आंगनबाडी केंद्र डेढा का निरीक्षण किया गया, केन्द्र पर रेखादेवी उपस्थिति थी, रामावि डेढा में एमडीएम का निरीक्षण किया गया, जिसमें 257 में से 130 विद्यार्थी उपस्थिति पाये गये। ग्राम डेढा में पशु शिविर का निरीक्षण किया गया, जिसमें 124 पशु मौके पर पाये गये। उप स्वास्थ्य केन्द्र डेढा बंद पाया गया, एएनएम का अवकाश पर होना बताया गया। 
महानरेगा योजनान्तर्गत ग्राम कनोई में इंटरलाॅकिंग खरंजा निर्माण मुख्य सडक से भगसिंह फौजी का वास का निरीक्षण किया गया, मौके पर कार्य चल रहा था, ग्रेवल बिछाई जा रही थी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक नरेश सुथार ने मौके पर श्रमिकों को कहा कि ग्रेवल पर पानी डालकर इसे दुर्मुट से कूटने की कार्यवाही की जाए। 
---
मूलसागर में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

      जैसलमेर, 26 मई/राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रेषित विधिक साक्षरता के प्रचार प्रसार के लिए मोबाईल वैन के जैसलमेर पंहुचने पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अनवर अहमद चैहान की अध्यक्षता में मूलसागर में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डा. नरेन्द्र सिंह राठौड़ व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्याम कुमार व्यास भी मौजूद थे।
      डा. नरेन्द्र सिंह ने शिविर के दौरान लोगों को विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया व पात्रता के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा ग्रामीणजनों को न्यायालय में लम्बित मुकदमों को लोक अदालत के माध्यम निष्पादित करने बाबत प्रेरित किया गया एवं लोगों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के कलेण्डर के अनुसार आगामी माह में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालतों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
      इसके अतिरिक्त जनता के हित में बनाए गए कानूनों जैसे मोटरयान दुर्घटना दावा अधिनियम, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, भरण पोषण कानून आदि के बारे में भी आम भाषा में सरल रूप से जानकारियां प्रदान की जाकर विधिक रूप से जागरूक किया गया।

चांधन व लोहारकी के शिविरों में मिली आमजन को राहत 
जैसलमेर, 26 मई। न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जिले के चांधन व लोहारकी गाम पंचायत मुख्यालयों आयोजित राजस्व लोक अदालत में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई। 
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने चांधन में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरकरण के 27, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 2, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा सीमा ज्ञान के लिए 7 आवेदन लिए गए। 30 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार लोहारकी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरूस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरकरण के 17, खाता दुरूस्ती (फर्द) के 1, धारा 53 में खाता विभाजन के 8 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 30 लोगों को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

सोमवार, 25 मई 2015

बाड़मेर डायरी। ।कचहरि परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर डायरी। ।कचहरि  परिसर से सरकारी समाचार 
बीस सूत्री कार्यक्रम  धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश

बाडमेर, 25 मई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में सोमवार को बीस सूत्री कार्यक्रम वर्ष 2015-16 की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में माह अप्रेल, 15 में विभिन्न बिन्दुओं में अर्जित उपलब्धियों की विभागवार समीक्षा की गई।

इस अवसर पर बिश्नोई ने कहा कि बीस सूत्री कार्यक्रम सरकार का अग्रणी वरियता प्राप्त कार्यक्रम है तथा इसमें किए गए कार्यो के आधार पर जिले की प्रगति प्रदर्शित होती है तथा इसी आधार पर जिले को रैकिंग प्रदान की जाती है। उन्होने सभी विभागो को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध विशेष प्रयास कर शत प्रतिशत उपलब्धियां अर्जित करने के निर्देश दिए।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बीस सूत्री कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा की तथा धीमी प्रगति वाले विभागों को मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने टीकाकरण तथा संस्थानिक प्रसव के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने बीस सूत्री कार्यक्रम के विभिन्न रैकिंग बिन्दुओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि पात्र लोगों को अधिकाधिक लाभ मिल सकें। उन्होने अधिकारियों को उन्हें आवंटित लक्ष्यों के संबंध में पूर्ण जानकारी तथा सूचनाओं की पूर्ण जाॅच कर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक बिन्दु के संबंध में भौतिक एवं वितीय लक्ष्योें तथा अर्जित उपलब्धियों का पूर्ण विवरण अंकित करने को कहा ताकि बैठक में प्रगति की समीक्षा की जा सकें।

इस मौके पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा ने कार्यक्रम की प्रगति से अवगत कराया। उन्होने शहर में घटती हरियाली पर चिंता जजाते हुए वन विभाग से बाडमेर में वाटर लोगिंग की समस्या के मद्देनजर विशेष आवश्यकता वाले पौधे लगाने को कहा। इससे पूर्व मुख्य आयोजना अधिकारी एच.एल. मालू ने बिन्दूवार प्रगति की जानकारी दी। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधिशाषी अभियन्ता भरतसिंह चैधरी, मुरलीधर खत्री समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर तथा बालोतरा उपखण्ड अधिकारियों को अस्पताल का निरीक्षण करने के निर्देश
बाडमेर, 25 मई। राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा के प्रमुख अस्पतालों में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को सप्ताह में कम से कम एक बार अस्पताल का निरीक्षण कर समस्त प्रकार की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से सम्पादित करवाने के निर्देश दिए गए है।

जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट मधुसूदन शर्मा ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय बाडमेर के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि वहां पर काफी संख्या में पखे, एयर कंडीशनर खराब पडे है तथा रोशनी, पीने का पानी, सफाई, गद्दे, बैडशीट इत्यादि की व्यवस्थाएं भी समुचित नहीं है जिससे दूर-दूर से आने वाले मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इसके अतिरिक्त समय पर चिकित्सकों एवं नर्सिग स्टाफ की उपलब्धता को लेकर भी शिकायते मिलती रहती है। उन्होने उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत राजकीय चिकित्सालय बाडमेर एवं राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में संबंधित उपखण्ड अधिकारियों को साप्ताहिक निरीक्षण कर समस्त प्रकार की प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय पर सम्पादित करवाने को निर्देशित किया गया है।

अन्र्तराष्ट्रीय काॅल्स का  करना होगा इन्द्राज

बाड़मेर, 25 मई। जिले में आपराधिक एवं अवांछनीय गतिविधियों पर रोक लगाने एवं दूर संचार के माध्यम से महत्वपूर्ण गोपनीय सूचनाएं प्रेषित करने से रोकने के लिए जिले की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित क्षेत्रों के टेलीफोन बूथों पर की जाने वाली अन्तर्राष्ट्रीय फोन काॅल्स का इन्द्राज करना आवश्यक होगा। इस संबंध में जिला मजिस्टेªेट मधुसूदन शर्मा ने पब्लिक टेलीफोन बूथों के धारकों को आदेश जारी किए है।

जिला मजिस्ट्रेट शर्मा ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 15 के पश्चिम में स्थित सभी पीसीओ एवं बाड़मेर शहर के पीसीओ के माध्यम से किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय काॅल के लिए पीसीओ के मालिकों तथा एजेन्टों को पृथक से एक रजिस्टर आवश्यक रूप से संधारित करने के आदेश जारी करते हुए हिदायत दी है कि वे अपने बूथ से किए जाने वाले प्रत्येक अन्तर्राष्ट्रीय काॅल का पूर्ण विवरण सहित इन्द्राज करेंगे। उन्हें यह भी हिदायत दी है कि वे उक्त प्रकार के काॅल करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के काॅल किए जाने से पूर्व निर्धारित प्रपत्र में सूचना प्राप्त करेंगे तथा रिकार्ड संधारित करते हुए सूचना प्रति सप्ताह संबंधित थानाधिकारी को आवश्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे तथा इसकी सूचना क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट को भी देंगे। साथ ही वे किसी संदिग्ध व्यक्ति द्वारा टेलीफोन करने पर उसकी सूचना तत्काल निकट के पुलिस थाना या पुलिस अधीक्षक को देंगे।

बूथ धारकों द्वारा संधारित उक्त रजिस्टर की समय समय पर तहसीलदार, कार्यपालक मजिस्टेªट, पुलिस, सीमा सुरक्षा बल एवं सुरक्षा एजेन्सियों के अधिकारियों द्वारा जांच की जाएगी। उक्त आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यक्ति को भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्ड भुगतना पड़ सकता है। यह आदेश आगामी दो माह के लिए प्रभावशील रहेगा।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज स्वामी का गांव में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन

बाडमेर, 25 मई। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 18 मई से 15 जुलाई के मध्य राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के दौरान ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व संबंधी कार्य सम्पादित किए जा रहे है।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत मंगलवार 26 मई को शिव उपखण्ड क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्वामी का गांव, बायतु उपखण्ड में छीतर का पार, रामसर उपखण्ड में ग्राम पंचायत भवन रामसर, सिणधरी उपखण्ड में ग्राम पंचायत सणपा मानजी, होडू व लुखों की ढाणी के लिए होडू, सिवाना उपखण्ड में ग्राम पंचायत अजीत व खेजडियाली के लिए अजीत तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत बुरहान का तला, सांवा, तालसर व गौहड का तला के लिए बुरहान का तला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

औद्योगिक सलाहकार समिति की बैठक स्थगित

बाडमेर, 25 मई। मंगलवार 26 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय औद्योगिक सलाहकार समिति, ईटीपी अनुदान कमेटी की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। उक्त जानकारी जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने दी।

-0-

बाडमेर हैण्डपम्प मरम्मत में कोताही बर्दास्त नही


बाडमेर हैण्डपम्प मरम्मत में कोताही बर्दास्त नही


बाडमेर, 25 मई। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गर्मीयों के मद्दे नजर वर्तमान में जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दास्त नही होगी। विशेषकर हैण्डपम्पों की मरम्मत को गम्भीरता से लिया जाए। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने गर्मी के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में हैण्डपम्पों का विस्तृत सर्वे करा कर रिपोर्ट देने को कहा तथा षराब हैण्डपम्पों की मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होने शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्कॉम के प्रेमजीत धोबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.एस. बिस्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



सतर्कता समिति की बैठक 29 को


बाडमेर, 25 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मई को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर समदड़ी में अज्ञात शव मिला शिनाख्त नही

बाड़मेर समदड़ी में अज्ञात शव मिला शिनाख्त नही 

सुनील दवे।।।


बाड़मेर समदडी संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का सव समंदडी कल रविवार साम करीब 7बजे के लगभग एक युवक गेस्ट हाउस के बाहर भिखारी जेसा पड़ा था जिसे वहा के निवासी विरम गिरी ने उठाने की कोशिस की मगर काफी देर तक नही उठा तब उसेने तुरंत पुलिस को फोन क्या पुलिस ने आकर उसे सरकारी स्वस्त्य समुदाय केन्द्र ले जाया गया जहा डॉ ने उसे मिर्त गोशित कर दिया जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 25 से 30 साल के लगभग बताई जा र ही हे जो की पिछले 15 साल से ज़्यदा से यहा पर रेह रहा था और भीख माँगकर दिन रात नसिले पदार्थ के साथ शराब का भी आदि था जिसके कारण उसकी मौत उई 2दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इसकी सिनक्त नही हो पाई किसी प्रकार का कोई पेह्चान नही होने से पुलिस को भी पता नही चल पा रहा इसके परिवार का।।

पोकरण:-भर्ती दौरान युवक बेहोश हुए



पोकरण:-भर्ती दौरान युवक बेहोश हुए
पोकरण सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के दौरान दौड़ प्रतियोगिता में तीन युवक बेहोश होकर गिर गए।

बेहोश हुए युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सेठ विट्‌ठलदास राठी राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां उपचार के दौरान दो युवकों को होश आ गया।

लेकिन तीसरे युवक को होश नहीं आया तथा जोधपुर रैफर कर दिया गया।

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से  सरकारी समाचार 
वरदान साबित हो रहे हैं न्याय आपके द्वार शिविर

जैसलमेर, 25 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविरों में वर्षों पुराने प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। सोमवार को जिले के सोनू, केलावा व देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में सोनू पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 7, धारा 135 में नामांतरणकरण के 61, खाता विभाजन के 21 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 5 आवेदन लिए गए तथा 45 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार पोकरण क्षेत्र के केलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरणकरण के 18, खाता विभाजन के 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 48 को राजस्व नकल प्रदान की गई। फतेहगढ उपखंड के देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुुरूस्तीकरण के 4, धारा 135 में नामांतरकरण के 24, खाता विभाजन के 12 प्रकरण निस्तारित किए गए। 53 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

--------

भदडिया व बैरसियाला गांवो में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जैसलमेर, 25 मई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के बैरसियाला व भदडिया गांवों में सोमवार को राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आरोग्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देष्य से स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये।

सीएमएचओ डाॅं एनआर नायक ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के भदडिया गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य षिविर में डाॅं. आनंद गोदारा ने उपस्थित 14 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क दवा वितरण किया। 6 बच्चों को टीकाकरण किया गया। भदडिया में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में एएनएम सरोज व टेक्नीषियन सोहनपाल लैब ने अपनी सेवाएं दी।

उन्हांेने बताया कि सम ब्लाॅक के बैरसियाला गांव में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में 34 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क दवा वितरण किया गया तथा 15 बच्चों को टीकाकरण किया गया। बैरसियाला में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में जीएनएम मंजू यादव व लैब टेक्नीषियन स्वरूपाराम ने अपनी सेवाएं दी।




मंगलवार को को घूरिया व ताडाना में षिविर

डाॅं. नायक बताया कि राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आमजन को आरोग्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देष्य से सम ब्लाॅक में 26 मई मंगलवार को गांव घूरिया में तथा जैसलमेर ब्लाॅक में ताडाना में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये जायेंगे।

---

स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा



स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा
जिला स्वास्थ्य बाड़मेर में डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर द्वारा समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयो की राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गई | बैठक में परिवार कल्याण, 104 जननी एक्सप्रेस, संस्थागत प्रसव, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, मिशन इन्द्रधनुष, मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा, आशा सॉफ्ट, कुष्ठ रोग निवारण, डोडा पोस्ट, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना, एवं मोसमी बीमारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई |

डॉ आर आर मीणा ने राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दोरान प्रसवती कक्ष, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयु, एफबीएनसी एव पीएनसी वार्ड का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दोरान जो कमिया पाई गई उनको जल ही दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिहं बिस्ट ने बताया की डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण 3 दिन जिले में संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों का निरिक्षण करेंगे |

निरिक्षण के दोरान विक्रम सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक साथ में उपस्थित रहेंगे |

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आशा समन्वयक,आयुष अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, एवं जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे |

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

जिले के सीकरी थाना अंतर्गत शहीदन मोड़ पुलिस चौकी में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें चौकी में रखे हथियार व स्टाफ की वर्दी जल गई। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर डीग पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। आग में चौकी में रखी एसएलआर गन, एक कारबाईन, कई कारतूस व स्टाफ की वर्दी आदि सामान जल गया।
चौकी पर आरएसी के एक हैड कांस्टेबल सहित 6 कांस्टेबल तैनात थे। घटना के वक्त हैड कांस्टेबल अवकाश पर था। सीओ शर्मा ने बताया कि आग किन कारणों से लगी फिलहाल बनाना मुश्किल है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

जयपुर।राजद्रोह और वार्ता एक साथ नहीं हो सकतीः कर्नल बैंसला

जयपुर।राजद्रोह और वार्ता एक साथ नहीं हो सकतीः कर्नल बैंसला

'राजद्रोह और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती, अब सरकार तय करे कि उसे क्या करना है'। ये बयान गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला ने दिया है। बयान से साफ है कि बैंसला ने अब आंदोलन पर सरकार को ही आगे आकर पहल करनी होगी।
वहीं, सोमवार दोपहर कर्नल किरोड़ी की तबीयत खराब हो गई। तेज गर्मी की वजह से कर्नल की तबीयत नासाज हुई और वह तुरंत ही हिंडौन के लिए रवाना हो गए। हिंडौन रवाना होने से पहले ही बैंसला ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। हालांकि शाम 4 बजे कर्नल वापस आंदोलन स्थल के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि बयाना थाने में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित दो दर्जन नामजद तथा करीब दो से ढाई हजार की संख्या में लोगों के खिलाफ लूटपाट व रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने, सरकार के खिलाफ संघर्ष व यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट बयाना थाना प्रभारी महावीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जांच रुदावल थाना प्रभारी रमेश तंवर करेंगे। यह प्रकरण 21 मई को दर्ज किया था, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सार्वजनिक की गई।

मूरी एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे: 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल



लखनऊ।

कौशांबी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर को मूरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मरने की खबर है। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं।

सोमवार दोपहर 2 बजे इलाहाबाद मंडल के कौशांबी में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों के मारे जाने के साथ ही करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह ट्रेन राउरकेला से जम्मू जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

हादसे के बाद सक्रियता दिखाते हुए रेलवे तुरंत बचाव और राहत कार्य में जुट गया है। वहीं एनडीआरएफ की टीमों को भी एलर्ट कर दिया गया है।

घटना के बाद रेलवे ने मुगलसराय, फतेहपुर और कानपुर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मथुरा।मोदी की महारैली: '60 साल राज करने वालों के और बुरे दिन आएंगे'



मथुरा।मोदी की महारैली: '60 साल राज करने वालों के और बुरे दिन आएंगे'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल 26 मई (मंगलवार) को पूरा हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मथुरा में महारैली को संबोधित किया। सरकार के 365 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने पीएम मोदी 365 कमल पुष्पों की माला पहनाई।

महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों के कल्याण के लिए है। उन्होंने गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीति पर इन्हीं तीन महापुरुषों का प्रभाव रहा है।

एक साल और होती कांग्रेस, तो डूब जाता देश

पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के बुरे हाल थे। कांग्रेस एक साल और रह जाती तो देश डूब गया होता।

परिवर्तन मोदी की नहीं जनता की देन

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुझे बताइए अगर आप ने ये सरकार नहीं चुनी होती तो क्या देश का हाल बदला होता? परिवर्तन आया होता? ये परिवर्तन मोदी नहीं आप लाए हैं।

कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना

कोयला घोटाले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोयले की चोरी हुई की नहीं? कितने बुरे दिन और कर्म थे। अब आपने कोई घोटाले सुने हैं। बुरे दिन गए की नहीं? लूट का जमाना गया की नहीं? उन्होंने कहा कि कोयला पहले भी निकलता था, लेकिन गरीब की भलाई के लिए कोई काम नहीं होता था।

लूटने वालों के और बुरे दिन आएंगे

मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के बुरे दिन आए है, वो लोग चीख रहे हैं क्योंकि 60 साल तक दिल्ली की गलियों में सिर्फ उनकी चलती थी। जिन्होंने देश को लूटा है, उनके अच्छे दिन की गारंटी मैंने नहीं ली थी, उनके और बुरे दिन आएंगे।

राजीव गांधी का लिया नाम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव जाते-जाते 15 पैसे हो जाते हैं, बीच में बिचौलिए होते हैं। लेकिन हमने ऐसा प्रबंध किया कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो पूरे के पूरे 100 पैसे गांव में जाएंगे।

किसानों की खुदकुशी पर राजनीति नहीं

किसानों की खुदकुशी के मुद्दे पर जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल में तीन लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। मैं यहां पर इसके लिए कौन जिम्मेदार है उस पर चर्चा करने नहीं आया हूं। किसान एक हो या तीस लाख मरने वाला किसान हिंदुस्तानी है, मेरा भाई है, सरकार किसी की भी हो इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।



12 रुपए में कफन नहीं मिलता हमने दिया दो लाख बीमा

एक साल के कामकाज का हिसाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 12 रुपए में कफन हीं नहीं मिलता है, मेरी सरकार ने 12 रुपए में दो लाख का बीमा लेकर आया। मेरी सरकार ने 330 रुपए में पेंशन स्कीम लेकर आया, यह सरकार गरीबों की सरकार है।

रानीवाड़ा भाई की मौत का सदमा सहन न कर पाई बहन और ..



रानीवाड़ा भाई की मौत का सदमा सहन न कर पाई बहन और ..






-- रानीवाड़ा रानीवाड़ा . भाई की मौत से आहत बहन की सांसे भी चंद घंटों बाद उखड़ गई और वह इस दुनिया से चल बसी। एक ही दिन में परिवार के दो सदस्यों के दुनिया से यूं विदा होने से आहत परिवार गहरे सदमे में है।

ज्ञात रहे कि रविवार सुबह सांचौर सड़क स्थित पाल गांव के पास कार से कुचलने से मोटरसाइकिल सवार रानीवाड़ा खुर्द निवासी प्रकाशकुमार (20) पुत्र कांतिलाल मेघवाल की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से मृतक की बहन गहरे सदमे थी और रविवार रात बहन की भी सांसे उखड़ गई। एक ही दिन दो मौतों से गांव में सन्नाटा पसर गया।

मृतक प्रकाश जयपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। परिवारवालों का कहना है कि प्रकाश अपनी बहन डायी कुमारी के इलाज के लिए रुपए लेने अपने ननिहाल सरनाऊ गया था। उसकी बहन धानेरा के एक अस्पताल में भर्ती थी। लौटते वक्त हादसे में प्रकाश की मौत हो गई।

अस्पताल में भर्ती प्रकाश की बहन को जब भाई के मरने का पता चला तो उसकी तबीयत बिगडऩे लगी। चिकित्सकों ने उसे रैफर करने की सलाह दी। रात को ही डायीकुमारी (17) को डीसा ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। रात करीब 11 बजे मृतका का शव रानीवाड़ा खुर्द पहुंचा। सुबह परिवारजनों ने उसका अंतिम संस्कार किया। मृतका बारहवीं कक्षा में अध्ययन कर रही थी।

जींद।खाप पंचायत के समर्थन में हरियाणा के सीएम, बताया भगवान के समान



जींद।खाप पंचायत के समर्थन में हरियाणा के सीएम, बताया भगवान के समान


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खाप पंचायत को भगवान बताया है। खट्टर का कहना है कि खाप पंचायत हमारी पुरानी परंपरा है, जिसका सामाजिक समस्याओं को सुलझाने में हमेशा अहम योगदान रहा है।

खट्टर ने कंडेला गांव मेंं सर्वजातीय कंडेला खाप और ग्राम पंचायत कंडेला की ओर से समारोह में कहा कि मौजूदा समय में खाप के बारे में तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाई जाती हैं कि ये पंचायतें असंवैधानिक हैं।

उन्होंने कहा कि उनका जन्म भी निंदाना गांव में हुआ है जो कि महम चौबीसी खाप के तहत आता है। खाप केवल फैसले ही नहीं सुनाती, लोगों को समझाने का काम भी करती है।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि खाप पंचायतों का मान सम्मान बनाए रखें, क्योंकि खाप परमेश्वर के समान होती है।

उन्होंने बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओं कार्यक्रम में खाप पंचायतों के समर्थन पर आभार व्यक्त किया। इससे पहले खट्टर ने कंडेला खाप के चबूतरे के बड़े हॉल का शिलान्यास किया और इसके निर्माण को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

नेपाल में काली गंडक नदी में बनी कृत्रिम झील

नेपाल में काली गंडक नदी में बनी कृत्रिम झील


नेपाल में पिछले माह आए विनाशकारी भूकंप और बार-बार भूस्खलन की घटनाएं होने से यहां के यागदी जिले में काली गंडक नदी में कृत्रिम गहरी झील बन गई है। नदी का प्रवाह रुक गया है। हालात के मद्देनजर बिहार का आपदा प्रबंधन विभाग भी मुस्तैद हो गया है।

उल्लेखनीय है कि काली गंडक नदी बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के वाल्मीकिनगर इलाके से भारत में प्रवेश करती है।

बिहार सरकार के सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के अनुसार अभी इस झील से कोई बड़ा खतरा नहीं है। फिर भी हम मुस्तैद हैं।

एहतियातन वाल्मीकिनगर बैराज के सभी 36 फाटकों को खोल दिया गया है। नेपाल के अधिकारियों का कहना है कि पानी का स्तर 200 मीटर तक चढ़ गया है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि भूस्खलन की घटनाओं और नदी रुकने के कारण नेपाल एक बड़े बिजली संयंत्र को नुकसान हो सकता है।