सोमवार, 25 मई 2015

स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा



स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा
जिला स्वास्थ्य बाड़मेर में डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर द्वारा समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयो की राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गई | बैठक में परिवार कल्याण, 104 जननी एक्सप्रेस, संस्थागत प्रसव, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, मिशन इन्द्रधनुष, मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा, आशा सॉफ्ट, कुष्ठ रोग निवारण, डोडा पोस्ट, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना, एवं मोसमी बीमारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई |

डॉ आर आर मीणा ने राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दोरान प्रसवती कक्ष, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयु, एफबीएनसी एव पीएनसी वार्ड का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दोरान जो कमिया पाई गई उनको जल ही दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिहं बिस्ट ने बताया की डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण 3 दिन जिले में संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों का निरिक्षण करेंगे |

निरिक्षण के दोरान विक्रम सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक साथ में उपस्थित रहेंगे |

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आशा समन्वयक,आयुष अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, एवं जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें