सोमवार, 25 मई 2015

बाडमेर हैण्डपम्प मरम्मत में कोताही बर्दास्त नही


बाडमेर हैण्डपम्प मरम्मत में कोताही बर्दास्त नही


बाडमेर, 25 मई। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने गर्मीयों के मद्दे नजर वर्तमान में जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि इसमें कोताही बर्दास्त नही होगी। विशेषकर हैण्डपम्पों की मरम्मत को गम्भीरता से लिया जाए। वह सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर शर्मा ने गर्मी के मद्दे नजर जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतते हुए आवश्यकता वाले क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में हैण्डपम्पों का विस्तृत सर्वे करा कर रिपोर्ट देने को कहा तथा षराब हैण्डपम्पों की मरम्मत को सर्वोच्च प्राथमिकता देने को कहा।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाकर उपाय करने को कहा। उन्होने शहर तथा अन्य क्षेत्रों में गन्दे पानी के ठहराव के स्थानों पर जला हुआ तेल डालने तथा एन्टी लार्वा एक्टीविटी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की विस्तृत समीक्षा की तथा जिला चिकित्सालय सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्दों्र तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होने शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की रोकथाम, क्षतिग्रस्त सडकों कीे मरम्मत, अतिक्रमण हटाने, नालों के ओवरफ्लो संबंधी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समाचार पत्रों के प्रकाशित समाचार के संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए तत्काल जवाब प्रस्तुत करने तथा राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज समस्याओं एवं शिकायतों का गम्भीरता पूर्वक निस्तारण करने एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

बैठक में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्कॉम के प्रेमजीत धोबी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के.एस. बिस्ट सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।



सतर्कता समिति की बैठक 29 को


बाडमेर, 25 मई। जिला जन अभाव अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 29 मई को प्रातः 10.30 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

बाड़मेर समदड़ी में अज्ञात शव मिला शिनाख्त नही

बाड़मेर समदड़ी में अज्ञात शव मिला शिनाख्त नही 

सुनील दवे।।।


बाड़मेर समदडी संदिग्ध अवस्था मे मिला युवक का सव समंदडी कल रविवार साम करीब 7बजे के लगभग एक युवक गेस्ट हाउस के बाहर भिखारी जेसा पड़ा था जिसे वहा के निवासी विरम गिरी ने उठाने की कोशिस की मगर काफी देर तक नही उठा तब उसेने तुरंत पुलिस को फोन क्या पुलिस ने आकर उसे सरकारी स्वस्त्य समुदाय केन्द्र ले जाया गया जहा डॉ ने उसे मिर्त गोशित कर दिया जानकारी के मुताबिक युवक की उम्र 25 से 30 साल के लगभग बताई जा र ही हे जो की पिछले 15 साल से ज़्यदा से यहा पर रेह रहा था और भीख माँगकर दिन रात नसिले पदार्थ के साथ शराब का भी आदि था जिसके कारण उसकी मौत उई 2दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक इसकी सिनक्त नही हो पाई किसी प्रकार का कोई पेह्चान नही होने से पुलिस को भी पता नही चल पा रहा इसके परिवार का।।

पोकरण:-भर्ती दौरान युवक बेहोश हुए



पोकरण:-भर्ती दौरान युवक बेहोश हुए
पोकरण सीमा सुरक्षा बल में भर्ती के दौरान दौड़ प्रतियोगिता में तीन युवक बेहोश होकर गिर गए।

बेहोश हुए युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सेठ विट्‌ठलदास राठी राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

जहां उपचार के दौरान दो युवकों को होश आ गया।

लेकिन तीसरे युवक को होश नहीं आया तथा जोधपुर रैफर कर दिया गया।

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

जैसलमेर डायरी कचहरी परिसर से  सरकारी समाचार 
वरदान साबित हो रहे हैं न्याय आपके द्वार शिविर

जैसलमेर, 25 मई। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में संचालित न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर आमजन के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। शिविरों में वर्षों पुराने प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की जा रही है। सोमवार को जिले के सोनू, केलावा व देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन कर विभिन्न प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि उपखण्ड क्षेत्र जैसलमेर में सोनू पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुरूस्तीकरण के 7, धारा 135 में नामांतरणकरण के 61, खाता विभाजन के 21 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सीमा ज्ञान के लिए 5 आवेदन लिए गए तथा 45 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसी प्रकार पोकरण क्षेत्र के केलावा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 में खाता दुरस्तीकरण के 3, धारा 135 में नामांतरणकरण के 18, खाता विभाजन के 9 प्रकरणों का निस्तारण किया गया तथा 48 को राजस्व नकल प्रदान की गई। फतेहगढ उपखंड के देवीकोट ग्राम पंचायत मुख्यालय पर लगे शिविर में धारा 136 के तहत खाता दुुरूस्तीकरण के 4, धारा 135 में नामांतरकरण के 24, खाता विभाजन के 12 प्रकरण निस्तारित किए गए। 53 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

--------

भदडिया व बैरसियाला गांवो में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

जैसलमेर, 25 मई। जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा के निर्देषानुसार चिकित्सा विभाग की ओर से जिले के बैरसियाला व भदडिया गांवों में सोमवार को राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आरोग्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देष्य से स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये गये।

सीएमएचओ डाॅं एनआर नायक ने बताया कि जैसलमेर ब्लाॅक के भदडिया गांव के उप स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित स्वास्थ्य षिविर में डाॅं. आनंद गोदारा ने उपस्थित 14 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क दवा वितरण किया। 6 बच्चों को टीकाकरण किया गया। भदडिया में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में एएनएम सरोज व टेक्नीषियन सोहनपाल लैब ने अपनी सेवाएं दी।

उन्हांेने बताया कि सम ब्लाॅक के बैरसियाला गांव में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में 34 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःषुल्क दवा वितरण किया गया तथा 15 बच्चों को टीकाकरण किया गया। बैरसियाला में आयोजित स्वास्थ्य षिविर में जीएनएम मंजू यादव व लैब टेक्नीषियन स्वरूपाराम ने अपनी सेवाएं दी।




मंगलवार को को घूरिया व ताडाना में षिविर

डाॅं. नायक बताया कि राष्ट्रीय मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से आमजन को आरोग्य स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देष्य से सम ब्लाॅक में 26 मई मंगलवार को गांव घूरिया में तथा जैसलमेर ब्लाॅक में ताडाना में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किये जायेंगे।

---

स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा



स्वास्थ्य विभाग में संचालित राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक :- डॉ आर आर मीणा
जिला स्वास्थ्य बाड़मेर में डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण निदेशालय जयपुर द्वारा समस्त खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारीयो की राष्ट्रिय कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली गई | बैठक में परिवार कल्याण, 104 जननी एक्सप्रेस, संस्थागत प्रसव, पीसीटीएस लाईन लिस्टिंग, मिशन इन्द्रधनुष, मातृ मृत्यु सामाजिक समीक्षा, आशा सॉफ्ट, कुष्ठ रोग निवारण, डोडा पोस्ट, मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जाँच योजना, एवं मोसमी बीमारियों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई |

डॉ आर आर मीणा ने राजकीय अस्पताल बाड़मेर का निरिक्षण किया, निरिक्षण के दोरान प्रसवती कक्ष, कुपोषण उपचार केन्द्र, एसएनसीयु, एफबीएनसी एव पीएनसी वार्ड का निरिक्षण किया | निरिक्षण के दोरान जो कमिया पाई गई उनको जल ही दूर करने के आवश्यक निर्देश दिए |

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस के सिहं बिस्ट ने बताया की डॉ आर आर मीणा उप निदेशक परिवार कल्याण 3 दिन जिले में संचालित स्वास्थ्य गतिविधियों का निरिक्षण करेंगे |

निरिक्षण के दोरान विक्रम सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक, एवं राकेश भाटी जिला आशा समन्वयक साथ में उपस्थित रहेंगे |

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिस्ट, खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला आशा समन्वयक,आयुष अधिकारी, जिला लेखा प्रबंधक, एवं जिला नोडल अधिकारी उपस्थित रहे |

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

भरतपुर पुलिस चौकी में लगी आग, हथियार और वर्दी जली

जिले के सीकरी थाना अंतर्गत शहीदन मोड़ पुलिस चौकी में सोमवार दोपहर अचानक आग लग गई। इसमें चौकी में रखे हथियार व स्टाफ की वर्दी जल गई। प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना बताया जा रहा है।
सूचना मिलने पर डीग पुलिस उपाधीक्षक घनश्याम शर्मा मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। आग में चौकी में रखी एसएलआर गन, एक कारबाईन, कई कारतूस व स्टाफ की वर्दी आदि सामान जल गया।
चौकी पर आरएसी के एक हैड कांस्टेबल सहित 6 कांस्टेबल तैनात थे। घटना के वक्त हैड कांस्टेबल अवकाश पर था। सीओ शर्मा ने बताया कि आग किन कारणों से लगी फिलहाल बनाना मुश्किल है। प्रथम दृष्टया शॉर्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।

जयपुर।राजद्रोह और वार्ता एक साथ नहीं हो सकतीः कर्नल बैंसला

जयपुर।राजद्रोह और वार्ता एक साथ नहीं हो सकतीः कर्नल बैंसला

'राजद्रोह और बातचीत दोनों एक साथ नहीं हो सकती, अब सरकार तय करे कि उसे क्या करना है'। ये बयान गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी बैंसला ने दिया है। बयान से साफ है कि बैंसला ने अब आंदोलन पर सरकार को ही आगे आकर पहल करनी होगी।
वहीं, सोमवार दोपहर कर्नल किरोड़ी की तबीयत खराब हो गई। तेज गर्मी की वजह से कर्नल की तबीयत नासाज हुई और वह तुरंत ही हिंडौन के लिए रवाना हो गए। हिंडौन रवाना होने से पहले ही बैंसला ने आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए ये बयान दिया। हालांकि शाम 4 बजे कर्नल वापस आंदोलन स्थल के लिए रवाना हो गए।
गौरतलब है कि बयाना थाने में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित दो दर्जन नामजद तथा करीब दो से ढाई हजार की संख्या में लोगों के खिलाफ लूटपाट व रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचाने, सरकार के खिलाफ संघर्ष व यातायात बाधित करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
रिपोर्ट बयाना थाना प्रभारी महावीर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। प्रकरण की जांच रुदावल थाना प्रभारी रमेश तंवर करेंगे। यह प्रकरण 21 मई को दर्ज किया था, लेकिन इसकी जानकारी रविवार को सार्वजनिक की गई।

मूरी एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतरे: 4 की मौत, 100 से ज्यादा घायल



लखनऊ।

कौशांबी जिले के सिराथू रेलवे स्टेशन के पास सोमवार दोपहर को मूरी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मरने की खबर है। वहीं सैकड़ों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं।

सोमवार दोपहर 2 बजे इलाहाबाद मंडल के कौशांबी में अटसराय रेलवे स्टेशन के पास हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों के मारे जाने के साथ ही करीब 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। यह ट्रेन राउरकेला से जम्मू जा रही थी। बताया जा रहा है कि ट्रेन के करीब 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं।

हादसे के बाद सक्रियता दिखाते हुए रेलवे तुरंत बचाव और राहत कार्य में जुट गया है। वहीं एनडीआरएफ की टीमों को भी एलर्ट कर दिया गया है।

घटना के बाद रेलवे ने मुगलसराय, फतेहपुर और कानपुर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। हालांकि अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

मथुरा।मोदी की महारैली: '60 साल राज करने वालों के और बुरे दिन आएंगे'



मथुरा।मोदी की महारैली: '60 साल राज करने वालों के और बुरे दिन आएंगे'


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का एक साल का कार्यकाल 26 मई (मंगलवार) को पूरा हो रहा है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मथुरा में महारैली को संबोधित किया। सरकार के 365 दिन पूरे होने पर बीजेपी ने पीएम मोदी 365 कमल पुष्पों की माला पहनाई।

महारैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है, गरीबों के कल्याण के लिए है। उन्होंने गांधी, लोहिया और दीनदयाल के चिंतन में गरीबों की बात है। पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनीति पर इन्हीं तीन महापुरुषों का प्रभाव रहा है।

एक साल और होती कांग्रेस, तो डूब जाता देश

पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत यूपीए सरकार पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में देश के बुरे हाल थे। कांग्रेस एक साल और रह जाती तो देश डूब गया होता।

परिवर्तन मोदी की नहीं जनता की देन

प्रधानमंत्री ने कहा कि आप मुझे बताइए अगर आप ने ये सरकार नहीं चुनी होती तो क्या देश का हाल बदला होता? परिवर्तन आया होता? ये परिवर्तन मोदी नहीं आप लाए हैं।

कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर निशाना

कोयला घोटाले पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कोयले की चोरी हुई की नहीं? कितने बुरे दिन और कर्म थे। अब आपने कोई घोटाले सुने हैं। बुरे दिन गए की नहीं? लूट का जमाना गया की नहीं? उन्होंने कहा कि कोयला पहले भी निकलता था, लेकिन गरीब की भलाई के लिए कोई काम नहीं होता था।

लूटने वालों के और बुरे दिन आएंगे

मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के बुरे दिन आए है, वो लोग चीख रहे हैं क्योंकि 60 साल तक दिल्ली की गलियों में सिर्फ उनकी चलती थी। जिन्होंने देश को लूटा है, उनके अच्छे दिन की गारंटी मैंने नहीं ली थी, उनके और बुरे दिन आएंगे।

राजीव गांधी का लिया नाम

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लेते हुए पीएम मोदी ने कहा कि राजीव गांधी ने कहा था कि दिल्ली से एक रुपया निकलता है तो गांव जाते-जाते 15 पैसे हो जाते हैं, बीच में बिचौलिए होते हैं। लेकिन हमने ऐसा प्रबंध किया कि दिल्ली से एक रुपया निकलेगा तो पूरे के पूरे 100 पैसे गांव में जाएंगे।

किसानों की खुदकुशी पर राजनीति नहीं

किसानों की खुदकुशी के मुद्दे पर जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 60 साल में तीन लाख से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की। मैं यहां पर इसके लिए कौन जिम्मेदार है उस पर चर्चा करने नहीं आया हूं। किसान एक हो या तीस लाख मरने वाला किसान हिंदुस्तानी है, मेरा भाई है, सरकार किसी की भी हो इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।



12 रुपए में कफन नहीं मिलता हमने दिया दो लाख बीमा

एक साल के कामकाज का हिसाब देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 12 रुपए में कफन हीं नहीं मिलता है, मेरी सरकार ने 12 रुपए में दो लाख का बीमा लेकर आया। मेरी सरकार ने 330 रुपए में पेंशन स्कीम लेकर आया, यह सरकार गरीबों की सरकार है।