रविवार, 3 मई 2015

शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बने फ्लॉएड मेवेदर, मिले 1142 करोड़

पकयाऊ को मुक्का जड़ते फ्लॉएड मेवेदर।

लास वेगास (अमेरिका). फ्लॉएड मेवेदर शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने कांटे की टक्कर में मैनी पकयाऊ को हराया। मेवेदर के 116 अंक थे और पकयाऊ के 112 अंक। पकयाऊ के खिलाफ हुए इस महा-मुकाबले में शुरुआती दो राउंड्स में मेवेदर आगे थे। इसके बाद पकयाऊ ने वापसी करते हुए अगले दो राउंड्स जीते। दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लेकिन आखिरी कुछ राउंड्स में मेवेदर रिंग में पकयाऊ पर भारी पड़ते नजर आए। इस जीत के साथ ही मेवेदर 1142 करोड़ रुपए के हकदार बन गए।

राउंड मेयवेदर पकयाऊ

1st 10 9

2nd 10 9

3rd 9 10

4th 9 10

5th 10 9

6th 9 10

7th 10 9

8th 9 10

9th 10 9

10th 9 10

11th 10 9

12th 10 9

Total 116 112

लास वेगास में हुई फाइट, मैच पर 20 हजार करोड़ का सट्टा

यह फाइट अमेरिकी शहर लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में हुई। इसे करबी 16500 लोगों ने देखा। दिलचस्प है कि किसे कितना पैसा मिलना है, यह पहले से तय था। मेवेदर को मिलने हैं 1142 करोड़ और पकयाऊ को 761 करोड़ रुपए। चाहे हारें या जीतें। वैसे चैम्पियन बनने के बाद मेवेदर को 6.34 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ी बेल्ट भी मिली। मैच पर 20 हजार करोड़ रुपए का सट्टा भी लगा था।




5 खास बातें: हारे या जीते, घर से भाग चुके इस बॉक्सर को मिलेंगे 761 करोड़

सोशल मीडिया पर छाया पकयाऊ का ट्वीट

मैनी पकयाऊ ने लास वेगास में महा-मुकाबले से ठीक पहले एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “मुझे अपनी संभावित जीत के सुखद प्रिव्यू अभी से ही मिल रहे हैं।” पकयाऊ के ट्वीट को उनके फैन्स जमकर री-ट्वीट कर रहे हैं।

लैला अली भी थीं रोमांचित

इस महा-मुकाबले को लेकर बॉक्सर लैला अली भी काफी रोमांचित थीं। हालांकि, पहले खबर आई थी कि लैला ने मेवेदर को एक छोटा बच्चा कहा था, लेकिन जब इसे लेकर विवाद बढ़ा तो लैला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया था। लैला ने कहा था, “मेवेदर एक महान बॉक्सर हैं और इस तरह की बातों से उनकी उपलब्धियों को कम नहीं किया जा सकता। मेरे पिता मो. अली महान बॉक्सर हैं और मेयवेदर ने भी बॉक्सिंग को काफी ऊंचाइयों कर पहुंचाया है। मैं इस फाइट को लेकर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि यह अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग इवेंट है। फैन्स और दुनियाभर से आए स्टार्स इस फाइट का रोमांच दोगुना कर रहे हैं।”

अमरीका में गुजराती महिला को गोली मारी, हालत गंभीर


indian origin gujarati women mridula patel shot at by unknown assailants in US
टेक्सास/आणंद अमरीका के टेक्सास में रहने वाली मूल रूप से गुजरात के आणंद जिले स्थित तारापुर की महिला पर शुक्रवार को तीन नीग्रो लुटेरों ने हमला किया व गोली मार दी।

महिला को अस्पताल में भर्ती कर गोली निकाल ली है लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। आणंद जिले स्थित तारापुर निवासी मृदुला पटेल (60) कई वर्षों पहले से परिवार के साथ लंदन में और वहां से करीब 10 वर्षों से अमरीका के टेक्सास में स्थायी तौर पर रहकर वहां एक स्टोर का संचालन कर रही हैं।

शुक्रवार रात को वह अपने स्टोर पर थीं, चार अन्य कर्मचारी भी वहां थे तभी हाथ में गन लेकर तीन लोग अचानक वहां पहुंचे। इन तीनों नीग्रो लुटेरों ने हाथ ऊं चे करने को कहा, इस बीच एक लुटेरे ने गन से फायर कर दिया। मृदुला की हथेली में गोली मारी।

यह गोली महिला की हथेली पार करके उसके गले में प्रवेश कर गई, इसके बाद तीनों लुटेरे वहां लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर हालत में महिला को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां चिकित्सकों ने शल्य क्रिया करके महिला के गले से गोली निकाली। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर तारापुर में रहने वाले महिला के रिश्तेदारों में चिंता व्याप्त हो गई है। ये लोग टेक्सास में रहने वाले रिश्तेदारों से निरंतर संपर्क में हैं।

फेसबुक पर दोस्ती गांठ कर तलाकशुदा महिला का देहशोषण

friendship on facebook then raped

जयपुर श्यामनगर थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती गांठकर एक तलाकशुदा महिला का एक साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार देवी नगर निवासी 28 वर्षीय महिला की एक साल पूर्व फेसबुक पर झारखण्ड निवासी रंजन पाण्डेय से दोस्ती हुई थी। इस पर आरोपी उसके मिलने जयपुर आया और उसे घुमाने के बाद आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रीक पिलाई।

इससे पीडि़ता बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना गत वर्ष अप्रेल माह की है। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसका देहशोषण करता रहा।

शादी नहीं करने से परेशान होकर पीडि़ता ने इस्तगासे श्यामनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस की एक टीम आरोपी को पकडऩे के लिए पंजाब के लिए रवाना हो गई है।

छुट्टी पर विवाद: एएसआई ने इंस्पेक्टर समेत खुद को भी गोली मार की आत्महत्या

Asi suicide after firing at senior inspector in mumbai

मुंबई।

मुंबई के वकोला पुलिस सटेशन पर तैनात एक सहायक सब इंस्पेक्टर ने शनिवार देर रात एक सीनियर इंस्पेक्टर और एक सिपाही को गोली मार खुद ने भी आत्महत्या कर ली। ये घटना पुलिस थाने के अंदर ही घटी।

इस हमले में इंस्पेक्टर विलास जोशी को पीठ और सिपाही को जांघ में गोली लगी । दोनों को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इंस्पेक्टर जोशी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गोली मारकर खुद भी आत्महत्या करने वाले एएसआई की पहचान शिरके के रुप में हुई है।

एक मई को डयूटी से गैर हाजिर रहने के कारण इंस्पेक्टर ने शिरके पर चिल्लाकर गुस्सा जाहिर किया था। शिरके को इन्होंने छुट्टी देने से इंकार कर दिया था।

इसके बाद शिरके ने यह कदम उठाया। मुबंई पुलिस के आला अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। वहीं दूसरी घायल सिपाही की जान खतरे से बाहर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस के आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे। आला अधिकारियों ने इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी है।

कटारिया बोले, उदयपुर से सीएम को ईर्ष्या

Kataria said, jealousy from Udaipur to CM

उदयपुर

गृहमन्त्री गुलाबचन्द कटारिया की मानें तो मुख्यमन्त्री वसुन्धरा राजे उदयपुर शहर से 'ईष्र्याÓ रखती हैं। बकौल कटारिया, स्वच्छता और सुन्दरता को लेकर उदयपुर शहर से सीएम भी ईष्र्या करती हैं।

वह कई बार पूछ चुकी हैं कि अन्य शहरों में गन्दगी दिखती है तो आपका शहर इतना सुन्दर कैसे? कटारिया शनिवार को यहां नगर निगम की ओर से आयोजित कार्यक्रम में पार्षदों, प्रशासनिक अधिकारियों को सम्बोधित कर रहे थे।

जयपुर स्थानान्तरित हुए उदयपुर के पुराने कलक्टर आशुतोष एटी पेडणेकर की विदाई और नए कलक्टर रोहित गुप्ता को पार्षदों से रूबरू कराने के इस कार्यक्रम में कटारिया ने पेडणेकर के कार्यकाल में हुए कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा, सीएम अक्सर पूछती हैं कि उदयपुर शहर इतना सुन्दर क्यों है?

जयपुर में कैबिनेट मीटिंग तक में सीएम उदयपुर की सुन्दरता पर सवाल करती हैं कि प्रदेश के अन्य शहरों में गंदगी दिखाई देती है, आपका उदयपुर ही साफ-सुथरा कैसे दिखता है? समारोह में पेडणेकर के सम्मान पर कटारिया की चुटकी चर्चा का विषय बन गई। कटारिया बोले, सम्मान काम का होता है, नाम का नहीं। सम्मान का कार्यक्रम छोटा सा इसलिए रखा, ताकि आपका सम्मान कहीं आपके गले की घंटी न बन जाए! इस पर पार्षदों सहित अधिकारियों में खुसर-फुसर शुरू हो गई।

कटारिया की इस चुटकी का मतलब राजनीतिक हलके में इन अर्थों में लिया गया कि भाजपा में बाहर तो सबकुछ ठीक दिख रहा है लेकिन भीतर कुछ ठीक नहीं है।

शनिवार, 2 मई 2015

फांसी लगाकर दो युवकों ने की आत्महत्या


two young man suicide by hanging
जोधपुर/फलोदी

फलोदी क्षेत्र के संजय नगर व धोलासर गांव में शुक्रवार रात में दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

जानकारी के अनुसार शहर के संजय नगर निवासी पप्पूलाल (36) पुत्र मांगीलाल देशांतरी अपने पिता के घर के पास ही अलग रहता था। शनिवार सुबह देर तक वह नहीं उठा, तो परिजनों ने उसके घर में जाकर देखा। वहां एक कमरे में पप्पूलाल फांसी के फंदे से झूलता मिला, जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। बताया जा रहा है कि उक्त युवक का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है।

यहां पेड़ से लटका मिला शव

आत्महत्या की दूसरी घटना जांबा थाना क्षेत्र के धोलासर गांव में हुई। धोलासर निवासी छोगाराम भील ने पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसका पुत्र खुशालाराम (30) शुक्रवार को घर से बाहर गया था। देर शाम तक वापस नहीं लौटा, तो परिजन काफी परेशान हो गए और उसकी खोजबीन शुरू की। काफी ढूंढने के बाद उसका शव गांव के निकट एक पेड़ पर फंदे से झूलता पाया गया।

बादल सरकार के मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा, कुदरत की मर्जी से हुआ गैंगरेप

बादल सरकार के मंत्री का शर्मनाक बयान, कहा, कुदरत की मर्जी से हुआ गैंगरेप


पंजाब के मोगा में छेड़छाड़ का विरोध करने पर बादल परिवार की चलती बस से मां-बेटी को फेंके जाने के मामले में राज्य सरकार के दो मंत्रियों ने असंवेदनशील बयान दिया है। सरकार के मंत्री सुरजीत सिंह रखरा ने कहा है कि घटना कुदरत की मर्जी से हुई है। इससे पहले भी पंजाब सरकार के मंत्री जोगिंदर पाल जैन ने मामले को कोर्ट से बाहर ही रफादफा करने की बात कही थी।

moga-bus-molestation-punjab-minister-says-victims-death-was-gods-will-triggers-controversy-45465

मंत्री ने किया सरकार का बचाव

मंत्री रखरा के इस बयान से बादल परिवार बुरी तरह फस गया है। रखरा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि हम यानी सरकार सिर्फ सुरक्षा दे सकती हैं, बाकी तो कुदरत के हाथ में है। सरकार के इस बयान के बाद विपक्षी दलों ने पलटवार करना शुरु कर दिया है। वहीं पंजाब के लोग सड़क पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ये लोग बादल सरकार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मंग कर रहे हैं। वहीं मृत रिश्तेदारों व परिवार ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया है, मृतका का शव अभी तक शवगृह में ही रखा हुआ है।


मुझे न्याय चाहिए

मृत बेटी के पिता ने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। मैं अपनी बेटी के लिए इंसाफ चाहता हूं। बादल के खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए। रोते हुए पिता ने कहा कि क्या दुनिया में कोई भी ऐसा नहीं है, जो उनके (सुखबीर सिंह बादल) खिलाफ FIR दर्ज करा सके। उसने कहा कि मोदी सरकार कहती है कि अपराध चाहे कोई भी करे, उसे सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह राष्ट्रपति हो या कोई और तो अब क्यों नहीं बादल परिवार के खिलाप एफआईआर दर्ज क्यों नहीं हो रही है।



ठुकराए सरकार के पैसे

बादल सरकार ने पीड़ित परिवार को 26 लाख रुपये का मुआवज़ा देने की बाद रही थी। जिसे मृतका के पिता ने यह कहकर ठुकरा दिया कि वह धन नहीं बल्कि न्याय चाहते है।

बाड़मेर। हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

बाड़मेर। हेलमेट नहीं लगाने वालों के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

बाड़मेर। थार नगरी बाडमेर में दुपहिया वाहनों के लिए शुक्रवार से हेलमेट पहनना अनिवार्य हो गया। बिना हेलमेट सफर करने वाले दुपहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाई थी जिन्होने शहर के मुख्य सर्किलों पर वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। यातायात पुलिस ने दुपहिया वाहन चालकों से स्टीकर, बैनर लगाकर हेलमेट पहनने की अपील की। हेलमेट अनिवार्यता को लेकर नियम लागू किए जाने के बाद बाडमेर शहर में शुक्रवार को कई वाहन चालक हेलमेट लगाते हुए नजर आने लगे है। यातायात पुलिस भी हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्त नजर आई। बिना हेलमेट वाहन चालकों को पहले पुलिस ने रूकवाकर कहा कि आप हेलमेट लेकर आ जाओं फिर बाईक ले जाओं,फिर भी नहीं नियम नहीं मानने वाले दुपहिया वाहन चालकों के विरूद्ध पुलिस ने चालान काटे। शहर के कई नाकाबंदी पॉइंट पर भी पुलिस के जवान मुस्तैद नजर आए एवं पुलिस की सख्ती देख कई लोगों ने स्वेच्छा से हेलमेट भी लगाए।


वाहन चालक भागते नजर आए
हेलमेट की अनिवार्यता लागू होने पर पुलिस ने कार्रवाई की तो कई वाहन चालक मुह छुपाकर इधर-उधर भागते नजर आए। किसी ने पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश की तो पुलिस ने उसके पीछे दौडक़र दुपहिया वाहन चालकों को रूकवाकर चालन काटे। चालान काटने व समझाईश का दौर दिनभर चलता रहा।


हेलमेट अभियान पहले दिन रहा सफल


आमजन की सुरक्षा को लेकर सरकार और पुलिस द्वारा शुरू किया गया हेलमेट अभियान बाड़मेर और बालोतरा नगर परिसद में पहले दिन सफल रहा और पहले दिन बाड़मेर में 403 और बालोतरा में 134 कुल 537 चालान काटे। हालांकि हेलमेट अभियान पहले भी चलाये गए सफल नहीं हुआ लेकिन इस बार पुलिस कप्तान ने पिछले एक महीने से इस अभियान की शुरूवात सबसे पहले पुलिस लाइन में अपने सिपाहियो के चालान काटकर की, आज पहले दिन शहर में अलग अलग जगह टीम बनाकर आमजन को समझाते हुई चालान भी काटे और शाम होते कप्तान खुद शहर में जाकर व्यववस्था देखीं और हेलमेट बचने वाले दुकानदार से हेलमेट मगवया और निर्देश दिए हेलमेट अच्छी क़्वालिटी का रखे, कप्तान की हेलमेट को लेकर आमजन की सुरक्षा को लेकर सजगता ये दर्शाती है की इस बार बाड़मेर में भी हेलमेट की अनिवर्यता लागू हो जायगी

माता राणी भटियाणीजी के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु,मांगी मन्नते

माता राणी भटियाणीजी के दर्शनार्थ उमड़े श्रद्धालु,मांगी मन्नते

जसोल। वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी के अवसर पर जसोल स्थित माता राणी भटियाणी मंदिर में मेले का आयोजन हुआ। मेले में स्थानीय सहित दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मां के दरबार में पूजा-अर्चना की तथा मत्था टेककर परिवार सहित प्रदेश में खुशहाली की कामना की। शुक्रवार को सवेरे से ही मंदिर में दर्शनार्थियों के आने का सिलसिला प्रारंभ हो गया था, 


जो दिन चढऩे के साथ बढ़ता गया। मेले में बालोतरा, समदड़ी, सिणधरी, मोकलसर, सराणा, जोधपुर, बाड़मेर, पाली, शिव, जालोर, सिरोही, सांचोर के अलावा गुजरात, महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु माजीसा के दर्शनार्थ पहुंचे। मंदिर व्यवस्था समिति की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बेरीकेट्स, पेयजल के साथ सुचारू रूप से दर्शन करने के लिए व्यवस्था की गई। जसोल चौकी प्रभारी व मंदिर के व्यवस्थापक के नेतृत्व में मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।