शनिवार, 28 मार्च 2015

आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को आईएस ने दी धमकी -



नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को इराक के आतंकी संगठन आईएस ने खत लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। वह इस समय मलयेशिया के दौरे पर गए हुए हैं। आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर के जरिए भेजा है।

गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर कुछ समय पहले ही इस आतंकी संगठन से शांति की अपील करने के लिए इराक के दौरे पर गए थे। देश में शांति की स्थापना के लिए उन्होंने वहां पर दो बड़े शिया नेताओं से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री श्री ने इराकी धार्मिक नेताओं से कहा था कि वे अपने अनुयायियों को समझाएं कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वे हिंसा का सहारा न लें।

राहुल 'छुट्टी' से जल्द ही लौटेंगे : सोनिया



अमेठी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने पुत्र व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी की एक महीने से ज्यादा की 'रहस्यमय' छुट्टी पर शनिवार को चुप्पी तोड़ी। राहुल के अता-पता के बारे में पूछे गए सवाल पर सोनिया ने लोगों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'राहुल और प्रियंका बहुत जल्द आपके बीच होंगे।' हालांकि उन्होंने कोई समय नहीं बताया।

राहुल 22 फरवरी से 'चिंतन अवकाश' पर हैं। पार्टी सूत्रों ने भी कहा था कि वह अप्रैल में लौट आएंगे। इसके बाद पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज हो गई। पार्टी नेता यह कहते रहे हैं कि राहुल 'निकट भविष्य' में लौटेंगे। हालांकि उन्होंने भी कोई निश्चित समय नहीं बताया।

बछरावां रेल दुर्घटना में मारे गए किसान नेता मोहम्मद अयूब के परिजनों से पुरे देवबाढ़ी गांव में मुलाकात के बाद सोनिया ने कहा कि 'रायबरेली और अमेठी हमारी जिम्मेदारी है.. यह हमारा परिवार है, हमारा घर है।'

राहुल की 'गुमशुदगी' के लगे थे पोस्टर

इस सप्ताह की शुरुआत में अमेठी में स्थानीय सांसद राहुल को 'गुमशुदा' बताते हुए बाजार, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर पोस्टर लगा दिए गए थे। 'गुमशुदा अमेठी सांसद' शीर्षक वाले उन पोस्टरों में लोगों से गुमशुदा सांसद की तलाश करने की अपील की गई थी।

भूमि बिल पर बातचीत जारी

भूमि अधिग्रहण बिल के बारे में पूछे जाने पर सोनिया ने कहा कि सरकार के साथ बातचीत चल रही है और वह जारी रहेगी। कांग्रेस ने संप्रग सरकार द्वारा 2013 में पारित भूमि अधिग्रहण कानून में संशोधन का कड़ा विरोध किया है।

-

मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी पद से हटाए गए, केएन त्रिपाठी को जिम्मा



केन्द्र सरकार के साथ तल्ख रिश्तों के चलते पद से हटाए जाने की अटकलों के बीच सुप्रीम कोर्ट का रुख करने वाले मिजोरम के राज्यपाल अजीज कुरैशी को उनके पद से हटा दिया गया है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 'कुरैशी के मिजोरम के राज्यपाल का पद संभालने पर रोक लगाई जाती है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी को नियमित व्यवस्था होने तक अपनी जिम्मेदारियों के साथ ही मिजोरम के राज्यपाल का कामकाज भी संभालने को कहा गया है.'


कुरैशी का कार्यकाल मई 2017 तक था. कमला बेनीवाल के बाद कुरैशी दूसरे राज्यपाल हैं, जिन्हें नरेन्द्र मोदी सरकार के सत्ता संभालने के बाद उनके पद से हटाया गया है. उन्हें कुछ ही महीने पहले मिजोरम का राज्यपाल बनाया गया था.


कुरैशी, उन राज्यपालों में शामिल थे, जिन्हें पिछली यूपीए सरकार ने नियुक्त किया था. तत्कालीन गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने उनसे सरकार बदलने के बाद पद छोड़ने को कहा तो उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. उस समय वह उत्तराखंड के राज्यपाल थे.

अपनी याचिका में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुरैशी ने दावा किया था कि एनडीए सरकार के सत्ता में आने के बाद गोस्वामी ने 30 जुलाई को उन्हें फोन किया और इस्तीफा देने को कहा और यह भी कहा कि अगर वह पद नहीं छोड़ेंगे तो उन्हें हटा दिया जाएगा. कुरैशी ने आरोप लगाया था कि गोस्वामी ने 8 अगस्त को उन्हें दोबारा फोन किया और उनसे इस्तीफा देने को कहा.

इससे पहले नई सरकार के सत्ता संभालने के बाद पिछली सरकार द्वारा नियुक्त कई राज्यपालों को हटाया गया. इनमे 87 साल की कमला बेनीवाल शामिल हैं, जो पहले गुजरात की राज्यपाल रही थी. नरेन्द्र मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री पद पर रहते दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं थे.वहीं, पूर्व कांग्रेस नेता वीरेन्द्र कटारिया को पुडुचेरी के उपराज्यपाल पद से हटा दिया गया था.


एम के नारायणन (पश्चिम बंगाल), अश्विनी कुमार (नगालैंड), बी एल जोशी (उत्तर प्रदेश), शेखर दत्त (छत्तीसगढ़) और बी वी वांछू (गोवा) ने केन्द्रीय गृह सचिव का फोन आने के बाद अपना इस्तीफा दिया.










 

भारत की बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल ने रचा इतिहास, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर पहुंचीं



भारत की स्टार बैडमिंटन ख‍िलाड़ी सायना नेहवाल वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं. इस तरह बैडमिंटन की दुनिया में नंबर वन तक पहुंचने वाली वे देश की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं.

सायना नेहवाल ने इंडिया ओपन सुपरसीरीज के सेमीफाइनल में जापान की युई हाशिमोतो को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. इस तरह भारत की उम्मीदें और बढ़ गई हैं.



दरअसल, सायना नेहवाल भले ही सेमीफाइनल में जीत गईं, पर उन्हें नंबर वन तक पहुंचने के लिए कोई मैच नहीं जीतना पड़ा. इंडियन ओपन के ही सेमीफाइनल में पहुंची वर्ल्ड चैंपियन कैरोलिना मारिन की हार से सायना को पहले ही नंबर एक रैंकिंग मिल गई.






शनिवार को मौजूदा वर्ल्ड चैम्पियन स्पेन की कैरोलीना मारिन की हार के साथ ही सायना नेहवाल का अगले सप्ताह विश्व वरीयता में शीर्ष पर पहुंचना पूरी तरह तय हो गया है. हालांकि ताजा रैंकिंग जारी होने से पहले सायना इस समय दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी हैं और उनके 74381 रेटिंग अंक हैं.




गौरतलब है कि मौजूदा शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन की ली ज्यूरेई इंडिया ओपन में हिस्सा नहीं ले रही हैं, जिसके कारण अगले सप्ताह उनके रेटिंग अंक 79214 से गिरकर 71414 हो जाएंगे.










ऐसे में दो अप्रैल को जारी होने वाले विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) की रैंकिंग में सायना नेहवाल तभी टॉप वरीयता हासिल नहीं कर पातीं, अगर वे सेमीफाइनल में हार जातीं और मारिन इंडिया ओपन जीतने में सफल रहतीं. हालांकि मारिन के सेमीफाइनल में हारने के साथ ही सायना का टॉप वरीयता हासिल करना तय हो गया है.

हर्षोल्लास से मनाया रामनवमी का पर्व



मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जन्मोत्सव शनिवार को छोटी काशी के मंदिरों में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामभक्त सुबह से ही अपने आराध्य के दर्शनार्थ राम दरबार में पहुंच गए।
ram navami festival celebrated


जैसे ही दोपहर के 12 बजे तोपों की गर्जना के साथ घंटे-घड़ियाल की ध्वनि के बीच राम जन्म की घोषणा होते ही मंदिरों में भए प्रगट कृपाला, दीनदयाला ... के स्वर गूंजे और भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई।




भक्तों ने श्रीराम की जय-जयकार कर माहौल राममय बना दिया। मंदिरों में पंचामृत अभिषेक के साथ राम जन्मोत्सव की झांकियां सजाई गईं। मुख्य आयोजन चांदपोल स्थित प्राचीन रामचंद्रजी के मंदिर में हुआ।




रामचंद्रजी मंदिर में सुबह नगाड़ों के नाद और बैंडबाजों की स्वर लहरियों के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की आरती की गई। इस बीच मंदिर परिसर श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा।




दोपहर को मंदिर के महंत राधेश्याम तिवाड़ी के सान्निध्य में पंचामृत अभिषेक के बाद जन्म आरती की गई।