बुधवार, 25 मार्च 2015

भीलवाड़ा डायन बता चिमटे से दागा



भीलवाड़ा

बनेड़ा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा कलां गांव में महिला को डायन (ऊपरी हवा का प्रकोप) बताकर ससुराल पक्ष ने चिमटे से दागा ही नहीं बल्कि मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महिला की हालत बिगडऩे पर सोमवार देर रात उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
Tell witch scored with tongs


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति, सास, ननद व देवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। चारों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निम्बाहेड़ा कलां में महिला को रविवार देर रात पति रफीक, सास सम्भो, ननद मेराज व देवर असलम ने ऊपरी हवा को भगाने की बात कहते हुए गर्म चिमटे से पीठ और पेट पर कई जगह दागा। उसके चिल्लाने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। कई जगह दागे जाने से पीडि़ता की हालत बिगड़ गई।




ले गए धर्मस्थल पर

दागने के बाद आरोपित महिला को जंगल में स्थित धर्मस्थल पर ले गए,जहां उसे बैठा दिया गया। उसका चेहरा चुन्नी से ढक दिया गया। दर्द से कहराती पीडि़ता घुंघट में आंसू बहाती रही, लेकिन आरोपितों ने उसे वहां से उठने नहीं दिया। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे।




मौका पाकर भाई को किया कॉल

सोमवार सुबह आरोपितों के इधर-उधर होने पर मौका पाकर पीडि़ता ने किसी का मोबाइल लेकर अपने भाई को फोन कर दिया। मोबाइल पर वह महज उसे जल्द आने के अलावा कुछ नहीं कह पाई। इससे पीहर पक्ष हरकत में आ गया। कई लोग वाहन लेकर उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। तलाशते हुए दोपहर में धर्मस्थल पर पहुंच गए।




जाने नहीं दिया पास

पीहर पक्ष वहां पहुंचा तो ससुराल पक्ष ने ऊपरी हवा बताते हुए उसे बैठे रहने देने की सलाह दी। कुछ देर तक पीडि़ता का भाई बैठा रहा, लेकिन उसे कुछ ठीक नहीं लगा। वह पीडि़ता को वाहन में बैठाकर पीहर ले आया।




तब तक पीडि़ता ने भाई को गर्म चिमटे से दागने की बात नहीं बताई। सोमवार रात को पीडि़ता ने भाई को इसके बारे में बताया। हालत बिगडऩे पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। सूचना पर देर रात बनेड़ा थाना पुलिस वहां पहुंची और पीडि़ता के बयान दर्ज किए।



आठ साल पहले हुआ विवाह

पीडि़ता का आठ साल पूर्व रफीक से विवाह हुआ। उसके डेढ़ साल का पुत्र भी है। लम्बे समय से उसे डायन बताकर परेशान कर रहे थे। कई बार मारपीट भी की गई, जिससे ससुराल चली आई, लेकिन पीहर पक्ष ने समझाइश कर उसे वापस भेज दिया। मारपीट से उसकी आंख पर गहरी चोट आई है तथा चेहरा सूज गया है।




बैरक में मां-बेटी गुत्थमगुत्था

बहू को डायन कहकर प्रताडि़त कर चिमटे से जलाने वाली सास और ननद के बीच मंगलवार देर रात जिला कारागार में खूनी संघर्ष हो गया। महिला बैरक में बंद बेटी ने मां पर हमला कर दिया, जिससे जेल में आधी रात को हंगामा खड़ा हो गया। दोनों को छुड़ाने गई अन्य महिला बंदी भी लहूलुहान हो गई। मां-बेटी को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जबकि तीन अन्य महिला बंदियों का प्राथमिक उपचार किया गया।




जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि निम्बाहेड़ा कलां निवासी सम्भो व उसकी बेटी मेराज को शाम को जेल लाया गया। महिला बैरक मंे मां-बेटी बंद थे। रात ग्यारह बजे मेराज ने वहां सो रही सम्भो पर हमला कर दिया। उसके बाल पकड़ कर दीवार पर पटकने लगी तथा वहां रखी झाडु से मारने लगी। यह देख बैरक में सो रही अन्य महिला बंदी बचाने आई, लेकिन मेराज ने सभी को पछाड़ दिया। उसने अन्य महिला बंदियों की भी पिटाई कर दी।




बैरक में बंद 13 महिला बंदियों में से 11 उसे काबू में नहीं कर पा रही थी। इस दौरान दो महिला कांस्टेबल भी बचाव में दौड़ी। बैरक में हंगामा सुनकर अन्य प्रहरी दौड़कर आए। इस दौरान जेल उपाधीक्षक मालीवाल भी वहां पहुंच गई। बमुश्किल मेराज को अलग गया, लेकिन तब तक दोनों लहूलुहान हो गई। इस सम्बंध में जिला कलक्टर रविकुमार सुरपुर और पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को हालात से अवगत कराया गया।

भीलवाड़ा डायन बता चिमटे से दागा



भीलवाड़ा

बनेड़ा क्षेत्र के निम्बाहेड़ा कलां गांव में महिला को डायन (ऊपरी हवा का प्रकोप) बताकर ससुराल पक्ष ने चिमटे से दागा ही नहीं बल्कि मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। महिला की हालत बिगडऩे पर सोमवार देर रात उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया।
Tell witch scored with tongs


पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति, सास, ननद व देवर को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। चारों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।




थाना प्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि निम्बाहेड़ा कलां में महिला को रविवार देर रात पति रफीक, सास सम्भो, ननद मेराज व देवर असलम ने ऊपरी हवा को भगाने की बात कहते हुए गर्म चिमटे से पीठ और पेट पर कई जगह दागा। उसके चिल्लाने पर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की। कई जगह दागे जाने से पीडि़ता की हालत बिगड़ गई।




ले गए धर्मस्थल पर

दागने के बाद आरोपित महिला को जंगल में स्थित धर्मस्थल पर ले गए,जहां उसे बैठा दिया गया। उसका चेहरा चुन्नी से ढक दिया गया। दर्द से कहराती पीडि़ता घुंघट में आंसू बहाती रही, लेकिन आरोपितों ने उसे वहां से उठने नहीं दिया। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे।




मौका पाकर भाई को किया कॉल

सोमवार सुबह आरोपितों के इधर-उधर होने पर मौका पाकर पीडि़ता ने किसी का मोबाइल लेकर अपने भाई को फोन कर दिया। मोबाइल पर वह महज उसे जल्द आने के अलावा कुछ नहीं कह पाई। इससे पीहर पक्ष हरकत में आ गया। कई लोग वाहन लेकर उसके ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। तलाशते हुए दोपहर में धर्मस्थल पर पहुंच गए।




जाने नहीं दिया पास

पीहर पक्ष वहां पहुंचा तो ससुराल पक्ष ने ऊपरी हवा बताते हुए उसे बैठे रहने देने की सलाह दी। कुछ देर तक पीडि़ता का भाई बैठा रहा, लेकिन उसे कुछ ठीक नहीं लगा। वह पीडि़ता को वाहन में बैठाकर पीहर ले आया।




तब तक पीडि़ता ने भाई को गर्म चिमटे से दागने की बात नहीं बताई। सोमवार रात को पीडि़ता ने भाई को इसके बारे में बताया। हालत बिगडऩे पर उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय भर्ती कराया गया। सूचना पर देर रात बनेड़ा थाना पुलिस वहां पहुंची और पीडि़ता के बयान दर्ज किए।



आठ साल पहले हुआ विवाह

पीडि़ता का आठ साल पूर्व रफीक से विवाह हुआ। उसके डेढ़ साल का पुत्र भी है। लम्बे समय से उसे डायन बताकर परेशान कर रहे थे। कई बार मारपीट भी की गई, जिससे ससुराल चली आई, लेकिन पीहर पक्ष ने समझाइश कर उसे वापस भेज दिया। मारपीट से उसकी आंख पर गहरी चोट आई है तथा चेहरा सूज गया है।




बैरक में मां-बेटी गुत्थमगुत्था

बहू को डायन कहकर प्रताडि़त कर चिमटे से जलाने वाली सास और ननद के बीच मंगलवार देर रात जिला कारागार में खूनी संघर्ष हो गया। महिला बैरक में बंद बेटी ने मां पर हमला कर दिया, जिससे जेल में आधी रात को हंगामा खड़ा हो गया। दोनों को छुड़ाने गई अन्य महिला बंदी भी लहूलुहान हो गई। मां-बेटी को महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जबकि तीन अन्य महिला बंदियों का प्राथमिक उपचार किया गया।




जेल उपाधीक्षक सुमन मालीवाल ने बताया कि निम्बाहेड़ा कलां निवासी सम्भो व उसकी बेटी मेराज को शाम को जेल लाया गया। महिला बैरक मंे मां-बेटी बंद थे। रात ग्यारह बजे मेराज ने वहां सो रही सम्भो पर हमला कर दिया। उसके बाल पकड़ कर दीवार पर पटकने लगी तथा वहां रखी झाडु से मारने लगी। यह देख बैरक में सो रही अन्य महिला बंदी बचाने आई, लेकिन मेराज ने सभी को पछाड़ दिया। उसने अन्य महिला बंदियों की भी पिटाई कर दी।




बैरक में बंद 13 महिला बंदियों में से 11 उसे काबू में नहीं कर पा रही थी। इस दौरान दो महिला कांस्टेबल भी बचाव में दौड़ी। बैरक में हंगामा सुनकर अन्य प्रहरी दौड़कर आए। इस दौरान जेल उपाधीक्षक मालीवाल भी वहां पहुंच गई। बमुश्किल मेराज को अलग गया, लेकिन तब तक दोनों लहूलुहान हो गई। इस सम्बंध में जिला कलक्टर रविकुमार सुरपुर और पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा को हालात से अवगत कराया गया।

खुली जेल से चल रहा था हथियार तस्करी का गिरोह



सीकर

पत्नी से विवाद में फायरिंग करने के आरोपित से पूछताछ के बाद बुधवार को कई राज खुले हैं। सीकर की खुली जेल से हथियार तस्करी का गिरोह चलाए जाने का भी खुलासा हुआ है। गिरोह के तार श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर इनसे हथियार बरामद किए हैं।
arms releted crime from Open jail



एसपी डा. रवि ने बताया कि श्रीगंगानगर के घमूड़वाली थाना इलाके का चन्द्रमोहन जाट सीकर के शांति नगर में किराए के मकान पर रह रहा है। 20 मार्च की रात को चन्द्रमोहन का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था।




इस पर चन्द्र मोहन ने हवाई फायर कर दिया। सूचना पाकर उद्योग नगर पुलिस मौके पर पहुंची और चन्द्रमोहन को गिरफ्तार कर इसके पास से देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किए। चन्द्रमोहन से पुलिस पूछताछ में पता चला कि वह हत्या के मामले में सजा भी काट चुका था।




साथ ही चन्द्रमोहन ने श्रीगंगानगर की पुरानी आबादी निवासी नरेन्द्र, सिंधी मोहल्ला हनुमानगढ़ टाउन निवासी रवि अरोड़ा और बिरानी थाना इलाके के अजीतपुरा निवासी सुनील के अपने किराए के मकान पर आने-जाने की जानकारी दी। उसने बताया कि उसके साथी चोरी व अन्य वारदातों में लिप्त हैं। नरेन्द्र ने ही उसे देशी कट्टा व कारतूस उपलब्ध करवाए थे।




जेल में कालूराम देता शरण

पुलिस के अनुसार नरेन्द्र कुमार व रवि सीकर आते थे, तब सीकर की खुली जेल के बंदी कालूराम उर्फ रामभुलया के पास ठहरते थे। यहीं पर वारदात को अंजाम देने की योजनाएं बनाते।




इस पर सीकर पुलिस ने जिला जेल के आस-पास निगरानी रखनी शुरू की। साथ ही नरेन्द्र व रवि की तलाश में टीमें भी रवाना की गई। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नरेन्द्र व रवि को भी गिरफ्तार कर लिया।




हथियार मिले

पुलिस ने नरेन्द्र से एक अवैध देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस तथा रवि से चार जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। दोनों के खिलाफ सीकर के उद्योग नगर थाने में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।




साथियों व पड़ोसी की हत्या का आरोप

पुलिस के अनुसार आरोपित नरेन्द्र ने सुनील कुमार निवासी अजीतपुरा श्रीगंगानगर की गला दबाकर हत्या कर दी थी। उसका शव जगमालपुरा में रेलवे लाइन के पास दबा दिया था।




इसके अलावा करीब ढाई माह पूर्व अन्य साथी पवन गिरी निवासी राजियासर, सूरतगढ़ को भी गला दबाकर मार दिया था। उसका शव भटिण्डा रोड पर नहर में फैंका था। इसी प्रकार दूसरे आरोपी रवि आरोड़ा पर हनुमानगढ़ टाउन में अपने पड़ोसी गोपी नायक की हत्या का आरोप है।

बाड़मेर। बस ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत

बाड़मेर। बस ने पिकअप को मारी टक्कर, तीन की मौत

बाड़मेर।बाड़मेर में बुधवार तड़के हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने तीनों शवों को मुर्दाघर में रखवाया है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर के सिवाना इलाके में स्थित कुशीप गांव में सवेरे तेज रफ्तार चल रही एक निजी बस ने सामने से आ रही एक पिकअप को टक्कर मार दी। पिकअप में पांच लोग सवार थे। 

बस ने पिकअप के लिए चित्र परिणाम

हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए लोगों की शिनाख्त करने के पुलिस प्रयास कर रही है। गांव के बाहर हुए इस हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से जाम खुलवाया और यातायात सुचारू किया।

बाड़मेर। थार में गर्मी का असर शुरू , पारा पहुँचा 42 डिग्री

बाड़मेर।  थार में गर्मी का असर शुरू , पारा पहुँचा 42 डिग्री 


बाड़मेर। मौसम के बदलते मिजाज के साथ अब थार के लोग गर्मी का अहसास होने लगा है है। जहां कुछ दिन पहले तेज हवाओं का असर था वहीं पिछले दिनों से बाड़मेर में धूप की तपिश अपना अहसास करा रही है। जो कि अप्रैल से जुलाई तक कहर बरपाने वाली गर्मी का नमूना मात्र कहा जा सकता है। बाड़मेर में सुबह से शाम तक सूरज का तेज अब लोगों को बेहाल करने लगा है।

people-felt-warm-as-summers-strikes-in-the-month-of-march-10657