रविवार, 1 मार्च 2015

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन

धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है:- कवि अमन
होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी का हुई आयोजित
बाड़मेर । अन्तर प्रान्तीय कुमार साहित्य परिषद बाड़मेर की ओर से रविवार को होली के उपलक्ष में काव्य गोष्ठी पेंषनर समाज के महामंत्री मोहनलाल बोहरा के मुख्य आतिथ्य, डाॅ. बी.डी. तातेड़ की अध्यक्षता, पेंषनर समाज के अध्यक्ष जयकिषन जोषी के संरक्षकत्व व सीताराम व्यास राहगीर के विषिष्ट आतिथ्य में आयोजित हुई ।

गोष्ठी के मुख्य आतिथ्य मोहनलाल बोहरा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि कवि और तमाम साहित्यकार देष, समाज और परिस्थितियों का सच्चा आईना होते है जो कुछ भी घटता है उसे कवि बहुत ही करीब से महसूस कर समाज को सही राह प्रषस्त करता है । गोष्ठी के संरक्षक जयकिषन जोषी ने स्वयं के कवियों से रहे नजदीकी तालुकातों का जिक्र करते हुए वीर रस कविता प्रस्तुत कर कवियों को देष के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी ।

काव्य गोष्ठी के संयोजक मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने बताया कि इस अवसर पर कवियों ने होली, फागुन, बसन्त सहित कई विषयों पर श्रृंगार, हास्य, शान्त व वीर रस की कविताएं प्रस्तुत की । गोष्ठी का आगाज रेंवताराम मायला की रचना ‘मैं पतझड़ हूं, तू मधुमास है’ से हुआ । तिलोकाराम मायला ने ‘महकी-महकी सी हवा’, दीपसिंह रणधा ने ‘नवप्रभात निरखतौ गीत खुषी रा गावै’, गौतम संखलेचा चमन ने ‘अंग अंग में रंग है’, हनुमान प्रजापत ने ‘कैथ गैरियों री टोळी’, कमल शर्मा राही ने ‘बिखरे ख्वाब समेटने आया हूं’, महेन्द्र तिवारी ने ‘वो खूबसूरती क्या’, सीताराम व्यास राहगीर ने ‘तकदीर क्या करेगा कुछ इल्म जान लिजिए’, मुकेष बोहरा ‘अमन’ ने ‘धीरे धीरे मंजर मंजर वक्त चलता रहता है’, डाॅ. बी.डी. तातेड़ ने हो सके तो उन्हें सलाम करना’ रचना प्रस्तुत कर खूब वाह वाही बटोरी । गोष्ठी के अन्तिम पायदान में परिषद के सचिव गौतम संखलेचा चमन ने सभी आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया ।

जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार


जैसलमेर की फर्म के चैक द्वारा बैक से पाॅच लाख रूपये उठाने वालों की पहचान, एक व्यक्ति गिरफतार

शेष रहे साथी की तलाष जारी
जैसलमेर  प्रार्थी श्री गिरीराज लाहोटी मारबल वल्र्ड षिल्पग्राम रिको जैसलमेर का फर्म मालिक पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर उपस्थित होने एक लिखित रिपोर्ट पेष कि की आज के रोज मेरी फर्म के बैंक खाता से सेल्फ चैक से पाॅच लाख रूपये के आहरण पर मेरे मोबाईल पर मैसेज आया है। जो किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उठाये गये है। जिसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाष करावे।

जिस पर पुलिस थाना कोतवाली में चोरी मुकदमा दर्ज कर जाॅच बस्ताराम हैड कानि0 को सुपूर्द की गई। अनुसंधान जेठाराम निरीक्षक पुलिस, थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व में एक विषेष टीम हैड कानि. बस्ताराम, अचलाराम कानि. ड्रा0 अर्जूनसिंह, कानि. दिनेष चारण , भीमरावसिंह एवं मुकेष बीरा, पुलिस अधीक्षक कार्यालय की गठित कर रूपये उठाकर ले जाने वाली की तलाष पुलिस थाना कोतवाली के हल्का क्षेत्र एवं जिले के अन्य थानों क्षेत्रों में की गई। इसके साथ-साथ पुलिस टीम द्वारा एसबीबीजे बैंक की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर उसमें संदिग्ध व्यक्तियों की फोटो से संदिग्ध व्यक्ति दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव की पहचान कर दस्तयाब कर पुछताछ की गई। दौरान पुछताछ दिलबर खाॅ ने साथी साबिरखाॅ पुत्र पठानखाॅ मुसलमान निवासी जोड पुलिस थाना फलोदी के साथ मिलकर चैक द्वारा पाॅच लाख रूपये एसबीबीजे बैंक से उठाकर ले जाना स्वीकार किया । जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिलबरखाॅ पुत्र अलाबक्स मुसलमान निवासी भागू का गाॅव को गिरफतार कर उसके साबीरखाॅ की तलाष की जा रही है।