शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

आम जनता को झटका, बिजली दरों में इजाफा



भारी घाटे से जूझ रही बिजली कंपनियों ने शुक्रवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी।




राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने इसकी मंजूरी दी है।




बढ़ी हुई बिजली की दरें 1 फरवरी से लागू मानी जाएंगी।




औसतन 86 पैसा प्रति यूनिट यानी 15.89 फीसदी बिजली की दरें बढ़ाई गई है।




घरेलू श्रेणी में 86 पैसा प्रति यूनिट, कृषि श्रेणी में 59 से 72 पैसा प्रति यूनिट, उद्योग श्रेणी में 1.16 रूपए प्रति यूनिट तक दरें बढाने को मंजूरी दी है।




हर बिजली उपभोक्ता पर 69 हजार का कर्ज!




आयोग ने बिजली कंपनियों के कई बढ़ोतरी के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। ऑनलाइन बिल भरने वालों पर चार्ज वसूलने की इजाजत आयोग ने नहीं दी है।




आयोग ने बिजली कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह छीजत और चोरी रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाए, साथ ही आयोग में याचिका लगाते समय पूरे दस्तावेज लगाने के लिए भी कंपनियों को निर्देश दिए है।

बारता के फोटो foto … पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह ने लिए सात फेरे

बारता के फोटो foto … पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह ने लिए सात फेरे  






भारत और पाकिस्तान की सरहद पर भले ही माहौल गर्माता रहा है, लेकिन दोनों देशों की आवाम के बीच आज भी दिलों के रिश्ते हैं। 




इसका उदाहरण आज कानोता में होने वाली शादी में देखने को मिल रहा है। बात हो रही है पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के कुंवर करणी सिंह और कानोता की पद्मिनी कुमारी की शादी की। 




शुक्रवार को होने वाले शादी समारोह के लिए पाकिस्तानी बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। ग्राम पंचायत कानोता के सरपंच की अगुवाई में पूरे गांव ने आथित्य सत्कार के साथ बारात का स्वागत किया। 




जानकारी के अनुसार कानोता के पूर्व ठिकानेदार एवं होटल नारायण निवास के मालिक मान सिंह की पुत्री पद्मिनी कुमारी की शादी पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के पूर्व राजघराने के राणा हमीर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह से गई 




पद्मिनी कुमारी और करणी सिंह की शादी आज कानोता स्थित नारायण निवास में हो रही है। शादी समारोह के लिए पाकिस्तान से 120 सदस्यीय बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। 




यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान से आए बारातियों का आथित्य सत्कार किया। 




पंचायत की ओर से बारात को गोविंददेवजी की प्रतिमा भेंट की गई। इस बारात में उत्तरप्रदेश की बलरामपुर, आवागढ़ और मैसूर रियासत सहित अन्य पूर्व राजघरानों के लोग शामिल हैं। सरहद पार से आई बारात को लेकर कानोता में उत्साह का माहौल है। 




इस विवाह में कई विदेशी मेहमान भी शरीक हो रहे हैं जिनमें कई पाकिस्तानी राजनीति के बड़े चेहरे और चर्चित लोग भी नजर आएंगें। इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बनेंगे।