शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

आम जनता को झटका, बिजली दरों में इजाफा



भारी घाटे से जूझ रही बिजली कंपनियों ने शुक्रवार को बिजली दरों में बढ़ोतरी कर दी।




राजस्थान विद्युत नियामक आयोग ने इसकी मंजूरी दी है।




बढ़ी हुई बिजली की दरें 1 फरवरी से लागू मानी जाएंगी।




औसतन 86 पैसा प्रति यूनिट यानी 15.89 फीसदी बिजली की दरें बढ़ाई गई है।




घरेलू श्रेणी में 86 पैसा प्रति यूनिट, कृषि श्रेणी में 59 से 72 पैसा प्रति यूनिट, उद्योग श्रेणी में 1.16 रूपए प्रति यूनिट तक दरें बढाने को मंजूरी दी है।




हर बिजली उपभोक्ता पर 69 हजार का कर्ज!




आयोग ने बिजली कंपनियों के कई बढ़ोतरी के प्रस्तावों को खारिज कर दिया है। ऑनलाइन बिल भरने वालों पर चार्ज वसूलने की इजाजत आयोग ने नहीं दी है।




आयोग ने बिजली कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह छीजत और चोरी रोकने के लिए एक्शन प्लान बनाए, साथ ही आयोग में याचिका लगाते समय पूरे दस्तावेज लगाने के लिए भी कंपनियों को निर्देश दिए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें