शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014

आतंकियों की धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क



जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्रियों को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आईएम) के मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद राज्य में पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।
indian mujahideen threat email after security agencies on alert


गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया के अनुसार धमकी भरे ई-मेल के बाद इस मामले की पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा से संबंधित तैयारी करना शुरू कर दिया हैं।




भारद्वाज ने बताया कि ई-मेल में राज्य में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी गई है लेकिन यह निश्चित नहीं हैं कि किस तरह के हमले किस जगह किए जाएंगे।




उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की इस धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं और ई-मेल की जांच की जा रही हैं और इसके लिए गूगल से सहयोग मांगा गया हैं।




धमकी के मद्देनजर राज्य में जहां सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं अन्य सुरक्षा ऎजेंसियों को सतर्क कर दिया गया हैं।




उन्होंने बताया कि ई-मेल एवं मिल रही अन्य जानकारियों के अनुसार आतंकवादी तत्व घटना को अंजाम देना चाहते हैं और वे किस तरह एवं किस जगह करना चाहते हैं, जांच की जा रही है और इस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।




उन्होंने बताया कि आतंकवादी पहले भी कई बार धमकी देकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने की धमकी दे चुके हैं और अब और धमकी मिली हैं लेकिन इससे घबराना एवं चिंतित नहीं होना चाहिए।




उल्लेखनीय है कि आईएम ने गत 22 दिसम्बर को राज्य के दस कैबिनेट एवं छह राज्य मंत्रियों को जी मेल द्वारा ई-मेल भेज कर आगामी 26 जनवरी को राज्य में कई बम धमाके करने की धमकी दी हैं। - 

राज्यपाल ने बुलाया, पीडीपी-भाजपा की सरकार बननी तय



जम्मू। जम्मू कश्मीर में पीपुल्स डेमोके्रटिक पार्टी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बननी तय मानी जा रही है। राज्यपाल एनएन वोहरा ने शुक्रवार को इन दोनों ही पार्टियों को बातचीत के निए अधिकारिक रूप से बुलावा भेज दिया है साथ ही दोनों पार्टियों से सरकार बनाने को लेकर अलग-अलग प्लान मांगा है।
governor calls BJP and PDP to form next government


हालांकि राज्य की संवेदनशीलता को देखते हुए दोनों ही पार्टियां फूंक -फंूक कर कदम रख रही हैं। पीडीपी सूत्रों के अनुसार लगातार तीसरी बार बनने वाली इस गठबंधन सरकार का मुख्यमंत्री पीडीपी का और उप मुख्यमंत्री भाजपा का होगा।




अगली सरकार बनाने के लिए अभी 17 जनवरी 2015 तक का समय है। इसलिए भाजपा और पीडीपी दोनों ही किसी तरह की हड़बड़ी में नहीं हैं। अलबत्ता दोनों दलों कें नेता अपने -अपने समर्थकों को ध्यान में रखकर सार्वजनिक बयानबाजी कर रहे हैं।




वित्त मंत्री अरूण जेटली ने गुरूवार को स्पष्ट किया था कि पार्टी अपनी भूमिका तय करते समय जिन तीन एजेंडे को ध्यान में रखेगी वे है -एकता एवं संप्रभुता, विकास एवं क्षेत्रीय संतुलन।




पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी अपनी चुनावी रैलियों में इन्हीं तीनों मुद्दों का उठाया था। सईद गुजरात माडल के बरक्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गुणगान भी कर चुके हैं। मोदी ने भले ही बाप -बेटी के राज के सफाए की बात कही थी लेकिन सईद या उनकी सांसद बेटी महबूबा मुफ्ती ने कभी भी मोदी पर सीधा हमला नहीं बोला था।




माइंड गेम खेल रही है बीजेपी और पीडीपी




उधर, बीजेपी और पीडीपी के बीच सरकार बनाने को लेकर सामने आई नजदीकी से नाराज उमर अब्दुल्ला ने टि्वट कर आरोप लगाया कि बीजेपी अब पीडीपी के साथ मिलकर माइंड गेम खेल रही है। उन्होंने साफ किया कि हमने पहले मौखिक रूप से समर्थन देने की बात की थी। पीडीपी को कभी समर्थन की चिट्ठी नहीं भेजी। -  

बाड़मेर पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग आॅिफसर, सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त



पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव
बाड़मेर पंचायत समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु  रिटर्निग आॅिफसर, सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त
बाडमेर, 26 दिसम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मधुसूदन शर्मा द्वारा एक आदेश जारी कर जिले की पंचायत समितियों के सदस्यों के निर्वाचन हेतु रिटर्निग आॅिफसर/ सहायक रिटर्निग आफिसर नियुक्त किए गए है।

आदेशानुसार पंचायत समिति बाडमेर के सदस्यों के निर्वाचन हेतु उपखण्ड मजिस्टेªट बाडमेर को रिटर्निग आॅिफसर एवं तहसीलदार बाडमेर को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार शिव पंचायत समिति के लिए तहसीलदार शिव को रिटर्निग आॅिफसर एवं नायब तहसीलदार शिव को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, पंचायत समिति गडरारोड के लिए तहसीलदार गडरारोड को रिटर्निग आॅफिसर, पंचायत समिति रामसर के लिए तहसीलदार रामसर को रिटर्निग आॅिफसर एवं नायब तहसीलदार रामसर को सहायक रिटर्निंग आॅफिसर, पंचायत समिति बायतु के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बायतू को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति गिडा के लिए तहसीलदार गिडा को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति बालोतरा के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट बालोतरा को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति पाटोदी के लिए तहसीलदार बायतू को रिटर्निग आॅफिसर एवं नायब तहसीलदार पाटोदी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति कल्याणपुर के लिए तहसीलदार पचपदरा को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार कल्याणपुर को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सिवाना के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट सिवाना को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति समदडी के लिए तहसीलदार समदडी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार समदडी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सिणधरी के लिए तहसीलदार सिणधरी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार गुडामालानी को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति धोरीमना के लिए तहसीलदार गुडामालानी को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार धोरीमना को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति गुडामालानी के लिए उपखण्ड मजिस्टेªट गुडामालानी को रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति चैहटन के लिए उपखण्ड मजिस्टेट चैहटन को रिटर्निग आफिसर एवं नायब तहसीलदार चैहटन को सहायक रिटर्निग आफिसर, पंचायत समिति सेडवा के लिए तहसीलदार सेडवा को रिटर्निग आफिसर तथा पंचायत समिति धनाउ के सदस्यों के निर्वाचन हेतु तहसीलदार चैहटन को रिटर्निग आफिसर नियुक्त किया गया है।

रिटर्निग आफिसर/सहायक रिटर्निग आॅिफसर राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम 1994 के अधीन संबंधित पंचायत समिति के सदस्यों का निर्वाचन प्रभावी रूप से करवाने के लिए नियम 24 में उल्लेखित कृत्यों का पालन करेंगे तथा निर्वाचन की सूचना जारी होने की दिनांक से पंचायत समिति मुख्यालय पर उपस्थित रहकर नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आवंटन करने आदि की कार्यवाही करेंगे।

-0-

बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु बैठक आज



बाड़मेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं  के समाधान हेतु बैठक आज
बाडमेर, 26 दिसम्बर। बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण तथा समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन शनिवार 27 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में किया जाएगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा ने बताया कि उक्त बैठक में बाडमेर शहर की समस्याओं यथा सफाई, आवारा पशु, पार्किग, यातायात व्यवस्था इत्यादि एवं तत्संबंधी समाधान, शहर के सौन्दर्यकरण एवं चैराहों को गोद लेने के संबंध में विचार विमर्श एवं चर्चा की जाएगी।

बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा


बाडमेर गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा
बाडमेर, 26 दिसम्बर। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण हेतु शुक्रवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि गणतन्त्र दिवस हर्षोलास एवं पूर्ण गरिमा के साथ मनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इस मौके पर राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुरूप स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होने मुख्य समारोह के दौरान शहीदों के परिजनों को ससम्मान आमन्त्रित कर समुचित स्थान पर बैठाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने कार्यक्रम के दौरान आदर्श स्टेडियम में माकूल कानून व्यवस्था तथा विशेष सुरक्षा के इन्तजाम करने के निर्देश दिए तथा कार्यक्रम स्थल पर बैठक व्यवस्था समेत पेयजल, बिजली, माईक तथा यातायात की पुख्ता व्यवस्था करने को कहा। साथ ही उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सौपी गई जिम्मेवारियों का समय पर निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने उत्कृष्ठ एवं विशिष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए प्रस्ताव सम्पूर्ण जाॅच पश्चात् निर्धारित समय पर भेजने तथा मिष्ठान वितरण हेतु विद्यालय वार छात्रों की वास्तविक मांग अनुसार सूची भिजवाने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ.पी. विश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित हो। उन्होने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रातःकालीन मुख्य समारोह आदर्श स्टेडियम में प्रातः 9.00 बजे प्रारम्भ होगा। मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी। उसके बाद महामहिम राज्यपाल महोदय का जनता के नाम जारी सन्देश का पठन किया जाएगा। व्यायाम एवं सामुहिक गान के पश्चात् बैण्ड वादन, पिरामिड प्रदर्शन तथा स्कूली छात्राओं द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा तैयार झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कडी में बाॅलीबाॅल तथा बास्केट बाल के मैच आयोजित किए जाएगें।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव तैयारियो के संबंध में बैठक आज

बाड़मेर पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव तैयारियो के संबंध में बैठक आज

बाडमेर, 26 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव, 2015 की प्रांरभिक तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन शनिवार को दोपहर 02ः30 बजे उप जिला निर्वाचन अधिकारी ओम प्रकाश विश्नोई की अध्यक्षा मे उनके कक्ष में आयोजित की जाएगी।
संबंधित अधिकारियों को अब तक की गईं तैयारियों की प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उप स्थित होने के निर्देश दिए है।

मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव मे तीस हैण्ड पम्प स्वीकृत


मानवेन्द्र सिंह  की अनुशंषा पर विधानसभा क्षैत्र शिव मे तीस हैण्ड पम्प स्वीकृत


बाड़मेर 27 दिसम्बर
                  शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह ने विधानसभा क्षैत्र शिव में पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ क्षैत्र में विभिन्न ढाणियों में पेयजल की व्यवस्था सुचारू करने हेतु हैण्ड पम्प स्वीकृत करने हेतु माह अक्टूम्बर में जन स्वास्थ्य एंव अभियांन्त्रिक मंत्री को पत्र लिखकर निवेदन किया गया था। मंत्री द्वारा पेयजल की गम्भीर समस्या को देखते हुऐ पत्र पर तत्काल कार्यवाही कर विधानसभा क्षैत्र शिव में तीन नये हैण्ड पम्प दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में स्वीकृत कर विभाग को निर्देश प्रदान किये है।
               विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक की अनुशंषा पर ग्रंाम पंचायत आरंग में रामदेवपुरा के मोहल्ले में हैण्ड पम्प,खारची में मौसेरी गांवा के बीच हैण्ड पम्प, राणासर में जोगमाया के मन्दिर के पास राणासर में हैण्ड पम्प, बबुगुलेरिया में श्यामासिंह देरावरसिंह ढाणियों के पास बनवा में हैण्ड पम्प,जबरसिंह गोरखंिसह की ढाणी के पास बनवा में हैण्ड पम्प,खारची में समरथसिंह की ढाणी के पास हैण्ड पम्प, रेडाणा में तनसिंह सांगीदानसिंह की ढाणी के पास रेडाणा में हैण्डपम्प, कटलं का पार में भीलेंा की बस्ती में हैण्ड पम्प,भाचभर में सुवाड़ा में हैण्ड पम्प, बीण्डे क पार मुख्यालय पर हैण्ड पम्प,देरासर में हैण्ड पम्प,फोगरा में खुमाणसिंह पुरोहितों की ढाणी के पास,इमामाणियों की ढाणी पोषमा,नाईयों की ढाणी फोगरा में हैण्ड पम्प , चोचरा में खंगारसिंह की ढाणियों के पास, अमीयाराम पेमाराम बेलदारों की ढाणिया के पास जैतमालसिंह बेरीसालसिंह की ढाणियों के पास हैण्ड पम्प निर्माण, इसी तरह ग्रंाम पंचायत बालासर में भीखसिंह नाथुसिंह की ढाणी सुवाला में हैण्ड पम्प स्वीकृति प्रदान कि गई है। इसी प्रकार ग्रंाम फोगेरा में जानसिंह पृथ्वीसिंह की ढाणियों, हड़वतसिंह की ढाणीया आगोर, छानसिंह रतनसिंह की ढाणिया फोंगेरा में हैण्ड पम्प , ग्रंाम पंचायत चाडी में में कानोणी भीलों की बस्ती सताणों की ढाणी चाडी में हैण्डपम्प ,सेतराउ में वीरमाराम मूलारम सिंयाग की ढाणी भाम्भुआंें का तला में,रेडाणा में उगराराम सारण की ढाणी देवीपुरा में हैण्ड पम्प इसी प्रकार ग्रंाम पंचायत चाडार में चैनाराम पुरानी की ढाणी पोशाला का तला रामदेव मन्दिर मे हेण्ड पम्प निर्माण,सेतराउ जुझारसिंह अगरसिंह की ढाणी में हैण्ड पम्प निर्माण मूलाराम सारण की ढाणी के पास सेतराउ में हैण्ड पम्प स्वीकृत किये गये है । स्वीकृत सभी हैण्ड पम्प माह फरवरी 2015 तक पूर्ण हो जायेगे जिससे शिव विधानसभा क्षैैत्र के  विभिन्न ढाणियों को पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से हो पायेगी ।

बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया

बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया


बाड़मेर. एडीएम ओमप्रकाश विश्नोई ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण किया। अधिकारियों की ओर से विश्नोई का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि विश्नोई 2006 बैच के आरएएस अधिकारी है। वे बालोतरा के एसडीएम भी रह चुके है। विश्नोई ने कहा कि राजस्व के लंबित मामलों का त्वरित निस्तारण पहली प्राथमिकता रहेगी। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास किए जाएंगे। आगामी पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण करवाने की चुनौती है।

गुरुवार, 25 दिसंबर 2014

पाकिस्तान की सिम से बन रहा नेटवर्क



आतंकी व अवांछित गतिविधियों के संचालन के लिए तस्कर ही नहीं पाकिस्तानी मोबाइल कम्पनियों का नेटवर्क भी सीमा पार कर रहा है। सीमावर्ती बाड़मेर व जैसलमेर के तस्कर पड़ोसी देश की मोबाइल सिम काम में ले रहे हैं। जिससे वे बिना डर व परेशानी के आसानी से सीमा पार तस्करों से सम्पर्क साध जाली म ुद्रा ही नहीं हथियार व मादक पदार्थ तक मंगवा रहे हैं। गत दिनों जाली मुद्रा के साथ पकड़ में आए स्थानीय तस्कर से पाकिस्तान मोबाइल की सिम बरामद होने से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के कान खड़े हो गए हैं।
 pakistan's sim is being used by smuggler


ट्रैस करने में होती है कठिनाई

भारत से कोई भी व्यक्ति यदि सीमा पार किसी से बातचीत करता है तो सुरक्षा एजेंसियां भांप लेती है। यह भी पता लग जाता है कि किस मोबाइल नम्बर से सीमा पार फोन किया गया है, लेकिन सीमा पार की मोबाइल सिम से यदि स्थानीय तस्कर भारत से पाक में बात करते हैं तो इसे ट्रैस करने में काफी कठिनाई होती है। तस्कर इसी का फायदा उठाकर अवांछित गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।




सीमा पार आ रहा नेटवर्क

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सीमा के काफी नजदीक मोबाइल कम्पनियों के टॉवर लगे होने से बाड़मेर-जैसलमेर सीमा से काफी अंदर तक पाकिस्तानी मोबाइ ल कम्पनियों की रेंज आती है।




300 मीटर अंदर से बात कर मंगाई थी जाली मुद्रा

गत दिनों पुलिस व एटीएस के हत्थे चढ़ने वाले शातिर तस्कर जानपालिया गांव निवासी मोहम्मद उर्फ मेहमूद ने मार्च के प्रथम सप्ताह में सीमा से तीन सौ मीटर अंदर से मोबाइल पर सीमा पार तस्कर से बात कर पांच लाख रूपए की जाली मुद्रा मंगवाई थी। सूत्रों के अनुसार यह सिम पाक मोबाइल कम्पनी की थी। जिसे पुलिस बरामद कर चुकी है।




सीमा पार से आ रहा मोबाइल नेटवर्क

"सीमा पार से आ रहे मोबाइल नेटवर्क को स्थानीय तस्करों द्वारा उपयोग में लेने की आशंका है। जाली मुद्रा के साथ पकड़ में आने वाले तस्कर से पाक की एक सिम बरामद भी हुई है।"

-परिस देशमुख, पुलिस अधीक्षक बाड़मेर