मंगलवार, 28 अक्तूबर 2014

अंकुर व अनूप पाडिया को दस दिन की पुलिस हिरासत

कोटा। पूरे प्रदेश में सनसनी फैला देने वाले रूद्राक्ष हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मंगलवार को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। आरोपी अंकुर और अनूप पाडिया को मंगलवार सुबह मजिस्ट्रेट के घर पेश किया गया। जहां से दोनों को रिमांड पर भेज दिया।
10 days police custody of Ankur and anoop padiya

पुलिस ने 19 दिन की तलाश के बाद अंकुर को सोमवार को कानपुर से व उसके भाई अनूप को लखनऊ से गिरफ्तार किया। पुलिस दोनों भाईयों को लेकर मंगलवार सुबह कोटा पहुंची।

इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस अधिकारियों ने सुबह 9.30 बजे अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्रम 5 दीपक दुबे के न्याय विहार स्थित आवास पर पेश किया। पुलिस दो मिनट में ही पेश कर उन्हें वापस ले गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मजिस्ट्रेट ने दोनों भाईयों को दस दिन के रिमांड पर सौंपा।

गौरतलब है कि तलवंडी निवासी पुनीत हांडा के 7 वष्ाीüय बेटे रूद्राक्ष का ओम एनक्लेव निवासी अंकुर पाडिया ने 9 अक्टूबर की शाम को अपहरण किया गया था। उसने रूद्राक्ष के परिजनों से दो करोड़ रूपए की फिरौती मांगी थी।

उधर, शुरूआत से इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे एडीजी (क्राइम) अजीत सिंह मंगलवार सुबह कोटा पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर दोनों आरोपितों से पूछताछ की और केस से संबंधित रिव्यू किया। - 

शिकायत लेकर भंवरी देवी गई थी महिला थाने

Bhanwari Devi murder case
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी लूणी के पूर्व विधायक मलखानसिंह विश्नोई की शिकायत दर्ज कराने महिला पुलिस थाने पहुंची थी।जहां पर मलखानसिंह की बहन इन्द्रा विश्नोई ने इसे घर का मामला बताते हुए भंवरी देवी को अपने साथ ले गई।अनुसूचित जाति-जनजाति मामलों की विशेष अदालत में सोमवार को भंवरी प्रकरण की सुनवाई के दौरान तत्कालीन महिला थानाधिकारी पाना चौधरी ने बयानों में इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भंवरी देवी ने उनको लिखित में कोई शिकायत नहीं दी, फिर इन्द्रा विश्नोई उसे अपने साथ ले गई। इस मामले में पीपाड़ थाने के एक अन्य कांस्टेबल महावीरसिंह के भी बयान हुए।सुनवाई के दौरान पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा व पूर्व विधायक मलखानसिंह सहित अन्य सभी आरोपी कड़ी - 

फेसबुक यूज करते हैं तो आपके लिए है खुशखबरी

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किग साइट फेसबुक ने चैटिंग के लिए एकदम नया एप लांच किया है। रूम्स नामक इस एप पर आप किसी भी नाम से चैटिंग कर सकते हैं।

फोटो, वीडियो, टैक्स्ट मैसेज भी इससे ट्रांसफर किए जा सकेंगे। फेसबुक क्रिएटिव लैब्स इस एप के बारे में बताया कि रूम्स शुरूआती वेब कम्यूनिटीज और नए जमाने के स्मार्टफोन की क्षमताओं का मिला-जुला रूप है। 
facebook launches anonymous chat app


यह एप अभी सिर्फ यूएसए और यूके के अलावा इंग्लिश बोलने वाले कई देशों के लिए आईफोन पर उपलब्ध है, पर स्मार्टफोन के बाजार में एंड्रॉयड के बड़े हिस्से को देखते हुए इसे जल्द एंड्रॉयड पर लाया जाएगा।

लाखों लोगों को झटका, रसोई गैस सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर/बीकानेर। पेट्रोलियम कम्पनियों ने रसोई गैस सिलेण्डर चुपके से 3.50 रूपए महंगा कर दिया है।

राजधानी में अब लोगों को एक रियायती सिलेण्डर के 395 रूपए चुकाने होंगे, जबकि अब तक 391.50 रूपए में दिया जा रहा था।

नई दरें सोमवार से लागू हो गई। हालांकि कम्पनियों ने दरें बढ़ाने का आदेश दीपावली के दिन 23 अक्टूबर को जारी किया था।

इससे राजधानी के करीब 10 लाख व राज्य के करीब 65 लाख उपभोक्ता प्रभावित होंगे।

पेट्रोलियम कम्पनियों ने गैस सिलेण्डर वितरकों का कमीशन साढ़े तीन रूपए बढ़ाया है। जिसका बोझ उपभोक्ताओं पर डाला गया है।
lpg gas price hike in rajasthan

अब वितरकों को प्रति सिलेण्डर की आपूर्ति पर 44.06 रूपए मिलेंगे, जबकि पहले 40.71 रूपए मिलते थे। हालांकि कम्पनी ने सीधे गोदाम से सिलेण्डर लेने वाले उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत दी है। अब सीधे उठाव पर एक सिलेण्डर पर निर्घारित कीमत से18 रूपए कम लिए जाएंगे, पहले16.45 रूपए कम किए जाते थे।

दीपावली के दिन कमीशन बढ़ाया
दीपावली के दिन डीलर कमीशन में बढ़ोतरी को लेकर सर्कुलर जारी किया था, लेकिन त्योहारी छुटि््टयों के बाद अब फील्ड में बढ़ी हुई दर से सिलेंडर आपूर्ति शुरू कर की गई है। अब घरेलू सिलेंडर 391.50 रूपए की बजाए 395 रूपए में उपलब्ध हो रहा है।
गुरूमीत सिंह, राज्य स्तरीय समनवयक (तेल उद्योग)

कीमतें बढ़ाना गलत
गृहणी राजलक्ष्मी शर्मा ने कहा कि वितरकों के मुनाफे को जनता पर लादना गलत है। इससे आम जनता पर भार बढ़ेगा। यह कम्पनियों की मनमानी है। इस संबंध में पुन: विचार होना चाहिए।

राहत भी दी है
बीकानेर के इण्डेन, सेल्स ऑफिसर, देवेन्द्र कुमार ने बताया कि गैस यह सही है कि सिलेण्डर वितरण पर कमीशन थोड़ा बढ़ाया गया है, लेकिन गोदाम से उठाने वाले उपभोक्ताओं को राहत भी दी गई है। - See more at: 

फेसबुक पर टिप्पणी से मेड़ता रोड में बवाल



मेड़ता रोड (नागौर)। फेसबुक पर धार्मिक भावना को आहत करने वाली टिप्पणी से कस्बे में बवाल मच गया।
Merta Road organically in the Facebook comments


एक समुदाय के लोगों ने इसके विरोध में कस्बे का बाजार बंद करा दिया और विरोध प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर मार्ग जाम किया।




इस दौरान प्रशासन की ओर से ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर गुस्साए युवकों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव से पुलिस के एक वाहन का कांच टूट गया।




बवाल बढ़ता देख पुलिस ने लाठियां फटकारी। सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुआ हंगामा शाम तक चलता रहा। एएसपी डॉ. प्यारेलाल शिवरान एवं एसडीएम सोहनलाल से आरोपियों की गिरफ्तार का आश्वासन मिलने के बाद शाम को मामला शांत हुआ।




पुलिस ने शिवसेना कार्यकर्ता सियाराम खदाव की रिपोर्ट पर फेसबुक पर टिप्पणी करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले के अनुसार मेड़ता रोड निवासी वसीम पठान एवं रोमी उर्फ यासीन खां ने फेसबुक पर समुदाय विशेष की धार्मिक भावना को आहत करने वाली टिप्पणी की।




इसे लेकर रविवार शाम को लोगों ने मेड़ता रोड थाने में शिकायत की। इस पर पुलिस ने रविवार को युवक वसीम पठान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। एसडीएम के समक्ष पेश करने पर सोमवार सुबह युवक को जमानत मिल गई। युवक को जमानत मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। लोगों ने मामले में मेड़ता रोड पुलिस पर ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।




थानाधिकारी लाइन हाजिर

जिला पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण गौड़ ने इस मामले में प्रथम दृष्टया मेड़ता रोड थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह की लापरवाही मानते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। राजेन्द्र सिंह के स्थान पर कोतवाली के उप निरीक्षक हरिनारायण मीणा को मेड़ता रोड थानाधिकारी लगाया है।




विरोध की यह वजह

विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि जब आरोपी के खिलाफ शिवसेना कार्यकर्ता जगदीश जाजड़ा ने शिकायत की थी तो मामला दर्ज क्यूं नहीं किया गया। लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने मामले में लापरवाही बरतते हुए युवक को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया और उसे सुबह जमानत मिल गई। युवक को जमानत मिलने से एक समुदाय के लोग आक्रोशित हो गए।




बंद करवाया बाजार

युवक को जमानत मिलते ही स्थानीय लोग शिवसेना कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में बाजार बंद कराने पहुंच गए। मामले की नजाकत को देखते हुए व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया। इस दौरान मेड़ता रोड पुलिस ने समझाइश की, लेकिन बात नहीं बनी। मामला बढ़ता देख मेड़ता सिटी एवं गोटन पुलिस भी मौके पर पहुंची।




पत्थरबाजी का बचाव, फिर लाठियां फटकारी

पुलिस एवं प्रशासन की ओर से दोनों युवकों की गिरफ्तारी के संबंध में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलने से युवकों ने पुलिस जाब्ते पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। काफी देर तक हुई पत्थरबाजी के दौरान पुलिस बचाव करती रही। इस दौरान एक पत्थर से पुलिस वाहन का कांच फूट गया। इस पर पुलिस ने लाठियां फटकार कर युवकों को भगाया। लाठियां फटकारने पर युवक तितर-बितर हो गए।




हंगामा सुबह से और चार बजे पहुंचे एसडीएम

फेसबुक पर टिप्पणी मामले में जमानत देने वाले एसडीएम सोहनलाल सुबह से हो रहे हंगामे के बावजूद दोपहर तक मौके पर नहीं पहुंचे। आखिरकार पथराव करने और माहौल बिगड़ने की सूचना मिलने पर वे चार बजे मौके पर पहुंचे। एएसपी व एसडीएम ने आरोपियों को दो दिन में गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोग शांत हुए।




कानून व्यवस्था कायम

शांति समिति की बैठक बुलाकर लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। टिप्पणी के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कस्बे में कानून व्यवस्था कायम है।- डॉ. प्यारेलाल शिवरान, एएसपी, नागौर -  

दुनियां के सबसे अमीर भगवान जो बना देते हैं अपने भक्‍तों को भी अमीर मगर....



धन जीवन की ऐसी अवश्यकता है जिसे पाने के लिए लोग प्रत्येक उचित अनुचित मार्ग अपनाते हैं। यहां तक की विभिन्न देवी-देवताओं के दरबार में हाजरियां लगाई जाती हैं। तो आईए करें यात्रा भगवान बालाजी के दरबार की जहां विराजते हैं दुनियां के सबसे अमीर भगवान जो बना देते हैं अपने भक्‍तों को भी अमीर मगर वो एक हाथ से धन देते हैं और दूसरे से अपना हिस्‍सा भी मांगते हैं।
दुनियां के सबसे अमीर भगवान जो बना देते हैं अपने भक्‍तों को भी अमीर मगर....


मान्यता है की यहां आने वाले भक्‍त जब भगवान बालाजी से धन की मांग करते हैं तो कमाए घन में उनका हिस्‍सा रखते चले जाते हैं। ऐसा करने पर बालाजी अपने भक्तों को छप्‍पड़ फाड़ कर धन देते हैं।




भारत में जितने भी उच्च स्तर के धनवान लोग हैं वह आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए बाला जी के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं और देखिए उनके धन की चमक-दमक जिसे देख कर हर कोई अचंभित रहता है।




तिरुमला का मंदिर करीब 2500 फुट की ऊंचाई पर स्थित है। मंदिर अंदर से बेहद भव्‍य है। सोने से लदा हुआ और हर तरफ ऐश्‍वर्य बिखेरता हुआ। भगवान बालाजी की प्रतिमा महंगे आभूषणों से अलंकृत हैं। जिसकी खूबसूरती भी गजब है। उनकी आंखें ढंकी हुई-सी दिखती हैं। एक हाथ हवा में आर्शिवाद की मुद्रा में है और दूसरा हाथ कुछ मांग कर लेने की मुद्रा में।




इस विषय में मन्यता है कि बाला जी भक्‍तों को एक हाथ से धन देते हैं और दूसरे हाथ से अपना हिस्‍सा मांगते हैं। मंदिर में दर्शन कर परिक्रमा करने के उपरांत दान देने के लिए वहां एक कपड़े की हुंडी टंगी हुई है, जिसमें आप अपनी मर्जी मुताबिक धन डाल सकते हैं। यहां जितना चढ़ावा चढ़ता है शायद ही किसी अन्य मंदिर में चढ़ता हो। बोरे भर-भर कर रूपए आते हैं, जिसे एक साथ गिनने का काम लोगों के सामने ही चलता रहता है।

बाड़मेर वसूली का पॉयजन : पुलिस के हाथ आई पाइजन गैंग

बाड़मेर वसूली का पॉयजन : पुलिस के हाथ आई पाइजन गैंग

बाड़मेर (कवास) तेलउत्पादन क्षेत्र नागाणा आसपास के क्षेत्र में अवैध रूप से हफ्ता वसूली करने वाली पॉयजन गैंग के चार आरोपियों ने सोमवार को बाड़मेर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि 24 अक्टूबर, 2014 को केयर्न इंडिया कंपनी के दो इंजीनियर कवास के एक सब्जी व्यापारी के साथ मारपीट की घटना के बाद एसपी के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई। सोमवार को गैंग में लिप्त चार आरोपियों ने आत्मसमर्पण किया। तेल उत्पादन क्षेत्र में इंजीनियर, अधिकारियों और श्रमिकों को डरा-धमका कर अवैध रूप से वसूली का काम कर रही थी। 
बाड़मेर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि नागाणा सहित आसपास के क्षेत्र में पॉयजन ग्रुप की गैंग पिछले 3-4 साल से सक्रिय थी। पैसे नहीं देने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते थे। केयर्न अधिकारियों, बाहरी श्रमिकों को निशाना बनाकर वसूली करते थे। बाहरी लोग होने गैंग के डर के कारण अधिकांश मामले पुलिस तक नहीं आते थे।
अगर पुलिस में मामला दर्ज या शिकायत करने पर भी उसे जान से मारने की धमकी दी जाती थी।
बाड़मेर एसपी हेमंत शर्मा के निर्देश पर डीएसपी ओमप्रकाश गौतम के नेतृत्व में सदर थानाधिकारी आनंद सिंह, बायतु थानाधिकारी मनोज मूढ़, नागाणा थानाधिकारी आनंद कुमार की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुट गई।
हर एक की मासिक आय 4 से 5 लखा रूपए, लोगों को डरा धमकाकर करते थे वसूली 
पॉयजन गैंग में शामिल सभी छह सदस्यों पर अब तक 36 से ज्यादा आपराधिक प्रवृति के मुकदमे है। इनमें मारपीट, पैसे छिनकर ले जाना, अफीम तस्करी, लूटपाट, राज पासा सहित कई मामले दर्ज है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। 

4 से 5 लाख रुपए थी प्रत्येक सदस्य की मासिक इनकम 
सरगनागैंग में शामिल सदस्यों की 4 से 5 लाख रुपए आमदनी थी। ये लोग तेल क्षेत्र में काम करने वाले अधिकारियों पर वाहनों को महंगे दाम पर परिवहन के लिए लगाने, मासिक हफ्ता वसूली, श्रमिकों को परेशान करना, उसके पैसे वसूलने का काम करते थे। इनके पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ी जिनकी कीमत 10 से 20 लाख रुपए थी। ग्रुप में शामिल सदस्यों की गाड़ी के पीछे पोइजन लिखा था। अब तक पुलिस ने पांच वाहनों को भी जब्त किया है।
 




बाड़मेर विवाहिता के साथ गैंगरेप



बाड़मेर विवाहिता के साथ गैंगरेप


बाड़मेर. गुडामालानीक्षेत्र के रावली नाडी पुलिस थाना अंतर्गत अणदाणियों की बेरी राणासर खुर्द में एक विवाहिता के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज हुआ है। थानाधिकारी उम्मेदसिंह ने बताया कि एक विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया कि वो 24 अक्टूबर की रात में करीब 10 बजे शौच के लिए गई थी। इस दौरान भागीरथ, चंपालाल एक अन्य आरोपी ने जबरदस्ती उसे पकड़ लिया और दूर ले जाकर उसके साथ सामूहिक गैंगरेप किया। इस बीच चीखने-चिल्लाने पर उसका पति जेठ बीच-बचाव में आए, लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इसके बाद ससुर अन्य लोग आए तब तक आरोपी भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

सोमवार, 27 अक्तूबर 2014

९० आर ए एस अधिकारियो के तबादले बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दो एस डी ओ बदले

९० आर ए एस अधिकारियो के तबादले 

बाड़मेर में मुख्य कार्यकारी अधिकारी  दो एस डी ओ बदले 

बाड़मेर राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राज्य प्रशासन सेवा के नब्बे अधिकारियो को फिर बदल दिया ,बाड़मेर जिले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर गोपाल राम वरदा बाड़मेर उप खंड अधिकारी मुकेश   चौधरी और बायतु उप खंड अधिकारी वीरेंदर सिंह चौधरी को लगाया हैं। 

देखे पूरी सूचि