शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

बाड़मेर। घर-घर हुई धन की देवी की आराधना

बाड़मेर। घर-घर हुई धन की देवी की आराधना

रिपोर्टर :- छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। लक्ष्मी अर्थात धन की देवी महालक्ष्मी की पूजा लोगों ने पूरी आस्था से की। जिले में दीपावली का पर्व हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया। घरों व प्रतिष्ठानों पर भगवान गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। दीप व झालरों से मकानों को सजा कर लोगों ने दीप उत्सव मनाया।लक्ष्मी-गणेश पूजन के साथ-साथ लोगों ने देव स्थानों पर भी दीये जलाए। एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा दीप पर्व की बधाई दी। शहर और गांव दिए व झालरों के प्रकाश से भर गए। घर-घर लक्ष्मी व गणेश जी की आरती उतारी गई। पूजन अर्चन के बाद धूम-धड़ाके का सिलसिला शुरू हुआ। हाथ में फुलझड़ी जलाए बच्चे गलियों में खूब दौड़े। पटाखों की आवाज से पूरा बाड़मेर शहर गूंज उठा। हवा में उड़ते राकेट रंग बिरंगी छटा बिखेर रहे थे। लोग एक-दूसरे को व्हाट्स उप ,इन्टरनेट से मेसेज भेजकर अथवा फोन पर दीपावली की शुभकामनाएं दे रहे थे। रंग-बिरंगी झालर की लटकती लड़ियों से भवनों की सुंदरता में चार चांद लग गए। बच्चे एक दूसरे के घरों में प्रसाद पहुंचाकर खुश हो रहे थे। दीपावली की आतिशबाजी देर रात तक चलती रही। बाड़मेर शहर के हाई स्कुल ग्राउंड में पटाखों की दुकानें लगाई गई थी। दीपावली पर मिठाई की बिक्री भी जमकर हुई। शहर के दर्जनों स्थानों पर मिठाइयों के स्टाल लगे तथा मिठाइयों की भरपूर बिक्री हुई। अनुमान के अनुसार पटाखा व्यवसायियों ने लाखों रुपये का कारोबार किया है।नेहरू नगर,ऑफिसर कॉलोनी,महावीर नगर,लक्ष्मी नगर ,राय कॉलोनी ,आजाद चौक , जाटावास ,हमीरपुरा, करमु जी की गली ,आदि स्थानों पर दीपावली का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने अपने घरों में गणेश-लक्ष्मी की पूजा की। पूजन के बाद एक दूसरे के घरों में प्रसाद का वितरण किया। बच्चों ने गोले-पटाखे फोड़ कर खुशियां मनाई।

बिक्री स्थल पर विशेष व्यवस्था पटाखा बिक्री स्थल पर पानी से भरे ड्राम, बालू भरी बाल्टी व प्रत्येक दुकान पर अग्निशमन यंत्र लगाकर ही बिक्री की अनुमति दी गई है। यह व्यवस्था करने वाले दुकानदारों को ही लाइसेंस जारी किया गया है। अग्निशमन वाहन व जवान तैनात किए गए हैं।

सुरक्षा इंतजाम तगड़ा
दीवाली की त्योहारी भीड़ को देखते हुए शहर में बेरिकेट्स लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा सिविल ड्रेस में घूमकर पुलिसकर्मी स्थिति पर नजर रख रहे हैं।

Good News: अंगूठा लगाते ही चालू हो जाएगा सिम कार्ड



मोबाइल यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में अगर आपको नया सिम कार्ड लेना है तो उसके लिए केवल आपको दूरसंचार कंपनियों को अपना आधार कार्ड क्रमांक और अंगूठे का बॉयोमैट्रिक वेरिफेकशन (शरीर के हाथ, आंख या अन्य किसी अंग का बॉयोमैट्रीक वेरिफेकशन) करना होगा। उसके बाद कुछ ही घंटों में आपका सिम कार्ड एक्टीवेट हो जाएगा।
 Good News: अंगूठा लगाते ही चालू हो जाएगा सिम कार्ड



हम आपको बता दें कि नया सिम कार्ड लेने के लिए मोबाइल उपभोक्ताओं को आवासीय पते का दस्तावेज सहित पैन कार्ड और आधार कार्ड की प्रतियां दूरसंचार कंपनियों के पास जमा करना होता है। उसके बाद दूर संचार कंपनियां उस दस्तावेज को वेरिफाई करती हैं, जिसमें दो से तीन दिनों का समय सिम कार्ड एक्टीवेट करने में लग जाता है। इस प्रक्रिया में मोबाइल उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।




इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार के दूर-संचार विभाग और इनफॉरमेशन टेक्नालॉजी (आईटी) विभाग ने उपभोक्ता को आधार कार्ड क्रमांक और बॉयोमैट्रिक वेरिफेकशन के आधार पर सिम कार्ड एक्टीवेट करने के बारे में योजना है।




मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस योजना को शुरु कर लिया गया होता था, लेकिन इस पर इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अपनी आपत्ति जताई थी, जिसके बाद उसकी आपत्तियों पर चर्चा करने और उनके दिक्कतों को दूर करने में समय लग गया।




इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को यह बताया गया है कि देश में कई बैंक अकाउंट खोलने के लिए इलेक्ट्रनिक नो-योर कस्टमर (इ-केवाईसी) के माध्यम का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा की चुनौती का कोई सवाल ही नहीं उठता है।




आधार कार्ड प्रोजेक्ट से जुड़े के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में एक्सिस बैंक सहित तमाम बैंकों को ई-केवाईसी के माध्यम से नागरिकों के अकाउंट खोले जा रहे हैं। इसलिए हमने आधार कार्ड के माध्यम से ही सिम कार्ड भी मोबाइल ग्राहकों को देने का सुझव केंद्र सरकार को दिया था, जिस पर दूर संचार विभाग और आईटी विभाग की कई बार बैठकें हो चुकी है, जिसमें यह तय किया गया था कि मोबाइल धारकों को ई-केवाईसी के जरिए सिमकार्ड दिया जाए, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों ने आपत्ति जताई थी, जिसके कारण योजना शुरु करने में देरी हो गई।




उन्होंने बताया कि अब हमने आईबी सहित तमाम सुरक्षा एजेंसियों की आपत्तियों को सुलझ लिया है। सुरक्षा एजेंसियों को बताया गया है कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के पास सभी आधार कार्ड धारकों का यूआईडी नंबर जनरेट करते समय नागारिकों से उनके आवेदन फार्म में आवसीय पते की जानकारी सहित पता का प्रमाण पत्र और कई दस्तावेजों को संकलित किया गया है। इन सभी दस्तावेजों का एक बैक-एंड डाटा तैयार किया गया है। ऐसे में आधार को बतौर ई-केवाईसी के रुप में सिम कार्ड एक्टीवेट करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है।




बताया जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजिटल इंडिया प्लान के तहत भारतीय निवासियों को ई-केवाईसी के माध्यम से सिम कार्ड देने की तैयारी की जा रही है और यह उपक्रम केंद्र सरकार जल्द ही शुरू कर सकती है।

भाई दूज: जानें विशेष मुहूर्त, कथा और पूजन विधि



कार्तिक शुक्ल द्वितीय को भाईदूज का पर्व पूरे भारतवर्ष में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। दीवाली के त्यौहार के साथ केवल दीपमालाएं ही नहीं बल्कि अनेकों उत्सवों की मालाएं भी गुंथी हुई हैं। त्रयोदशी से लेकर कार्तिक द्वितीय तक के पांच दिन अपनी परम्पराओं के साथ प्रतिवर्ष हमारे समक्ष प्रस्तुत होते हैं। इन्हीं में से एक है- भ्रातृ द्वितीया यानि भाईदूज जो दीवाली से दूसरे दिन मनाया जाता है। पूरे भारत में मनाए जाने वाले इस पर्व को अलग-अलग नामों से पुकारा जाता है। जैसे बंगाल में भाईफोटा, महाराष्ट्र में भाऊ बीज, गुजरात में भाई बीज और पंजाब में टिक्का आदि।
भाई दूज: जानें विशेष मुहूर्त, कथा और पूजन विधि





भाईदूज कथा

भाईदूज की पौराणिक कथा सूर्य के पुत्र यम और पुत्री यमी के असीम प्रेम पर आधारित है। दोनों भाई-बहन में परस्पर प्रगाढ़ प्रेम था लेकिन राज्यकार्य में व्यस्त रहने के कारण यम काफी समय से यमी से मिल नहीं पाए। उधर यमी भी भाई को मिलने को व्याकुल हो उठी तो उसने तुरंत संदेशवाहक को संदेश देकर भाई से मिलने का निवेदन किया। बहन का संदेश पढ़ते ही यम शीघ्र यमी के पास पहुंच गए।



उस दिन भाईदूज का दिन था और यमी ने यम का खूब स्वागत सत्कार किया। खुश होकर यम ने अपनी बहन से वरदान मांगने को कहा। तब यमी ने कहा कि आप वर्ष में एक बार कम से कम आज के दिन मुझसे मिलने अवश्य आना। यमन ने प्रसन्नतापूर्वक कहा- लोग तो मुझे याद करते हुए भी हिचकिचाते हैं और डरते हैं पर तुम पूरी श्रद्धा से मुझे आने का निमंत्रण दे रही हो तो मैं क्यों नहीं आऊंगा। आज के दिन जो भी बहन अपने बुरे से बुरे भाई को भी बुलाकर टीका करेगी, उसके सभी पाप धुल जाएंगे।




पूजन विधि

भाई दूज के शुभ अवसर पर भाई अपनी बहनों के घर जाएं। ऐसा करने से दोनों को धन, यश, आयुष्य, धर्म, अर्थ एवं सुख की प्राप्ति होती है। बहनें अपने भाई को उचित आसन पर बैठाएं, धूप दीप से आरती उतारकर रोली एवं अक्षत से तिलक लगाएं और फुलों का हार पहनाएं तत्पश्चात अपने हाथ से रसोई बनाएं और भाई के मनभावन पकवान उन्हें खिलाएं।




भाई को अपनी क्षमता अनुसार बहन को द्रव्य, वस्त्र, स्वर्ण आदि भेंट करने चाहिए।




भाई दूज टिक्का मुहूर्त

प्रात: 7.35 से 8.55 शुभ चौघड़िया में भाई को तिलक करने का शुभ मुहूर्त है।




दोपहर 1:11 से 3:24




अवधि- 2 घण्टे 13 मिनट




द्वितीय तिथि प्रारम्भ- 25/अक्टूबर/2014 को 03:47 बजे




द्वितीय तिथि समाप्त- 26/अक्टूबर/2014 को 03:39 बजे











शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014

देश के 4 एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट



मुंबई। एयर इंडिया के विमान में बम की खबर और आत्मघाती हमले की आशंका से हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और कोच्चि एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर अगले दो दिनों के लिए एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।

अलर्ट के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर विमान में बैठने तक सघन जांच की जा रही है। साथ ही सुरक्षा भी दोगुनी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की हाईजैकिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिदाइन हमले की आशंका जताई है। जिसके मद्देनजर चारों एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अथॉरिटी को एक धमकी भरा खत मिला है जिसमें देश के चार बड़े एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की बीत की गई है। इस खत को गंभीरता से लेते हुए सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और साथ ही इस खत की भी जांच की जा रही है।

बेंगलूरू:3 साल की मासूम से रेप के मामले में चौकीदार गिरफ्तार -



बेंगलूरू। बेंगलूरू के नर्सरी स्कूल में तीन साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने स्कूल के स्टाफ मेंबर को गिरफ्तार किया है। गुरूवार रात कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक पब्लिक कार्यक्रम के इतर स्कूल स्टाफ मेंबर की गिरफ्तारी की पुष्टि की।
Bangalore: School janitor held for 3-yr-old`s rape


हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्ची से रेप के मामले में एक संदिग्ध को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि पीडित बच्ची ने व्यक्ति की पहचान कर ली है जो स्कूल में चौकीदार है। अधिकारी ने कहा कि हमें बच्ची के बयानों की मेडिकल सबूतों से पुष्टि करनी होगी।




कर्नाटक के एक क्षेत्रीय चैनल से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि लापरवाही के लिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। इससे पहले डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन ने ऑर्चिड इंटरनेशनल स्कूल के खिलाफ आपराधिक शिकायत दाखिल की थी। बताया जा रहा है कि स्कूल में अवैध रूप से नर्सरी की क्लासेज चल रही थी।




डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन के कमिश्नर मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि स्कूल को एक से पांचवी तक की कक्षाएं कन्नड़ माध्यम में चलाने की अनुमति दी गई थी लेकिन स्कूल में एक से सातवीं तक की कक्षाएं अंग्रेजी माध्यम में चलाई जा रही थी। गौरतलब है कि मंगलवार को मामला सामने आने के बाद बेंगलूरू में लोगों ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था। पीडिता की मां ने अपनी बच्ची को जब बैचेन और रोते हुए देखा तब मामला सामने आया था। -  

मौत बनकर आई दिवाली:यूपी में भाजपा नेता की हत्या,मुंबई में इवेंट मैनेजर को मारी गोली -



बुलंदशहर/मुंबई। दिवाली के दिन जहां सारा देश खुशियां मना रहा था वहीं कुछ लोगों के लिए यह त्योहार मातम में बदल गया। यूपी के बुलंदशहर में दिवाली की रात बदमाशों ने घर में घुसकर एक भाजपा नेता की हत्या कर दी वहीं मुंबई में एक पार्टी के दौरान हुई हिंसा में एक इवेंट मैनेजर की मौत हो गई।
BJP leader shot dead by motorcycle borne assailants in front of his house


सूत्रों के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन हथियारबंद बदमाश भाजपा नेता राजकुमार उर्फ हप्पू के घर में घुसे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसके बाद मौके से फरार हो गए। फायरिंग के दौरान राजकुमार को पांच गोलियां लगी और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राजकुमार की हत्या उस वक्त की गई जब वे अपने घर आए कार्यकर्ताओं को मिठाई और उपहार बांट रहे थे। दीवाली की रात हुए हत्याकांड से शहर में सनसनी फैल गई।




वारदात के बाद जिले के तमाम भाजपा नेता राजकुमार के घर पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश तेज कर दी है। हत्या की वजह पता नहीं चल पाई है। सूत्रों का कहना है कि हत्या की वजह प्रोपर्टी विवाद हो सकता है। राजकुमार बुलंदशह के बड़े प्रोपर्टी डीलरों में शामिल थे। उधर मुंबई में भी दीवाली की रात एक घर पर हुई फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना मुंबई के डीएन नगर इलाके की है।




मारे गए व्यक्ति की पहचान देवेन देसाई के रूप में हुई है जो पेशे से इवेंट मैनेजर था। घायल की पहचान देवेन के दोस्त संदीप कांवा के रूप में हुई। उसे कूपर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गुरूवार रात करीब 8 बजे की है। सूत्रों के मुताबिक देवेन ने गुरूवार रात अपने घर पार्टी दी थी। उसने अपने दोस्तों को पार्टी में बुलाया था। इस दौरान हमला हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस को देवेन को दोस्तों पर शक है। -  

पत्नी पर "जिन्न" का साया! कोर्ट ने दिया तलाक

दुबई। दुबई में तलाक का एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है, जहां एक व्यक्ति को इस आधार पर कोर्ट ने तलाक दिलवा दिया कि उसकी पत्नी पर "जिन्न" का साया था। साथ ही वह महिला अपने पति से शारीरिक संबंध बनाने के लिए मना कर रही थी। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक महिला शारीरिक संबंध बनाने से लगातार मना करती रही। आखिर में उसने अपने पति से कहा कि वह इस बारे में मेरे परिजनों से बात करे। जब उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी के परिजनों से बात की तो उन्होंने बताया कि उस पर जिन्न का साया है और तमाम कोशिशें करने के बाद भी उससे छुटकारा नहीं मिला। Man divorces wife `possessed by genie`
इसके बाद पति ने दुबई की एक शरिया अदालत में तलाक के लिए अर्जी दी। कोर्ट में पति के वकील ने कहा कि इस महिला और उनके परिजनों ने मेरे मुवक्किल के साथ धोखा किया है। उन्हें यह बात शादी से पहले ही ईमानदारी से बतानी चाहिए कि उस पर जिन्न का साया है। परेशानी बढ़ जाने पर मेरे मुवक्किल को इसके बारे में बताया गया। इसलिए इस महिला को कोई मुआवजा नहीं दिया जाना चाहिए।

शरिया अदालत ने तलाक की मंजूरी दे दी और साथ ही पत्नी के गुजारे के लिए पति को करीब 6.65 लाख रूपये का मुआवजा देने का आदेश दिया। उसके बाद व्यक्ति अपील कोर्ट में गया तो कोर्ट ने तलाक का फैसला कायम रखा लेकिन मुआवजे की रकम को रद्द कर दिया।


 

गुरुवार, 23 अक्तूबर 2014

बालोतरा अग्निकांड गैर जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही या जाँच क्यों नहीं ?



बालोतरा अग्निकांड गैर जिम्मेदार प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही या जाँच क्यों नहीं ?


बालोतरा अग्नि काण्ड पर सरकार और प्रशाशन मोन क्यों ?


बालोतरा अगनि काण्ड में सात लोगो की जान चली गई बाड़मेर के जिला कलेकटर और पुलिस कप्तान महज खाना पूर्ति करने के लिए घटना स्थल का दोहरा किया करीब बीस घंटे बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रशासनिक अधिकारी या पुलिस प्रशासन या फिर बिट कांस्टेबल के खिलाफ  कोई भी कारवाही नहीं हुई ? क्या इस हादसे के लिए कोई भी अधिकारी या बाबू जिम्मेदार नहीं है क्या ? इतने बड़े हादसे 24 घंटे बीत जाने के बाद सरकार और प्रशाशन कोई भी जांच का ऐलान नहीं किया गया क्या सरकार की नजर में सात लोगो की जान की कोई वैल्यू नहीं है क्या ?और इससे भी दर्दनाक बात अभी क़ोई मुआजे का ऐलान तक नहीं हुआ है आखिर सरकार और प्रशाशन इतना लापरवाह कैसे हो सकता है या फिर कोई बड़े हादसे का सरकार इन्तजार कर रही है.. 
प्रश्न यह हे की यदि इस जगह पर पटाखो का लिसेन्स दिया था तो क्या इसकी सुरक्षा और आस पास की लोकेसन जांची गयी ,क्या पुलिस थाना ने इसकी रिपोर्ट की ,व्यस्तम जगह को बारूद के ढेर पर बिठाने का काम प्रशासन द्वारा किया गया ,बालोतरा में दमकल हे वो समय पर क्यों नहीं पहुंची ,आखिर पुलिस अमला और जिला प्रशासन ने क्या किया ,अग्निकांड में सात लोग जिन्दा जल गए ,जिला प्रशासन के चेहरे पर तनिक शिकन नहीं जैसे एक साधारण घटना हुई हो ,आखिर इस अग्निकांड के जिम्मेदार लोगो के खिलाफ जिला कलेक्टर जांच और कार्यवाही के आदेश क्यों नहीं दे रहे ,

राजस्थान के सर्राफा व्यापारी की हत्या, एक करोड़ के जेवर लूटे -



चेन्नई। राजस्थान के रहने वाले एक सर्राफा व्यापारी की हत्या करने के बाद अज्ञात अपराधियों ने एक करोड़ के जेवर भी लूट लिए।




चेन्नई के विरूगम्बाक्कम थाना क्षेत्र में राजस्थानी मूल के सर्राफा व्यापारी को बुधवार रात अज्ञात अपराधियों ने फरसे के वार से हमला कर घायल कर दिया। उनकी गुरूवार सुबह अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।




लुटेरे दुकान से करीब एक करोड़ रूपए के जेवर भी लूट ले गए। इस घटना की कड़ी निन्दा करते हुए सर्राफा व्यापारियों ने धरना देकर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।




पुलिस सूत्रों के अनुसार के.के. नगर की बंगारू नायडू कॉलोनी निवासी हीराराम सीरवी (50) की हत्या कर दी गई। वे राजस्थान के पाली जिले के चण्डावल मूल के थे। उनकी दुकान विरूगम्बाक्कम की आरकाट सालै पर थी। वहीं यह वारदात हुई। इससे प्रवासियों में शोक की लहर है।




ग्राहक बन पहुंचे लुटेरे

घटना के अनुसार बुधवार रात आठ बजे वे दुकान बंद करने ही वाले थे, उस वक्त ग्राहक बनकर लुटेरे वहां पहुंचे। उन्होंने गहने गिरवी रखने की बात कही। पड़ताल के बाद वे गहना लेकर लॉकर कक्ष में गए और नकदी लेकर लौटे।




इस बीच हमलावरों ने छिपाकर रखे फरसे से उन पर हमला कर दिया। उन पर चार से पांच बार वार किया गया जिससे वे लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़े। उनके गिरते ही हमलावर लॉकर कक्ष में गए और पूरा माल साफ कर भाग गए जो करीब एक करोड़ रूपए का होगा।




एक राहगीर ने उनको खून से लथपथ पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया और परिवार को खबर कर दी। रातभर इलाज चला लेकिन सुबह उनकी मौत हो गई।

rajasthani Bullion dealer murder in chennai
सोची-समझी साजिश

ज्ञातव्य है कि जिस जगह यह दुकान है वह चहल-पहल वाला इलाका है। हालांकि बुधवार को दीपावली के त्योहार की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी और शायद सोची-समझी साजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है।




दक्षिण चेन्नई के संयुक्त पुलिस आयुक्त तिरूज्ञानम और सहायक आयुक्त आरमुगम ने मौका मुआयना किया और अपराधियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लुटेरों को पकड़ने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और हत्या की गुत्थी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।