शुक्रवार, 24 अक्तूबर 2014

देश के 4 एयरपोर्ट पर आतंकी हमले का खतरा, हाई अलर्ट



मुंबई। एयर इंडिया के विमान में बम की खबर और आत्मघाती हमले की आशंका से हड़कंप मच गया है। अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता और कोच्चि एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों के मुताबिक मुंबई एयरपोर्ट को खासतौर पर अगले दो दिनों के लिए एहतियात बरतने की हिदायत दी गई है।

अलर्ट के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर विमान में बैठने तक सघन जांच की जा रही है। साथ ही सुरक्षा भी दोगुनी कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक एनएसजी की हाईजैकिंग टीम को भी अलर्ट किया गया है।

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने फिदाइन हमले की आशंका जताई है। जिसके मद्देनजर चारों एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अथॉरिटी को एक धमकी भरा खत मिला है जिसमें देश के चार बड़े एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की बीत की गई है। इस खत को गंभीरता से लेते हुए सभी एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और साथ ही इस खत की भी जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें