रविवार, 19 अक्तूबर 2014

ब्यावर केमिकल भरा टैंकर लूटा



ब्यावर। सदर थाना पुलिस ने शनिवार टोल नाका के पास नाकाबंदी कर केमिकल से भरे टैंकर को लूट कर चालक को कार में बंधक बना अगवा कर ले जाने की वारदात के मामले में तीन जनों को दबोच लिया, जबकि एक आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस गिरोह के सरगना व एक अन्य की तलाश में जुटी हुई जिनके कब्जे में लूटा गया टैंकर है। सदर थानाधिकारी रविन्द्रप्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जोधपुर की एक पासिंग सफारी कार में चार युवक सवार हैं जिनकी गतिविधियां संदिध हैं। इस पर एसआई शंकरलाल के नेतृत्व में टोल नाके के पास नाकाबंदी कर दी गई।
Chemical tanker robbed filled



दोपहर करीब 12.30 बजे अजमेर की ओर से आ रही सफारी कार को पुलिस ने घेरा डालकर रूकवा दिया। कार के रूकते ही रामनगर जोधपुर निवासी श्यामलाल विश्नोई भाग छूटा। पुलिस ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। सफारी कार में जोधपुर निवासी नरेन्द्र (21), रमजान हत्था निवासी श्यामलाल (33) एवं बनाड़ जोधपुर निवासी मुकेश (20) सवार थे। पुलिस को देखते ही तीनों हड़बड़ा गए और भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने दबोच लिया। कार में पीछे वाली सीट पर कपड़े से हाथ व मुंह बांधे हुए एक युवक लेटा हुआ था जिसे पुलिस ने मुक्त कराया। पुलिस को देखते ही युवक की जान में जान आई।




सोजत में की वारदात

मुक्त कराए गए युवक ने अपनी पहचान बाड़मेर निवासी अमीर खान के रूप में दी। उसने पुलिस को बताया कि वह और टैंकर चालक गुजरात से फरीदाबाद 21 लाख रूपए से अधिक कीमत का 21 हजार लीटर केमिकल लेकर जा रहा था। पाली जिले के सोजत के पास शनिवार तड़के करीब चार बजे टैंकर के टायरों की हवा जांच रहा था। इस दौरान एक सफारी कार उसके पास आकर रूकी। कार में उतरे छह जनों उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनमें से चार जनों ने उसे उठाकर कार में डाल दिया और उसके हाथ पीछे की ओर बांध दिए और मुंह भी कपड़े से कस दिया।




इसके बाद लुटेरे उसे लेकर भीलवाड़ा की ओर रवाना हो गए। जबकि गिरोह का सरगना जोधपुर के पूनिया की ढाणी निवासी नरपत पूनिया एवं डांगियावास निवासी हनुमानाराम झांझड़ा केमिकल भरा टैंकर लेकर भाग गए। लुटेरों ने अमीर खान का मोबाइल फोन, ड्राइविंग लाइसेंस एवं 35 हजार रूपए भी छीन लिए। पुलिस आरोपियों को पकड़कर सदर थाने ले आई और तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस सख्ती से पूछताछ कर रही है। आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातें भी खुल सकती हैं। पुलिस आरोपियों को रविवार न्यायाधीश के समक्ष पेश करेगी।




नीली बत्ती व हूटर

गिरफ्तार आरोपियों ने कार पर नीली बत्ती लगा रखी थी। इसके अलावा हूटर भी लगा हुआ था। कार में फर्जी नम्बर प्लेंटें भी मिली।




यह था मंसूबा

पुलिस की प्रारम्भिक पड़ताल में सामने आया कि लुटेरों का मंसूबा बंधक बनाए टैंकर चालक अमीर खान को उस वक्त तक लेकर इधर-उधर घूमते रहने का था जब तक कि टैंकर से केमिकल कहीं खाली न करवा लिया जाए। खाली करने के बाद लुटेरे टैंकर चालक को वापस सौंप कर रफूचक्कर हो जाते। इसी षड्यंत्र के तहत ही लुटेरे चालक को बंधक बनाकर कार में इधर-उधर घूम रहे थे लेकिन पुलिस की नाकाबंदी में धर लिए गए।




सवा सौ रूपए प्रति लीटर

टेंकर में भरा केमीकल की बाजार की कीमत करीब सवा सौ रूपए प्रति लीटर बताई जाती है। ऎसे में टैंकर में भरे केमिकल की कीमत करीब 21 लाख रूपए से अधिक आंकी जा रही है। ऎसे में इस गिरोह का बड़े स्तर पर जाल होने की दिशा में भी पुलिस काम कर रही है।




हाल में ही छूटा था सरगना

टैंकर लूट कर फरार होने वाला आरोपी नरपत पूनिया कुछ समय पहले ही एक अन्य मामले में छूटकर बाहर आया। बाहर आने के कुछ दिन बाद ही वारदात को अंजाम दे दिया।




सोजत पुलिस ने की पूछताछ

सोजत थाना क्षेत्र से टैंकर लूट की मामला सामने आने पर सूचित किए जाने पर सोजत थाना सीआई भंवर रणधीरसिंह को ब्यावर पहुंचे और पकड़े गए आरोपितों से पूछताछ की। पूछताछ के बाद टैंकर व सरगना की तलाश शुरू कर दी है। जोधपुर क्षेत्र में भी नाकाबंदी कर तलाश करवाई जा रही है।  

लुधियाना टीचर कहती थी, गन्दा काम करो वरना हत्या कर दूंगी


टीचर कहती थी, गन्दा काम करो वरना हत्या कर दूंगी
टीचर पर यौन शोषण का आरोप
लुधियाना 31 साल की एक महिला पर रविवार को एक नाबालिग लड़के का यौन शोषण करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला उस लड़के को ट्यूशन पढ़ाती थी। पीड़ित लड़का आठवीं क्लास में पढ़ता है। लड़का अपने परिवार के साथ आरोपी महिला के पिता के घर में किराये पर रहता है। पुलिस ने बताया कि महिला 14 साल के लड़के पर यौन संबंध बनाने के लिए दबाव बनाती थी।

महिला उस लड़के को धमकी देती थी कि उसने यौन संबंध नहीं बनाए तो वह हत्या कर देगी। एसएचओ धर्मपाल सिंह ने बताया कि महिला एक विडियो बनाकर लड़के को कुछ महीनों से ब्लैकमेल कर रही थी। अपने टीचर के इस व्यवहार से आजिज आकर लड़के ने अपने पिता को इस वाकये के बारे में बताया। लड़के के पिता पूरा वाकया सुन हैरान रह गए और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

महिला पर 'प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रेन फ्रोम सेक्शुअल ऑफेंस ऐक्ट 2012' (पोक्सो) की कई धाराओं के तहम मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला फिलहाल फरार है। पुलिस ने उस आपत्तिजनक विडियो को अपने कब्जे में ले लिया है जिससे महिला लड़के को ब्लैकमेल करती थी। पुलिस महिला की तलाश में जुट गई है।

बाड़मेर बीस लाख की अवैध शराब बरामद ,

बाड़मेर बीस लाख की अवैध शराब बरामद ,


बाड़मेर बाड़मेर पुलिस को रविवार को दोहरी सफलता मिली ,महलु हत्याकांड के आरोपी की गिरफ़्तारी के साथ आज ग्रामीण थाना पुलिस ने बीस लाख रुपये की अवैध शराब सूझ बुझ से बरामद की 

बाड़मेर सादर ग्रामीण थाना क्षेत्र के प्रभारी मिट्ठू लाल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग के दौरान एक तेल टेंकर की तलाशी के दौरान उसमे छिपा के राखी गयी बीस लाख रुपये की हरियाणा निर्मित अवैध शराब मिली ,पुलिस ने अवैध शराब बरामद कर वाहन जब्त कर लिया। 

सिर्फ दो मिनट में चार्ज हो जाएगी फोन की बैटरी



सिंगापुर। अगर आप स्मार्टफोन की बैटरी चार्ज करके परेशान हो गए है और आपको बैटरी चार्ज करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है तो आपको इससे छुटकारा मिलने वाला है।
New Smartphone Battery Goes From Dead To 70 Percent Charged In 2 Minutes


वैज्ञानिकों ने एक ऎसी बैटरी का विकास कर लिया है, जो मात्र दो मिनट में 70 फीसदी तक चार्ज हो सकेगी।




सनस्क्रीन में पाए जाने वाले आम अवयवों का इस्तेमाल कर सिंगापुर की नान्यांग टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने एक स्मार्ट बैटरी का विकास किया है।




इस बैटरी में चार्जिग की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जेल आधारित सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।




शोधकर्ताओं ने बैटरी के एनोड के रूप में ग्रेफाइट की जगह टाइटेनियम ऑक्साइड से बने एक जेल का इस्तेमाल किया है।




हफिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, टाइटेनियम ऑक्साइड से बना यह एनोड बैटरी में रासायनिक प्रतिक्रिया को तेज करता है।




यह बैटरी 10 हजार बार तक चार्ज हो सकती है और यह 20 वर्षो तक इस्तेमाल में लाई जा सकती है।




यह बैटरी अगले दो वर्षो में बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।

बीएसएनएल ने दिया बड़ा तोहफा, कम हुई कॉल दरें



नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सवाल उठाए जाने के बाद सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने लोगों को जबरदस्त तोहफा दिया है।
BSNL cuts call rates to Nepal by 35 per cent as PMO raises issue


बीएसएनएल ने पड़ोसी देश नेपाल के लिए कॉल दरों में 35 फीसदी की कटौती की है। जिसके बाद यह कॉल दर 6.50 रूपए हो गई है।




प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने दूरसंचार विभाग के साथ इस पड़ोसी देश के लिए ऊंची कॉल दरों का मुद्दा उठाया था।




इसके बाद बीएसएनएल ने 18 रूपए का विशेष कॉल दर वाउचर पेश किया, जिसके जरिए लोग नेपाल के लिए कॉल 6.50 रूपए प्रति मिनट की दर से कर सकते हैं। इसकी सामान्य दर 10 रूपए प्रति मिनट है।




दूरसंचार विभाग की हाल में इस मुद्दे पर दूरसंचार ऑपरेटरों के साथ बैठक हुई थी जिसमें दूरसंचार कंपनियों ने कहा था कि नेपाल उनकी कॉल के लिए काफी ऊंची टर्मिनेशन दर लेता है जिसकी वजह से कॉल दरें ऊंची हैं।




बीएसएनएल ने कहा कि 6.50 रूपए प्रति मिनट की कॉल पर उसे प्रत्येक कॉल पर सिर्फ 50 पैसे का लाभ हो रहा है। शेष राशि कर, टर्मिनेशन शुल्क और स्पेक्ट्रम शुल्क में जा रही हैं।




आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगस्त की नेपाल यात्रा के बाद यह मुद्दा उठा था। उस समय लोगों ने शिकायत की थी कि भारत से नेपाल के लिए कॉल दरें काफी ऊंची हैं।




पीएमओ ने दूरसंचार विभाग को पत्र लिखकर ऑपरेटरों के साथ इस मुद्दे पर विचार विमर्श किया था। दूरसंचार विभाग की ऑपरेटरों के साथ पहले भी इस संबंध में एक बैठक हो चुकी है।

महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना मिलकर सरकार बनाएं : आडवाणी -

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने रविवार को महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए उनकी पार्टी और भाजपा के बीच दोबारा गठबंधन की वकालत की और कहा कि यह गठबंधन कभी टूटना नहीं चाहिए था। महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर चल रही मतगणना में भाजपा बहुमत से पीछे है।Advani wants BJP, Siv Sena to form government in Maharashtra

इन नतीजों को देखते हुए आडवाणी ने मीडियाकर्मियों से कहा, मुझे उम्मीद है कि भाजपा और शिवसेना मिलकर सरकार बनाएगी। उनका यह बयान हालांकि भाजपा के उनके कुछ सहयोगियों के गले नहीं उतर रहा है।


आडवाणी ने कहा कि यह दुख की बात है कि 25 साल पुराना गठबंधन महाराष्ट्र चुनाव से ठीक पहले टूट गया। लेकिन, आडवाणी ने महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ मिलकर सरकार बनाने की संभावना खारिज कर दी।
 

बाड़मेर महलु महंत हत्याकांड का पर्दाफास। आरोपी बृजेश गिरफ्तार

बाड़मेर महलु महंत हत्याकांड का पर्दाफास। आरोपी बृजेश गिरफ्तार 


बाड़मेर ब्लाइंड मर्डर महलु महंत प्रकरण में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता पंद्रह दिन बाद मिली जब महिला महंत का हत्यारा इलाहबाद से पकड़ में आया। 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा  ने बताया की बाड़मेर के महलु स्थित मठ  की महिला मठाधीश तोलपुरी की रात्रि के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी ,इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के तौर   पर  लेकर इसकी तह तक पहुंचे ,उन्होंने बताया इसके लिए पुलिस का विशेष दल गठित किया गया जिसमे गुड़ा मालानी थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में दर्जनो स्थानो पर पूछताछ के आधार पर इलाहबाद से कथित साधु बृजेश नारायण पुत्र रामगोपाल निवासी मालवा सेजयपुर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया ,पहले आरोपी द्वारा घटना से इंकार किया मगर सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म काबुल कर दिया ,बृजेश दास का बाड़मेर चौहटन के मठों में अक्सर आना जाना रहता था इसी क्रम में वह महलु मठ भी हत्याकांड से पांच रोज पूर्व गया ,पांच रोज रहने के पश्चात उसने घटना को अंजाम दिया। लूट पाट  की ,पुलिस अभी उससे बरामदी करने में जुटी हैं /

हुड्डा ने स्वीकारी हार, बोले जनादेश का सम्मान करता हूं

नई दिल्ली। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए गत 15 अक्टूबर को हुए चुनाव की रविवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई।

मतगणना राज्य में 57 स्थानों पर हो रही है जिसके 90 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं। हरियाणा विधानसभा के चुनावों परिणाम के शुरूआती रूझान मिलने शुरू हो गए। 


haryana assembly election results


12.40: हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हार स्वीकारी, बोले- जनादेश का सम्मान करता हूं। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी, हरियाणा की जनता का आभार उन्होंने मुझे 10 साल तक सेवा करने का मौका दिया।

12.44: ओमप्रकाश चौटाला की बहू नैना चौटाला चुनाव हारी।

12.40: हरियाणा की सफीदों सीट से सुषमा स्‍वराज की बहन वंदना शर्मा चुनाव हारीं

12.35: शाहबाद भाजपा के किशन कुमार ने इनेलो के रामकरण को 562 मतों से हराया।

12.34: सोनीपत भाजपा की कविता जैन ने कांग्रेस के देवराज दीवान को 25810 मतों से हराया।

12.33: निर्दलीय उम्मीदवार रहीस खान ने इनेलो के मोहम्मद इलियास को 3141 मतों से हराया।

12.22: हरियाणा के बीजेपी चीफ राम बिलास शर्मा महेंद्रगढ़ सीट से जीते।

12.20: हरियाणा के शाहबाद में बीजेपी के कृष्ण कुमार 562 वोटों से जीते।

12.15: हरियाणा की राई सीट से कांग्रेस के जय तीरथ ने इनेलो के इंद्रजीत को तीन वोटों से हराया

12.10: हरियाणा की हिसार सीट से कांग्रेस की सावित्री जिंदल 74 वोटों से चुनाव हारीं।

12.00: हरियाणा में कालानुर से कांग्रेस की शकुंतला खाटक जीतीं।

11.45: हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा की जीत, गढ़ी संपला किलोई की सीट कांग्रेस के खाते में।

11.19: हरियाणा- अंबाला कैंट सीट से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल बिज की जीत

11.10: हरियाणा में हिसार से नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल 3000 वोटों से पिछड़ रही हैं।

11.05: बीजेपी बिना समर्थन के सरकार नहीं बना पाएगी: गोपाल कांडा

10.50: हरियाणा: भाजपा - 2 सीट पर जीते, 45 सीट पर आगे , कांग्रेस - 14 सीट पर आगे, इनेलो - 21 सीट पर आगे, हजकां - 3 सीट पर आगे, अन्य - 5 सीट पर आगे

10.30: भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी अनिल विज अंबाला छावनी सीट से 15462 मतों से विजयी घोषित।

10.25: हरियाणा के पंचकुला के बीजेपी उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता ने जीत दर्ज कर ली।

10.10: गढ़ी सांपला कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेंद्र सिंह हुड्डा अपने क्षेत्र गढ़ी सांपला से इनेलो प्रत्याशी सतीश कुमार नंदल से 3523 मतों से आगे ।

10.00: ऎलनाबाद इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी पवन बेनावाल से 104 मतों से आगे।

9.42: हरियाणा की सिरसा सीट से गोपाल कांडा पीछे चल रहे है।

9.40 दुष्यंत चौटाला, अभय चौटाला और नैना चौटाला पीछे चल रहे हैं।

9.30: हरियाणा में अकेले दम पर सरकार बनाएगी बीजेपी, 90 में से 50 सीटों पर बीजेपी आगे।

9.22: हरियाणा के आदमपिुर से कुलदीप विश्नोई पीछे चल रहे हैं।

9.20: 49 पर बीजेपी, 19 पर आईएनएलडी, 18 पर कांग्रेस और एचजेसी 3 पर आगे।

8.46: अब तक आए रूझानों में बीजेपी को बहुमत।

8.40: 44 पर बीजेपी, 22 पर आईएनएलडी, 17 पर कांग्रेस और एचजेसी 3 पर आगे।

8.38: हरियाणा में 80 में से 44 पर बीजेपी आगे, 20 पर आईएनएलडी, 12 पर कांग्रेस और एचजेसी तीन पर आगे।

8.36: बीजेपी, 19 पर आईएनएलडी, 11 पर कांग्रेस और दो पर एचजेसी आगे।

8.34: 43 पर बीजेपी, 17 पर आईएनएलडी और 7 पर कांग्रेस आगे, दो पर एचजेसी आगे।

8.33: 40 पर बीजेपी आगे, 13 पर आईएनएलडी और कांग्रेस 6 पर आगे, एचजेसी 2 सीटों पर आगे।

8.32: हरियाणा में 46 में से 32 पर बीजेपी, 8 पर आईएनएलडी और 3 पर कांग्रेस आगे, 2 पर एचजेसी आगे.

8.24: हरियाणा में 44 में से 30 पर बीजेपी आगे, 8 पर आईएनएलडी और 3 पर कांग्रेस आगे, दो पर एचजेसी आगे.

8.20: हरियाणा में 28 में से 18 पर बीजेपी, 7 पर आईएनएलडी और 3 पर कांग्रेस आगे -  

कांग्रेसियों ने लगाए "प्रियंका लाओ, देश बचाओ" के नारे

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी के बाद महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बुरी तरह हारती नजर आ रही है। 

maharashtra haryana election results congress workers are shouting priyanka lao desh bachao

रविवार सुबह करीब 9 बजे शुरूआती रूझानों में पार्टी की हार को देखते हुए कांग्रेस की महिला विंग ने पार्टी कार्यालय के बाहर नारेबाजी की।कार्याकर्ताओं ने "प्रियंका लाओ, देश बचाओ" नारे लगाए। हांलाकि कांग्रेस नेतृत्व या किसी बड़े नेता की ओर से इस बाबत कोई टिप्पणी नहीं आई है। महिला कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की डूबती नैया को प्रियंका गंाधी ही पार करा सकती है।गौरतलब है कि इससे पहले भी कई बार पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी के नाम आगे किया है। हालांकि प्रियंका ने समय-समय इस बात खुलकर कह चुकी है कि वह सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं बनना चाहती है।