रविवार, 19 अक्टूबर 2014

बाड़मेर महलु महंत हत्याकांड का पर्दाफास। आरोपी बृजेश गिरफ्तार

बाड़मेर महलु महंत हत्याकांड का पर्दाफास। आरोपी बृजेश गिरफ्तार 


बाड़मेर ब्लाइंड मर्डर महलु महंत प्रकरण में बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता पंद्रह दिन बाद मिली जब महिला महंत का हत्यारा इलाहबाद से पकड़ में आया। 

बाड़मेर पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा  ने बताया की बाड़मेर के महलु स्थित मठ  की महिला मठाधीश तोलपुरी की रात्रि के दौरान अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गयी थी ,इस हत्याकांड को पुलिस ने चुनौती के तौर   पर  लेकर इसकी तह तक पहुंचे ,उन्होंने बताया इसके लिए पुलिस का विशेष दल गठित किया गया जिसमे गुड़ा मालानी थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में दर्जनो स्थानो पर पूछताछ के आधार पर इलाहबाद से कथित साधु बृजेश नारायण पुत्र रामगोपाल निवासी मालवा सेजयपुर प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया ,पहले आरोपी द्वारा घटना से इंकार किया मगर सख्ती से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म काबुल कर दिया ,बृजेश दास का बाड़मेर चौहटन के मठों में अक्सर आना जाना रहता था इसी क्रम में वह महलु मठ भी हत्याकांड से पांच रोज पूर्व गया ,पांच रोज रहने के पश्चात उसने घटना को अंजाम दिया। लूट पाट  की ,पुलिस अभी उससे बरामदी करने में जुटी हैं /

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें