शुक्रवार, 26 सितंबर 2014

महिला को कहा "डायन", न्यूड कर पीटा

नवादा। बिहार में नवादा जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के नेमदारगंज में शुक्रवार को एक महिला को डायन बताकर उसके साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया। इस मामले में मुखिया समेत सौ से अधिक लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। beat up a woman suspected of indulging in witchcraft in bihar
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के राजापुर इंदौल गांव की एक महिला को मुखिया के घर के समीप जादू टोना करने और दो दिन पहले गांव के ही एक युवक श्रवण की मौत के आरोप में कुछ लोगों ने उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया।

महिला को जबरन काबू में कर उसके कपड़े उतार कर न्यूड कर दिया गया और उसके कपड़ो को आग लगा दी। जब महिला ने विरोध किया तो उसे सरेआम बुरी तरह पीटा गया।

महिला की शिकायत पर मुखिया बीमा देवी, उसके पुत्र उदय यादव, मुखिया पति सुरेश यादव, मुखिया की बहू और एक रिश्तेदार मुकेश यादव के अलावा करीब सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

इस बीच महिला ने बताया कि एक मामले में समझौता नहीं करने की रंजिश में मुखिया पुत्र ने उसके साथ ऎसा व्यवहार कराया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुुलिस मामले की जांच कर रही है। -  

प्रेमी जोड़े ने "इश्कजादे" की कहानी को कर दिया सच

मथुरा। फिल्म "इश्कजादे" में घरवालों के विरोध के कारण हीरो और हीरोइन अपनी मोहब्बत को अंजाम तक नहीं पहुंचा पाते हैं। इस कारण वे खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर लेते हैं। couple suicide in mathura like ishaqzaade
ये तो मसाला फिल्म की कहानी है लेकिन मथुरा में एक प्रेमी युगल ने इस फिल्म की घटना को हकीकत में बदल दिया है।

ेकहते हैं कि अगर प्यार में साथ जी नहीं सकते तो साथ मर तो सकते हैं। ठीक ऎसे ही मथुरा के कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल ने खुद को गोली मार ली।

पुलिस ने बताया कि कृ ष्णानगर इलाके में किराए के मकान में रह रहे सोनवीर नामक युवक और उसकी कथित प्रेमिका का रक्तरंजित शव उसके कमरे से बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि युगल ने कुछ रोज पहले कमरा किराए पर लिया था।

पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जिसे पत्नी बताया, उसे खरीदकर लाया था

जिसे पत्नी बताया, उसे खरीदकर लाया था


जयपुर। खरीद-फरोख्त कर लाई गई महिला को पत्नी बताया और जब वह गायब हुई तो एफआईआर दर्ज करा दी।

दो साल पहले दर्ज हुए मामले में सात जनों की गिरफ्तारी भी हो गई। इस पर भी पिछले साल कथित पति ने बंदी प्रत्यक्षीकरण की याचिका दायर कर दी। मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो राज खुला, स्वयं को पति बता रहा याचिकाकर्ता को ससुराल वालों का नाम-पता ही नहीं पता।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुनील अंबवानी व न्यायाधीश वी.एस. सिराधना की खंडपीठ ने इसे मानव तस्करी का मामला मानते हुए याचिका पर आदेश दिया कि महिला गायब होने की एफआईआर में याची सीकर के नीम का थाना की ढाणी टेटरवाल निवासी रोहिताश का नाम भी शामिल हो, आवश्यक हो तो उसकी गिरफ्तारी की जाए। 
court says man buy the woman and he said she is my wife

बच्चे को चाइल्ड होम अथवा किसी रिश्तेदार को सौंपा जाए। पुलिस से कहा, रोहिताश के जमानत प्रार्थना-पत्र पेश करने पर संबंधित कोर्ट में हाईकोर्ट का यह आदेश पेश किया जाए। बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को वापस लेने की अनुमति नहीं देने का आदेश भी दिया है। अगली सुनवाई 28 अक्टूबर को होगी।

साढ़े चार लाख में खरीदी
पुलिस के अनुसार रोहिताश के पिता ने दलालों से संपर्क कर साढ़े चार लाख रूपए में भरतपुर जिले की एक युवती को शादी के लिए खरीदा था। बच्चा होने के बाद माया देवी चली गई, इस पर रोहिताश ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

जांच में खुला राज
हाईकोर्ट में थानाधिकारी रविंद्र सिंह ने बताया कि रोहिताश पत्नी मायादेवी को खरीद कर लाया था। उसे न सास-ससुर का नाम पता है और न ही पत्नी के रिश्तेदारों को जानता है।

अतिरिक्त महाधिवक्ता ब्रह्मानंद सांदू ने कोर्ट से कहा, इस मामले में याचिकाकर्ता पर संदेह के पुलिस के पास पुख्ता प्रमाण हैं। जबकि रोहिताश के वकील विकास जाखड़ ने कहा कि याची को ससुराल वालों की जितनी जानकारी थी वह पुलिस को बता चुका है। 

बाड़मेर। माँ की आराधना के बाद शुरू हुआ डांडिया रास

माँ की आराधना के बाद शुरू हुआ डांडिया रास

रिपोर्टर छगन सिंह चौहान / बाड़मेर
बाड़मेर। गुरुवार से पूरा शहर मां की आराधना और गरबे के रंग में रंग गया। कहीं दीप आरती से गरबों की शुरुआत हुई तो कहीं गुलाल उड़ाकर मां की स्तुति की गई। शहर के हमीरपुरा में जय माँ अम्बे युवा ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा स्थल पर पहले दिन से ही गरबा का जोरदार उत्साह नजर आया। गरबो की शुरुवात माँ अम्बे की आरती के बाद राधा ग्रुप की नन्ही मुन्नी बच्चियों की प्रस्तुति से हुई। इसके बाद ताल से ताल मिलाने की कोशिश और धुन पर पैर जमाते बच्चों ने पहले दिन मां का स्वागत किया। गरबा महोत्सव को देखने के लिए पंडाल में भीड़ जमा हो गई।

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात

त्योहार पर घर जाने वालों को रेलवे ने दी सौगात


जयपुर। रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची एवं त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 6 ट्रेनों के डिब्बों में स्थाई बढ़ोतरी की हैं।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार गाड़ी संख्या 12985 एवं 12986 जयपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जयपुर एसी सुपरफास्ट डबल डेकर में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एक्जीक्यूटिव वातानुकूलित कुर्सीयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई हैं। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के अलवर, गुडगांव एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित एक्जीक्यूटिव श्रेणी की 72 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।
indian railway declare extra coach in six trains for festival season
गाड़ी संख्या 12983 तथा 12984 अजमेर - चंडीगढ़ - अजमेर गरीबरथ त्रि साप्ताहिक एक्सप्रेस में अजमेर से तीन अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं चंडीगढ़ से चार अक्टूबर से एक नवम्बर तक एक थर्ड ऎसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: जयपुर, अलवर, रेवाडी, रोहतक, अंबाला कैंट एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 78 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 09721 एवं 09722 जयपुर - उदयपुर - जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक सैकण्ड मय थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाडा, चंदेरिया अन्य स्टेशनों के यात्रियों को वातानुकूलित श्रेणी में सैकण्ड एसी की 24 एवं थर्ड एसी की 32 अर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 22478 और 22477 जयपुर - जोधपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक थर्ड एसी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: फुलेरा, मकराना, मेडता, गोटन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को थर्ड ऎसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 12991 एवं 12992 जयपुर- उदयपुर - जयपुर एक्सप्रेस में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एक एसी चेयरकार डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को एसी चेयर कार की 80 सीटें अधिक उपलब्ध हो पाएगी।

गाड़ी संख्या 19711 और 19712 जयपुर - इंदौर - भोपाल - जयपुर एक्सप्रेस में जयपुर से एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक एवं इंदौर से दो अक्टूबर से एक नवम्बर तक दो साधारण द्वितीय श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है। इस बढ़ोतरी से इस गाड़ी के मार्ग के मुख्यत: अजमेर, चित्तौड़गढ़, रतलाम, उज्जैन एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को साधारण द्वितीय श्रेणी के दो डिब्बे अधिक उपलब्ध हो पाएंगे। -