शुक्रवार, 1 अगस्त 2014

पटना। बिहार के मधेपुरा में एक युवती ने तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट डाला।

पटना। बिहार के मधेपुरा में एक युवती ने तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट डाला।
girl cut private part of tantrik after trying rape
तांत्रिक ने युवती से रेप करने की कोशिश की थी। तांत्रिक ने युवती की बीमारी ठीक करने के नाम पर उससे जबरदस्ती की थी।

तांत्रिक रिश्ते में लड़की का मौसा लगता है। मामला 2 जुलाई का है लेकिन युवती ने 30 जुलाई को महिला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

रिपोर्ट के अनुसार 1 जुलाई को युवती की तबीयत खराब हो गई थी। युवती की मां ने अपनी बहन के पति महेंन्द्र मेहता को बुला लिया।

मेहता तंत्र-मंत्र से इलाज करता है। इलाज के नाम पर मेहता लड़की को पास के क मरे में ले गया ।

तांत्रिक ने कमरे में युवती से जबरदस्ती करते हुए बलात्कार किया।

दूसरे दिन मेहता ने फिर से युवती से जबरदस्ती करनी चाही तो पीडिता ने चाकू से तांत्रिक का प्राइवेट पार्ट काट दिया।

युवती ने पुलिस में रिपोर्ट करानी चाही लेकिन पंचायत ने दबाव डालकर मामला दबाने की कोशिश की।

बाद में पीडिता ने 30 जुलाई को महिला थाने में तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया।

पुलिस आरेपी तांत्रिक को पकड़ने का प्रयास कर रही है।

गुजरात में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का एक फाइटर प्लेन गुजरात के कच्छ जिले में शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया।iaf jaguar crashes in kutch
सूत्रों के अनुसार, भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन कच्छ के नखतराणा क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।

बताया जाता है कि दुर्घटना के दौरान पायलट प्लेन से सुरक्षित बाहर निकल गया है। अभी फिलहाल जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिल पाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले 25 जुलाई 2014 को भारतीय वायुसेना का एक हैलीकॉप्टर उत्तर प्रदेश में सीतापुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसमें वायु सेना के 7 जवानों की मौत हो गई थी।

मोदी सरकार ने दी राहत, रसोई गैस हुई सस्ती

नई दिल्ली। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस के 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में ढाई रूपए की कमी की गई है।  non subsidy cylinder gas price decrease
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की तरफ से शुक्रवार को दी गई जानकारी के अनुसार दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर अगस्त माह में 920 रूपए का मिलेगा।

जुलाई में इसके दाम 16.50 रूपए बढ़कर 922.50 रूपए प्रति सिलेंडर हो गए थे। कोलकाता में इसकी कीमत 969.50 रूपए मुंबई में 947 रूपए और चेन्नई में 922 रूपए होगी।

सरकार रसोई गैस उपभोक्ता को एक वित्त वर्ष के दौरान 12 गैससिलेंडर सब्सिडी रेट पर देती है जिसका दाम दिल्ली में 414 रूपए हैं। इस वर्ष फरवरी से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में गिरावट का सिलसिला चला था जो जून माह तक जारी रहा।

जुलाई में दाम बढ़े थे। इस वर्ष फरवरी में दाम 107 रूपए घटकर 1134 रूपए रह गए थे। मार्च में यह 53.50 रूपए कम होकर 1080.50 रूपए और अप्रैल में इसमें 100 रूपए की कटौती हुई थी।

अप्रैल में दाम 980.50 रूपए थे। मई में 52 रूपए और जून में 23.50 रूपए की कमी आई थी। पांच माह लगातार घटने के बाद जुलाई में गैर सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर 16.50 रूपए बढ़कर 922.50 रूपए हो गया था।

राजस्थान के नए राज्यपाल का ऎलान कभी भी!

जयपुर। राष्ट्रपति भवन से जल्द ही राजस्थान के नए राज्यपाल के नाम का ऎलान होने की संभावना है। प्रदेश की मौजूदा राज्यपाल माग्रेट आल्वा का राज्यपाल के पद पर कार्यकाल 5 अगस्त को पूरा हो रहा है। rajasthan will get new governor soon
आल्वा के कार्यकाल पूरा होने पर उनकी विदाई समारोह के लिए राजभवन में तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंत्रिमंडल विस्तार भी नए राज्यपाल की नियुक्ति के बाद होगा।

राजभवन सूत्रों के अनुसार राजस्थान के नए राज्यपाल के नाम का ऎलान किसी भी समय राष्ट्रपति भवन से हो सकता है। मौजूदा राज्यपाल माग्रेट आल्वा को 6 अगस्त, 2009 को उत्तराखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया था।

इसके बाद 12 मई, 2012 को उन्हें राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त किया गया। केन्द्र सरकार ने राजस्थान के नए राज्यपाल को लेकर होमवर्क पूरा कर लिया है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान के राज्यपाल के लिए कैलाश चंद्र जोशी का नाम सबसे आगे चल रहा है। भाजपा से जुड़े जोशी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। इसी के साथ वे दो बार लोकसभा सदस्य रहे हैं।

फिर होगा मंत्रिमंडल विस्तार
सूत्रों की मानें तो प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार व फेरबदल का काम भी नए राज्यपाल के आने के बाद ही होगा। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जिन नामों पर संशय चल रहा था, उन्हें भी मुख्यमंत्री स्तर पर दूर कर लिया गया है।

मोदी-जया की आपत्तिजनक तस्वीर पर श्रीलंका ने मांगी माफी -

नई दिल्ली। श्रीलंका के रक्षा मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर पीएम नरेंद्र मोदी और तमलिनाडु की सीएम जे जयललिता की आपत्तिजनक तस्वीर प्रकाशित होने पर माफी मांगी है।sri lanka apologises on pm modi and jayalalitha derogatory article
मंत्रालय ने कहा है कि "हाऊ मिनिंगफुल आर जयललिता लव लेटर्स टू नरेन्द्र मोदी" शीर्षक वाला लेख उचित आज्ञा लेकर प्रकाशित नहीं किया गया था। उस लेख में श्रीलंका सरकार और श्रीलंकाई रक्षा एवं नगर विकास मंत्रालय का कोई आधिकारिक विचार नहीं था। उस लेख को तत्काल हटा दिया गया है।

मंत्रालय ने कहा है कि वे इस भूल के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तमिलनाडु की सीएम जयललिता से माफी मांगते हैं।

गौरतलब है कि श्रीलंका सरकार के रक्षा और शहरी विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर डाले गए उस लेख को शेनाली डी वाउज ने लिखा था।

इस पर था विवाद
इस लेख में लिखा गया था कि अन्तर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (आईएमबीएल) वर्ष 1974 में निर्धारित की गई थी और वर्ष 1976 में भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ था।

लेख में कहा गया था कि तमिलाडु की मुख्यमंत्री इसे लेकर हो हल्ला मचा सकती हैं लेकिन वह दो देशों के बीच हुए इस समझौते की वैधता को नहीं बदल सकती हैं।

इस लेख के साथ ही एक तस्वीर छपी थी, जिसमें जयललिता एक पत्र लिख रही हैं और पीएम मोदी को एक दिल की आकृति में दिखाया गया था जैसे मानो वह जयललिता के ख्यालों में आ रहे हों।

राजग के सहयोगी पीएमके ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई, वहीं एमडीएमके नेता वाइको ने केंद्र सरकार से अपील की कि तत्काल श्रीलंका से सभी संबंध खत्म कर देने चाहिए।

इस मामले पर गर्म होती राजनीति को देखकर श्रीलंकाई मंत्रालय ने वह तस्वीर हटा ली।