शनिवार, 31 मई 2014

जुआ खेलने से रोका तो लड़कियों ने लड़के को पीटा



जयपुर। जयपुर के सांगानेर थाना इलाके मे एक लड़के को जुआ खेल रही लड़कियों को टोकना महंगा पड़ गया। टोकने से गुस्साई लड़कियों ने युवक की पिटाई कर दी। पीडित की शिकायत पर सांगानेर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

Girls beat youth after resisting from gambling in Jaipurपुलिस के मुताबिक, 20 वष्ाीüय शाहरूख सांगानेर थाना इलाके की मदारी कॉलोनी में रहता है। शुक्रवार दोपहर को उसने देखा कि कूड़ा बीनने वाली 3 किशोरियां जुआ खेल रही हैं। शाहरूख उनके पास पहुंचाऔर कॉलोनी में जुआ खेलने से इनकार किया। इस पर किशोरियों की उससे तकरार हो गई। शाहरूख ने सांगानेर थाने में शिकायत करने की धमकी दी तो उससे अभद्रता की।

शाहरूख जब थाने शिकायत करने जाने लगा तो उन्होंने उसे घेर लिया और लात-घूंसों और डंडों से पीटा। इससे उसके सिर में चोट लगी। पुलिस ने बताया कि मारपीट करने वाली किशोरियों खानाबदोश हैं। घायल का मेडिकल करा कर मामला दर्ज कर लिया है। -

15 साल की किशोरी से 38 लोगों ने किया सामूहिक बलात्कार

कुआलालंपुर। मलेशिया में एक 15 साल की किशोरी लड़की से 38 लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया है। मलेशियाई पुलिस अभी तक 13 संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले चुकी है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
Teenager gangraped in Malayasia 
मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक, यह घटना उत्तर राज्य केलानटान की है। पीडित लड़की अपनी एक सहेली से मिलने गई थी जो उसे बहला-फुसला कर खाली पड़ी एक झोपड़ी तक ले गई।

बताया जाता है कि यह इलाका स्थानीय नशेबाजों का अड्डा है। रिपोर्ट के मुताबिक, झोपड़ी में 38 लोगों ने किशोरी से बलात्कार किया। पीडित लड़की की सहेली के साथ बलात्कार हुआ है कि नहीं, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है।

इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। पुलिस और प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। मलेशिया में हाल के दिनों में यौन शोषण के मामलों में वृद्धि हुई है।

जिला पुलिस प्रमुख आझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस शर्मनाक घटना मे 38 लोग शामिल थे। 38 में से पकड़े गए 13 आरोपियों ने घटना के वक्त नशीली दवाएं ले रखी थीं। मलेशिया के कानूनों के मुताबिक, रेप का आरोप साबित होने पर आरोपी को फिलहाल 30 साल की सजा दी जाती है। साथ ही कोड़े मारने का भी प्रावधान है। - 

जीत की खुशी में मोदी ने दिया कर्मचारियों को तोहफा

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिली शानदार जीत की खुशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्मचारियों को खुश कर दिया है। कर्मचारियों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं।
modi declares bonus for bjp employees 
मोदी ने ऎलान किया है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को तीन महीने का बोनस देंगे।

नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने आवास 7 रेसकोर्स पर बीजेपी महासचिवों की बैठक बुलाई। सवा घंटे चली बैठक में पार्टी से जुड़ी मुख्य चीजों को मोदी ने महासचिवों के सामने रखा। इसके अलावा और भी कई मुद्दों पर बात हुई।

बैठक के दौरान महासचिवों से राय मशविरा कर मोदी ने जीत की खुशी में अपने कर्मचारियों को तोहफा देने की पेशकश रखी। उन्होंने घोषणा की है कि वे अपने यानि बीजेपी कर्मचारियों को बोनस देंगे।

बोनस में कर्मचारियों तीन माह का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा। मोदी के इस तोहफे से उनके कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभी कर्मचारी नरेंद्र मोदी के बोनस के फैसले की सराहना कर रहे हैं।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार मोदी ने लोकसभा चुनाव में पार्टी को शानदार जीत दिलाने के लिये महासचिवों को चाय पर बुलाया था। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी को पार्टी महासचिवों के साथ यह पहली बैठक थी।

जिसमें उन्होंने उनकी भूमिका के लिये उन्हें धन्यवाद दिया । प्रधानमंत्री निवास पर सुबह 10 बजे शरू हुई। लगभग सवा घंटे चली बैठक में उन्होंने पार्टी को और मजबूत बनाने तथा संगठन से जुडे मुद्दों पर चर्चा की । वैसे तो इस बैठक का कोई विशेष एजेंडा नहीं था।

लेकिन मोदी चाहते हैं कि सरकार तथा संगठन में पूरी तरह तालमेल रहे। जिससे की सरकार लोगों की अपेक्षाओं में खरी उतर सके । उन्होंने पार्टी महासचिवों से कहा कि जीत के उत्साह में पार्टी के काम में ढील नहीं आनी चाहिये।

इस बैठक को महाराष्ट्र तथा हरियाणा में इस वर्ष अकतूबर में तथा झारखंड और जम्मू-कश्मीर में अगले वर्ष होने वाले विधानसा चुनावों की तैयारियों से जोडकर देखा जा रहा है ।

बैठक में बीजेपी नेता रामलाल, धर्मेद्र प्रधान, वरूण गांधी, राजनाथ सिंह, राजीव प्रताप रूडी, जेपी नड्डा, अनंत कुमार समेत कई अन्य दिग्गज मौजूद थे। -

बदायूं गैंगरेप: विवादित बयान देकर फंसे अखिलेश

दिन पहले उत्तर प्रदेश के बदायूं में दलित बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या मामले में विवादित बयान देकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुरी तरह फंस गए हैं। हर तरफ उनके बयान की आलोचना हो रही है।
up cm is in trouble on his statement on badaun gang rape case 
बीते शुक्रवार को अखिलेश यादव कानपुर में थे। वहां, गैंगरेप के बाद दलित बहनों की हत्या के मामले में एक पत्रकार ने अखिलेश यादव से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल किया था। जवाब में अखिलेश यादव ने पत्रकार से कहा था कि "आपको तो खतरा नहीं हुआ!"

अखिलेश यादव के इस अनमने जवाब से वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए थे। कुछ ही देर में अखिलेश यादव के इस बयान ने सुर्खियां बटोर लीं। अखिलेश यादव के इस बचकाने बयान की सभी आलोचना कर रहे हैं।

अखिलेश को दे देना चाहिए इस्तीफा
अखिलेश के बयान पर अब सियासी जंग छिड़ी हुई है। विरोधी दल के सभी नेता उन्हें उनके बयान पर घेर रहे हैं। बीजेपी नेता लक्ष्मीकांत बाजपई ने कहा है कि अखिलेश यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए। वे मुख्यमंत्री के काबिल नहीं हैं।

मुलायम के बयान की देन है बदायूं गैंगरेप
अखिलेश यादव और उनके पिता सपा सुप्रिमो की खिलाफत फेसबुक पर भी जारी है। फेसबुक यूजर्स इस मामले में अपने विचार फेसबुक पर पोस्ट कर रहे हैं। फेसबुक यूजर्स ने अपनी वॉल पर पोस्ट किया है कि बदायू में हुआ दलति बहनों के साथ गैंगरेप और हत्या मुलायम सिंह यादव के बयान का नतीजा है।

लोकसभा चुनाव के दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि "जवानी में लड़कों से गलती हो जाती है, और वे रेप कर देते हैं..।" मुलायम सिंह यादव के इस बयान पर भी उनकी खूब किरकिरी हुई थी।

मायावती ने भी की आलोचना
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी अखिलेश यादव के इस बयान को गलत ठहराया है। उन्होंने राज्यपाल बीएल जोशी से मांग तक की है कि यूपी में राष्ट्रपति शासन हो। बसपा प्रमुख ने कहा है कि आने वाले महीनों में यूपी के हालात नहीं सुधरे तो वे सख्त कदम उठाएंगी। - 

बीवी का किया कत्ल, अपनी गर्दन भी रेती

पटना। बिहार में राजधानी पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के पुनाईचक मुहल्ला में आज तड़के एक व्यकित ने अपनी पत्नी की गला रेतने के बाद आत्महत्या का प्रयास किया।
patna man killed wife and attempt to suicide 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुनाईचक मुहल्ला स्थित विद्या लॉज के निकट रहने वाला ऑटो चालक मंटू साह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसी से आक्रोशित मंटू ने अपनी पत्नी संजू देवी की धारदार हथियार से गला रेतने के बाद अपना गला भी काट लिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पति-पत्नी को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।