सोमवार, 31 मार्च 2014

पाकिस्तान में हिंदू आश्रम पर हमला

कराची
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में चार लोगों ने एक हिंदू आश्रम पर हमला किया और वहां से त्रिशूल चुरा ले गए। इस घटना के बाद कई स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और दुकानें बंद कर दी गईं।
pakistan
स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक थारपाकड़ जिले के फकीर पार ब्रह्म आश्रम में लगी मूर्ति पर लिपटे कपड़े को कुछ शरारती तत्वों ने हटा दिया। यह इलाका हिंदू बहुल है।

इस घटना के बाद हिंदू समुदाय के लोग सड़कों पर आ गए और मिठी के कश्मीर चौक पर धरना दिया। इस घटना के विरोध में दीपलो, इस्लामकोट और छाछरो  में बाजार बंद रहे।थारपारकर   की हिंदू पंचायत के राजा भवन ने कहा, 'सिंध के सभी हिस्सों में एक साजिश के तहत हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। हम चाहते हैं कि सरकार इस घटना के पीछे के लोगों को बेनकाब करे।'

थारपाकड़ इन दिनों सूखे का सामना कर रहा है। इलाके के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनीर शेख ने कहा कि पुलिस ने चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया और चोरी किया गया त्रिशूल बरामद कर लिया गया है। इस मामले में एफआईआर कर ली गई है।

जसवंत का आप को ना

जसवंत का  आप को ना 

दिल्ली। भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को आम आदमी पार्टी ने शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात कहते हुए ये प्रस्ताव ठुकरा दिया।

आप नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि उन्होंने जसवंत सिंह से बात की थी और आप में शामिल होने के बारे में कहा था। लेकिन जसवंत सिंह ने मना करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया। जसवंत ने कहाकि ये स्वाभिमान की लड़ाई है और इसे लेकर जनता के बीच गए हैं। इससे पहले शनिवार को जसवंत सिंह को भाजपा ने अनुशासनहीनता के आरोप में 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।

निष्कासन के बाद सिंह ने कहा था कि इस घटना से उन्हें काफी धक्का लगा। अगर पार्टी के किसी कार्यकर्ता को टिकट मिलता तो वह चुनाव नहीं लड़ते लेकिन दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को महज जाति के आधार पर टिकट देने से काफी आहत हुए। गौरतलब है कि भाजपा ने बाड़मेर से कर्नल सोनाराम को टिकट दिया है।