शनिवार, 29 मार्च 2014

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू

जसवंत सिंह के शहर कार्यालय का हरिजन बालिका ने किया शुरू
बाड़मेर बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बाड़मेर शहर कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को सरदार पूरा में हरिजन बालिका के हाथो से फीता कटवा कर उदघाटन करवाया। जसवंत सिंह के मिडिया प्रवक्ता बद्री शारदा ने बताया कि शनिवार प्रातः बालिकाओं द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया ,इस अवर पर श्रीमती चित्रा सिंह ,गिरधर सिंह कोटडिया ,मोतीलाल घारू ,हरी सिंह राठोड ,धनराज सोनी ,अशरफ अली बलराम प्रजापत,कैलाश मेहता , रमेश गौड़ ,ओम प्रकाश गोदारा ,गौतम जैन ,सुशीला मेहता ,राकेश जारी ,सुरेन्द्र सिंह दहिया ,महेंद्र सिंह तारातरा , रामदान चारण ,स्वरुप आचार्य ,किशिर सिंह कानोड़ ,रघुवीर सिंह तामलोर ,प्रदीप शर्मा ,अभय सिंह राठोड ,नारायण सिंह ,इंद्रोई हिन्दू सिंह तामलोर , लोकेन्द्र सिंह धीमा ,बच्चू खान ,लोकेश सिंधी, ओम प्रकश त्रिवेदी ,अशोक मुखी ,रावताराम प्रजापत ,इस्लाम खान ,जगदीश राजपुरोहित ,हंसराज वाघेला ,किशन रामावत ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यालय में सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि इस बार मारवाड़ कि इज़ज़त दांव पर हें ,सभी कार्यकर्ता एक जुट होकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाना हें ,उन्होंने कहा कि यह लड़ाई असली और नकली भाजपा के बीच कि हें ,साथ ही कार्यकर्ताओ के स्वाभिमान कि लड़ाई हें ,उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पर विशेस दबाव भी आयेंगे लालच भी देंगे मगर हैम वोटो के युद्ध में सच्चाई का साथ देने उतरे हें ,सच्चाई कि जीत होगी ,इस अवसर पर मोटी लाल घारू ने कहा कि जसवंत सिंह जैसी शख्शियत ने मुझे मालानी एक्सप्रेस के उद्घाटन करने का सम्मान दिया था ,उन्होंने कहा कि छतीस कौम मिलकर जसवंत सिंह को भारी मतों से विजयी बनाये ,इस अवसर पर बलराम प्रजापत ,कैलाश मेहता ,सुशीला मेहता सहित कई कार्यकर्ताओ ने सम्बोधित किया ,कार्यक्रम का सञ्चालन रमेश गौड़ ने किया।

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा ,,सभाओ में उमड़ी जनता

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा

जसवंत सिंह को जनता ने दिया भरोसा ,सभाओ में उमड़ी जनता

बाड़मेर पूर्व वित् विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ और रामगढ़ क्षेत्र का दौरा का सघन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभाओ को भी सम्बोधित किया। जसवंत कि सभाओ में हज़ारो कि तादाद में जनता उमड़ी। जसवंत सिंह ने मोहनगढ़ में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा पुराणी वाली भाजपा नहीं रही ,पार्टी के सिद्दांत ख़त्म हो रहे हें। पार्टी पर बाहरी पारटॉप का अतिक्रमण हो रहा हें ,भाजपा के इस कदम से कार्यकर्ता हतोत्साहित हें। कार्यकर्ताओ ने अपने खून पसीने से जिस पार्टी को सींचा उस पार्टी में उनकी पूछ ख़त्म हो रही हें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा नहीं मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया हें ,जसवंत ने कहा उन्होंने राजनितिक जीवन में बहुत कुछ पालिया कोई इच्छा बाकि नहीं ,मेरे लिए टिकट काटने पर चुनाव लड़ना जरुरी इसलिए था कि मेरे साथ मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मैं अपना अंतिम चुनाव अपने लोगो के बीच लड़ कर उनकी सेवा करना चाहता था ,कुछ योजनाए थी विकास कि जिस पर काम करना हें। जसवंत सिंह ने कहा कि आपने जो उत्साह दिखाया उसे बरकरार रखे। एक एक वोट बूथ तक लाये। इस अवसर पर जसवंत सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,सभाओ में जुटी हज़ारो कि तादाद में जनता ने जसवंत को हाथ खड़े कर अपना खुला समर्थन दिया।