शनिवार, 29 मार्च 2014

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा ,,सभाओ में उमड़ी जनता

जसवंत सिंह ने रामगढ़ मोहनगढ़ का दौरा

जसवंत सिंह को जनता ने दिया भरोसा ,सभाओ में उमड़ी जनता

बाड़मेर पूर्व वित् विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शनिवार को जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ और रामगढ़ क्षेत्र का दौरा का सघन संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सभाओ को भी सम्बोधित किया। जसवंत कि सभाओ में हज़ारो कि तादाद में जनता उमड़ी। जसवंत सिंह ने मोहनगढ़ में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अब भाजपा पुराणी वाली भाजपा नहीं रही ,पार्टी के सिद्दांत ख़त्म हो रहे हें। पार्टी पर बाहरी पारटॉप का अतिक्रमण हो रहा हें ,भाजपा के इस कदम से कार्यकर्ता हतोत्साहित हें। कार्यकर्ताओ ने अपने खून पसीने से जिस पार्टी को सींचा उस पार्टी में उनकी पूछ ख़त्म हो रही हें। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा नहीं मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया हें ,जसवंत ने कहा उन्होंने राजनितिक जीवन में बहुत कुछ पालिया कोई इच्छा बाकि नहीं ,मेरे लिए टिकट काटने पर चुनाव लड़ना जरुरी इसलिए था कि मेरे साथ मेरे कार्यकर्ताओ का अपमान किया। उन्होंने कहा कि मैं अपना अंतिम चुनाव अपने लोगो के बीच लड़ कर उनकी सेवा करना चाहता था ,कुछ योजनाए थी विकास कि जिस पर काम करना हें। जसवंत सिंह ने कहा कि आपने जो उत्साह दिखाया उसे बरकरार रखे। एक एक वोट बूथ तक लाये। इस अवसर पर जसवंत सिंह के समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित थे ,सभाओ में जुटी हज़ारो कि तादाद में जनता ने जसवंत को हाथ खड़े कर अपना खुला समर्थन दिया।

शुक्रवार, 28 मार्च 2014

चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं लड़ रहा हूँ..... भगवान सिंह रोलसाहबसर

चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं लड़ रहा हूँ..... भगवान सिंह रोलसाहबसर

बाड़मेर दिग्गज नेता जसवंत सिंह कि भाजपा ने टिकट काट घर बेठे मुसीबत मूल ले ली। आज जसवंत सिंह के पक्ष में क्षत्रिय युवक संघ आया। जसवंत सिंह के समर्थन में बाड़मेर जैसलमेर के राजपूत समाज कि महत्वूपूर्ण बैठक संघ प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर कि उपस्थिति में हुई जिसमे संघ के हज़ारो कार्यकर्ताओ ने भाग लिया ,बैठक में भगवान् सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि भाजपा ने जसवंत सिंह का नहीं क्षत्रिय समाज का अपमान किया हें ,उन्होंने आह्वान किया कि इस अपमान का बदला जसवंत सिंह को बड़ी जीत दिला कर लेना हें ,उन्होंने कहा कि अब समाज आर पार कि लड़ाई लड़ेगा , संघ पहली बार राजनीती मैदान में उतर रहा हें ,उन्होंने कहा कि आप समझ लो चुनाव जसवंत सिंह नहीं मैं खुद लड़ रहा हूँ। संघ कार्यकर्ताओ को आह्वान किया कि एक एक वोट छतीस कौम के जसवंत के जुटाओ ,सत्तरह अप्रेल से पहले चैन से मत सॉना ,उन्होंने कहा कि राजपूत समाज का इस्तेमाल अब राजनितिक दल सोच समझ कर करेंगे। रोलसाहबसर के इस बयान के बाद हालत और ख़राब हो गई हें। वसुंधरा राजे कि नींद पहले ही जसवंत सिंह उड़ा चुके हें। भगवन सिंह के इस बयान के बाद राजपूत समाज ना केवल एक जुट हो गया बल्कि छतीस कौम से अपमान के बदले लिए वोट मांगने का भी निर्णय कर भाजपा को चुनौती दे डाली।


--

जसवंत कि राह पर चली वसुंधरा राजे ,चार दिन में दूसरी बाड़मेर पहुंची वसुंधरा। । इज़ज़त दांव पर भाजपा कि बाड़मेर में


चार दिन में दूसरी बाड़मेर पहुंची वसुंधरा। । इज़ज़त दांव पर भाजपा कि बाड़मेर में ,जसवंत कि राह पर चली वसुंधरा राजे 

बाड़मेर देष की सबसे रोचक व होटस लोकसभा क्षेत्रों में से एक बाड़मेर जैसलमेर सीट पर अब मुकाबला भाजपा वर्सेस भाजपा ही होने जा रहा हैं। भाजपा के वरिष्ट नेता व पूर्व वितमंत्री व विदेष मंत्री जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में डटा रहने के प्रबल आसार के बाद राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इस सीट पर भाजपा के प्रत्याषी को विजयी बनाने के लिए अपनी मूंछ व प्रतिष्ठा का सवाल बनाते हुवें हर तरह से प्रयास शुरु कर दिए हैं। मुख्यमंत्री पिछले चार दिनो में दूसरी बार शुक्रवार को बाड़मेर पहुंच गई हालांकि बहाना भाजपा के कद्दावर जाट नेता गंगाराम वौधरी के निधन के कारण शोक संतप्य परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त करना था लेकिन इसके साथ ही वसुंधरा बाड़मेर के उस क्षेत्रों के दौरे पर प्रोग्राम बनाया जहां पर जसवंत सिंह का वर्चस्व हैं तथा 23 मार्च को जसवंत सिंह के इस क्षेत्रों में आगमन के दौरान 23 मार्च को स्वागत हुआ था व भारी जनसमर्थन मिला था।


 वसुंधरा अलग अलग जातियों के उन्ही मन्दिरों में गई जहां जसवंत सिंह गए थे। वसुंधरा ने जसवंत सिंह के पैतृक गांव में जाकर लोगो की रिझाने की कोषिश की लेकिन बताया जाता हैं कि वहां मुख्यमंत्री को इता समर्थन नही मिला तथा जसोल हेपिलेड पर यहां के लोगो ने वसुंधरा के खिलाफ नारेबाजी भी की। वसुंधरा राजे ने अपने बाड़मेर प्रवास के दौरान कई साधु संतो से भेंट कर भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोनाराम के समर्थन में आर्षीवाद मांगा।
गत 25 मार्च के बाद वसुंधरा राजे शुक्रवार को सुबह 11 बजे हेलिकोप्टर द्वारा बाड़मेर पहुंची, वहां पर जाटावास में आयोजित भाजपा के वरिष्ट जाट नेता स्वर्गीय गंगाराम चैधरी के निधन पर आयोजित शोक सभा में चित्र पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर गंगाराम चैधरी की पौती व भाजपा प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य प्रियंका चैधरी सहित अन्य परिवार जनो से मिलकर संवेदना व्यक्त की, इस दौरान उनके साथ भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोना राम चैधरी, बायतू विधायक कैलाष चैधरी सहित अन्य विधायक व भाजपा के नेता उपस्थित थे। उसके बाद वे चंचल नाथ मठ पहुंची जहां पर उन्होने शंभूनाथ सैलानी महाराज से भेंटकर आर्षीवाद मांगा। बताया जाता हैं कि शंभूनाथ जी के बाड़मेर के साथ पाकिस्तान में भी बड़े अनुयाई हैं तथा जसवंत सिंह की भी उनके प्रति काफी गहरी आस्था व श्रृद्धा हैं। वसुंधरा ने शंभूनाथ से भेटकर भाजपा प्रत्याषी के लिए आर्षीवाद मांगा।
इसके बाद वसुंधरा राजे जसवंत सिंह के पैतृक गांव जसोल पहुंची जहां पर उन्होने राणी भटियाणी देवी मन्दिर में दर्षन कर पूजा अर्चना की, बताया जाता हैं कि जसोल गांव में उन्हें इतना जन समर्थन नही मिला, जसोल हेलिपेड पर कुछ लोगो ने वसुंधरा के खिलाफ नारे भी लगाये।

मुख्यमंत्री जसोल के बाद नाकोड़ा मन्दिर पहुंची, वहां पर दर्षनों के पश्चात मन्दिर परिसर के एक कमरे में एक गुप्त मीटिंग भी की जिसमें मीडिया को अन्दर नही आने दिया। इस बैठक में कर्नल सोना राम चैधरी के अलावा बायतु विधायक कैलाष चैधरी, पचपदरा विधायक अमरा राम चैधरी, सिवाना विधायक सहित भाजपा के कई वरिष्ट नेता मौजूद थे। इस बैठक में इस क्षेत्र में चुनावी रणनीति के संबंध में चर्चा की गई तथा किस तरह मतदाताओं को पोलिंग बूथो तक लाया जाये उसे संबंध में विचार विमर्ष किया।
अलग-अलग जातियों के लोगो को भाजपा के पक्ष में करने की कड़ी में वसुंधरा आसोतरा स्थित ब्रह्मा मन्दिर पहुंची। जहां पर दर्षनों के पश्चात वहां मौजूद खासकर राजपुरोहित समाज के लोगो के साथ अन्य जातियों के लोगो को उन्होने संबोधित करते हुवें कहा कि दो दिन पूर्व राजपुरोहित समाज की तरफ से उन्हें अनुरोध किया गया था कि वे पर यहां आये तभी उन्होने यहां आने का निर्णय लिया। उन्होने कहा कि वे यहां आती रहेगी तथा इस क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नही छोड़ेगी। उन्होने राजपुरोहित समाज से भाजपा प्रत्याषी कर्नल सोनाराम चैधरी को जीताने का अनुरोध किया। इस सभा में आहौर जालौर के विधायक शंकर सिंह राजपुरोहित सहित अन्य कई विधायक मौजूद थे। वहां पर एक विषेष बातचीत में वसुंधरा राजे से जब ये पूछा गया कि आप जसवंत सिंह के पैतृक गांव जसोल में आई हैं, आपको कैसा लग रहा हैं तो उन्होने बताया कि उनकी यहां धार्मिक यात्रा थी, वे पहले भी इन मन्दिरों में आती रहती थी, आगे भी आती रहेगी, उनकी इन मन्दिरों के प्रति काफी आस्था भी हैं। इस सभा के बाद उन्होने राजपूत समाज के राठौड़ो की कुल देवी के मन्दिर नागणिचाय देवी के दर्षन कर सुखशांति व भाजपा के विजयी होने की कामना की। उन्होने यहां पर समाज के कई लोगो से भेंट भी की। इसके बाद वे जयपुर के लिए रवाना हो गई।

सनसनीखेज: ओबामा समलैंगिक और उनकी पत्नी एक मर्द!

न्यूयार्क। इंटरनेट पर इन दिनों एक सनसनीखेज स्टोरी वायरल हो रही है जिसने काफी सनसनी मचा रखी है। स्टोरी एक अमरीकन वेबसाइट पर दी गई है जिसमें अमरीका के वीवीआईपी लोगों की सेक्सूअलिटी पर ही प्रश्न उठाए गए हैं।
इनमें खुद अमरीका के प्रेसीडेंट बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल केअलावा टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स का नाम शामिल है।

रिपोर्ट बाकायदा मेडिकल साइंस के हवाले से इस बात का पुख्ता सबूत भी पेश करती दिखाई देती है कि असल में यह सब लोग वह नहीं जो दुनिया के सामने नजर आते हैं। मिशेल के बारे में तो रिपोर्ट ने पूरी जांच पड़ताल कर उसकी पूरी जानकारी हासिल कर पेश की है।

इस स्टोरी में बताया गया है कि अमरीका की फर्स्ट लेडी और अमरीकन प्रेसीडेंट बराक ओबामा की धर्मपत्नी मिशेल ओबामा महिला ने होकर असल में एक मर्द है।

क्या बराक ओबामा समलैंगिक हैं?
वॉनकेट डॉट कॉम वेबसाइट द्वारा जारी इस रिपोर्ट में बताया गया है कि बराक ओबामा को मिशेल की इस सच्चाई के विषय में पहले से ही पता था। स्टोरी के मुताबिक ओबामा दंपति की दोनों बेटियां भी गोद ली गई हैं। ओबामा के बारे में भी यह स्टोरी आगे बताती है इस खुलासे से तो ऎसा प्रतीत होता है कि वे असल में एक होमोसेक्सुअल हैं जो अपनी सच्चाई को छुपाकर रात में मिशेल नाम के इस पुरूष पार्टनर के साथ रंगरेलियां मनाते होंगे।

मिशेल असल में "माइकल" हैं!
मेडिकेल स्पेशलिस्ट के दावों के साथ यह रिपोर्ट कहती है कि मिशेल के चौड़े कंधे और नुकीले चेहरे की जॉ लाइन किसी पुरूष फुटबाल खिलाड़ी के ही हो सकते हैं। यहां तक कि रिपोर्ट तो मिशेल के प्राइवेट पार्ट के बारे में भी खुलासा कर कहती है कि असल में वह एक मर्द का ही है जो कि मिशेल अक्सर अपने कपड़ों की आड़ में छुपा जाती है।

बताया जा रहा है कि मिशेल ओबामा का असली नाम माइकल लावॉग रोबिंसन है जिसका जन्म 17 जनवरी 1964 को शिकागो में हुआ था।

माइकल के पिता फ्रेजर रोबिंसन एक कुख्यात कोकेन डीलर हुआ करते थे जो कि क्राइम की दुनिया के बेताज बादशाह रिचर्ड जे डेले के लिए काम करते थे। उसकी माता एक वेश्या थी जिसको 1998 में एचआईवी पॉजीटिव बताया गया था।

माइकल अपने स्कूल के जमाने में एक जाना माना एथलीट था जिसे 1982 में ऑरेगान स्टेट की ओर से खेलने के लिए स्कॉलरशिप भी मिली थी।

माइकल ने इस दौरान अपने लाजवाब खेल से खूब झंडे गाड़े लेकिन न जाने क्यों पर कुछ अज्ञात कारणों से माइकल अचानक ही इस स्कूल को छोड़कर कहीं चला गया।

उसके स्कूल के दोस्तों का कहना था कि माइकल अक्सर खुद को मर्द के शरीर में कैद एक औरत बताया करता था। इसके बाद खबर आई कि 13 जनवरी 1983 में माइकल ने जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में जाकर अपना सेक्स बदलवा लिया।

सेक्स बदलवाने के बाद उससे उपजी शर्म से बचने के लिए माइकल ने ऑरेगान स्टेट छोड़कर प्रिंस्टन यूनिवर्सिटी ज्वॉइन कर ली जहां उसने अपना नया नाम मिशेल रॉबिंसन दर्ज करवाया।

सालों बाद मिशेल की मुलाकात केन्या के नागरिक बराक ओबामा से हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली। इस बीच बराक ओबामा को मिशेल की हकीकत भी पता चल चुकी थी। दोनों ने इसके बाद दो बच्चों को गोद ले लिया।

सेरेना विलियम्स भी एक मर्द!
इसी तरह सेरेना विलियम्स के बारे में यह रिपोर्ट कहती है कि उनके गले की हड्डी यानि कि "आडाम्स एपल" और उन्नत गर्दन की मांसपेश्यिां भी साफ दिखाती हैं कि वे औरत न होकर असल में एक मर्द हैं। - 

आरएसएस भर रहा भाजपा में कूड़ा: जसवंत सिंह



जसवंत सिंह का ख़ास इन्टरव्यू बी बी सी से साभार 


“उम्र सारी कटी इश्क-ए-बुता में मोमिन, आख़िरी वक़्त में क्या ख़ाक मुसलमां होंगे” मोमिन की इसी शायरी को दोहरा दिया जसवंत सिंह ने जब हमने उनसे पूछा कि बीजेपी छोड़ने के बाद आपने कांग्रेस का दामन क्यो नहीं थामा.
हाल ही में बाड़मेर से टिकट न मिलने के बाद अपनी पार्टी के खिलाफ़ ही निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर खड़े होकर चर्चा में हैं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नेता जसवंत सिंह. अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में जसवंत सिंह दो बार वित्त मंत्री रहे हैं और एक-एक बार रक्षा और विदेश मंत्री भी. लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में बाड़मेर सीट पर उनकी दावेदारी पर कांग्रेस से भाजपा में आए सोनाराम चौधरी को तवज्जो दिए जाने के बाद जसवंत उखड़ गए.



बीबीसी को दिए एक ख़ास साक्षात्कार में संघ का बीजेपी में भूमिका जैसे कई मुद्दों पर बोले साथ ही उन्होने ये भी बताया कि क्यों अभी तक वो नरेंद्र मोदी को लेकर चुप रहे.

वो न सिर्फ राजनाथ सिंह की राजनीतिक विवशता पर बोले बल्कि बीजेपी के प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को भी आड़े हाथों लिया. प्रत्याशियों के चुनाव और सीट के वितरण पर संघ के प्रभाव पर जसवंत सिंह ने कहा कि "संघ इस चुनाव को अहमियत दे रहा है लेकिन इसकी कीमत, सड़क पर से सारा कूड़ा करकट बटोरकर वह उन्हें बीजेपी के उम्मीदवार बना रहा है."

बीबीसी संवादादाता सुशांत मोहन से बातचीत का विस्तृत ब्यौरा:

जसवंत जी स्वागत है आपका बीबीसी में

शुक्रिया जनाब, आजकल स्वागत का अकाल सा पड़ा हुआ है, इसलिए जहां से भी स्वागत मिल जाए बहुत अच्छा लगता है.

आपके अलावा और भी कई लोग हैं जो पार्टी के टिकट वितरण से परेशान हैं ?

हां परेशान ज़रूर हैं , लेकिन मेरी परेशानी बिलकुल अलग है. मैने बाड़मेर के अलावा चित्तौड़ या जोधपुर से टिकट की मांग की थी लेकिन मुझे टिकट नहीं दिया, कोई बात नहीं, लेकिन उस नेता (सोनाराम चौधरी) को टिकट दे दी जो इतने सालों से हमें गाली देते हुए आए हैं, हमारे ख़िलाफ़ रहे हैं और बीते विधानसभा चुनाव में बीजेपी से हारे हैं, आज उसी नेता को आपने (भाजपा) अपना कैंडिडेट बना लिया. ये तर्क समझ नहीं आया.

जसवंत जी, पार्टी के टिकट वितरण से तो आडवाणी जी भी नाराज़ थे, सुषमा स्वराज भी नाराज़ थीं लेकिन किसी ने पार्टी नहीं छोड़ी. आपने ऐसा कदम क्यों उठाया ?

क्लिक करें(क्यों निकले जसवंत बीजेपी से - पूरा किस्सा यहां पढ़ें)

क्योंकि मेरे पास और कोई उपाय नहीं है. ये चुनाव लड़ने के लिए मैंने बहुत प्रयत्न किया लेकिन मेरी आवाज़ सुनी नहीं और फ़िर एक प्रकार से ढोंग होता कि मैं पार्टी में भी हूं और पार्टी के ख़िलाफ़ चुनाव भी लड़ रहा हूं, ये तर्कसंगत बात नहीं आती.




तो आप कांग्रेस के साथ क्यों नहीं गए, जब कांग्रेस के नेता वहां से यहां आ सकते हैं तो आपने ये विकल्प क्यों नहीं चुना?

(हंसते हुए) ये तो आप अन्याय करेंगे ये प्रश्न पूछकर. कांग्रेस से मेरा क्या लेना-देना. इतने वर्षों में मैं भाजपा के अलावा किसी दल में नहीं गया और सोचा भी नहीं... अब क्या ख़ाक मुसलमां होंगे यहां आकर हम...

जसवंत जी, आप भारतीय जनता पार्टी के बारे में बोले, आप वसुंधरा राजे के बारे में बोले, आप राजनाथ सिंह के खिलाफ़ भी बोले लेकिन आप नरेंद्र मोदी पर अब तक चुप रहे ऐसा क्यों ?

भई उनका रोल क्या रहा है मुझे उसका ज्ञान नहीं और जो चयन हुआ है वो राजस्थान में हुआ है. वसुंधरा राजे, सोनाराम का नाम सेंट्रल कमेटी के सामने लाई और राजनाथ सिंह ने इस पर आखिरी फ़ैसला लिया.

भले ही वो इसे ‘राजनीतिक विवशता’ का नाम दे रहे हैं लेकिन ये विवशता क्या है इसे वो खुल कर नहीं बता सकते. ये उनका फ़ैसला है और अन्य किसी का इसमें हाथ नहीं है.

तो इसका मतलब आप नरेंद्र मोदी का समर्थन करते हैं, और अगर आप जीते तो भाजपा में वापस लौटेंगे, उन्हें समर्थन देंगे ?

ये बात बहुत दूर की बात है लेकिन मेरी भारतीय जनता पार्टी में लौटने की कोई इच्छा नहीं है.

आप नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं बात कर रहे हैं, वो तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. उनके बारे में क्या राय है आपकी ?

वो भाजपा का चुनाव हैं और पार्टी व्यक्ति विशेष की राजनीति में उलझ गई है. अच्छा होता कि वो इसमें नहीं उलझते.




पार्टी में आपकी न सुने जाने का कारण आपके संघ के साथ तनावपूर्ण संबंधों को भी बताया जा रहा है. क्या ये सही है कि रज्जू भैय्या पर की गई आपकी टिप्पणी का खामियाज़ा आप अब भुगत रहे हैं ?

 

मुझे याद नहीं कि मैंने कब रज्जू भैय्या के खिलाफ़ कुछ कहा. मेरे हमेशा उनसे पारिवारिक संबंध रहे और मेरे किसी पुराने बयान को ढूंढ कर पेश किया गया है जिसका मेरे चुनाव से कोई सरोकार नहीं है. मेरे बारे में फ़ैसला राजनाथ सिंह ने लिया है.

तो आप मानते हैं कि संघ की इस चुनाव में कोई भूमिका नही हैं ?

मैंने सुना है कि आरएसएस इस चुनाव को बहुत महत्ता दे रहा है लेकिन इसके लिए वो क्या कीमत चुका रहे हैं. वो सड़क से सारा कूड़ा करकट उठाकर भाजपा के प्रत्याशियों के रूप में आगे कर रहा है.

राम मंदिर का क्या होगा? क्या अब ये कोई मुद्दा नहीं है ?

मैंने तो आडवाणी जी से पहले ही कहा था कि एक राम मंदिर और बन जाने से या न बनने से भगवान राम की महत्ता बढ़ या घट नहीं जाएगी. ये मुद्दा है ही नहीं और विकास इससे बड़ा मुद्दा है.

क्या ये चुनाव आपके सम्मान का चुनाव है?

ये मेरे सम्मान से ज़्यादा मेरे अस्तित्व का चुनाव है और मेरे क्षेत्र के सम्मान का चुनाव है. मेरा सम्मान इस सबके आगे गौण है.



जसवंत सिंह ने इस पूरी बातचीत के दौरान नरेंद्र मोदी से किसी भी तरह की नाराज़गी से इनकार किया और साथ ही खुद को संघ से अलग जरूर माना लेकिन उनके ख़िलाफ़ नहीं माना.