शुक्रवार, 28 मार्च 2014

वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस ग्वालियर के पास क्रैश

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के पास शुक्रवार को मालवाहक विमान सुपर हरक्यूलिस सी-130 जे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा ग्वालियर से 72 मील दूर पश्चिमी दिशा में हुआ। भारतीय वायुसेना ने अमरीका से इस तरह के 6 विमान खरीदे थे। वायुसेना का सुपर हरक्यूलिस ग्वालियर के पास क्रैश
जानकारी के अनुसार हादसा मध्यप्रदेश-राजस्थान सीमा के पास श्योपुर जिले में हुआ। विमान उत्तरप्रदेश के आगरा से उड़ा था। हालांकि अभी तक पायलट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी। सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

इस विमान को हाल ही में लापता मलेशियाई विमान एमएच-370 की खोज के दौरान भी काम में लिया गया था। साथ ही उत्तराखंड में केदारनाथ आपदा राहत के दौरान भी इसका उपयोग किया था।इसके बाद भारत-चीन सीमा के पास दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में 20 अगस्त 2013 को भारत ने इस उतारा था।

इस विमान की कीमत 500 करोड़ के लगभग है। वहीं इसे दुनिया के 15 देश काम में लेते हैं, इनमें अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, डेनमार्क और इटली शामिल हैं।

जसवंत को दिया सपा में आने का न्योता



लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री मो. आजम खां ने बाड़मेर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लोकसभा चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह को सपा में आने का न्योता दिया है। आजम ने जसवन्त की तारीफ करते हुए कहा कि सही व्यक्ति गलत पार्टी में था अगर वह आना चाहें तो उनके लिये सपा के दरवाजे खुले हैं।
-वहीं हाल ही में रालोद में शामिल हुए सपा से निष्कासित अमर सिंह के भैंस के बयान पर आजम ने कहा कि अमर सिंह का स्तर ही नहीं कि उनका जवाब दिया जाए। उनकी शायरी भी ट्रक वाली होती है और वह भी वैसे ही हैं।
गौरतलब है कि अमर सिंह ने भैंसों की तारीफ कर कहा था कि उप्र में भैंस ज्यादा महत्वपूर्ण है। वहीं अब आजम ने कहा कि अमर साफ करें कि उन्हें कौन कौन से भैंस पसंद हैं।
-