मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

सरकार ने अधिकारियों को दी पदोन्नति की सौगात

जयपुर। साल 2013 की अंतिम शाम को राजस्थान सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। सरकार के आदेशों के अनुसार 16 आईएएस, 39 आईपीएस और 42 आईएफएस अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली। इन्हें अलग-अलग श्रेणियों और स्केल के अनुसार पदोन्नत किया गया है। सरकार ने अधिकारियों को दी पदोन्नति की सौगात
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ प्रमोशन
नाम वर्तमान पद
राजेश्वर सिंह शासन सचिव खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग
नवीन जैन निदेशक कॉलेज शिक्षा एवं पदेन शासन सचिव, उच्च शिक्षा
गिरिराज सिंह कुशवाहा संयुक्त शासन सचिव आयोजना विभाग
इन्द्रजीत सिंह विशेषाधिकारी, कार्मिक विभाग
वैभव गालरिया जिला कलक्टर अजमेर
निरंजन कुमार आर्य सदस्य राजस्व मंडल अजमेर
टी.रविकांत जिला कलक्टर जयपुर
सुबीर कुमार स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं
डॉ.कृष्णकांत पाठक विशिष्ठ सचिव जन अभियोग निराकरण, मुख्यमंत्री
प्रकाश राजपुरोहित उपखण्ड अधिकारी श्रीगंगानगर
जितेन्द्र कुमार सोनी उपखण्ड अधिकारी माउण्ट आबू
नेहा गिरी कार्यकारी निदेशक पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन
विश्व मोहन शर्मा उपखण्ड अधिकारी पाली


वहीं एपीओ चल रहे महेन्द्र कु मार पारख और लक्ष्मण सिंह कुडी को पदोन्नत कर कमश: ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाब चंद कटारिया का विशिष्ट सहायक और जल संसाधन मंत्री सांवर लाल जाट का विशिष्ट सहायक बनाया गया है। वहीं हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यसालय के कुल सचिव को पशुपालन मंत्री प्रभूलाल सैनी का विशिष्ट सहायक नियुक्त किया गया है।

आईपीएस अधिकारी जो हुए पदोन्नत
नाम वर्तमान पद
मनोज भट्ट अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात
भूपेन्द्र कुमार दक जयपुर कमिश्नर
इन्दू कुमार भूषण
उमेश मिश्रा महानिरीक्षक पुलिस एसीबी
एन मोरिस बाबू महानिरीक्षक पुलिस मानवाधिकार
सचिन मित्तल अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर
संजीब कुमार नर्जरी उपमहानिरीक्षक एसीबी जोधपुर
एलएन मीणा उपमहानिरीक्षक क्राइम ब्रांच
निसार अहमद फारूकी उपमहानिरीक्षक जेल, उदयपुर
जीएन पुरोहित उपमहानिरीक्षक एसीबी-द्वितीय
आनन्द वर्धन शुक्ल परिसहाय राज्यपाल
रोहित महाजन पुलिस अधीक्षक सीआईडी
विपुल चतुर्वेदी पुलिस अधीक्षक सीआईडी(सीबी)
के. बहादुर सिंह कपूर पुलिस अधीक्षक सीआईडी इंटेलीजेंस
अशोक नरूका पुलिस अधीक्षक एसएसबी
शिवलाल जोशी पुलिस अधीक्षक बारां
प्रभुल्ल कुमार पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण
एचजी राघवेन्द्र सुहासा पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़
बालमुकंन्द वर्मा पुलिस अधीक्षक झालावाड़
हरिप्रसाद शर्मा पुलिस अधीक्षक बीकानेर
महेश कुमार गोयल पुलिस अधीक्षक उदयपुर
सुरेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक सीआईडी, एसओजी
महेन्द्र सिंह चौधरी पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर उत्तर
प्रवीण शर्मा पुलिस अधीक्षक सीआईडी सीबी
वीरभान अजवानी पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर
प्रेम प्रकाश टांक पुलिस अधीक्षक जीआरपी जोधपुर
बहादुर सिंह राठौड़ पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय जयपुर
ओम प्रकाश शर्मा पुलिस अधीक्षक नागौर
एसएन खींची कमांडेंट चौथी बटालियन आएसी जयपुर
डॉ.गगनदीप सिंगला सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त मालवीय नगर जयपुर
विकास शर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक जोधपुर शहर
डॉ.राजीव पचार सहायक पुलिस अधीक्षक उत्तर जिला अजमेर
देशमुख पारिस अनिल सहायक पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी
राठौड़ विनीत कुमार त्रिकमलाल सहायक पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जिला श्रीगंगानगर

नए साल पर साइकिल पर चलेगा जयपुर

जयपुर। चारदीवारी में साइकल चलाने की योजना (पब्लिक बाइसाइकिल स्कीम) को हरी झण्डी देने के बाद सरकार ने अब इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट पर भी मुहर लगा दी है।
जेडीए के पास स्वीकृत डीपीआर आ गई है, जिसे संभवत: इसी सप्ताह शहरी विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा।

सरकार ने डीपीआर में किसी भी तरह का संशोधन नहीं किया है। जेडीए अधिकारी केन्द्र सरकार स्तर पर अनुमति मिलने को लेकर आश्वस्त हैं और नए साल में इस योजना के प्रभावी होने का दावा कर रहे हैं।

डीपीआर में फिलहाल जयपुर में साइकिल यात्रा का हिस्सा केवल 3.80 फीसदी बताया गया है।

बताया जा रहा है कि जेडीए अधिकारी शुरूआती दौर में इस आंकड़े को 10 से 15 फीसदी के बीच पहुंचाने की जरूरत जता रहे हैं और इसी आधार पर डीपीआर तैयार की गई है।

पहले चारदीवारी, फिर बाहर
साइकिल का जाल बिछाने की शुरूआत चारदीवारी से होगी। इसके साथ आस-पास के उन होटलों पर भी साइकिल स्टैण्ड बनाने की योजना है, जहां पर्यटकों की ज्यादा आवाजाही रहती है।

इसके लिए जेडीए और स्वयंसेवी संगठन एम्बार्क ने कार्ययोजना तैयार की है।

हर 300 से 400 मीटर दूर पर साइकिल स्टैण्ड बनाए जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरूआत 1000 साइकिल से होगी। इसके लिए 76 साइकिल स्टैण्ड बनेंगे।

खास यह है कि साइकिल को प्रमोट करने के लिए शुरूआती 30 मिनट शुल्क मुक्त रखना प्रस्तावित किया गया है।

इसके बाद इसे जवाहर नगर, विद्याधर नगर व मानसरोवर सहित शहर के अन्य बाहरी इलाकों में लागू किया जाएगा।

पैदल को मिलेगी राहत
सर्वे के मुताबिक शहर में पैदल चलने वाले लोग 33.90 फीसदी हैं। साइकिल संचालन को बढ़ावा मिलता है तो पैदल चलने वालों की राह आसान होगी।

विशेष्ाज्ञों के मुताबिक मौजूदा स्थिति में सड़कों पर पेट्रोल-डीजल संचालित वाहनों का दबाव बढ़ता जा रहा है और फुटपाथ पर अतिक्रमियों का कब्जा है।

ऎसे में राहगीरों के चलने के लिए जगह नहीं है और मजबूरन उन्हें सड़क क्षेत्र में उतरना पड़ता है