मंगलवार, 1 अक्तूबर 2013

नाबालिक से रेप के मामले में युवक को फांसी

नाबालिक से रेप के मामले में युवक को फांसी

राजसमंद। राजस्थान की एक अदालत ने दुष्कर्म और हत्या के मामले में एक आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है। खास बात यह है कि राजसमंद जिला एवं सत्र न्यायालय ने घटना के नौ महीने के अंदर ही मामले में सजा सुना दी।

नाबालिक बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में जज चन्द्रशेखर आजाद ने दुष्कर्मी को अलग-अलग धाराओं मे सजा सुनाई है। सजा के साथ आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है।

जानकारी के अनुसार 17 जनवरी 2013 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी मनोज प्रताप सिंह ने एक सात साल की बच्ची को दुष्कर्म के बाद मार डाला। इस मामले में मनोज को पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना के बाद पुलिस ने 20 दिन में चार्जशीट पेश की।

28 सितंबर को मामले की सुनवाई मे मनोज पर आरोप तय हो गए। और 1 अक्तूबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया। जज आजाद ने फैसला सुनाते हुए कहा कि ऎसे कुकृत्यों से समाज कहां जाएगा?

इस तरह के काम करने वालों को मौत की सजा मिलनी चाहिए। मनोज के वकील ने फांसी के जगह उम्रकैद देने की मांग की, लेकिन जज ने उनकी मांग को खारिज कर दिया।

मनमोहन का इस्तीफे से इनकार,राहुल से मांगेंगे सफाई

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दागियों को बचाने वाले विवादित अध्यादेश पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार सुबह बात करेंगे। प्रधानमंत्री राहुल गांधी से पूछेंगे कि जब वह विदेश में थे तब उन्होंने क्रिटिकल कमेंट क्यों किया? मनमोहन का इस्तीफे से इनकार,राहुल से मांगेंगे सफाई
अमरीका से दिल्ली लौटते वक्त विशेष विमान में पत्रकारों से बातचीत में मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं इस पात का पता करूंगा कि राहुल गांधी क्यों नाराज हैं? राहुल गांधी ने अध्यादेश को बकवास करार देते हुए कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए। राहुल गांधी के इस बयान को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान बताया गया था और उनके इस्तीफे की मांग की जा रही थी।

प्रधानमंत्री ने इस्तीफे से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता। प्रधानमंत्री ने अध्यादेश वापस लेने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है। पीएम ने कहा कि नरेन्द्र मोदी के खिलाफ धर्मनिरपेक्ष पार्टियों को एकजुट होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि अध्यादेश पर कैबिनेट के सहयोगियों और राहुल गांधी से बात करेंगे।

साथी ने किया रेप,गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात

साथी ने किया रेप,गर्भवती हुई तो कराया गर्भपात
जयपुर। राजधानी में बीटेक छात्र ने एक विधि छात्रा को शादी का झांसा देकर दो साल तक दुष्कर्म करता रहा। शिप्रापथ क्षेत्र के गायत्री नगर में किराए पर कमरा लेकर उसके साथ पति की तरह रहने लगा था।

बाद में उसने युवती को शादी से इनकार कर दिया। युवती ने सोमवार को शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला दर्ज कराने वाली 22 वर्षीय युवती अलवर की मूल निवासी है तथा दुर्गापुरा स्थित एक संस्थान से विधि की छात्रा है। उसने कूकस स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक-चतुर्थ वष्ाü के छात्र राहुल यादव के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया।

रिपोर्ट में कहा है कि दो साल तक राहुल किराए के कमरे में उसके साथ रहता रहा। कुछ माह पहले गर्भ ठहने पर मालवीय नगर की एक डॉक्टर के जरिए गर्भपात कराया। तब भी शादी का भरोसा दिया था। पुलिस ने युवती को मेडिकल के लिए भेजा है।

जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर यौन शोषण का आरोप

सूरत।लाजपोर सेंट्रल जेल के सुप्रिटेन्डेन्ट के खिलाफ सोमवार को जेल की ही एक महिला पुलिसकर्मी ने यौन शोषण के आरोप लगाते हुए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई। न्यायालय ने सचिन पुलिस को मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर गंभीर आरोप के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।
जेल सुप्रिटेन्डेन्ट पर यौन शोषण का आरोप

न्यायालय सूत्रों के अनुसार पीडिता तापी जिले की निवासी हैं और यहां एसआरपी ग्रुप 11 वाव में पुलिस कान्स्टेबल के तौर पर तैनात है। पांच सितम्बर, 2012 से उसकी डयूटी लाजपोर सेंट्रल जेल में लगाई गई। यहां वह बतौर टेलिफोन ऑपरेटर डयूटी संभालती है। पीडिता ने आरोप लगाया है कि पिछले एक सप्ताह से जेल सुप्रिटेन्डेन्ट बी.एस. जानी ने उसे बार-बार अपने चैम्बर में बुलाया और अभद्र बातें कर यौन शोषण किया।


उच्च अधिकारी होने के कारण पीडिता सुप्रिटेन्डेन्ट की हरकतों को सह रही थी। जब अभद्र इशारे बढ़ते गए तो पीडिता ने सुप्रिटेन्डेन्ट की बातें किसी तरह रिकार्ड कर लीं और गुलाबी गैंग ऑफ गुजरात की महिला सदस्यों से संपर्क कर सारी हकीकत बताई। गुलाबी गैंग की सदस्यों ने पीडिता का हौसला बढ़ाते हुए अधिकारी के खिलाफ न्यायालय में शिकायत करने को कहा।

सोमवार को पीडिता ने एडवोकेट श्रंृगी देसाई के जरिए ज्युडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास कोर्ट में शिकायत दर्ज करवाई और सबूत के तौर पर रिकार्डिंग की सीडी जज के समक्ष रखी। पीडिता के बयान दर्ज करने के बाद जज ने सचिन पुलिस को मामले की जांच कर एक महीने में रिपोर्ट पेश करने का आदेश किया। पीडिता ने बताया कि उसे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, इसलिए पुलिस के बजाए उसने न्यायालय में शिकायत दर्ज करवाई।

गांधी और शास्‍त्री जयंति मनायी जाएगी

गांधी और शास्‍त्री जयंति मनायी जाएगी

कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजन आज




बाड़मेर। गांधी और शास्‍त्री जयंति के मौके पर कांग्रेस कार्यालय में 11.00 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस के जिला उपाध्‍यक्ष यज्ञदत्‍त जोशी ने बताया कि कांग्रेस के स्‍थानीय कार्यालय स्‍टेशन रोड़ पर आज 11.00 बजे गांधी और शास्‍त्री जयंति के मौके आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में राजस्‍व मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्‍पसंख्‍यक मामलात मंत्री अमीन खान, सांसद हरीश चौधरी, जिला प्रमुख, समस्‍त विधायक,प्रधान, ब्‍लॉक अध्‍यक्ष और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजुद रहेगें।