रविवार, 30 जून 2013

निरीक्षण में मिली अनियमितताएं,मेट को हटाया,जेटीए को नोटिस



निरीक्षण में मिली अनियमितताएं,मेट को हटाया,जेटीए को नोटिस
- नोखड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सक एवं मेल नर्स लंबे समय से अनुपसिथत मिले। ग्रेवल सड़काें की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश।

बाड़मेर,30 जून। सिणधरी पंचायत समिति की सांजटा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रही ग्रेवल सड़काें की आकसिमक जांच के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर मेट को तत्काल हटा दिया गया। वहीं निरीक्षण में लापरवाही बरतने पर कनिष्ठ तकनीकी सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान श्रमिकाें को पांच-पांच के गु्रप में कार्य करवाने के निर्देश दिए गए। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने रविवार को सिणधरी पंचायत समिति की सांजटा एवं नोखड़ा ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का आकसिमक निरीक्षण किया।

ग्राम पंचायत सांजटा में ग्रेवल सड़क निर्माण सांजटा से बेरड़ो की ढाणी तक चल रहे कार्य पर नियोजित 102 में से 51 श्रमिक ही मौके पर मिले। यहां पांच-पांच के गु्रप में कार्य नहीं कराया जा रहा था। मौके पर मस्टररोल नहीं होने एवं अन्य अनियमितताएं बरतने पर मेट जोगाराम को तत्काल हटा दिया गया। वहीं कनिष्ठ तकनीकी सहायक बाबूलाल को इस कार्य का एक बार भी निरीक्षण नहीं करने एवं कार्य की गुणवत्ता सही नहीं होने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क आबादी भूमि से विलेज तलिया तक चल रहे कार्य पर 83 में से 42 श्रमिक मौके पर मिले। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने सहायक अभियंता सुमेरसिंह एवं अन्य कार्मिकाें को ग्रेवल सड़काें की गुणवत्ता सुधारने एवं इनकी पटरी निर्माण भी कराने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत नोखड़ा में अपूर्ण ग्रेवल सड़क शशि नाडी से सांजटा संपर्क सड़क तक कार्य पर 95 में से 65 श्रमिक मौके पर मिले। नाइयो की नाडी खुदार्इ कार्य पर 59 में से 49 श्रमिक मौके पर मिले। यहां श्रमिकों को नाडी की पाल की दूसरी तरफ खोदी गर्इ मिटटी डालने के निर्देश दिए गए, ताकि बारिश के दौरान मिटटी बहकर वापिस तालाब में नहीं आए। इसी तरह गुणेश नाडा खुदार्इ कार्य पर 65 में से 47 श्रमिक एवं गंवार्इ नाडी नोखड़ा खुदार्इ कार्य पर 62 में 60 श्रमिक उपसिथत मिले। इस दौरान सहायक अभियंता सुमेरसिंह, सरपंच वागाराम खत्री, ग्रामसेवक मुकनाराम, ग्राम रोजगार सहायक सुखदेव भी उपसिथत थे।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी गुगरवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नोखड़ा का आकसिमक निरीक्षण किया। इस दौरान डा.रामसिंह यादव 22 जून एवं पुरखाराम चौधरी मेल नर्स प्रथम 17 जून से अनुपसिथत पाए गए। उपसिथति रजिस्टर में इनकी अनुपसिथति इन्द्राज करते हुए इनके खिलाफ कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए गए। इस दौरान डा.राजेश गुर्जर ने बताया कि चिकित्सालय में जेएसवार्इ में निर्मित वार्ड को पिछले दो साल से हैड ओवर नहीं किया गया है। इसके अलावा अस्पताल की छत बारिश के दौरान टपकती है। इसकी वजह से स्टाफ एवं मरीजाें को खासी परेशानी होती है। इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग को अधिकारियाें को इस समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया गया।

इस खबर के फोटो है...............

गूँज आपकी '' आवाज हम सब की''



गूँज आपकी '' आवाज हम सब की''



गूँज आपकी '' आवाज हम सब की'' फेसबुक मित्रों की एक पहल, जहा एक तरफ उत्तराखंड़ की आपदा में हुर्इ जन हानि से पूरा राष्ट्र शोक संतप्त में डूबा हे, इसी समय दु:ख की इस घड़ी में पीडि़त मानवता के प्रति सहयोग को परम कर्तव्य मान कर ''गूँज आपकी'' के साथियो और समाज के विभिन्न जागरूक नागरिकों ने फेसबुक पर दोस्तों से अपील द्वारा राहत सामग्री, कपड़े, बर्तन, कम्बल एवं खाद़य सामग्री एकत्रित किये है! इस एकत्रित सामग्री को ट्रक द्वारा देहरादून सिथत श्री सनातन धर्म सभा के माध्यम से उत्तराखंड़ भेजने के लिए दिनांक 30 जून, रविवार को गणेष मंदिर, मोती डूंगरी से सुबह 8 बजे रवाना किया! साथ ही ये राहत सामग्री स्वर्गीय कारगिल शहिद श्री अमित भारद्वाज के पिता श्री ओ.पी. भारद्वाज जी एवं स्व. शहिद श्री मेजर जोगिन्दर शेखावत की पत्नी श्रीमती निहारिका शेखावत तथा मंहत कैलाष शर्मा जी, (गणेष मंदिर मोती डूंगरी) की उपसिथति में रवाना की गयी।

रेप के आरोप में जज गिरफ्तार

रेप के आरोप में जज गिरफ्तार
चेन्नई। दक्षिण तमिलनाडु के एक जज को महिला पुलिस उपनिरीक्षक के साथ कथित तौर पर रेप करने और धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया गया है। जज के पिछले एक साल से पुलिसकर्मी के साथ रिश्ते थे।

पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद निलगिरी जिले के कुन्नूर मे ज्यूडिशिलय मजिस्ट्रेट एस थंगाराज (31) को न्यायिक हिरास्त मे भेज दिया गया है। जज की उक्त महिला अधिकारी से दोस्ती थी और शादी का वादा कर उसके साथ दोस्ती बनाए रखी। हालांकि,दो महीने पहले थंगाराज ने दूसरी महिला के साथ शादी करके शादी का रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया।

इससे नाराज,उप निरीक्षक ने पुलिस,प्रशासन और न्यायपालिका के वरिष्ठ अधिकारियो को खत लिखकर थंगाराज के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी मामले मे कार्रवाई करने की मांग की। मद्रास हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और रजिस्ट्रार के समक्ष दर्ज शिकायत मे उसने जज के खिलाफ "प्रतिज्ञा भंग" का आरोप लगाया।

थंगाराज को शनिवार को सुबह 6 बजे नमक्कल जिले से उनके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया जहां वह छुपा हुआ था। पुलिस ने उसे तिरूपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जहां से उसे 12 जुलाई तक नियायिक हिरास्त में भेज दिया।

थंगाराज के खिलाफ रेप और धोखाधड़ी के अलावा आपराधिक धमकी भय का मामला भी दर्ज किया गया है। जज ने अपने समर्थक वकीलों के जरिए दलील दी की महिला पुलिस कर्मी के साथ जो शारीरिक संबंध बनाए थे वे सहमती से बनाए थे और ये रेप की श्रेणी मे नहीं आते।

वहीं,पुलिस अधिकारी ने शनिवार को इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि जज के परिवार को दोनो के संबंधों के बारे में पता था और उन्होंने दोनों की शादी करवाने का आश्वासन दिया था। हालांकि,पिछले साल न्यायिक सेवा के लिए चुने गए थंगाराज ने 20 जून को दूसरी लड़की से शादी कर ली।

आईएनआई सलाहाकार ने ली 5 लाख की घूस

आईएनआई सलाहाकार ने ली 5 लाख की घूस
जयपुर। भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार देर रात रिश्वत के एक मामले में भारतीय नर्सिग संस्थान के सलाहकार महेश चंद शर्मा और उसके साथियों को घूस लेते हुए रंग हाथों पकड़कर गिरफ्तार कर लिया है।

अधिकारिक सूत्रों के अनुसार महेश चंद ने परिवादी रमेश चंद से नर्सिग सीटों को बढ़ाने के मामले में पांच लाख रूपए की रिश्वत मांगी थी। इस पर ब्यूरो ने महेश चंद को देर रात उसके आईजी अस्पताल से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने महेश चंद के दलाल राजेंद्र सैन को भी गिरफ्तार कर लिया।

सवाईमान सिंह अस्पताल में सैकण्ड ग्रेड के कंपाउडर महेश चंद संस्थान के अध्यक्ष दिलीप कुमार के लिए भी दलाली करता था। महेश चंद ने चार महीने पहले मानसरोवर स्थित आईजी अस्पताल को बाइस करोड़ रूपए में खरीदा था। एसीबी ने उसके पास से करीब सौ करोड़ रूपए की संपति के दस्तावेज बरामद किए हैं। इसके अलावा उसके पच्चीस नर्सिग कॉलेजों में पत्नी के नाम से साझेदार भी है।

जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या

जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
जोधपुर। लूणी थाना क्षेत्र में सतना और करणी गांव के बीच रविवार सुबह एक प्रॉपर्टी डीलर की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने अपहरण के साथ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लूणी थाने के उपनिरीक्षक अरविंद मेघ ने बताया कि लूणी नदी के पास सरेचा निवासी आंनदाराम पुत्र बुद्धाराम विश्नोई की सुबह अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के बाद उसका शव नदी के घाट पर छोड़ गए।

उन्होंने बताया कि आंनदाराम शनिवार शाम 6 बजे घर से किसी मिलने की बात कहकर निकला था। इसके बाद रात 9.30 बजे उसने अपनी पत्नी को फोन किया था,इसके बाद से उसका फोन बंद आ रहा था।

रविवार सुबह उसके परिवारवालों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कुछ देर बाद ही पुलिस को सूचना मिली थी कि लूणी नदी के पास एक शव पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लिया और परिजनों को खबर दी। जिसके बाद आंनदाराम रूप में पहचान हुई। मौके पर गाड़ी के टायर के निशान पाए गए हंै। आंनदाराम के शरीर पर कई चोट के निशान हैं जिससे पुलिस हत्या का आशंका जता रही है। इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस दर्ज कर लिया।