शुक्रवार, 28 जून 2013

सावा में उपद्रव,दुकानें-वाहन फूंके

सावा में उपद्रव,दुकानें-वाहन फूंके
चित्तौड़गढ़। शहर के निकटवर्ती सावा गांव में शुक्रवार सुबह दुर्घटना में युवक की मौत के बाद तीन डम्पर फूंक दिए गए। मामले ने बाद में साम्प्रदायिक उपद्रव का रूप धारण कर लिया। बस स्टैण्ड पर दुकानों व दुपहिया वाहनों में आग के बाद दोनों समुदायों के लोग भिड़ गए। एक समुदाय के पथराव व फायरिंग में दो जनों के जख्मी होने की सूचना है।

पुलिस ने लाठीचार्ज कर दोनों पक्षों को खदेड़ा। जिला कलक्टर सहित पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर ही डटे थे। कस्बे में कर्फ्यू के हालात थे। पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कन्नौज मार्ग पर एक डम्पर की टक्कर से सुबह बाइक सवार उदयलाल(22) पुत्र ओगड़ मेघवाल मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां एक डम्पर को आग लगा दी।

इधर,बस स्टैण्ड पर दूसरे समुदाय के लोग एकत्र हो गए। इस बीच,ग्रामीणों ने दो और डम्पर फूंक दिए और बस स्टैण्ड की ओर बढ़ गए। यहां दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए। आधा दर्जन दुकानों व दो दर्जन से अधिक दुपहिया वाहनों को आग लगा दी गई।

समुदाय विशेष की पथराव के बाद फायरिंग से दो जने जख्मी हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। पुलिस ने लाठीचार्ज व आसू गैस छोड़कर लोगों को वहां से खदेड़ा। दोपहर साढ़े बारह बजे तक शव नहीं उठाया गया और महिलाएं शव को घेरे हुए थी। मौके पर आसपास के सभी थानाधिकारियों व जाप्ता तैनात है।

बाड़मेर पर्यवेक्षको के सामने दावेदारों ने नहीं दिखाया



राजस्थान इस साल होने वाले विधानसभा चुनावो की सरगर्मिया शरू हो गई सतारूढ़ पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनावो की उम्मीदवारी के लिए मतदाताओं की मंशा जानने के उदेश्य से केन्द्रीय कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक ने शुक्रवार को बाड़मेर जिले की सात विधानसभा सीटो पर उम्मीदवारी कर रहे लोगो के प्रति जनता मतदाता और पार्टी के कार्यकर्ता उनके बार में क्या सोचते है इस बारे में पर्यवेक्षक कार्यकर्ताओ से बात कर वर्तमान विधयाक के प्रति उनका
क्या रुख है इस पर एक रिपोट तेयार कर रह है बाड़मेर जिले की बाड़मेर विधानसभा से वर्तमान कांग्रेस मेवाराम जैन ,शिव विधानसभा से वर्तमान विधायक और मंत्री अमीन खान ,हादी परिवार की और से वर्तमान चोह्टन प्रधान शमा बानो,पचपदरा विधानसभा वर्तमान विधायक मदन प्रजापत और कांग्रेस के युवा नेता ठाकराराम माली ने अपनी प्रबल दावेदारी पेश की शनिवार को यह पर्यवेक्षक गुढ़ामालानी,चोह्टन और सिवाना विधानसभा पर मतदाताओ की नब्ज टटोलेगे पर्यवेक्षक अपनी रिपोट को कांग्रेस हाई कमान को सोपेगे उसके बाद हाई कमान उमीदवार के नाम पर अपनी मुहर लगाएगे पर्यवेक्षक से जब मीडिया ने बातचीत करने चाही तो पर्यवेक्षक का कहना था कि हाई कमान ने इस बारे में मीडिया से बातचीतकरने पर रोक लगा रखी है इस मोके पर बाड़मेर सर्किट हॉउस में कांग्रेस के मंत्री ,विधायक,प्रधान ,सरपंच नगरपरिषद की सभापति पार्षद सहित कांग्रेस के सेकड़ो कार्यकर्ताओ का जमावड़ा नजर आया

बीकानेर जेल में 3 कैदियों की हत्या

बीकानेर जेल में 3 कैदियों की हत्या
बीकानेर। बीकानेर संभाग मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर शुक्रवार को बीचवाल स्थित सेंट्रल जेल में मानसिक रूप से बीमार कैदी ने तीन अन्य कैदियों की ईट से प्रहार करके हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार जेल की एक नंबर बैरक में उस समय कोहराम मच गया जब एक कैदी ने उसके साथ सो रहे अन्य तीन कैदियों पर अचानकईट से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। बुरी तरह से जख्मी हुए तीनों कैदियों ने दम तोड़ दिया। हमलावर कैदी रामसिंह मानसिक रोग से ग्रस्त था और उसका इलाज चल रहा है। बीमारी में कुछ सुधार दिखने के बाद ही जेल प्रशासन ने उसे अन्य कैदियों के साथ बैरक में रखा था।

मारे गए कैदी भागलपुर निवासी पवन कुमार (35), मूलाराम (70), करनेल सिंह (84) हैं जो वारदात के दौरान सो रहे थे। सुबह अचानक रामसिंह जागा औरबैरक में रखी ईट से तीनों पर वार करना शुरू कर दिया। तीनों के सिरों पर गहरी चोट लगी।

वे बुरी तरह जख्मी हो गए। कैदियों को शहर पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तीनों कैदी हत्या के आरोप में सजा काट रहे थे। मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली और वारदात की जांच शुरू की। हांलाकि अभी तक जेल प्रशासन मामले में चुप्पी साधे है।

दो महिलाओ की टक्कर ..देखिये ओरिजनल विडिओ

दो महिलाओ की टक्कर ..देखिये ओरिजनल विडिओ 




जैसलमेर जिले में जोगी जाति के काफी परिवार रहते हें ...आज आपको एक वास्विक विडिओ दिखाते हें की किस तरज जोगी जाति की महिलाए सरेआम लडती हें ..

रिफाइनरी के पास बनेगा 300 बीघा में तलाब



रिफाइनरी के पास बनेगा 300 बीघा में तलाब
जयपुर। बाड़मेर जिले के पचपदरा में रिफाइनरी के पास ही 300 बीघा जमीन में तलाब बनेगा। इसके लिए जमीन ऎसे स्थान पर चिह्नित की गई है, जहां बरसाती पानी जमा हो। रिफाइनरी में किसी भी हादसे को देखते हुए तलाब इस तरह तैयार किया जाएगा, जिसमें हमेशा पानी लबालब रहे। इसी तरह रिफानरी की सुरक्षा को देखते हुए 3 से 4 किलोमीटर की दूरी पर कॉलोनी बसाई जाएगी। एचपीसीएल ने इसके लिए भी 700 बीघा जमीन का चिह्नीकरण कर लिया है। यह कॉलोनी सड़क नेटवर्क से इतनी दूर होगी, जिससे कुछ मिनट में ही रिफाइनरी तक पहुंचा जा सके।
जल्द होगा करार
रिफाइनरी के लिए जगह चिह्नित होने के बाद पेट्रोलियम विभाग व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने नई कम्पनी के गठन के लिए ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट की तैयारी शुरू कर दी है। यह एग्रीमेंट दो-तीन दिन के भीतर होगा। इसके साथ ही नई कम्पनी "एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड" काम करना शुरू कर देगी। पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक एग्रीमेंट के लिए कागजी कार्रवाई लगभग पूरी हो चुकी है। रिफाइनरी में एचपीसीएल की 74 फीसदी तथा राजस्थान सरकार की 26 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। एग्रीमेंट में राज्य सरकार की ओर से दी जाने वाली अन्य सुविधाओं, राहत पैकेज सहित नियम व शर्ते तय होंगी।
दूसरी बार चिह्नित हुई जमीन
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक हाल ही चिह्नित जमीन से पहले पचपदरा में ही दूसरे स्थान पर जमीन चिह्नित की गई थी। लेकिन उस जमीन के कुछ हिस्से में हाल ही बरसात के दौरान पानी भरने और लगभग 15 फीसदी जमीन किसानों की आने के कारण जगह में बदलाव किया गया। अब चिह्नित जमीन ऊंचे स्थान पर है, जिससे बरसात का पानी नहीं भरेगा और करीब पूरी जमीन सरकारी है।

उद्योग विभाग डीएलसी दर पर देगा जमीन
एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को जमीन का कब्जा जल्द सौंपने के लिए स्टेट सॉल्ट डिपार्टमेंट ने डीडवाना में बैठने वाले मैनेजर से बाड़मेर जाकर शीघ्र जमीन राजस्व विभाग को हस्तांतरित करने को कहा है। राजस्व विभाग जमीन ट्रांसफर होने के बाद कलक्टर से जमीन का भू-उपयोग औद्योगिक श्रेणी में करके उद्योग विभाग को जमीन का कब्जा सौंपेगा। उद्योग विभाग रिफाइनरी के लिए जमीन डीएलसी दर पर एचपीसीएल राजस्थान रिफाइनरी लिमिटेड को आवंटित करेगा