गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,

जैसलमेर में हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अवैध अंगे्रजी शराब बरामद,
एक गिरफतार

जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंकज चौधरी द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वालो के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश देने के फलस्वरूप कल दिनांक 27.02.13 को पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा क्षैत्र में कार्यवाही करते हुए, अवैध हरियाणा निर्मित 16 कार्टून अंगेजी शराब बरामद कर 01 को गिरफतार किया गया।
ज्ञात रहे कि पुलिस थाना जैसलमेर के हल्खा में कल दिनांक 27.02.2013 को वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर को जरिये खास मुखबीर ईतला मिली कि बबर मगरा जैसलमेर मे एक व्यक्ति अवैध हरियाणा निर्मित शराब विक्रय कर रहा है। जिस पर थाना से वीरेन्द्र सिंह निपु थानाधिकारी, मय भगवान सिंह सउनि, रमेश कुमार मुआ, कानि0 दिनेश कुमार, भवेन्द्र कुमार, शैताना राम एवं चालक मेघ सिंह न0 1044 के बबर मगरा जैसलमेर पहुंच, दबिस देने पर अवैध शराब विक्रय करने वाले आरोपी मुरारदान पुत्र चिमन दान जाति चारण उम्र 40 साल नि0 देवका हाल बबर मगरा कच्ची बस्ती जैसलमेर के कब्जा से 16 कार्टुन अग्रेजी हरियाणा निर्मित शराब बरामद कर गिरफतार किया जाकर पुलिस थाना जैसलमेर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर। अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

नाबालिग बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार

नाबालिक बच्ची के साथ दूष्कर्म करने वाला पडोसी गिरफतार

दूष्कर्मी न्यायिक हिरासत

जैसलमेर बुधवार को एक फरियादी द्वारा पुलिस थाना रामगढ पर पेश होकर एक रिपोर्ट पेश कि की मेरी दो नाबालिग बच्चीयॉ मेरे कास्त शुदा मुरब्बा पर बनी झोपडी में पाई कर रही थी। तब उन दोनो के अलावा मेरे घर को काई भी बडा सदस्य मेरे मुरब्ब पर मोजूद नहीं था। तभी करिबन दोपहर के दो बजे हमारा मुरब्बा पडोसी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपगढ , जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग शराब के नशे में वहॉ आया ओर मेरी छोटी बच्ची को धक्का मारकर कर वहॉ भगा दिया तथा मेरी बडी नाबालिक लडकी के साथ दूष्कर्म कर मौके से फरार हो गया। जिस पुलिस थाना रामग में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर पंजक चौधरी द्वारा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में एक टीम हेमसिंह, हैड कानि0 मोहनसिंह मय कानि0 उगमसिंह एवं कैलाश के गठित कर दूष्कर्मी की गिरफतारी करने के लिए पुलिस थाना रामग एवं अन्यत्र तलाश की गई दौराने तलाश शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी नायबसिंह पुत्र निरंजनसिंह मनबी सिख, उम्र 41 साल निवासी 24 ए अनूपग, जिला गंगानगर हाल चक रायमला माईनर रामग को आज दिनांक 28.02.2013 को सुथारमण्डी से दस्तायाब कर गिरफतारी किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से नायबसिंह को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

चोरी के दो मामले दर्ज

चोरी के दो मामले दर्ज
बाड़मेर जिले के दो अलग अलग थाना क्षेत्र में चोरी के दो मामले दर्ज किये जाकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार धनाराम पुत्र हेमाराम जाट नि. शास्त्रीनगर बाड़मेर ने मुलजिम ओमाराम पुत्र उम्मेदाराम जाट नि. सरली के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर में दिन में प्रवेश कर एक लूंग व एक कंठी तथा पायल एवं रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
कान्तिलाल पुत्र चन्दनमल जेन नि. बालोतरा ने मुलजिम रावताराम पुत्र ओमाराम प्रजापत नि. आगोचा वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा रात्रि में मुस्तगीस की फैक्ट्री का ताला तोड़कर कपड़े की 2025 गाठे चुराना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। --

बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त

बाड़मेर अवैध शराब से भरी बोलेरो डीआई जब्त


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में आज पुलिस ने बड़ी मात्र में अवेध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की .वाही आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्घारा जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री शिवदानसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा गश्त व नाकाबन्दी के दोरान बोलेरो डीआई नम्बर आरजे 05 यू 0343 का पीछा किया गया जिसपर वाहन चालक वाहन को इन्द्रानगर में छोड़कर भाग गया। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में अवेध व बिना लाईसेन्स की 23 कार्टून में भरी 168 बोतल व 864 पव्वे अंग्रेजी शराब जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
श्री ब्रजमोहन हैड कानि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिवाना द्वारा काठाड़ी में मुलजिम छोटूसिंह पुत्र ईश्वरसिंह राजपूत नि. काठाड़ी को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवेध व बिना लाईसेन्स के 40 पव्वे सादा देशी शराब बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिवाना पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

सात साल की शादी छोड़, प्रेमी के साथ फरार

सात साल की शादी छोड़, प्रेमी के साथ फरार
जयपुर। खो-नागोरियान थाना क्षेत्र में एक विवाहिता द्वारा सात साल का शादी का रिश्ता तोड़ अपने पे्रमी के साथ घर से भाग जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं विवाहिता घर से सारी नकदी और जेवर भी ले गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में बीते दिन मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार खो-नागोरियान थाने के लुणियावास निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी पत्नी को राकेश मीणा नाम का युवक बहला फुसला कर भगा ले गया है। पति का आरोप है कि उनकी पत्नी घर से करीब पांच हजार की नकदी व सोने-चांदी के जेवर भी साथ ले गई है। आरोपी युवक पत्नी के पीहर के पास ही रहने वाला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।