सोमवार, 31 दिसंबर 2012

दिल्ली में सरेराह लड़की की हत्या

दिल्ली में सरेराह लड़की की हत्या

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप की शिकार 23 वर्षीय पैरामेडिकल की छात्रा का मामले को लेकर जहां लोग इंसाफ की मांग को लेकर सड़कों पर हैं वहीं सोमवार को सरेआम कुछ गुंडो ने एक लड़की की हत्या कर दी। लड़की पूर्वी दिल्ली के दल्लूपुरा में बस स्टेंड के पास हुई। इस घटना से क्षेत्र में दहशत और अक्रोश व्याप्त हो गया।

सूत्रों के अनुसार हत्यारे बाइक पर सवार होकर आए थे। उन्होंने स्टेंड पर खड़े एक लड़के और लड़की को निशाना बनाया। चाकू लगने से लड़की ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,लड़के की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर ही लोगों ने बाइक सवारों को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

"दामिनी"के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख

"दामिनी"के परिजनों को मिलेंगे 15 लाख
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने 16 दिसम्बर को राजधानी में सामूहिक बलात्कार के बाद मृत पैरामेडिकल की छात्रा के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सामूहिक दुष्कर्म की दर्दनाक घटना और इसके बाद युवती के निधन पर नागरिकों को हो रहे दुख को साझा किया।

मंत्रिमंपरिषद ने दिवंगत परिवार के सदस्यों को देश द्वारा संवेदनाएं व्यक्त करने में स्वयं को शामिल माना। बैठक के बाद दीक्षित ने संवाददाताओं को बताया कि मृतक लड़की की स्मृति में मंत्रिमंडल ने दो मिनट का मौन रखा। बेहद असाधारण परिस्थितियों और निर्मम अपराध के मद्दे नजर मंत्रिमंडल ने पीडिता के परिजनों को 15 लाख रूपए अनुग्रह राशि के रूप में देने का फैसला किया। यह निर्णय नियमों में छूट देकर किया गया। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल ने परिजनों के एक सदस्य को नौकरी देने की पेशकश का फैसला भी किया।

चार्जशीट तेयार

दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस ने चार्जशीट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। ये ड्राफ्ट करीब 30 पेज का है। इसमें पीडिता के दोस्त, बयान दर्ज करने वाली एसडीएम और विदेशी चिकित्सकों समेत 30 जनों को गवाह बनाया गया है। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक 3 जनवरी से पहले चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी जाएगी। पुलिस आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग कर सकती है।

आरमोर का तकनिकी कोशल उन्यायाँ प्रशिक्षण रावतसर आरम्भ

आरमोर का तकनिकी कोशल  उन्यायाँ प्रशिक्षण रावतसर आरम्भ

बाड़मेर राजस्थान कोश एवं आजीविका मिशन के सोजन्य से बी एबल कंपनी द्वारा रावतसर में कौशल प्रशिक्षण के तहत डीजल एवं पम्प सेट मेकैनिक प्रशिक्षण प्रशिक्षक विजय्करण सिंह जडेजा द्वारा आरम्भ किया गया .इस दौरान शिक्षित युवाओं को हुनर सिखाया गया तथा उन्हें पूर्ण प्रशिक्षित किया जाएगा .कंपनी के मोबालईजर भंवर सिंह ने इस अवसर पर कहा की राज्य सरकार की मंशा हें की शिक्षित युवक तकनिकी क्षेत्र में महारत हासिल कर स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठाये ,उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप बी एबल कंपनी द्वारा युवाओ को प्रशिक्षित किया जा रहा हें ,इस अवसर पर कंपनी के सेंटर हेड बी डी चारण ने कहा की बी एबल कंपनी द्वारा जिले में अन्य स्थानों पट भी हाउस कीपिंग ,ट्रेडिंग ,मेस्सर्स के प्रशिक्षा संचालित किये जाकर युवाओं को तकनिकी शिक्षा दी जा रही हें .उन्होंने बताया आर एस एल डी के तत्वाधान में जिले में प्रशिक्षण कार्य संचालित किये जा रहे हें

24 घण्टे में 51 लाख की लूट का पर्दाफाश,

नववर्ष के आगमन पर जैसलमेर पुलिस की ग्वार लूटरो के विरूद्ध बडी काम्याबी,
24 घण्टे में 51 लाख की लूट का पर्दाफाश,
लूट का माल बरामद, नामजद लूटरो की तलाश जारी
ग्वार से भरा ट्रक व वारदात में प्रयुक्त बोलेरो बरामद
जैसलमेर तीन रोज पूर्व दुर्गा टेडिंग कम्पनी रामग़ढ जिला जैसलमेर से ट्रक नम्बर आर.जे. 19 जीए 4003 में 265 बोरी ग्वार ड्राईवर पे्रमाराम पुत्र गोविन्दाराम माली नि0 देवा व उक्त कम्पनी का मुनीम श्रीराम शर्मा नि0 श्री डुंगरग़ जिला बीकानेर जोधपुर मण्डी के लिये रवाना हुए थे रात्रि करीब 10.30 बजे चान्दन रेल्वे क्रोसिंग से आगे सरहद सो़ाकौर में एक बोलेरो बंद बोडी में आये चार व्यक्तियों ने चालक व मुनीम को चाकू की नोक पर गवार से भरा ट्रक लूट लिया तथा चालक व मुनीम को नींद की गोलियां देकर नगदी व मोबाईल वगैरा जबरदस्ती छीन लिये तथा बोलेरो में डाल कर ग्राम भुंगरा तहसील शेरग़ जिला जोधपुर के पास अलग अलग जगहों पर दोनों को उतार दिया। बाद में उक्त दोनो उतारे गये स्थानो से लोटकर रविवार को जैसलमेर पहुंच रिपोर्ट पेश की। जिस पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया जाकर उच्च अधिकारियों को सुचित किया गया। उक्त घटना को पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल द्वारा गंभीरता से लेते 
हुए लूट की वारदात का पर्दाफाश करने हेतु आदेश दिये जिस पर रामसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
जैसलमेर के निर्देशानुसार सायरसिंह वृताधिकारी जैसलमेर के नेतृत्व में वीरेन्द्रसिंह नि.पु. मय
चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि, प्रेमशंकर मु.आ. 67, कानि0 उगमसिंह, दिनेश कुमार, राणाराम,
माधोसिंह, शंकराराम, मुकेश बीरा की टीम मामुर कर अनुसंधान जारी किया गया। दौराने अनुसंधान
टीमों द्वारा विभिन्न संभावित स्थानों हल्खा जिला जैसलमेर व बाड़मेर में तलाश की गई। दौराने
तलाश पुलिस की मुश्तैदी के कारण लूटे गये ग्वार में से सरहद निम्बला से 210 ग्वार की बोरियों से
भरा ट्रक नं0 आर.जे 19 जीए 4003 को तथा सरहद सिणधरी से लूट की वारदात में प्रयुक्त बोलेरो
बंद बोडी नं0 आर.जे. 10 यूए 0775 बरामद की गई तथा मुल्जिमान का तलाश सरगर्मी से जारी हैं।

सेहत सुरक्षा योजनाओं का लाभ लें - डॉ. राजकुमार शर्मा


सेहत सुरक्षा योजनाओं का लाभ लें - डॉ. राजकुमार शर्मा
चिकित्सा राज्यमंत्री ने पोकरण सीएचसी में सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया
       
जैसलमेर, 31 दिसंबर/परिवार कल्याणआयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ प्रदेश की जान बताते हुए लोगों से सेहत सँवारने पर पर्याप्त ध्यान  देने का आह्वान किया है और कहा है कि राज्य सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो योजनाएं और कार्यक्रम लागू किए हैं उनका लाभ सभी जरूरतमन्दों तक पहुंचाने के लिए प्रभावी भूमिका का निर्वहन करें।
       चिकित्सा राज्यमंत्री ने सोमवार को पोकरण के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में नवस्थापित सोनोग्राफी मशीन के लोकार्पण समारोह में उपस्थितजनोें को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
       चिकित्सा राज्यमंत्री ने अस्पताल में फीता काटकर सोनाग्राफी कक्ष का उद्घाटन किया और सोनोग्राफी मशीन का संचालन आरंभ कर इसका लोकार्पण किया।
       इस अवसर पर आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्माजैसलमेर के जिला प्रमुख अब्दुला फकीरपोकरण विधायक शाले मोहम्मदसांकड़ा पंचायत समिति के प्रधान वहीदुल्ला मेहरपोकरण नगरपालिकाध्यक्ष छोटेश्वरी देवीपूर्व अध्यक्ष आनंदीलालसमाजसेवी पं. बलदेव जोशीमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहितगिरीश पारीक आदि अतिथियों के रूप में उपस्थित थे।
      जरूरतमन्दों की सेवा की ऎतिहासिक योजनाएं
       समारोह को संबोधित करते हुए चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओें की आम जन तक पहुंच को बेहतर बनाने और जरूरतमन्दों की सेवा के सरोेकारों भरी गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी और कहा कि इतिहास में पहली बार गरीबों और जरूरतमन्दों के लिए बुनियादी लोक सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इतनी सारी योजनाओं का सूत्रपात किया जा रहा है। उन्होंने इनका ग्राम्यांचलों में व्यापक प्रचार-प्रसार करने और इनका लाभ लोगों तक पहुंचाने का आह्वान किया।
       चिकित्सा राज्यमंत्री ने निःशुल्क दवा योजना का जिक्र किया और कहा कि आगामी सात अप्रेल से प्रदेश में जांचों का काम भी निःशुल्क होने लगेगा।
       उन्होंने पोकरण अस्पताल को 75 से बढ़ाकर एक सौ शैय्याओं वाला करने की बात कही और जानकारी दी कि अस्पताल से जुड़ी हुई जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा।
      चिकित्साकर्मियों की कमी जल्द पूरी होगी
       डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार चिकित्सा स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए दो महीने में 25 हजार पेरा मेडिकल स्टाफ भर्ती करने की कार्यवाही करने जा रही है। इनमें10-10 हजार पद एएनएम एवं जीएनएम के होंगे। जबकि पांच हजार पद सहयोगी स्टाफ से संबंधित होंगे। इस भर्ती के बाद राजस्थान में एक भी उप केन्द्र ऎसा नहीं होगा जहां एएनएम नहीं होगी। सभी रिक्त स्थानों की पूर्ति के प्रयास किए जा रहे हैं और ईलाज के अभाव में किसी को भीकहीं भी मरने नहीं दिया जाएगा। डॉक्टरों की कमी का दूर करने के लिए सरकार के सभी संभव प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने बताय कि जहां कहीं रिटायर्ड डॉक्टर उपलब्ध हैं उन्हेंं मासिक 60 हजार रुपए पारिश्रमिक पर लगाये जाने के आदेश हैं।
       उन्हाेंंने कहा कि राजस्थान में सरकार पीपीपी मॉडल के आधार पर आने वाले दो माह में 4-5 मेडिकल कॉलेज खोले जा रहे हैं।
      मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में साठ फीसदी गिरावट
       उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की जननी शिशु सुरक्षा योजना खूब कारगर सिद्ध हुई है और इस वजह से राज्य में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में साठ फीसदी की कमी आयी है। उन्होंने जानकारी  दी कि सरकार उन सभी गांवों में उप केन्द्रों की स्थापना करेगी जहां अभी नहीं हैं। इन उपकेन्द्रों के भवन निर्माण के लिए स्वीकृति के साथ ही पन्द्रह-पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। उन्होंने भ्रष्टाचार निवारण तथा बेटियों को बचाने के लिए पूरे मन से काम करने तथा स्वस्थ एवं निर्मल सोच के साथ आगे आने पर जोर दिया।
       इस अवसर पर पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने चिकित्सा राज्य मंत्री का स्वागत करते हुए पोकरण क्षेत्र में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्यादा से ज्यादा काम किए जाने की जरूरत बतायीं।
       जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को आम आदमी के लिए वरदान बताया जबकि प्रधान वहीदुल्ला मेहर एवं अन्य वक्ताओं ने सरकारी योजनाओं का पोकरण क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। संचालन रामेश्वर शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद गोपाल पुरोहित ने किया।