रविवार, 30 दिसंबर 2012

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

दुष्कर्म के आरोपियों को हो सकता है आजीवन कारावास

बाड़मेर। रावतसर के घोनरी नाडी गांव में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। थाने में दर्ज मामले में पुलिस ने नवीन कानून लैंगिग अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 5 (जी)/6 जोड़ी है। इसमें आजीवन कारावास का प्रावधान है।

पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी मनोहर पुत्र मालाराम निवासी कपूरड़ी व नरेन्द्र पुत्र काछबाराम निवासी खड़ीन को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। इधर, न्यायाधीश के समक्ष नाबालिग के बयान कलमबद्ध करवाए गए। मौके से फरार हुए तीसरे आरोपी सावलाराम को रविवार को गिरफ्तार कर लिया हें .अगले बहतर घंटो में पुलिस मामले का चालन न्यायलय में पेश करने जा रही हें 
 

बाड़मेर मोबाईल बना जान का दुश्मन

मोबाईल बना जान का दुश्मन


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक युवक को मोबाईल के कारण जान गंवानी पडी .हुआ युनकी युवक मनीष कुमार उम्र बीस वर्ष रविवार दोपहर पौने एक बजे शास्त्री नगर स्थित रेल पटरियों पर पैदल चल रहा था .युवाक मोबाईल से इअर फोन कानो में लगा कर गाने सुनता हुआ .पटरियों पर चल रहा था इसी दौरान गडरा से बाड़मेर के लिए रेल आ गयी ,रेल चालाक ने युवक को पटरियों पर देख हॉर्न भी दिए मगर गाने सुनाने में व्यस्त युवक को हॉर्न सुनाई नहीं दिया और रेल की चपेट में आ गया .बुरी तरह से घायल हुए युवक को राजकीय अस्पताल ले जाया गया .जन्हा बीच रास्ते उसने दम तोड़ दीया .--

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी गिरग्तार

बाड़मेर गेंग रेप का तीसरा आरोपी  गिरफ्तार  

बाड़मेर बाड़मेर जिले के घोनरी नाडी की सरहद में दो रोज पूर्व हुए गेंग रेप काण्ड के तीसरे आरोपी को रवीवार को गिरफ्तार कर लिया .पुलिस अधिशक राहुल बारहट ने बताया की रावतसर गाँव के समीप एक नाबालिग युवती के साथ दो रोज पूर्व हुए सामूहिक बलात्कार के तीसरे आरोपी को रविवार को गिराफ्तार कर लिया ,इससे पूर्व पुलिस ने काण्ड के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया था .पुलिस अधीक्षक ने बताया की तीसरा आरोपी गिरफ्तार हो जाने के बाद अब पुलिस बाहातर घंटो में आरोप पत्र न्यायलय में दाखिल कर देगी ,स्पेसल टीम से मामले की जांच पूर्ण कर ली हें .तीसरे आरोपी सावलाराम निवासी मोखाब को कल न्यायलय में पेश किया जाएगा ,इससे पूर्व दो आरोपियों नरेन्द्र सिंह और मनोहर लाल को रिमांड पर लिया हें ,उनसे पूछताछ चल रही हें

शनिवार, 29 दिसंबर 2012

बेनजीर हत्याकांड की जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक करने पर रोक

इस्लामाबाद : पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने से गृह मंत्री रहमान मलिक को रोक दिया है।
पाकिस्तान के उर्दू अखबार ‘डेली एक्सप्रेस’ ने सूत्रों के हवाले से कहा, ‘जरदारी ने बेनजीर की पांचवीं पुण्यतिथि पर गत गुरुवार को सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की केंद्रीय कार्यकारी समिति की आयोजित बैठक में मलिक को रिपोर्ट जारी करने से रोक दिया।’ अखबार ने कहा, ‘यह घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब जरदारी और मलिक के बीच मतभेद बढ़े हुए हैं।’

जरदारी ने मलिक को निर्देश जारी किये कि वह पीपीपी की ओर से सिंध के गढ़ी खुदा बख्श स्थित भुट्टो परिवार के पारिवारिक कब्रगाह के बाहर आयोजित रैली से कुछ घंटा पहले रिपोर्ट को जारी नहीं करें। मलिक ने इससे पहले मीडिया को रिपोर्ट जारी करने के अपने इरादे से अवगत कराया था।

तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना



तस्वीरे ......सिंगापुर से लड़की का शव रवाना


दामिनी का शव सिंगापूर से भारत के लिए