शुक्रवार, 30 नवंबर 2012

फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित


फिल्म फेस्टिवल की दूसरी सूची के लिए 67 फिल्में चयनित 
30 जनवरी से आयोजित होगा पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' 
फेस्टिवल में शामिल होगी दुनिया की विभिन्न भाषाओं की 200 फिल्में

----------------------------------

जयपुर, 30 नवम्बर। जयपुर में अगामी जनवरी में आयोजित होने जा रहे पांच दिवसीय 'जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल' में शामिल होने वाली फिल्मों की दूसरी सूची शुक्रवार को जारी की गई। 30 जनवरी से शुरू हो रहे इस फेस्टिवल में प्रिव्यू कमेटी मेम्बर्स की ओर से चयनित इस सूची में दुनिया भर की अलगअलग भाषाओं की फिल्में शामिल की गई हैं।




जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि फेस्टिवल के लिए नॉमिनेट की गई फिल्मों की दूसरी सूची में 67 फिल्मों का चयन किया गया है। इनमें 28 शॉर्ट, 7 डॉक्यमेंट्री और 15 एनिमेशन और 16 फीचर फिल्में हैं। फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की अंतिम सूची दिसम्बर अंत में जारी की जाएगी।



दूसरी सूची जारी होने के बाद फेस्टिवल में स्क्रीनिंग की जाने वाली फिल्मों की संख्या अब तक 187 पहुंच चुकी है, जिनमें से 125 फिल्में विदेशी कैटेगरी में और 62 भारतीय भाषाओं की फिल्में है। खास बात यह है कि दुनियाभर से इस फेस्टिवल में 90 देशों की विभिन्न भाषाओं की 1368 फिल्में नॉमिनेशन के लिए आई हैं, वहीं पिछले बार 70 देशों से 913 फिल्मों की एंट्री हुई थी।




दूसरी सूची में स्विटजरलैंड, नेपाल, जर्मनी, ब्राजील, इरिट्रिया, श्रीलंका, इजरायल, हॉन्ड्ररस, यूएसए, सीरिया, अल्वेनिया, बुल्गारिया, तुर्किस्तान, मैक्सिको, ईरान, जापान, रसिया, कनाड़ा आदि देशों की फिल्मों का चयन हुआ है। फेस्टिवल के तहत इन फिल्मों की स्क्रीनिंग गोलछा सिनेमा, चैम्बर भवन और गोलछा टेड सेंटर समेत शहर के अन्य स्थानों पर की जाएगी।




जयपुर के सिने प्रेमियों को वर्ल्ड क्लास सिनेमा का एक्सपीरियंस हो, इसका विशोष ध्यान रखा गया है। दुनियाभर की अलगअलग भाषाओं में आई फिल्मों के सबटाइटल इंग्लिश में हैं। फेस्टिवल में 40 फिल्मों का चयन सबटाइटल नहीं होने की वजह से रद्ध किया गया है।




उद्धेश्यपूर्ण सिनेमा समाज को एक नई धारा देने का काम करता है। इस सोच के साथ जिफ में इस तरह की फिल्मों को प्रमुखता से शामिल किया गया है, जो भावनात्मक, सामाजिक, घरेलू, राजनीतिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर बनी हैं।




इसमें भाग लेने के लिए फॉरेन सिनेमा के अलावा साउथ इंडियन फिल्म मेकर्स का भी अच्छा रेस्पाँस मिल रहा है।




सभी चयनित 67 फिल्मों की सूची साथ में संलग्न की जा रही है।

दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद

इलाहाबाद. इलाहाबाद की एक अदालत ने आज नरपिशाच राजा कलंदर और उसके साले बछराज को उम्रकैद की सजा सुनाई है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का आर्थिक दंड भी लगा है। कोर्ट ने उसे पत्रकार धीरेंद्र सिंह समेत कई लोगों की हत्या का दोषी करार देते हुए इसे रेयरेस्ट ऑफ दी रेयर केस माना था। उसके खिलाफ यह केस करीब 12 साल से चल रहा था।
दिमाग का सूप पीने वाले आदमखोर को मिली उम्रकैद
बताते चलें कि पत्रकार की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। उसकी लाश के टुकड़े कर उन्हें जंगल और नदी में फेंक दिया गया था। इस अपराध को अंजाम देने वाले राजा कलंदर की असलियत 2000 में लोगों के सामने आई, जब उसने एक पत्रकार की हत्या की थी। पत्रकार के घरवालों ने हत्या का संदेह जताया। पुलिस जांच के दौरान तत्कालीन जिला पंचायत सदस्य फूलन देवी के घर पहुंची। वहां से धीरेंद्र सिंह का सामान मिला था। राजा कलंदर फूलन का पति है, उसने पुलिस के सामने गुनाह कबूल कर लिया।

राजा कलंदर के बारे में कहा जाता है कि उसे जो भी शख्स नापसंद होता था, उसे वह अपने फार्म हाउस या आस-पास की जगहों पर बुलाकर बेरहमी से क़त्ल कर देता था। लाश के टुकड़े-टुकड़े कर उसके कुछ हिस्से को फार्म हाउस में छिपा देता था। बाकी मध्य प्रदेश और यूपी के जंगलों, नदियों में फेंक देता था। इतना बेरहम था कि उसने कई लोगों को मारने के बाद उनकी खोपड़ी का मांस भी भूनकर खाया था। दिमाग को उबाल कर सूप पीता था। क़त्ल करने वाले लोगों की खोपड़ियों को वह फ़ार्म हाउस के एक पेड़ पर टांग देता था।

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

शराब कारोबारी को गोलियों से भूना

झालावाड़। झालावाड़ जिले के कोतवाली थाना इलाके में गुरूवार देर रात कुछ बदमाशों ने शराब के एक ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। उसपर तीन गोलियां चलाई गई,इनमें से दो उनके शरीर में लगी और उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार पैतालीस वष्ाीüय मृतक सत्यरानायण चौधरी झालरापाटन क्षेत्र में स्थित महात्मा गांधी कॉलोनी में रहते थे। गुरूवार देर रात मास्टर कॉलोनी के पास ही अपने किसी परिचित के यहां शादी से शामिल होकर चौधरी देर रात करीब साढ़े बारह बजे घर लौट रहे थे। खुद ही स्कोर्पियो चला रहे चौधरी को अचानक कॉलोनी के बाहर कुछ बदमाशों ने रोक लिया और कुछ समझने से पहले ही गोलियों से भून दिया।

पुलिस के अनुसार चौधरी पर तीन गोलियां चलाई गई। दो गोली चौधरी को लगी और तीसरी गोली स्कोर्पियो में जा धंसी। पुलिस ने शुक्रवार सुबह बजे तक नाकाबंदी करवाई लेकिन हत्यारों का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस के अनुसार चौधरी के झालावाड़ में ही शराब के कुछ ठेके थे। झालावाड़ जिले में ही एक पैट्रोल पंप और परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मिलकर टोल टैक्स का भी काम था।

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

डकैत बना पुलिसवाले का दामाद!

बाह/आगरा। भरतपुर की सेवर जेल में पिछले दिनों फिल्मी अंदाज में हुई शादी चर्चा का विष्ाय बनी हुई है। यहां एक कुख्यात डाकू ने पुलिसवाले की बेटी से पुलिस अभिरक्षा में शादी रचाई।

जानकारी के अनुसार आगरा,मथुरा,उत्तर प्रदेश सहित मध्यप्रदेश और राजस्थान पुलिस की नाक में दम करने वाले डाकू शिवदत्त देवोत्थान एकादशी को भरतपुर की सेवर जेल से शादी रचाने आया था। उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

सूत्रों के अनुसार शिवदत्त को वर्ष 2009 में दिल्ली के पुराना तुगलकाबाद क्षेत्र में संगम बिहार पुलिस ने फिरौती की रकम वसूलते समय गिरफ्तार किया था। तब भरतपुर की सेवर जेल में बंद शिवदत्त के साथी ने राजाखेड़ा के सिपाही रूप सिंह की बेटी मोना का अपहरण कर लिया था। बताते हैं कि शिवदत्त के दखल के बाद ही उसकी बरामदगी हुई थी।

इसके बाद शिवदत्त के साथ मोना का रिश्ता तय हो गया। देवोत्थान एकादशी के दिन शिवदत्त को शादी के लिए जेल से राजाखेड़ा लाया गया। यहां शादी का मंडप सजा और पुलिस अभिरक्षा के बीच दोनों ने सात फेरे लिए। राजाखेड़ा के पुलिस अधिकारी ताराचंद्र ने इस घटना की जानकारी से इनकार किया है।

आपराधिक इतिहास
वर्ष 2005 में शिवदत्त ने दिहौली क्षेत्र में हत्या,खेरागढ़ में डकैती,वर्ष 2006 में मुरैना के सिविल लाइन क्षेत्र में अपहरण,राजाखेड़ा से अपहरण,हत्या,बलात्कार। वर्ष 2007 में सिकंदरा से अपहरण में पुलिस ने गिरफ्तार किया। तब से सेवर जेल में बंद शिवदत्त 18 जून, 2009 में पैरोल पर छूटकर चंबल के बीहड़ में पहुंच गया। दिल्ली में गिरफ्तारी के बाद फिर से जेल में बंद है।

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"

"हिम्मत है तो पटेल को उतारो"
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को चुनौती दी है कि अगर हिम्मत है तो सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे। मोदी ने शुक्रवार को मणिनगर विधानसभा सीट से पर्चा भरने के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

मोदी ने अपने खिलाफ निलंबित आईपीएस संजीव भट्ट की पत्नी श्वेता भट्ट को खड़ा करने के लिए भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। गौरतलब है कि श्वेता भट्ट कांग्रेस की टिकट पर मणिनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगी।

मोदी ने कांग्रेस के एड अभियान की आलोचना करते हुए कहा कि विज्ञापनों पर करोड़ों रूपए खर्च करने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फर्जी विज्ञापनों के लिए कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए।

इस बीच भाजपा ने भी श्वेता भट्ट को मोदी के सामने खड़ा करने को लेकर कांग्रेस की आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा कि श्वेता भट्ट को मोदी के खिलाफ उतारने से कांग्रेस की पोल खुल गई है।

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

एक्ट्रेस ने कहा,मेरे लिए मर्द टिशू पेपर

चेन्नई। पुरूषों के बारे में दिए गए विवादित बयान को लेकर मशहूर तमिल ऎक्ट्रेस सोना हेडन को कोर्ट ने गुरूवार को समन जारी किया है। हेडन ने एक तमिल मैगजीन को दिए साक्षात्कार के दौरान पुरूषों की तुलना टिशू पेपर से की थी। इतना ही नहीं वे बोलीं कि मै सैक्स के लिए उनका इस्तेमाल करती हूं,यूज करने के बाद फेंक देती हूं।

हेडन ने भारतीय परंपराओं की अनदेखी करते हुए ये भी कहा कि मैं शादी में विश्वास नहीं करती, मर्दों के साथ रहना सबसे बड़ी बेवकूफी है।

हेडन के इस बयान के बाद पुरूषों के हित के लिए संघर्षरत एक संस्था ने मंगलवार को वेल्लूर कोर्ट में यह कहते हुए अपील की कि हेडन के इस बयान से पुरूषों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हेडन को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। इतना ही नहीं बल्कि संस्था ने हेडन के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की इजाजत भी चाही है। कोर्ट ने हेडन के खिलाफ गुरूवार को समन जारी किया है।

मामला बढ़ता देख हेडन ने साक्षात्कार के दौरान दिए बयानों से किनारा कर लिया लेकिन विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है।
पूर्व पीएम गुजराल का निधन

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल का शुक्रवार अपराह्न बाद निधन हो गया। वे लम्बे समय से बीमार थे। 19 नवम्बर से गुडगांव के एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। फेंफड़ों में संक्रमण के कारण उनकी हालत बिगड़ती गई। अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। डा. नरेश त्रेहन के नेतृत्व में डाक्टरों की एक टीम गुजराल के उपचार में जुटी थी।

बाड़मेर खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला


खड़े ट्रक में घुसी कार, युवक का शव मिला

बाड़मेर बायतु से दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-112 पर बिना नंबर की कार खड़े ट्रक के पीछे से घुस गई। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर एक युवक का शव मिला है। एएसआई गोमाराम ने बताया कि गुरुवार रात करीब नौ बजे हाईवे पर एक कार के खड़े ट्रक के पीछे घुसने की जानकारी मिली थी। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को कार की पीछे वाली सीट पर चौहटन के नोहरों की नाडी बिसारनिया निवासी मानाराम (17) पुत्र करना राम मृत अवस्था में मिला । जांच में पुलिस को युवक के पास से राशन कार्ड की प्रति मिली है। इसके आधार पर पुलिस ने मृत युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी है। वहीं घटना के बाद ट्रक व कार के चालक फरार हो गए।

बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर


बाड़मेर कोहरा छाया, अब बढ़ा ठंड का असर




बाड़मेर. कलेक्ट्रेट से जैसलमेर बाइपास की ओर जाने वाले मार्ग से सुबह आठ बजे लिया गया कोहरे का दृश्य।

बाड़मेर. तापमान में हो रहे उतार-चढ़ाव के साथ ही गुरुवार को तापमान में जहां एक ओर मामूली बढ़ोतरी हुई, वहीं दूसरी ओर अलसुबह कोहरा छाए रहने से मौसम ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कोहरा छाए रहने व सर्द हवा से ठंड का असर ज्यादा रहा। ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। दोपहर में धूप निकलने के बाद ऊनी वस्त्र पहन कर लोगों ने घर से बाहर निकलने का साहस किया। जिले के आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी कोहरा छाए रहने से ठंड का असर ज्यादा रहा।


ठंड से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। ठंड बढऩे के साथ ही बाजार में ऊनी वस्त्रों की खरीदारी में भी तेजी आने लगी है। बुधवार को अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं गुरुवार को अधिकतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस रहा तथा न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया। तापमान में मामूली बढ़ोतरी के बावजूद सुबह कोहरा छाए रहने से ठंड का असर तेज रहा। मौसम में हो रहे बदलाव के साथ ही मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी इजाफा होने लगा है। जिले के दूरदराज क्षेत्र के गांवों व ढाणियों में इन दिनों ठंड का असर ज्यादा है। खुले क्षेत्रों में सर्दी का असर बढऩे से सूर्यास्त के बाद से ही क्षेत्र में सन्नाटा पसरा रहता है।