गुरुवार, 31 मई 2012

मंगनियार लोक गायकी का मसीहा गाजी खान 

मंगनियार लोक गायकी का मसीहा गाजी खान 

नीम्बुड़ा नीम्बुड़ा गाजी खान  


लोक गायकों में गाजी खान नें मांगणियार शैली की गायकी को नया स्वरुप गाजी खान ने प्रदान किया।नये लोक गीतों की सरंचना और उसे मांगणियार शैली में ढ़लना गाजी खान को बखूबी आता था।अपनी माता  पिता को अपना गुरु मानने वाले गाजी ने गायकी की शिक्षा अपनी माता से ली,उनकी माता बहुत अच्छी गायक थी।गाजी के पिता परम्परागत लोक गायक थै।संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम का लोक प्रिय गीत नीम्बुड़ा नीम्बुड़ा ने लोक प्रियता के नये आयाम छुए।इस लोक गीत के रचयिता गाजी खान ही थै।जिसे चोरी से भंसाली ने अपनी फिल्म में इस्तेमाल किया।गाजी खान ने बाद में भंसाली पर आरोप भी लगाए थे।गाजी खान की गायकी वरदान हैं।गाजी के दल में उनके बड़े भाई हाकिम खान जो बेहतरीन कमायचा वादक हैं,खड़ताल वादक देउ खान,ढ़ोलक पर कुटला खान संगत करते हैं।गाजी कई देशो में लोक गायकी का परचम फहरा चुके हैं।वहीं गुलजार की बहुचर्चित फिल्म लेकिन में गाजी खान लोक गीतों के स्वर बिखेर चुके है।गाजी का गाया कानूड़ा लोक गीत ने देशविदेशों में धूम मचा चुका हैं।कानूड़ा में भगवान कृश्ण के जन्म से लेकर सम्पूर्ण जीवन की गाथा हैं,जिसको गाजी ने लोक गायकी में बेहद सुरीले अन्दाज में गाया हैं। 

दादा का पोता भी बना दादा

jaipurबाड़मेर। जीवन के 104 बसंत देख चुके हाजी अब्दुल गनी खां का पोता हाजी रमजान खां भी दादा बन गया है। रमजान उसके पिता हाजी अब्दुल गफूर कहते हैं कि यह खुदा की नेमत है। अल्लाह का लाख-लाख शुक्र है कि वह हमारे कुनबे पर इस कदर मेहरबान है। 

बाड़मेर शहर के तेलियों का वास (वीर दुर्गादास मार्ग) में रहने वाले हाजी अब्दुल गनी खां के कुनबे में तीन दिन पहले बिटिया के रूप में आई नए मेहमान के जन्म पर मिठाइयां बंटी और खुदा का शुक्राना किया गया। नए मेहमान का नाम आमना खातून रखा गया है। आमना के पिता 22 वर्षीय सलीम ने अभी तक अपनी पुत्री का ठीक से दीदार भी नहीं किया। परिवार में दादा, परदादा, दादियां, परदादियां, बुआएं, नाना, नानियां इतने हैं कि सलीम की बारी ही नहीं आती। फिर उसे सबके सामने अपनी बिटिया का दीदार करने में संकोच भी होता है।


पीढ़ी दर पीढ़ी परिवार


हाजी अब्दुल गनीखां (104) के पुत्र हाजी अब्दुल गफूर की उम्र 70 वष्ाü है। गफूर का पुत्र रमजान खां 42 का और रमजान का पुत्र सलीम 22 बारावफात का गवाह है। सलीम की पुत्री आमना तीन दिन की हो गई है। हाजी अब्दुल गनीखां के परिवार में कुल मिलाकर 120 से भी अघिक सदस्य हैं। चालीस वर्ष से अघिक उम्र के सदस्य हज कर चुके हैं और पूरा परिवार स्वस्थ व खुशहाल है।


दूध, दही व बाजरे की रोटी


परिवार के मुखिया हाजी अब्दुल गनी खां के दीर्घायु व स्वस्थ होने का एक ही राज है कि वे नशा नहीं करते। पूरे परिवार मे कोई चाय तक नहीं पीता। इस उम्र में भी गनी मस्जिद जाकर दिन में पांच बार नमाज अदा करते हैं और दूध, दही और बाजरे की रोटी खाते हैं। परिवार के अन्य सदस्य उनका अनुकरण करते हैं। मुस्लिम समाज के पूर्व सदर अशरफ अली कहते हैं कि यह परिवार वाकई खुशनसीब है और समाज के कामकाज में भी इनकी अग्रणी भूमिका रहती है। शायद इसी वजह से खुदा इतना मेहरबान है।

10 वीं में लड़के आगे,जोधपुर के अंकुर अव्वल मेरिट लिस्ट

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष गर्ग ने गुरूवार को 10 वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया। 10 वीं में लड़कों का परीक्षा परिणाम लड़कियों के मुकाबले ज्यादा रहा। कुल परीक्षा परिणाम 63.36 फीसदी रहा है। लड़कों का परिणाम 64.42 फीसदी जबकि लड़कियों का 63.99 फीसदी रहा। 10th result 
जोधपुर के अंकुर पूनिया मेरिट में पहले स्थान पर रहे हैं। उनको कुल 98.17 फीसदी अंक मिले। अजमेर के विजय नगर के अभिषेक शर्मा दूसरे स्थान पर रहे। इन्होंने 97.67 फीसदी अंक हासिल किए हैं। तीसरे स्थान पर नागौर जिले के डेगाना कस्बे के अनिल बेड़ा ने कब्जा जमाया है। उन्होंने कुल 97.17फीसदी अंक हासिल किए। 10 वीं की परीक्षा में कुल पौने दस लाख छात्र-छात्राएं बैठे थे।

मेरिट लिस्ट
1.अंकुर पूनिया-जोधपुर
2.अभिषेक शर्मा-अजमेर
3.अनिल बेड़ा-नागौर
4.नीलेश वैष्णव-जोधपुर
5.आयुष जोशी-सूरतगढ़
6.आशुतोष पारीक-बीकानेर
7.राहुल सिंह राठौड़-जयपुर
8.विशाल अग्रवाल-जयपुर
गुंजन सैनी-झुंझुनू
स्वाति धबाई-नाथद्वारा
9.प्रेक्षा गोयल-बारां
10.शिवरतन तिवारी-बीकानेर
अरूणा पटेल-जोधपुर
गौरव अग्रवाल-निवाई
चंद्रिका-सीकर

बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के विन्हिन्न थानों में बीते चौबीस घंटो में लगभग आधा दर्जन मामले दर्ज कर अनुसन्धान आरम्भ किया हें पुलिस कप्तान राहुल बारहट ने बताया की प्रार्थी श्री पिराराम पुत्र गोरधनराम नि. आलपुरा ने मुलजिम कालुराम पुत्र अणदाराम नायक निवासी 
चुरू के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक नम्बर आरजे 27 जीए 6155 को
तेजगति व लापरवाही से चलाकर गाड़ी नम्बर आरजे 04 जीए 5589 के टक्कर मारना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
2. प्रार्थी श्री विरमाराम पुत्र चोखाराम नि. काधी की ़ाणी ने मुलजिम ट्रक नम्बर आरजे 04 जी 1049
के चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा ट्रक को तेजगति व लापरवाही से
चलाकर स्कार्पियों के टक्कर मारना जिससे स्कार्पियों में सवार पे्रमाराम की मृत्यु होना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान
किया जा रहा है।
3. प्रार्थी श्री गेनाराम पुत्र सोनाराम सुथार नि. सुथारों का पार ने मुलजिम भंवरलाल पुत्र निम्बाराम
सुथार नि. सुथारों का पार के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के
रहवासी झुपे में आग लगाना जिससे झुपे में रखा घरेलु सामान जलकर राख हो जाना वगेरा पर
मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गड़रारोड़ पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया
जा रहा है।
4. प्रार्थी श्री हरीसिंह यादव आयुक्त नगरपालिका बाड़मेर ने मुलजिम रामकिशोर महेश्वरी वगेरा के
विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा महावीर नगर की आवासीय कॉलोनी की
पत्रावलियां धोखे से गायब करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर
मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
5. प्रार्थी श्री महेन्द्र यादव पुत्र पुरूषोतम यादव नि. सिणधरी रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम मानाराम जाट
वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भाई के साथ मारपीट
कर अपहरण करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज
किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

डॉक्टर ने फेसबुक पर डाला दोस्त का अश्लील वीडियो

जयपुर.एसएमएस मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर का पासवर्ड हैक कर फेसबुक पर अभद्र भाषा व अश्लील वीडियो अपलोड करने वाला भी मेडिकल कॉलेज का डॉक्टर निकला।   मोतीडूंगरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। थानाप्रभारी दीपक खंडेलवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विपिन कुमार चौहान (27) मूल रुप से बिजनौर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह न्यू सांगानेर रोड पर रहता है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री लेने के बाद विपिन यहीं से माइक्रोबायोलोजी विभाग से पीएच.डी. कर रहा है।यह थी वारदात: आरोपी विपिन ने करीब दो माह पहले एसएमएस मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी विभाग में कार्यरत डॉक्टर योगेंद्र तिवाड़ी की फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड हैक कर लिया। इसके बाद विपिन ने योगेंद्र के फेसबुक पर अभद्र भाषा व गलत मैसेज अपलोड कर दिए। मामले का पता चलने पर टोंक फाटक बैंक कॉलोनी निवासी योगेंद्र तिवाड़ी ने गत 16 अप्रैल को मोतीडूंगरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामले की जांच उपनिरीक्षक भारत सिंह को सौंपी गई थी। पुलिस ने पड़ताल कर विपिन को गिरफ्तार कर लिया।