बुधवार, 29 फ़रवरी 2012

पहले पत्नी और अब पंचायत के कहर से तड़प उठा पति!

अपर न्यायिक मजिस्ट्रेट सं 2 जोधपुर महानगर में पारिवारिक झगड़े का जातीय पंचायत द्वारा गैर कानूनी ढंग से निस्तारण करने के मामले में 40 से अधिक पंचों के खिलाफ इस्तगासा दायर हुआ है। प्रतापनगर पुलिस थाने को जांच के आदेश दिए हैं।
 

अंबेडकर पार्क के डूंगरमल चौहान ने बाड़मेर के गोविंदराम सहित 44 लोगों के विरुद्ध इस्तगासा दायर किया। इसमें बताया कि उसकी शादी गोविंदराम की पुत्री से करीब आठ वर्ष पूर्व हुई। उसने लड़की को जन्म दिया। डिलीवरी के लिए पीहर जाने के बाद वह वापस नहीं लौटी।

बाद में पंचों ने उस पर 31 हजार रुपए का जुर्माना वसूला व पत्नी से छुट पल्ला लिखवाते हुए किसी अन्य विवाहित व्यक्ति से उसकी शादी करवा दी। प्रार्थी की बेटी भी वापस नहीं दी। जब उसने वकील से नोटिस भिजवाया तो पंचों ने 10 लाख रु. का जुर्माना लगा दिया। पर जातीय पंचों ने प्रार्थी पर 10 लाख रुपए का जुर्माना लगा दिया व कई तरह की धमकियां देने लगे।

इंद्रा थी भंवरी सेक्‍स सीडी की असली किरदार!

पूरे छह माह के इंतजार के बाद आखिरकार भंवरी के अपहरण व हत्या मामले में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी। भंवरी और पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा की अश्लील सीडी के पीछे राजनीतिक साजिश थी। इस पूरे मामले की मास्टरमाइंड इंद्रा विश्नोई थी। उसने लूणी से विधायक अपने भाई मलखान सिंह को मंत्री बनवाने के लिए यह साजिश रची थी। गौरतलब है कि 1 सितंबर को भंवरी गायब हुई थी और ठीक छह माह बाद कोर्ट में दूसरी चार्जशीट पेश की गई है।

भंवरी के अपहरण और हत्या मामले की भारी-भरकम चार्जशीट बुधवार को लंच के बाद कोर्ट में पेश की गई। सीबीआई ने करीब एक लाख पन्नों में चार्जशीट के 20 सेट तैयार किए हैं जिनमें से 16 कॉपियां आरोपियों को दी जाएंगी।
सीबीआई ने अपनी चार्जशीट के लगभग 97 पेजों में सभी आरोपियों पर आरोप लगाए हैं तथा करीब चार हजार पेज में उनसे संबंधित साक्ष्यों के दस्तावेज संलग्न किए हैं।
कुल 16 आरोपी, 17 वां फरार:
1 सितंबर को बिलाड़ा से अपहृत भंवरी के अपहरण और हत्या मामले में मदेरणा, मलखानसिंह समेत 16 आरोपी जेल में है । ये आरोपी सोहनलाल, शहाबुद्दीन, बलदेव, सहीराम, परसराम, अमरचंद, उमेशाराम, रेशमाराम, पुखराज, दिनेश, विशनाराम, ओमप्रकाश, कैलाश और अशोक हैं। इसमें इंद्रा विश्नोई अभी पकड़ में नहीं

जैसलमेर नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली


नकबजनो की बडी गैंग का पर्दाफाश, राजस्थान में दर्जनों जगह चोरियॉ करनी कबूली 


लाखो का चोरी किया हुआ सामान मिलने की सम्भावना 


जैसलमेर हाल ही में पुलिस थाना नाचना के हल्खा क्षैत्र में गत दिनांक 25.01.2012 की रात्रि को कस्बा नाचना में दुकानों के ताले तोड़कर नकबजनी की वरदात को अंजाम देने पर ममता बिश्नोई, पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशानुसार चलाये जा रहे चोरी व नकबजनी , रोकथाम अभियान तहत उक्त चोरी एवं अन्य चोरियो को खोलने के कडे निर्देश दिये गये तथा जिले के सम्पूर्ण वृताधिकारियो/थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में नाकबंदी करने के भी हिदायते दी गई तथा पुलिस द्वारा टीमो का गठन किया गया एवं जिले एवं अन्य जगहो पर भेजा गया पुलिस की कठी मेहनत एवं हर कदम को समझदारी से रखने पर नाचना में हुई चोरी के सुराग मिलने लगे ओर आज तब पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी जब उक्त नकबजनी में शामिल चोर नैनाराम पुत्र शिवनाथराम जाति जाट निवासी कुशलावा थाना लोहावट जिला जोधपुर व पप्पुराम उर्फ पपिया पुत्र जेताराम जाट निवासी नवातला पुलिस थाना मण्डली जिला बाड़मेर को आज दिंनाक 29.02.2012 को गौतम डोटासरा पुलिस उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नाचना मय हैड कानि मगाराम ,कानि0 सुरेश कुमार ,कानि. हनुमानाराम , कानि. बनवारीलाल ,कानि. फरसाराम द्वारा गिरफतार किया गया तथा पुछताछ की गई तो उन्होने अपने एक साथी का नाम ओर बताया जो नकबजन पवन कुमार चौधरी निवासी गंगानगर को प्रोडक्शन वांरट सब जैल सोजत सिटी जिला पाली से प्राप्त कर आज न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया गया है। उक्त मुल्जिम आले दर्जे के नकबजन है। जिन्होनें बीकानेर जिले व जोधपुर संभाग में दर्जनों नकबजनियों की बारदात कबूल की गई है। उक्त मुलजिमो को पकडने से पुलिस को बडी काम्याबी हाथ लगी इनसे पूछताछ के दौराने जैसलमेर जिले की और कई नकबजनियॉ खुलने की संभावना है तथा अब तक जितनी भी पुछताछ की गई जिसमें उन्होने काफी चोरियों को कबूला है, जिसमें से निम्न वारदाते नकबजनो द्वारा कबूल कि गई है तथा ओर आगे पुछताछ जारी है । 


पवन व उसके अन्य साथियों द्वारा की गई वारदात :- 


1.पवन चौधरी की गैगं द्वारा लूणकरणकर में एटीएम तौड़ा । 
2.पवन गैंग ने सिरोही घाट में एक ट्रर्बो के ड्राईवर से 40हजार रूपये लूटे गये। 
3.पवन गैंग ने जोधपुर में 12 वी रोड़ मेंले में अपने साथियों के साथ चैन स्नेचिंग की वारदात की गई । 
4.पवन गैंग ने जिला अजमेंर के किशनग कस्बा में टेडर्स नामक दुकान के ताले तोड़कर रूपये चोरी किया गया । 
पवन कुमार , नैनाराम व पपिया के साथ रहकर निम्न वारदात की गई :- 


5.नैनाराम व पवन गेग ने अपने साथियों के साथ मिलकर बज्जू में दुकान के ताले तोड़े । 
6.नैनाराम ,पपिया व पवन द्वारा आज से करीब 25 दिन पूर्व देशनोक में करणी माता मंदिर के पास सुनार की दुकान के ताले तोड़े । 
7.नैनाराम , पपिया ,अर्जून व पवन के द्वारा लूणकरनसर में दो दुकानों , एक कबाड़ी , व टांसफोर्ट कंपनी के ताले तोड़े । वहां से दो ाई हजार रूपये मिले । 
8.दिनाकं 25.01.2012 को नैनाराम पपिया , व पवन द्वारा लूणकरनसर से रवाना होकर बीकानेर आये । बाद में बस से रवाना होकर मोहनग आ गये तथा मोहनग से खाना खाकर नाचना फांटा उतरकर नाचना में जाकर रात्रि को 56 दुकानों के ताले तोड़े उसमें से एक मोबाईल , कुछ रूपये मिले । 
9.नैनाराम महिपाल , पपिया , पवन , अर्जून सभी साथ में रहकर पिपाड़ ाहर में 56 दुकानों के ताले तोड़े में थै। 
10.नैनाराम , महिपाल , पपिया , व पवन अर्जून द्वारा बालेसर सुनार की दुकान तोड़ी वहां से चांदी मिली । 
11.पवन ,नैनाराम , पपिया की गैग ने ोरग के पास एक गांव में मोबाईल दुकान तोड़ी वहां से दो मोबाईल लिये गये। 
12. पवन व पपिया व अन्य साथियों द्वारा हाथीतला बाड़मेर में दुकान के ताले तोड़े । 
इसके अन्य चोरियो को खोलने भी पुलिस हरसम्भव प्रयास कर रही है तथा जनता को विश्वास दिलाती है कि जल्द से जल्द सभी चोरियो को खोलकर मुलजिमो को पुलिस सलाखो के पिछे ला खडा करेगी। 


पुलिस थाना मोहनग में 02 एवं पुलिस थाना सांगड में 01 स्थाई वारंटी गिरफतार 
पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर जैसलमेर में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ/भगौडो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना मोहनग के हल्खा क्षैत्र में हैड कानि. लक्ष्मणराम मय जाब्ता द्वारा कटकूखॉ उर्फ जेतमाल पुत्र कालूखॉ मुसलमान एवं अलीखॉ पुत्र सच्चेखॉ सर्वे नि0 13 एमजीडी मण्डाई, जैसलमेर को गत 2008 फरार को कल दिनांक 28.02.2012 को मण्डाउ से गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट जैसलमेर में पेश किया गया। तथा 
पुलिस थाना सांगड के हल्खा क्षैत्र में प्रोबे आपीएस सुनिल कुमार मय जाब्ता द्वारा गॉव बरियारा सरहद से गिरधरसिंह पुत्र दीपसिंह जाति राजपुत नि0 बलाई पुथा शिव बाडमेर को गिरफतार कर एमजेएम कोर्ट में पेश किया गया। 


पुलिस एवं प्रशासन द्वारा स्थानिय जेलो का आकस्मिक निरीक्षण 


गृह विभाग के आदेशानुसार जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जैसलमेर के निर्देशानुसार जेलो में कैदियों द्वारा जैलो में अवैध रूप से मोबाईलो का उपयोग कर आपराधिक गतिविधियो को अंजाम देने की घटनाओ को देखते हुऐ आज दिनांक 29.02.2012 को जैसलमेर शहर के हल्खा क्षेत्र में आने वाली जेल बडाबाग रोड पुलिस/प्रशासन द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन अधिकारी श्री गणपतलाल अति0 पुलिस अधीक्षक, श्री रमेश जेन्थ एसडीएम जैसलमेर, श्री सरदारदान सीआईडी जैसलमेर, श्री विरेन्द्रसिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा मय जिला विशेष शाखा के द्वारा एचएचएमडी का उपयोग कर कैदियो के सामान एवं कैदियो को गहनता से चैक किया गया। इसी प्रकार उधर पोकरण हल्खा क्षैत्र में जेल को एसडीएम पोकरण एवं वृताधिकारी पोकरण द्वारा चैक किया गया तथा दोनो जेलो में सभी को कठोर निर्देश दिये गये कि कोई भी कैदी मोबाईल एवं अन्य किसी सामान का उपयोग न करे जिससे को अपराधिक गतिविधि हो सके। 

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2012

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

मासूमों के सामने पत्नी को मार डाला

उदयपुर। समीपवर्ती कैलाशपुरी मार्ग स्थित झालों का गुड़ा गांव में चरित्र संदेह के चलते पति ने दो मासूम बच्चों के सामने ही पत्नी की हत्या कर दी। इतना ही नहीं, साक्ष्य साफ कर पति रातभर बच्चों के साथ उसी कमरे में सोया रहा जहां शव पड़ा था। इस खौफनाक रात को आंखों में गुजारने के बाद सोमवार सुबह जब मासूमों ने पिता के खिलाफ मुंह खोला तो ग्रामीणों व पुलिस के रौंगटे खड़े हो गए।

पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि पीका गमेती ने रात करीब 11 बजे पत्नी धापूड़ी गमेती (30) के साथ झगड़ा करते हुए लाठी से मारपीट की। सिर में गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटनाक्रम के दौरान उसका पुत्र शंकर (12) व पुत्री केसी (11) डर के मारे घर में दुबके रहे।

ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार


ऐ टी एम् लूट के आरोपी गिरफ्तार 



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने सिवाना के पारलू इलाके में ऐ टी एम्  लूट में लिप्त गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ़्तार किया हैं ! इन लोगो ने ATM को उखाड़ कर लूट कि वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद पुलिस कि विशेष टीमो का गठन कर इस मामले कि गहन पड़ताल कि गई तो इस मामले में कुछ लोगो पर संदेह गहराया इस पर पुलिस कि टीम द्वारा इनकी रेकी कि गई तो इस इलाके के लक्ष्मण कुम्हार पर पुलिस का संदेह गहराया पुलिस ने इस मामले में लक्षमण और उसके चार अन्य साथियो कि कार्यप्रणाली पर संदेह गहराने पर उनको हिरासत में ले कर पूछताछ कि तो सारे राज़ सामने खुल गए ! इन्होने तैवीस दिसम्बर कि रात पारलू से ATM उखाड़ा और उसमे रखे करीब दस लाख रुपए आपस में बाट लिए ! यही नहीं इस मामले में पुलिस महानिदेशक हरीश मीणा ने बेहतरीन कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को इनाम कि घोषणा भी कि हैं ! 
ये हैं गिरोह में ...
पुलिस ने इस मामले में लक्षमण पुत्र हरजीराम कुम्हार निवासी बगनावारा पाटोदी , मूला राम पुत्र खेमा राम जाट निवासी पाटौदी , जोगाराम पुत्र मंगलाराम सुथार निवासी चैनपुरा , राणा राम पुत्र रामा राम जाट निवासी कालेवा और लूम्बा राम पुत्र चुतराराम निवासी चिल्नाडी को गिरफ़्तार किया हैं !