मंगलवार, 31 जनवरी 2012

बेटी पैदा होने से पर पत्नी की हत्या

बेटी पैदा होने से पर पत्नी की हत्या

कुंदुज। अफगानिस्तान में लगातार तीसरी बेटी के जन्म लेने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर देने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।

अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज के मोहासिली गांव में स्तोराय नामक एक महिला को गत शनिवार को उसके पति और सास ने केवल इस वजह से गला दबाकर मार डाला कि उसने लगातर तीसरी बेटी को जन्म दिया है। महिला का पति बेटा पैदा होने की आस लगाए हुए था लेकिन तीन महीने पहले जब उसने एक बेटी को जन्म दिया तो वह बेहद नाराज हो गया।

स्थानीय पुलिस के अनुसार महिला की सास को हिरासत में ले लिया गया है लेकिन उसका पति अब तक फरार है और उसके पति की तलाश जारी है।

प्रतापगढ़ में थानाधिकारी पर फायरिंग

प्रतापगढ़ में थानाधिकारी पर फायरिंग

प्रतापगढ। प्रतापगढ़ में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग थानाधिकारी को निशाना बनाकर की गई थी। वहीं फायरिंग के बाद कस्बे में हडकंप मच गई।

वहीं यह भी कहा जा रहा है कि फायरिंग के विरोध में कस्बा बंद रखा जाएगा। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भंवरी मामला: सीबीआई ने पूर्व मंत्री की पत्नी को सर्किट हाउस में बैठाया


 
जोधपुर. भंवरी मामले में वांछित आरोपी इंद्रा विश्नोई की गिरफ्तारी का दबाव बनाने के लिए सीबीआई ने मंगलवार को उनकी मां और
मारवाड़ के दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे पूर्व मंत्री स्व. राम सिंह विश्नोई की पत्नी अमरी देवी को सर्किट हाउस बुला कर बैठा दिया है। अमरीदेवी से पूछताछ करने से इंद्रा पर सरेंडर का जर्बदस्त दबाव पड़ रहा है। सीबीआई अमरीदेवी से पहले घर जाकर पूछताछ कर चुकी
है।

मुख्‍य आरोपी सोहनलाल के भाई बाबूलाल के पूर्व में हुए बयान में सामने आया था कि 2 सितंबर की सुबह उनकी अमरीदेवी से फोन पर बात हुई थी और उन्होंने भंवरी की हत्या की बात कही थी। सीबीआई ने इस संबंध में पहले उनसे पूछताछ की थी जिसकी आपत्ति लूणी विधायक मलखानसिंह ने की थी। स्व. राम सिंह के पुत्र मलखान सिंह और परसराम जेल में है तथा बेटी इंद्रा तीन माह से फरार है।

इंद्रा सीबीआई के हाथ नहीं लग रही है। उस पर दबाव बनाने के लिए सोमवार को परसराम की पत्नी और बिलाड़ा प्रधान कुसुम विश्नोई, मलखान के बेटे महेंद्र, चचेरे भाई छोगाराम व ममेरे भाई बाबूलाल को पूरे दिन सर्किट हाउस बैठाए रखा था। मंगलवार को सीबीआई ने श्रीमती अमरीदेवी को भी बिलाड़ा से सर्किट हाउस बुला लिया। मलखान का बेटा महेंद्र अपनी दादी को लेकर सीबीआई के पास पहुंच गया है।

कोर्ट परिसर में कैसे पीट-पीट कर हुई हत्‍या



उज्जैन में दो महिलाओं नेअदालत के बाहर एक रिटायर्ड पटवारी की तमाचे और घूंसों से इतनी पिटाई की कि उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त मौके पर मौजूद दर्जनों लोग तमाशबीन बने रहे।

 

65 वर्षीय बुजुर्ग हत्या के मामले में आरोपी था और पिटाई करने वाली महिलाएं फरियादी थीं। दोनों पक्ष जमीन के एक मामले की पेशी पर आए थे, तभी यह घटना हुई। अदालत भवन में ही कमिश्नर, कलेक्टर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय भी हैं, बावजूद इसके सरेआम हुए इस घटनाक्रम को रोकने के लिए कोई आगे नहीं आया।



सोमवार शाम करीब 4.30 बजे हुई इस घटना के संबंध में पुलिस ने एक आरोपी महिला सहित उसके दोनों पुत्रों को हिरासत में ले लिया है। एक महिला फरार है। सभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

पाकिस्तान में एमपीए की पत्नी,पुत्नी और ड्राईवर की सरेआम गोली मार कर हत्या


कराची.पाकिस्तान के प्रमुख शहर कराची में अज्ञात बंदूकधारियों ने कल देर रात बलूचिस्तान प्रांत के प्रांतीय परिषद के सदस्य (एमपीए) मीर बख्तियार डोमकी की पत्नी,उनकी पुत्नी और वाहन चालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्नों ने मंगलवार को यहां बताया कि डोमकी के परिवार के सदस्य यहां एक विवाह समारोह में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे।
इसी दौरान गिजरी ब्रिज के पास अज्ञात बंदूकधारियों ने अंधाधुंध गोलीबारी करके उनकी हत्या कर दी। गोलियों से छलनी शवों को अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस का कहना है कि इस घटना के पीछे का कारण पारिवारिक रंजिश हो सकती है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लगता है कि बंदूकधारियों ने एमपीए के परिवार को निशाना बनाकर ही यह हमला किया था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

शोक संतप्त डोमकी ने संवाददाताओं को बताया कि उन्हें सिंध प्रांत की सरकार से न्याय मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। उन्होंने कहा 'मैं अल्ला से इंसाफ की गुहार लगा रहा हूं।'

नवाब अकबर खान बुगती के नवासे डोमकी ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि अब बुगती कबीले की महिलाओं को भी निशाना बनाया जा रहा है। डोमकी की पत्नी उनके मामा की पुत्नी थी।